BOOKS

बुधवार, 16 अगस्त 2023

post without title

 


काफी दिन दिनों से कोई कहानी न लिखी , वजह तमाम है जैसे समय का न होना , लैपटॉप व  फ़ोन में आसानी से हिंदी टाइप न हो पाना और आखिरी पर सबसे महत्वपूर्ण बात इच्छा ही न  होना। 


तमाम नए अनुभव मिले , चीजों को बारीकी से अब भी  देखता हूँ पर न जाने लिखने की अब वजह खास दिखती। 


आज विशेष दिन है कोई अच्छी से कहानी तो याद न आ रही पर कुछ वाकये याद आ रहे है.


(1 )

सबसे पहली बात तो यही अजीब लगती है कि अब पायः सरकारी ऑफिस में छुट्टी भी मिलती है तो इस शर्त के साथ कि फ़ोन पर उपलब्ध रहना।  समझ न आता इस शर्त के साथ छुट्टी कैसी। एक मित्र काफी दिनों बाद जैसे तैसे पहाड़ो पर जाने के लिए छुट्टी ली , शर्त जुडी थी. बेचारे अपनी पूरी छुट्टी में बैठ कर पीपीटी बनाते रहे। अब कसम खायी है कि ऐसी छुट्टी न लेंगे , भले कितना ही वक़्त गुजर जाये. 


(2)

 आज लैपटॉप पर फेसबुक खोला तो एक मित्र याद  आ गए। आईपीएस है मध्य प्रदेश में। साथ इंटरव्यू दिया था , उनका चयन हो गया था मेरा न हुआ था।  मुखर्जी नगर जाना हुआ तो मैंने रिक्वेस्ट कि सर मुलाकात हो सकती है क्या। बात बन गयी। हडसन लेन में किसी रूम में मिले। पहली बार रूबरू किसी सफल व्यक्ति से मिल रहा था। २० मिनट की मुलाकात रही होगी. तमाम बातों के बीच में मैंने देखा उन्होंने लैपटॉप पर फेसबुक  खोला और देखा २ मिनट में जितनी भी उनके सामने पोस्ट आयी , सब में फटाफट लाइक करते चले गए। न तो उन्होंने बताया , मैंने पूछा कि बिना पढ़े , देखे ऐसे लाइक के क्या मायने। तमाम दिनों तो मै उसके अलग अलग अर्थ निकलता रहा जैसे ---- समय बचा रहे थे या फिर सबको सोशल दिखाने की कोशिस कर रहे थे पर अगर समय ही बचाना था तो फेसबुक खोला ही क्यू था और सोशल दिखना ही था तो कम से कम ध्यान से पढ़ते तो सही। 


- आशीष , उन्नाव।  

16 august , 2023


रविवार, 25 जून 2023

More income through Agriculture

 Here are some ideas to generate more income through agriculture in India:

  1. Value-added Processing: Explore opportunities to add value to agricultural products through processing and packaging. This can include producing items like ready-to-eat snacks, fruit juices, pickles, jams, and sauces, which can fetch higher prices in the market.

  2. Organic Farming: Consider transitioning to organic farming practices, as organic produce generally commands a premium price due to the growing demand for chemical-free and environmentally friendly products.

  3. Horticulture and Floriculture: Focus on cultivating high-value horticultural crops such as exotic vegetables, herbs, spices, and flowers. These products often have a higher market value and are in demand by the food industry, restaurants, and florists.

  4. Contract Farming: Collaborate with agro-processing companies or large retailers through contract farming agreements. This ensures a guaranteed market for your produce at a pre-negotiated price, reducing marketing risks and improving income stability.

  5. Diversification of Crops: Experiment with growing different crops that are suitable for your region and have a higher market demand. This could include niche crops, specialty varieties, or even cash crops like medicinal plants or aromatic herbs.

  6. Agro-Tourism: Explore the potential of agro-tourism by offering farm stays, nature trails, fruit-picking experiences, and educational tours. This can generate additional income while showcasing your farming practices and promoting rural tourism.

  7. Agricultural Services: Offer specialized services to farmers in your area, such as custom machinery rental, soil testing, crop consulting, or pest management services. These services can provide an additional revenue stream while supporting fellow farmers.

  8. Value Chain Integration: Consider integrating vertically within the agricultural value chain. For example, if you are involved in vegetable production, explore opportunities to establish a retail outlet or supply directly to restaurants and hotels, eliminating middlemen and capturing a larger portion of the value.

  9. Sustainable Livestock Farming: Incorporate livestock farming into your operations, such as dairy farming, poultry, or beekeeping. These activities can provide an additional income source through the sale of milk, eggs, honey, or meat products.

  10. Farmer Producer Organizations (FPOs): Join or form FPOs to collectively negotiate better prices, access credit facilities, and share resources. Collaborative efforts can enhance market access, reduce costs, and create economies of scale.

Remember, it's important to carefully assess the feasibility and market demand for any new venture or diversification strategy. Conduct thorough research, seek expert advice, and consider starting small before scaling up.

