संपादक - राजेंद्र यादव
एक दुनिया समानांतर, राजेद्र यादव द्वारा सम्पादित नयी कहनियों का सबसे चर्चित संग्रह है . इसमें एक लम्बी भूमिका लिख कर राजेदं जी ने नयी कहानी के लिए के वैचारिक धरातल दिया . इसमें आजादी के बाद के नये कलेवर वाले लेखको की कहानियाँ है . हमे सबसे पहले यह जानना होगा कि नयी कहानी से क्या मतलब था . यह कहानिया किन मायने में नयी थी . विषय , भाषा, लेखन शैली , संवाद, संवेदना , यथार्थ, परिवेश , वस्तु शिल्प के स्तर पर यह कहानी अपने से पूर्व की कहानी से बहुत भिन्न थी .
आजादी से पूर्व की कहानी विशेष कर प्रेमचंद , प्रसाद , आदि की कहानी में आदर्श वाद , नायक/ नायिका की उपस्थिति होती थी . नयी कहानी में आदर्श को एक तरह रख कर यथार्थवाद को क्रेंद में रख कर कहानी लिखी गयी . आजादी के बाद किस तरह से मध्य वर्ग के सपने टूटते है , रिश्ते मतलब पर आधारित हो जाते है , नयी कहानी के विषय है .
- इस संग्रह की पहली कहानी " जिन्दगी और जोक " अमरकांत के प्रसिद्ध कहानी है . यह कहानी समाज के खोखलेपन का जीवंत दस्तावेज मानी जाती है . समाज के हाशिये पर रहने वाले का किस तरह से शोषण होता है . इस सब के बावजूद रजुवा अपनी जिन्दगी में जीने के मायने तलाशता रहता है .
- मछलियाँ -उषा प्रियंवदा , कहानी में प्रेम की प्रतिस्पर्धा दिखाई गयी है .
- मेरा दुश्मन - कृष्ण बलदेव वैद
- बादलों के घेरे -कृष्ण सोबती
- खोई हुई दिशाएं -कमलेश्वर
- गुल की बन्नो - धर्मवीर भारती गुलकी बन्नो में धर्मवीर भारती ने नारी के मन की व्यथा खोलते नजर आते है . पति कितना ही सताये , फिर भी पत्नी के नजर में वो म्ह्त्वपूर्ण बना रहता है .
- परिंदे - निर्मल वर्मा - कई आलोचकों ने इस कहानी से नई कहानी की शुरूआत मानी है। इस कहानी में नायिका लतिका , अपने अतीत के प्रेम को विस्मृत नही कर पाती है। अतीत की यादों में , अपने वर्तमान को सार्थक समझती है।
- सामान- प्रयाग शुक्ल
- तीसरी कसम उर्फ़ मारे गए गुलफाम -फणीस्वर नाथ रेणु
- चीफ की दावत - भीष्म साहनी
- यही सच है - मुन्नू भंडारी यही सच है -( मन्नू भंडारी ) में नायिका अंत तक अपने वास्तविक प्यार को लेकर उलझी रहती है . उसे अपने प्रेमी और अपने मित्र के बीच का भेद समझने में मुश्किल होती है .
- दूध और दवा - मार्कण्डेय
- एक और जिंदगी - मोहन राकेश एक और जिन्दगी -मोहन राकेश की सबसे महत्वपूर्ण कहानी मानी गयी है . इसका नायक अपनी पहली शादी फिर तलाक , दूसरी शादी में उलज कर रह जाता है .
- विजेता -रघुवीर सहाय
- शबरी - रमेश बक्शी
- टूटना - राजेंद्र यादव टूटना -राजेद्र यादव ने एक पुरुष और स्त्री के अहं के टकराव को दिखाया है . कहानी के अंत में नायक जीत कर भी अपनी हार महसूस करता है .
- सेलर - रामकुमार
- एक नाव के यात्री - शानी
- नन्हों - शिव प्रसाद सिंह
- बदबू - शेखर जोशी
- प्रेत मुक्ति - शैलेश मटियानी
- भोलाराम का जीव - हरिशंकर परसाई
- स्वत्रंत भारत का मोहभंग तथा निराशा इन कहानी का केद्रीय तत्व है .
- भोगा हुआ यथार्थ
- कहानी के माध्यम से जीवन , जीवन के माध्यम से कहानी .
अगर आप हिंदी साहित्य विषय को लेकर upsc की तैयारी कर रहे हैं , तो आप अपने प्रश्न कमेंट में पोस्ट कर सकते हैं , मै उनका जबाब देने की कोशिस करूँगा।
हिन्दी की कहानियों का सर्वश्रेष्ठ संग्रह
जवाब देंहटाएंइन कहानियो को विस्तार से पढ़ना पड़ेगा upsc हिंदी optional के लिए
जवाब देंहटाएंJi details
हटाएंजी बिल्कुल तभी लाभप्रद होगा।
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
हटाएं