BOOKS

सोमवार, 9 मार्च 2015

HOW TO GET GOVERNMENT JOB

टॉपिक : 62      सरकारी नौकरी कैसे पाये ?

  • किसी भी सरकारी नौकरी के लिए पूछे जाने वाले एग्जाम में ENGLISH , MATH , REASONING , G.K. होता है। 
  • इसलिए इन चार विषयों में आपको एक्सपर्ट होना पड़ेगा।
  • पहले इनको सीखे 
  • स्पीड बहुत जरूरी है। आप जितना तेजी से हल करना सीखे उतना ही अच्छा। 
  • इन के लिए मार्केट में बहुत अच्छी अच्छी किताबे उपलब्ध है। 
  • एक एक कर इनका कलेक्शन करे 
  • हर माह कोई ऐसी मैगज़ीन पढ़े जिसमे हाल में हुए competition exam  के पेपर मिल जाये 
  • आप ज्यादा से ज्यादा इन पेपर को हल करे। 
  • जो भी एग्जाम देने जा रहे हो उनके पुराने क्वेश्चन पेपर का सेट जरूर खरीद ले। 
  • छोटे छोटे एग्जाम के भी फॉर्म भरे। 
  • अगर आपके छोटे एग्जाम निकलने लगेगे तो आपका SELF CONFIDENCE बढ़ेगा। 
  • आज बहुत ज्यादा लोग है और पद कम। 
  • इसलिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी 
  • इतनी जितना आपको लगे कि कोई नही करता। 
  •  कोशिस करे कि आप इतने फॉर्म भरे कि आपको  हर महीने  एक या दो एग्जाम देने का मौका मिले। 
  • किसी एक ही चीज को पकड़ कर मत चले। 
  • थोड़ा बहुत अंतर ही होता है एक दूसरे एग्जाम में। 
  • आज कल जिस तरह से माहौल बदला है उसको देखते हुए यही सलाह है कि कई नावों में सवार होनाही  अच्छा है 
  • बहुत से लोग सिर्फ ssc की ही तैयारी करते थे अब बहुत हताश है वजह आप जानते ही है। 
  • कितने ही लोग है जो सिर्फ ssc , uppcs , या ias के लिए ही तैयारी करते है और अंत में कुछ नही बन पाते 
  • इसलिए व्यहारिक बने। 
  • जीवन में हमेशा विकल्प रखे। हताश होने से बच जायेगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...