BOOKS

गुरुवार, 12 जनवरी 2017

BSF CONSTABLE VIDEO & SOCIAL NETWORK



BSF के कॉस्टेबल का वीडियो देखा या उसकी न्यूज़ जरूर  सुनी होगी । अभी पिछले साल ही सिविल सेवा में सोशल नेटवर्क से जुड़ा क्वेश्चन भी पूछा गया था।यह एक बढ़िया उदाहरण हो सकता है । उसने सही किया या गलत या वो गलत है यह चीजे जाने दीजिये । यह सोशल नेटवर्क का असर है कि इस तरह की चीजे सामने आ पाती है और साथ ही साथ उन पर क्विक एक्शन भी लिया जा रहा है । संगठन गलत नही हो सकता पर उसमे कुछ व्यक्ति जरूर गलत हो सकते है । इस तरह यह देखा जा सकता है कि सोशल मीडिया में गति है और इसका असर भी होता है . 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...