BOOKS

यू ट्यूब लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
यू ट्यूब लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 22 दिसंबर 2014

A post regarding Vodafone ad

वोडाफ़ोन के बहाने 

कुछ चीजे कभी कभी इतनी चौका जाती है कि पूछिए मत . एक साथी को ऑफिस में वोडाफ़ोन कि नयी कॉलर tune के लिए इतना ज्यादा  बेचैन देखा  , बहुत देर तक सर्च करते रहे पर अंततः हार मान कर बोले " भाई जो भी हो है बहुत मस्त tune "मुझे भी वोडाफ़ोन के तीन नये ऐड याद आ गये . इतने अच्छे और हट कर है कि चाहे जितना देखो उबन नही होती .मुझे वो पुराने ऐड याद है जिसमे एक छोटा कुत्ता हमेशा आपके पास कुछ जरूरत की चीज लेकर खड़ा रहता था . खास कर वो जिसमे एक छोटी सी लडकी को चोट लगी होती है और डॉगी बैंडेज का बॉक्स  लेकर खड़ा रहता था .

फिर आये जूजू . क्या कमाल का कांसेप्ट था . कितनी तरह के वो ऐड बनाये गये थे . आम  तौर पर लोग ऐड आने से उबते है पर मुझे इतने ज्यादा भाए कि यू ट्यूब पर कितनी ही बार देखा .इन दिनों तीन नये ऐड आ रहे है वोडाफ़ोन के . तीनो थीम बहुत हट और बहुत अलग है .पहले में एक गली में बैंड बजाने वाला  आदमी कुछ बजा रहा होता है लोग उसे अनसुना कर रहे है फिर वो आदमी ढेर सारे यंत्रो को मिलकर कुछ अलग और नये अंदाज में पेश करता है और इस बार भीड़ उसे सुनने के लिए जमा हो जाती है . इस भीड़ में एक आदमी है हरे रंग का चश्मा लगाये . उसकी हँसी की स्टाइल ही अलग है .

दूसरा वोडाफ़ोन के ऐड उसी हरे चश्मे वाले व्यक्ति से शुरु होता है इस बार एक जूस बनाने वाली बड़ी सी लकड़ी की मशीन है सारे गावं वाले अपने अपने घरो से फल लाकर देते है . एक व्यक्ति एक संतरा जिस भाव से देता है उसको आप महसूस करिये . खैर जूस तैयार होता है और डॉन ( हरे चश्मे वाला व्यक्ति ) उसको चखता है चारो तरह खामोशी है फिर एक जर्बदस्त शोर उठता है जूस लाजबाब है काश थोडा हमे भी चखने को मिलता ...

तीसरा और मेरी नजर में सबसे बेहतरीन ऐड वो है जिसमे एक चोटहिल व्यक्ति एक गावं पहुचता है वहां के गाव वाले उसकी सेवा , आवभगत करते है उनका पंखा भी बहुत अलग है और अंत में एक गाड़ी आती मैंने आज तक वो गाड़ी नही देखी है बड़े से पहिये है और उसमे बीच में बैठ कर आपको अपने हाथो से उसे चलाना है . मैंने इसके बारे में खूब सोचा ऐसा लगा प्राचीन समय में शायद ऐसी गाड़ी चलती रही होंगी ..... आज के समय भी वैसी गाड़ी कहा चलती है ? आपको कोई जानकारी है क्या ?

तीनो ही ऐड अपनी पुरानी और अलग थीम के चलते मन में कुछ ऐसे बैठे कि एक पोस्ट ही लिख डाली . वैसे तीनो से ही आपको बहुत सीख मिलती है .

पहले से ....... सफल होने के लिए लाइफ में आप को हट कर और मौलिक सोचना होगा

दुसरे से  ....... साथ मिलकर ही आप अलग तरह का स्वाद ले पायेगे .

तीसरे से ..... कभी कभी अजनबी लोगो को अपनी सेवा , आवभगत से हैरान से कर के      

                  देखिये ..आपकी जिन्दगी की उबन दूर हो जाएगी .

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...