BOOKS

FOOD CORPORATION OF INDIA लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
FOOD CORPORATION OF INDIA लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 20 जनवरी 2013

USEFUL TIPS FOR FCI MAINS


कर्मचारी चयन आयोग (STAFF SELECTION COMMISSION )

भारतीय खाद्य निगम (FOOD CORPORATION OF INDIA   द्वारा  आयोजित  मुख्य परीक्षा (MAINS) के लिये महत्वपूर्ण सुझाव:


  • सर्वप्रथम बचे हुये शेष  दिनों को अपनी प्राथमिकता के अनुसार विभाजित कर लें।



  •  इस परीक्षा में सिर्फ गणित और अंग्रेजी के प्रश्न आयेगे।  इसलिये कुछ दिनों के लिये इन दोनो विषय पर अपना FOCUS करें।



  • हिन्दी माध्यम के लिये अंग्रेजी बहुत बडी चुनौती है इस के SPECIAL रणनीति अपनाये।



  • गणित का आप का प्रदर्शन  आपके अन्तिम चयन में सहायक होगा। कृपया गणित के नये भाग की तैयारी के लिये आवश्यक  सामग्री एकत्र कर, उसका खूब अम्यास करें। यहाॅ पर अंगेजी माध्यम के विद्यार्थीयों से आप बढ.त ले सकते है।



  • बात को मत भूले कि आप की गणित तैयारी कितनी ही अच्छी हो । आप को अन्तिम चयन  के लिये अंग्रेेजी में औसत पदर्षन करना ही होगा। मानक पुस्तकों से आप सटीक सामग्री निकालकर उसका दोहराव करें। जमकर करें। रात दिन एक कर दें। हर पल आपके जेहन में सिर्फ परीक्षा हाल की छवि रहे।



  •  अगर सम्भव हो कही पर इस परीक्षा के अनुरूप कुछ टेस्ट आदि में प्रतिभाग कर लीजिये। पर ख्याल रहे कि आप का महत्वपूर्ण समय जाया न हो।



  • परीक्षा हाल में अपना धैर्य बनाये रखे। पेपर को कठिन देख कर अपना संतुलन न खो दे।



  • बहुत तेजी से कठिन QUESTIONS को नजरन्दाज करते हुये उन प्रष्नो हल करें जिन को आप घर में बहुत बार हल कर चुकें है।



  • यह एक मनौवैज्ञानिक तरीका है आप जैसे सरल QUESTIONS को हल कर लेगें आप में आत्मविष्वास मे आ जायेगा। इसके बाद आप कठिन प्रश्नो  को बहुत ही आसानी से हल कर मे स्वयं को सक्षम पाएंगे।

  •  अगर इस के विपरीत कठिन प्रश्न  मे अगर प्रारम्भ मे ही जूझने लगे। तब क्या कहूॅ , परीक्षा हाल से निकल कर खीज से भरे होगें और यह कहेगे कि मै कर सकता था बस समय कम पड गया बाद में बहुत आसान  प्रश्न थे।

  • यहाॅ पर यह भी स्पष्ट कर दूॅ कि यह सीरीज पर निर्भर करता है कि आप को पहले कठिन प्रश्न  दिखते या सरल। जैसा हो उसके अनुरूप आप  अपनाये। इस बात से निश्चित  रहे अगर आप ने ईमानदार तरीके से तैयारी की है तो आप के अनुरूप प्रश्न जरूर मिलेगंे।


  • दोस्तो , भगवान  पर अगाध विश्वास  रख कर ईमानदारी से प्रयास करे। कर्मचारी चयन आयोग ने आज तक कभी भी मेहनती ईमानदार से लगे रहे युवा को कभी निराश  नही किया है।


Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...