मंगलवार, 4 अक्तूबर 2022

बचपन

बचपन 


पता नहीं आप में किस किस ने बचपन में वो कहानी पढ़ी है या नहीं जिसमें एक छोटा बच्चा अपने पिता के साथ कहीं घूमने जा रहा होता है, रास्ते में उसे दूरी बताने वाले पत्थर पर लिखे अंको को लेकर जिज्ञासा होती है तो उसके पिता अंको का ज्ञान सिखाते हैं. यात्रा के आखिर में वो बच्चा सभी अंको को सीख लेता है। मुझे ये कहानी बहुत प्रेरित करती कि आखिर कैसे... खैर वो बच्चा आगे चल कर भारतीय इतिहास के एक प्रसिद्ध हस्ती बना...
भला बताओ वो कौन था? 

अतीत तो हमेशा ही सुखद लगता है वो भी क्या दिन थे। बच्चे पिता की अंगुली पकड़ कर लंबी दूरी घूमते थे और सफर में ही गिनती सीख लिया करते थे। 

© आशीष कुमार, उन्नाव।

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022

Gulal film

"गुलाल"फ़िल्म  

बात 2011..12 की होगी। उन्नाव से अहमदाबाद ट्रैन से आ रहा था। उन दिनों स्लीपर डिब्बे से चलना होता था। ट्रैन में बहुत सफर किया और अनुभव से जाना कि जिंदगी सही में स्लीपर डिब्बे में जीवन्त रहती है। 

सहयात्रियों बातचीत करते हुए सफर बड़े मजे में कट जाता है। कितने ही प्रकरण, किस्से सुने, सुनाये गए। जब से AC डिब्बों मे चलना शुरू हुआ, किसी सफर में 10 शब्द से ज्यादा न बोले गए होंगे। जाने कैसा ये बदलाव है.. शब्दों में भी इतनी मितव्ययिता..।

तो बात उस ट्रैन यात्रा की.. एक हमउम्र लड़का भी सामने बैठा था। बात फ़िल्मों की शुरू हो गयी। बातों बातों में उसने कहा-"गुलाल देखी?" 
मैंने कहा "नहीं"। नाम सुनकर लगा ये अपने टेस्ट की न होगी। गुलाल मतलब रंग..प्रेम मोहब्बत.. भई अपने को ऐसी फिल्में जरा भी न भाती। पर उस सहयात्री ने इतनी जबरदस्त तारीफ की मन हो रहा था कि काश अभी देख डाला जाय। 

खैर सफर खत्म हुआ और खोज शुरू हुई कि गुलाल फ़िल्म कैसे मिले। उन दिनों टोरेंट का दौर था। लोग फिल्मों को पेन ड्राइव / हार्ड डिस्क में लोड करके एक दूसरे से शेयर कर लिया करते थे। इसी किसी जुगाड़ से गुलाल फ़िल्म मिली होगी।
जिस दिन से मिली तब से आज तक दर्जनों बार देखी होगी। एक एक शब्द, डायलॉग रोंगटे खड़े कर देने वाले। समझ बढ़ी तो पता चला कि ये अनुराग कश्यप ने ही लिखी व बनाई है ,तो उनकी और भी फिल्में देख डाली। पर 'गुलाल' जैसी बात न मिली।

अहमदाबाद में ठेले वाले मोमफली के छोटे छोटे दानों वाली किस्म , बालू में गर्म करके बेचते हैं। उसका स्वाद आम मूमफली से कही हटके होता है, बहुत ही स्वादिष्ट। वो  चीज कहीं और देखी नहीं।मुझे वो बहुत पसंद थी। जिस वीकेंड पर ऑफिस से आते समय वो ठेलिया  दिख गयी तो समझो एक बेहतरीन शाम बन गयी।

वो छोटे वाले गर्मागर्म सिंग दाना (मूमफली), एक बियर की बेहद ठंडी बोतल और सामने टीवी/लैपटॉप पर गुलाल को मगन होके देखना...आय हाय मजे ही मजे।

फ़िल्म की शुरुआत में वो कमरा दिखाने वाला, बाँसुरी वाला, रानशा.. उसका वो डायलॉग..
जो कुछ न करता लॉ करने आता...दिलीप का होस्टल जाते वक्त रामलीला वाले पात्र..फिर कमरे में जो रैंगिग होती है..

दुबारा रानशा का दिलीप बदला लेने जाना  और मेरे पास मां है वाला डायलॉग.. हर दृश्य बड़ा ही गजब का है। 
केके मेनन, पीयूष मिश्रा और उनका वो अजीबोगरीब साथी..वो आरम्भ है प्रचंड वाला गाना.. माही गिल का अभिनय..

माही गिल को उसी टाइप के रोल में कई जगह देखा.. अपहरण, साहब बीबी गैंगेस्टर.. सब जगह मुझे परफेक्ट लगी। ऐसा लगता है कि फ़िल्म नहीं अपने आस पास को ही देख रहे हैं।

बातें तो बातें है उनका अंत कहाँ.. अब बाकी फिर कभी ..जैसे मुझे उस अजनबी से गुलाल जैसी मूवी मिली, आपको भी एक मूवी अनुशंसित करना चाहता हूँ.. "मनोरमा सिक्स फ़ीट अंडर"। आप भी कुछ इस तरह के टेस्ट वाली मूवी बता सके तो जरूर बताइये...

