अभी टीवी (& पिक्चर्स) पर यही फिल्म आ रही है, फिल्म देखते हुए कुछ याद आ गया। फिल्म में एक छोटा टेप रिकॉर्डर दिखाया गया है। एक दौर था तब यह मेरे सबसे प्रिय ईच्छाओं में एक था कि काश कभी इतने रुपए हो कि मै भी यह खरीद सकूं..
उस दौर में लोग इसे अपनी पैंट में फसा कर चलते थे। इसके साथ भी आता था। एक दुक्के लोगों के पास होता था, बड़ी हसरतों से देखा करता था। ऐसा लगता था कि जीवन का असली सुख यही ले रहे हैं।
समय बदला ..और पता ही न चला कब वो टेप रिकॉर्डर चलन से बाहर हो गए। फ़िल्म की तरह ही एक बड़ा सा Music system जरूर घर पर है..पर वो छोटा टेप रिकॉर्डर न ले पाया। अब फोन में सब कुछ आने लगा। Laptop (2012) की रैम 2 जीबी, फोन (2018) की 8 जीबी रैम.. कैसे बदलते जा रहे है हम।
न जाने हमें अतीत से बड़ा ही मोह होता है.. कुछ दिनों से लालटेन व लैंप बहुत याद आ रहे हैं। मन में ख्याल आता है कि उनका ग्लास साफ करके शाम को आज भी जलाएं.. पर कहां ..कैसे .. वर्षो बीत (अहमदाबाद से दिल्ली )गए..बिजली की इस कदर आदत सी पड़ गई । न जाने कब से 5 मिनट की कटौती भी न हुई..क्या घर, क्या ऑफिस.. दूधिया सफेदी वाली चमक के बीच धुंवे से भरी वो किरोसीन के गंध वाली पीली धुंधली चमक बहुत याद आती है।
बहुत संभव है कि आज के 10 साल बाद, आज कि चीजे ऐसे ही याद आए.. 5 g से आगे 6g ,7g का दौर जाने कैसा होगा..कौन जाने मोबाइल का रिप्लेसमेंट भी आ जाये ..
©आशीष कुमार, उन्नाव
22 जुलाई, 2020।