BOOKS

सोमवार, 22 अगस्त 2016

Do you work yourself



प्रिय दोस्तों , आप कैसे है ? आशा है आप सभी की पढ़ाई अच्छे से चल रही होगी।  लंबे समय से आप लोगो से मैंने कोई संवाद नही किया है। व्यस्त तो पहले से ही रहता था पर अगले २ साल तक , मेरी पोस्टिंग बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण जगह पर रहेगी इसलिए मुझे जरा भी वक़्त नही मिल पाता है। पहले मैं रोज , नियमित ब्लॉग, पेज पर समय दे पाता था , आप लोगो के सवालो का जबाब देना अच्छा लगता था पर अब कई कई दिनों तक मैं , इन्टरनेट से दूर रहता हूँ। आप लोगो के सवाल मिलते है ,पर चाह  कर  मैं  जबाब नही दे पाता। मुझे अच्छा नही लगता किसी को अवॉयड करना पर , मेरे पास कोई विकल्प नही है।  

इसलिए दोस्तों , आप को मैं  आज एक रास्ता बताता हूँ जो आपको आसानी से सफलता की ओर  ले जायेगा - 

१.  सफलता की सुरुआत होती है आप से , आप जितना ज्यादा अपने लक्ष्य के बारे में सोचेगे उतना ही आप को अपनी सफलता आसान लगेगी 
२. दूसरी सबसे जरूरी बात है अपने आप पर यकीन करना , भले कोई भी आप पर यकीन न करे आप कभी भी अपने ऊपर सन्देह न करे।  बहुत बार , आप निराश होंगे पर हिम्मत न हारे। हर सफल इंसान , पहले पहले असफल ही होता है इसलिए असफलता से सीखे।  उससे मिले सबक को नोट करके रखे।  
३.  जो कुछ भी आप जानते है उससे लोगो के साथ शेयर करना सीखे।  कभी अपने सोचा है कि मैं  यह सब क्यू करता हूँ।  मैंने जिंदगी में , बहुत सी ख़ुशी , सफलताये  पायी है छोटी उम्र में ही खूब नाम हो गया था ( इतना ज्यादा भी  नही पर मेरी नजर में काफी -----) . अब मुझे न तो नाम की जरूरत है , न ही पैसे की। न ही यह सब करने से  किसी की हेल्प होगी ,  ऐसा भी नही  मानता  हूँ।  यह सब बस इसलिए कयूकि  मुझे इसमें ख़ुशी मिलती है।  अच्छा लगता  है। आप भी यही भावना रखे। यह दुनिया खूबसूरत है आप कोई अपेक्षा न  रखे अपनी क्षमता भर लोगो की हेल्प करते रहे।  

४. कुछ भी ऐसा न करे जो आपको मानसिक पीड़ा दे। 

५.  आपने आप सब कुछ सीखे , यह मत सोचे कि  कोई आप को पर्सनल गाइड कर  देगा। मेरे पास बहुत बार ऐसे मेसेज आते है , जिनको पढ़ कर  यह लगता है कि  कोई छोटा बच्चा है जो इंतजार कर  रहा है कि कोई उसे चम्मच से पानी पिला दे। यह कभी न होगा। आप ज्यादा से ज्यादा गूगल करे।  हर चीज सीखे। जब कभी मुझे डॉ दवा देते है , मै गूगल कर देखता हूँ कि क्या खाने जा रहा हूँ। यानी कुछ दिनों बाद , मै डॉ बनने वाला हूँ ( जस्ट जोकिंग ). मेरा मतलब है गूगल से बहुत कुछ किया जा सकता है।  


thanks , keep reading .


all rights reserved .Ⓒ asheesh kumar





Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...