विदा।


आशीष कुमार, उन्नाव। 
02अप्रैल, 2022। 

रविवार, 14 नवंबर 2021

Different people

भांति भांति के लोग

कुछ रोज हुए पर बात है कि जेहन से उतर ही नही रही। कोई तो था, सामने जो बातों में तल्लीन इस कदर था कि उसे जरा भी होश न था कि जाने अनजाने में क्या कर रहा है..

हम चाय या कॉफी पी रहे थे। सामने नमकीन भी थी, मिठाई भी थी। सामने बैठे शख्स के हाथों पर नजर गयी तो वो काजू कतली का एक टुकड़ा उठा कर मुँह में रखा, फिर चाय सिप की। यह घटनाक्रम फिर उसने दोहराया।
उस वक़्त से लेकर अभी तक यह न समझ आया कि यह कोई नया ट्रेंड तो न चल पड़ा है या फिर वो बातों में बहुत गहराई से डूब गया था। मीठी चाय के साथ मिठाई ..भगवान ही जाने ...यह नई लीला।

© आशीष कुमार, उन्नाव।
14 नवंबर, 2021।

गुरुवार, 9 सितंबर 2021

Motivational quotes






प्रिय पाठकों, अब आपको समय समय पर मेरे एक बहुत अच्छे collection से ऐसे ही चुने हुए मोती आपके लिए मिलते रहेंगे।

अगर यह आपको अच्छी लगी हो तो कमेंट में जरूर बताना। आपको किस तरह के quotes पंसद है। आप इसे अपने मित्रों से भी शेयर कर सकते हैं।


रविवार, 5 सितंबर 2021

TEACHERS DAY

शिक्षक दिवस 


आज अपने सभी Readers को मै teachers day की शुभकामनाएं देना चाहता हूँ। वास्तव में कबीर ने जो गुरु के बारे में कहा है कि वो भगवान से भी बड़ा होता है। मैंने यह बात बहुत अच्छे से महसूस की है। 

कभी कभी सोचता हूँ कि अगर मुझे वो न मिले होते तो मैं कहाँ होता। मैंने हमेशा से एक बात कही है कि सदगुरु पर आंख बंद करके आस्था रखे. अगर आपका गुरु का चयन उचित है तो आप को असीम success मिलने से कोई रोक नहीं सकता।  


उनका हमेशा सम्मान करें। 


उनकी शिक्षा के प्रति कृतज्ञ रहे। 


उनके प्रति सेवा भाव रखे। 


- आशीष कुमार, उन्नाव। 

सोमवार, 23 अगस्त 2021

Bribe

रिश्वत 

कुछ घटनायें ऐसे होती है, वर्षों बीत जाने का बाद भी मन से नहीं मिटती। 

10 साल बीतने को हैं पर आज भी वो घटना अक्सर याद आ जाती है। उन दिनों मैं रक्षा लेखा विभाग में auditor हुआ करता था। उन्नाव से लखनऊ रोज ट्रैन से जाना होता था। charbag station के पीछे की तरफ मेरे विभाग का मुख्यालय था। स्टेशन से वहाँ तक पैदल चला जाता था। कुछ वक़्त बाद, एक सहकर्मी शाम को अपनी bike से मुझे स्टेशन तक छोड़ने लगा। 
एक रोज की बात है, मुझे लेकर वो ऑफिस से निकला। ऑफिस के पास के चौराहे पर अक्सर police खड़ी रहती।  वो अक्सर हेलमेट के चालान काटती रहती थी। सहकर्मी ने बहुतायत लोगों की तरह अपना helmet सर में लगाने के बजाय बाइक के हैंडल पर टाँग रखा था। 

वही हुआ जो तय था, सहकर्मी अपनी सफाई दे रहे थे, ट्रैफिक हवलदार कानून बता रहा था। जब बात न बनती दिखी तो सहकर्मी ने आखिरी दावं चला - 
" साहब छोड़ दीजिए, यही आर्मी वाले ऑफिस में काम करता हूँ .."

और बात बन गयी। हम खुश होकर आगे बढ़े कि सहकर्मी बोला-
" बड़े बेकार पुलिस वाले हैं .." 
मैंने हैरानी से पूछा "क्यों भाई.. बगैर चालान काटे/कुछ लिए दिए बगैर छोड़ दिया ...इसके बाद भी ऐसा क्यूँ बोल रहे हो.."
" कहाँ कुछ बगैर लिए छोड़ा.. आगे मेरा आज का newspaper  रखा था ..वो निकाल लिया "  सहकर्मी फीकी हँसी के साथ बोला। 
वो दिन है और आज का..अभी तक समझ न आया..उसे क्या कहेंगे ..न्यूज़पेपर पढ़ने के लिया था..पर तरीका क्या ठीक था..दूसरी ओर जब पुलिस वाले ने उदारता दिखाते हुए छोड़ दिया था तो फिर न्यूज़पेपर का रोना मेरा सहकर्मी क्यूँ रो रहा था.आप का विवेक क्या कहता है..?

