BOOKS

गुरुवार, 23 अप्रैल 2015

स्टडी रूम के लिए जरूरी टिप्स

Topic:68   स्टडी रूम के लिए जरूरी टिप्स
 

         किसी भी स्टूडेंट के लिए उसका study room उसके लिए किसी पूजा स्थल जैसा होता है।  यही वह जगह होती है जहाँ आप पढ़ कर अपना भविष्य निर्धारित करते है।


  1.  पढ़ाई जब भी करे पूरा ध्यान उस पर ही focus रखे। 
  2. अपने रूम में कुछ मोटिवेशनल बाते नोट कर रखे। 
  3. कोशिस करे रूम में आपको ज्यादा अवरोध न हो 
  4. रूम में किताबे , नोट्स आदि करीने से लगे हो। 
  5. Newspaper पढ़ कर उसे भी अच्छे से रखे। 
  6. गैर जरूरी किताबे , नोट्स , पेपर समय समय पर निकलते रहे। 
  7. कभी भी लेट कर पढ़ाई न करे। 
  8. एक समय में एक किताब या विषय पढ़े। 
  9. यदि आप का ध्यान भटक रहा हो तो अच्छा होगा आप उस time पढ़ाई न ही करे। 
  10.   अपने लक्ष्य के लिए स्पष्ट टाइम टेबल सामने जरूर चिपका हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...