©आशीष कुमार, उन्नाव।
23 अगस्त, 2021।




बुधवार, 18 अगस्त 2021

Adhuri Yatra

अधूरी यात्रा।


Highway से गुजरते वक़्त , ऊपर साइनबोर्ड पर नजर गयी लिखा था , .
हुलासखेड़ा पुरातात्विक स्थल 5km
 बहुत आराम से drive कर रहा था, घर पहुँचने की कोई जल्दी न थी। ख्याल आया चलो देखकर आते है क्या है वहाँ। 

लोथल (गुजरात) को देख चुका था, पता था पुरातात्विक स्थल किस तरह के होते हैं..हाईवे से कट लेकर 2 किलोमीटर पहुंचा तो सामने दो रास्ते थे। जैसे कि हमेशा होता है, गलत रास्ते पर बढ़ा ..और घूम घाम के फिर उसी हाईवे के पीछे पहुँचने वाला था, अब लगा कि पूछ ही लेता हूँ ..सामने एक bike मैकेनिक की दुकान थी ..2 ..3 लोग थे वहाँ। 
कार के शीशे गिरा कर पूछा ..
"भइया इधर कहीं खुदाई --वुदाई हुई है क्या ..?"
" हाँ ..भइया उधर नहर के किनारे -किनारे खुदाई हुई तो है ..मिट्टी भी पड़ी है साइड में "

" अरे नहीं.. कोई पुरातात्विक स्थल है क्या पास में..घूमने की जगह..लोग आते होंगे "
अब कठिनाई सी लगी कि इनको कैसे समझाया जाय। 

"नहीं ऐसा तो कुछ न है..एक temple है मेला लगता है वहाँ.." एक सज्जन बोले। 
" तुम राजा महाराजा के time की खुदाई के बारे में पूछ रहे हो क्या ..हां वही है " बाइक बना रहे लड़के ने कहा। 

मैंने जल्दी से हां कहते हुए कार बढ़ा ली। इस बार तिराहे से दूसरे रास्ते पर बढ़ा। 100 मीटर भी न गया होऊंगा.. पक्के रास्ते पर छोटे 2 स्वीमिंगपूल बने थे, जिनपर बरसात पर पानी भरा था। वर्षो बाद ऐसे आलौकिक दृश्य से साक्षात्कार हो रहा था।

ठीक एक दिन पहले लखनऊ में एक car wash करने वाले ने इनर क्लीनिंग, डीप क्लीनिंग के नाम पर कार धुलाई के 1000 रुपये का चूना लगाया था। अभी सामने वाले स्वीमिंगपूल में अपने सफेद कार को नहलाने की इच्छा न हुई।

कार मोड़ रहा था कि एक बाइक वाला आते दिखा। मुझसे रहा न गया फिर से पूछा 
" आगे कहीं खुदाई वुदायीं हुई है क्या.."
"खुदाई...! वो आगे एक कच्चा रास्ता है उस पर तो मिट्टी डाली गई है..बाकी ये रास्ता आगे ठीक है..ये थोड़ा सा ही खराब है.."
अब जितना जल्दी हो वापस लौट लेना चाहिए.. सोचते हुए मैं हाईवे पर लौट आया, वही जहां हरे रंग के बड़े से साइनबोर्ड पर सफेद पेंट से लिखा था
हुलासखेड़ा, पुरातात्विक स्थल दूरी 5 किलोमीटर..

©आशीष कुमार, उन्नाव। 
18 अगस्त, 2021।


मंगलवार, 27 जुलाई 2021

Zomato Boy

लेख : खाने पहुँचाने वाले लोग


आज अभी थोड़ी देर पहले की ही बात है, एक व्यक्ति बाइक पर zomatto के बैग लिए दिखा। पिछले कुछ समय से इन लोगों के लिए मन में बहुत भाव आने लगे हैं.. कुछ घटनायें/समाचार भी इसके लिए जिम्मेदार हैं। एक दिन पढ़ा कोई साइकल से food delivery कर रहा है..एक दिन कि कोई महिला बगैर लेट हुए कई सालों से ये काम कर रही है। अक्सर ये शांत, स्वाभिमान से भरे नजर आते हैं...

कैसी अजब स्थिति है कोई खाना पहुँचा रहा है ताकि उसे , उसके परिवार को खाना मिल सके। मैंने कहीं शायद किसी novel में पढ़ा था कि कलकत्ता में ऐसे रिक्शा होते है जिनको आदमी खुद चलकर/दौड़कर दूरी तय करते हैं.. सवारी पीछे बैठी है, उसे थकान न हो याकि उसके पास पैसे है तो वो एक आदमी को जोकि गरीब है, उसकी गरीबी उसे बाध्य करती है कि वो किसी आदमी को रिक्शा पर बैठाकर उसे पैदल खीचता फिरे.. जाने उसके मन मे कैसे भाव रहते होंगे..
ऐसा ही कुछ उन मजदूरों/मिस्त्री के साथ होता होगा, जो किसी के लिए शानदार/भव्य घर बना रहे होते हैं ताकि उनके घर पर भी छप्पर पड़ सके..

जब मैं छोटा था किसी भिखारी, गरीब निर्धन व्यक्ति को देखता था बहुत दुःख होता था। पता नहीं क्या हुआ ज्यों 2 बड़ा हुआ धीरे धीरे भिखारी लोगों के लिए दया आना बंद हो गयी..आश्चर्य होता है ऐसे व्यक्ति को देखकर क्यूँ निर्वकार रहने लगा हूँ..पर अब ऊपर वर्णित व्यक्तियों को देख मन बड़ा व्यथित हो जाता है..

आज दिल्ली में खूब बारिश हो रही है..जिस ज़ोमोटो वाले को देखा ..बारिश की चिप चिप.. कीचड़ में बेपरवाह तेजी से घर में बैठे किसी आरामतलब, सुविधा संपन्न व्यक्ति को कुछ गर्म गर्म समय से देने  चला जा रहा था। हो सकता उस बॉक्स में महज tea हो..हाँ सच में किसी ने बताया कि इससे लोग चाय भी मंगाते है..सुनकर यकीन न हुआ.चाय बनाने में क्या ही वक़्त लगता है और इस तरह के order में चाय ठंडी न हो जाती होगी..(निजी क्षेत्र में काम करने वाली लड़की जिसकी आय 30/40 हजार होगी..हाँ वो घर से सम्पन्न है जॉब शौक के लिए कर रही है ..यह घटना किसी से सुनी थी..अब इसपर ज्यादा क्या बात की जाय)

तो मैं बात कर रहा था आज दिल्ली में बहुत बारिश हो रही है..यह सब विचार एक सरकारी गाड़ी में एक सरकारी ड्राइवर के साथ पिछली सीट पर बैठकर सोच व लिख रहा हूँ.. उतरूंगा तो कोई छाता लेकर खड़ा होगा ताकि साहब भीगने न पाय..(जाहिर है स्पष्ट रूप से मना करता हूँ)..रास्ता लंबा है ..किसी किसी फ्लाईओवर के नीचे बाइक, सायकिल वाले लोग बारिश के कम होने का wait कर रहे हैं.. देर होगी तो उनका बॉस चिल्लायेगा.. हो सकता आज का वेतन ही काट दिया जाय..उस ज़ोमोटो वाले को आर्डर देर से लाने के लिए चार बातें सुननी पड़े..

अपने शायद ऑक्सफैम की रिपोर्ट के बारे में पढ़ा हो ..जो अमीर गरीब के गैप के बारे में आकंड़े जारी करती है..पता है हमारे देश में यह विषमता बढ़ती ही जा रही है..अपने पढ़ा होगा बंदी के दौरान भी तमाम अमीरों की आय कई गुना बढ़ गयी है..ज़ोमोटो की बात करें तो पिछ्ले दिनों उसका ipo आया है..तमाम लोगों का जबरदस्त पैसा बना है..इसके प्रारंभिक निवेशकों ने कई गुना पैसा बना लिया.( कुछ भी इसमें गलत नही है ..कोई गड़बड़ घोटाला न हुआ..सब कानूनी रूप से सही है )

(ये लेखक के निजी विचार हैं )
©आशीष कुमार, उन्नाव।
28 जुलाई, 2021।


शनिवार, 24 जुलाई 2021

strange issue

अनोखी समस्या 

उसका एकहरा शरीर था। पढ़ते 2 आंखे कमजोर हो गयी। ऐनक बनवाया गया। कुछ पैसे बचाने के चक्कर मे उसका फ्रेम जरा भारी ही रखा गया।
 अब जब चश्मा लगता है तो उसके भार से नाक पर जोर पड़ता है नाक पर दर्द और न लगाया जाय तो सर में दर्द। 

#सुना हुआ यथार्थ
©आशीष कुमार, उन्नाव।
24 जुलाई, 2021।

गुरुवार, 3 जून 2021

Second wave Of corona

कोरोना की दूसरी लहर (01)

यह 25/26 अप्रैल की शाम के लगभग 4 बजे की बात होगी। ADM सर के पास बैठा चाय पी रहा था, सर फोन पर बात कर रहे थे कोई oxygen bed  के लिए कह रहा था, सर कह रहे थे कि देख रहा हूँ, पर मुश्किल है। ठीक इसी वक्त मेरा फोन बजा, मनोज नोएडा... ये मनोज श्रीवास्तव,उन्नाव से मेरे बहुत अजीज साथी थे, लगा कि उनको किसी के लिए बेड चाहिए होगा तभी याद किया।

फोन के दूसरी तरफ कोई महिला थी जो रोते हुए पूछ रही थी कि भैया आप आशीष बात कर रहे है ..मैंने कहा हाँ..आप मनोज की वाइफ बात कर रही हैं.. वो बोली हाँ भैया..प्लीज् भैया इनको बचा लीजिये..ये पलवल में भर्ती है ऑक्सिजन घट गई है 73.. प्लीज भैया इनको वेंटीलेटर वाला बेड दिला दीजिये दिल्ली में प्लीज्..

यह कोरोना की दूसरी लहर का पीक टाइम था, अस्पताल 100%भर चुके थे, लोग ऑक्सीजन बेड के लिए तड़प रहे थे..ऐसे में वेंटीलेटर बेड.. खैर जहाँ 2 हो सकता था पता किया ..पर कुछ न कर पाया..समझ में न आ रहा था कि अब इस वक़्त पलवल से दिल्ली कैसे आएंगे ..हरियाणा वाले कुछ sdm मित्र थे..उनसे कहूँ ..

इस बीच अपने excise के एक पुराने मित्र रविन्द्र यादव को भी बताया ..वो भी मनोज के परिचित थे.
वो भी मनोज के बारे चकित थे..अपने स्तर पर वो भी प्रयास करने लगे..मेरी हिम्मत पलट कर फ़ोन करने की न हुई कि मनोज की तबियत कैसी है..

उसी शाम 8 बजे के करीब रविन्द्र का ही फोन आया कि मनोज अब इस दुनिया में नहीं रहे.. पूरी रात नींद न आयी.. उसकी wife ने बताया था कि इनकी कोविड रिपोर्ट negative थी। 

सुबह उठकर मैं max वैशाली गया, मेरी तबियत भी 1 हफ्ते से खराब थी, कोविड पिछले अगस्त में ही हो गया था, इस बार कोविड टेस्ट नेगेटिव था पर मनोज की मौत से डर लगा कि CT स्कैन करा डाला, तमाम blood test भी। खैर सब ठीक रहा..2 दिन बाद एम्स के डायरेक्टर का व्यक्तव्य आया कि ct स्कैन , x रे से 300 गुना घातक है..यार समझ न आ रहा था , उन दिनों क्या चल रहा था.

मनोज अगर मैं कहूँ कि मेरा best friend था तो गलत न होगा। एक लंबा कालखंड रहा है.. 2006-07 का टाइम रहा होगा, उन्नाव की राजकीय पुस्तकालय जोकि कचहरी के पास है के रीडिंग रूम से मनोज से पहली मुलाकात हुई थी..दोनों ही स्ट्रगल कर रहे थे.. Cycle से घर घर ट्यूशन पढ़ाने जाया करते थे, साथ ही कंपीटीशन की तैयारी भी..

बाद में उसने अपने घर पर कोचिंग देना शुरू दिया, कुछ टाइम बाद उसने गांधीनगर, उन्नाव में रेंट पर जगह लेकर बड़ी कोचिंग खोल दी, मनोज क्लासेस के नाम से ..उसकी math बहुत अच्छी थी. इन्ही दिनों एक लड़की उसके पास पढ़ने आयी(जो बाद में उसकी वाइफ बनी, जिसने मुझे फ़ोन किया था)।

उससे इतनी यादें जुड़ी है कि 100 पन्ने भी कम पड़ेंगे..उन्ही दिनों एक शाम वो मेरे रूम अपने दोस्त के साथ आया , SSC Graduate level 2008 के फाइनल रिजल्ट आया था। उन दिनों मैं केवटा तालाब, उन्नाव में एक बहुत छोटे से कमरे में किराये पर रहा करता था, मनोज का चयन ऑडिटर पद पर हो गया था, मैंने भी exam दे रखा था, उसने कहा रिजल्ट चेक करो चल के बहुत कम मेरिट गयी हैं, उसके साथ एक और लड़का आया था उसका भी selection हो गया था। खैर हम साथ कैफे गए, मुझे जरा भी उम्मीद न थी पर मेरा भी ऑडिटर पद पर चयन हो गया था। उस शाम हमने बढ़िया पार्टी की..उन दिनों के हिसाब से बढ़िया पार्टी का मतलब अंजलि स्वीट्स जाकर समोसे, खस्ता और एक राजभोग ..शायद एक एक cold drink भी था।  पैसे  मनोज के शिष्य (अरविंद गौतम, जिसे मनोज छोटा ऑडिटर कहा करता था, अरविंद का चयन पहले प्रयास में हो गया था) ने दिए थे। ऑडिटर में मुझे लखनऊ, मनोज को मेरठ, अरविंद को इलहाबाद मिला था।

एसएससी ग्रेड्यूट 2010 मेरा व मनोज का चयन एक्साइज इंस्पेक्टर पद के लिए हो गया। दोनों ने अहमदाबाद में जॉइन किया, 23 जनवरी 2012 को। दोनों लोग उन्नाव से साबरमती एक्सप्रेस से एक साथ ही अहमदाबाद गए थे। 7 सोनल सोसाइटी, मेमनगर में एक कमरा किराये पर लिया गया औऱ यहाँ मनोज 2 साल तक मेरा रूम पार्टनर रहा। 

आज सोचता हूँ वो हमारे सबसे बढ़िया दिन थे,मनोज के अंदर ऐसी जिंदादिली व ताजगी थी जो बड़ी जल्दी किसी को पसंद आ जाती. वो ऐसे इंसानो में था जिनके भीतर जरा भी कलुषता नही होती। 

उन्हीं दिनों एक शाम हम बाहर खाना खाने गए तब हार्दिक ठक्कर से मुलाकात हुई। जो बाद में बढ़िया मित्र बन गए। यही पर एक रोज रणधीर को मनोज साथ लेकर रूम आया और मेरी मुलाकात कराई थी, ( दुर्भाग्य से हार्दिक की 2/3 मई को, रणधीर की 15 मई के करीब कोरोना से ही death हो गई, इस पोस्ट के दूसरे व तीसरे हिस्से में कुछ उनकी भी यादें)।

बाद में मनोज ट्रांसफर लेकर नोएडा चला आया, मैं अहमदाबाद ही रह गया। उसकी शादी एक तरह से love marriage था, उसे हमेशा से नौकरी वाली ही लड़की चाहिए थी, आज यह भी राज खोल दूँ। जिस लड़की से उसकी शादी हुई, वो कुछ दिन उसके पास कोचिंग पढ़ने आयी थी। वही मेमनगर,अहमदाबाद वाले रूम से मैंने उसके लिए एक love letter लिखा, जिसे उसने facebook से लड़की को मैसेज कर दिया। जबाब नकारात्मक आया तो उसके साथ मुझे भी दुख हुआ क्योंकि मैंने कहा था कि मैं बढ़िया प्रेमपत्र लिखूंगा। लगभग एक साल बाद लड़की का जबाब सकारात्मक तौर पर आ गया, और उसकी शादी हो गयी। उसकी शादी में मैं, कुंदन भाई(झारखंड) अहमदाबाद से आये थे।

जब से मनोज नोएडा आया ( शायद 2015/16) संपर्क कम से हो गया, वो फोन अक्सर किसी के भी नही उठाता था। मेरा 2017 में upsc चयन हो गया। 2019 की पहली जनवरी से मैं भी अहमदाबाद से दिल्ली आ गया। मनोज से सम्पर्क किया और यही वक़्त था जब उसका no मनोज नोएडा के नाम से सेव किया। 
वो एक सुखद जीवन जी रहा था। वाइफ bank में, एक flat भी ले लिया,एक बेटी भी हो गयी। बेटी काफी मुश्किलों से हुई थी। मेरी बात कम हो पाती पर जब होती लंबी होती। वो नोएडा कस्टम में था, बढ़िया posting थी, अक्सर उसकी कहानी सुनाया करता था। 

उसकी बेटी का मुंडन था, उसने बुलाया और मैं गया भी, नोएडा में। वो मेरी आखिरी सामने से मुलाकात थी। उसके बाद 1 ..2 बार फोन पर बात हुई थी। फिर उस शाम अचानक से उसकी वाइफ का फोन.. फिर उसकी असमय मृत्यु..

बहुत सोचता हूँ काश वो शुरू में जब बीमार पड़ा था तब ही दिल्ली के लिए बोल देता.. काश ऐसा होता काश वैसा होता..

रविंद से बात हुई थी कि किसी दिन अगर मौका मिला उसके घर जाएंगे, उसकी बेटी के लिए जो सके करेंगे ..सच कहूँ मेरी उस रोज से हिम्मत न हो रही सम्पर्क करने की ..
मनोज आपको सादर श्रद्धाजंलि 💐💐


-आशीष कुमार, उन्नाव।
4 जून 2021।


गुरुवार, 27 मई 2021

Complete life

जीवन समग्र

तुम्हारे घर के काफी निकट
या कि बहुत ही दूर 
एक झील जरूर होगी
हर झील की तरह
इसके किनारे पर
एक गलियारा भी होगा

प्रिय तुम वही, 
उसी गलियारे पर
जहाँ दोनों तरफ 
घने, हरे, लंबे पेड़ो
की कतारें,
बनाती है एक 
अजब वीरानगी,
मुझसे मिलने आना

पर ध्यान रहे,
तुम आना
अपने कृत्रिम
आवरण को
परे रखकर,
रंग, रूप
जाति धर्म
को पीछे छोड़कर
ही आना
(संजय लेेेक,मयूर विहार, दिल्ली)

उस वीरान
गलियारे पर
साथ चलेंगे
कुछ कदम
जियेगें जीवन
पूर्ण सम्पूर्णता में

©आशीष कुमार, उन्नाव।
28 मई, 2021।




बुधवार, 19 मई 2021

RAIN

बारिश 

बारिश में एक अद्भुत संगीत होता है, इनसे भीगे पत्तो मधुर धुन , यूँ चुपचाप इन्हें सुनना, महसूस करना  स्व को देखना हैं। परिवेश में न जाने कैसी अजब शांति है, मन में बारिश का भीना संगीत भीतर तक आह्लादित कर जाता है।
न जाने कितने कवि, लेखक इसको महसूस कर क्या सुंदर रचनाये दी है। बारिश प्रकृति के सौंदर्य को सबसे खूबसूरत रूप होता है।

©आशीष कुमार, उन्नाव।
19 मई 2021।

गुरुवार, 6 मई 2021

RAIN

बेमौसम बारिश 

जैसे आज शाम
बेमौसम बारिश 
हुई
ठीक वैसे ही 
एक शाम
तुम मेरे जीवन
में आ गयी।

©आशीष कुमार, उन्नाव
6 मई, 2021।

गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

with my eyes

मेरी नजर में तुम 

तुम्हारी सूरत
जैसे सौम्य मूरत

तुम्हारी आँखे
मीठा सा शर्बत

तुम्हारी नजर
कतई जहर

तुम्हारे काले बाल
जैसे रेशमी जाल

तुम्हारी मुस्कान
बसती मेरी जान

तुम्हारे लब
लाल गुलाब
तुम्हारी सांसे 
दहकती आग

तुम्हारी बातें
शुद्ध शहद

तुम्हारी कमर
नदी का मोड़

तुम्हारे पाव 
पीपल की छांव 

तुम्हारा बदन
अनमोल रतन

तुम्हारा अहसास 
नाजुक खरगोश

तुम्हारा प्यार
असीम ताकत

©आशीष कुमार, उन्नाव
28 अप्रैल 2021


सोमवार, 26 अप्रैल 2021

Unoccurred

अघटित

मेरी प्रिय
तुमको वो कविता लिख
रहा हूँ जो कई बार
लिखकर मिटा दी 


मुझे तुम वो अपने तमाम पत्र
फिर से लिख दो, 
जो तुमने तमाम बार लिखकर 
फाड् दिए थे।
दोहरा दो वो तमाम पल
जब तुमने मुझे फ़ोन करने के
लिए उठाकर 
फिर रख दिया था।

और हाँ उन्हीं कदमों को
फिर से गति दो
जो मुझसे मिलने के लिए 
बढ़ाकर रोक लिया था। 

© आशीष कुमार, उन्नाव।
26.04.2021

शनिवार, 3 अप्रैल 2021

खजोहरा

खजोहरा 

होली के अभी कुछ दिन ही बीते हैं, खजोहरा का विचार होली वाले दिन आया था। दरअसल एक गुरु जी सामने पड़ गए थे तो याद आया कि ये तो बहुत पीटने वाले अध्यापक थे अपने जमाने में। शिक्षक तो अभी भी हैं पर पता नहीं अब पहले की तरह से क्लास में पिटाई करते हैं कि नहीं। 

खजोहरा बचपन में किसी बड़े रहस्य की तरह था। क्लास के कुछ खुरापाती छात्र अक्सर इसके बारे में बात किया करते थे। खजोहरा के बारे में कहा जाता था कि जो कोई उसे छुएगा, उसे बहुत ज्यादा खुजली होने शुरू हो जाएगी। खुजलाते खुजलाते अंग लाल पड़ जायेगा।


Class में पीछे बैठने वाले छात्र, जिन पर हर गुरु जी कुछ ज्यादा ही पीटने के लिए उत्सुक रहा करते थे, अक्सर ऐसे plan बनाया करते थे कि किसी दिन खजोहरा लाकर गुरु जी की कुर्सी पर डाल देंगे, फिर गुरु जी की खुजली कर करके जो हालत पतली होगी, वो दर्शनीय होगी।

जैसा कि सार्वभौमिक तथ्य है कि क्लास में आगे बैठने वालों और पीछे बैठने वालों में कभी नहीं बनी, मेरी भी उनसे कभी नहीं बनी। गुरु जी के प्रिय विद्यार्थियों में हमेशा रहा पर खजोरहा के लिए न जाने क्यों उत्सुकता बनी रही।

हमेशा सोचा करता कि कैसा होता होगा खजोहरा। शायद एक बार गांव के पास जंगल में घूमते हुए किसी ने खजोहरा का पेड़ दिखाया था। कुछ काले भूरे रंग की रोयेंदार फली थी, बताया गया कि यही खजोरहा है। मैंने सोचा कि लोग इसको कैसे लेते होंगे, मान लो उसको खुद ही लग गया तो ? 

खैर खजोरहा के साक्षात प्रयोग तो न देखे पर उससे जुड़ी stories बहुत सुनता रहा कि अमुक को किसी ने खजोरहा डाल दिया था तो ऐसा हुआ वैसा हुआ ..आदि आदि। 

होली में अक्सर यह कयास लगाये जाते कि अमुक मोहल्ले वाले लड़कों के पास खजोरहा है, उनसे रंग नहीं खेलना, उनसे बचके रहना...हालांकि यह कयास कभी सच न साबित हुआ।

आज यह post लिखते वक्त भी यह संदेह हो रहा है कि वास्तव में खजोहरा जैसी कोई चीज सच में होती भी है या फिर यह किदवंती मात्र है। 

© आशीष कुमार, उन्नाव।
03 अप्रैल, 2021।

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...