BOOKS

इवे बिल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
इवे बिल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 4 फ़रवरी 2018

GST implementation

कैसे रहे जीयसटी  के 6 माह ?



आजादी के बाद सबसे बड़े कर सुधार के रूप में प्रचारित जीयसटी  को लागु किये  6 माह बीत चुके है। जीयसटी  में तीन प्रमुख हितधारक है - सरकार , निर्माता और उपभोक्ता। तीनों के लिए फायदे के लिए ही जीयसटी  लाया गया था। सरकार के लिए कर लाभ , कर आधार बढ़ना था। निर्माता के लिए कर भुगतान सरल होना था तथा उपभोक्ता ले लिए वस्तुओं के दाम कम होने थे। देखा जाय तो तीनों ही हितधारक असंतुष्ट है। कर संग्रह गिरता जा रहा है। निर्माता , जीयसटी  के रिटर्न भरने में हलकान है और उपभोक्ता को कर दरों का लाभ नहीं मिल पा रहा है। हालांकि सरकार ने उपभोक्ता हितों के लिए एंटी प्रॉफ़िटिंग अथॉरिटी का भी गठन किया है. दरअसल जीयसटी  जैसे बड़े व क्रांतिकारी बदलाव के वास्तविक परिणामों का मूल्यांकन के  लिए 6 माह काफी कम समय है विशेषकर जब अभी यह पूरे  मोड में लागु नहीं है। इवे बिल , इनवॉइस मैचिंग जैसे कांसेप्ट अभी शुरू नहीं हो पाए है.उम्मीद की जानी चाहिए कि इस साल के अंत में जीयसटी  अपने तीनों हितधारकों को उचित लाभ वितरित करने लगेगा।  

आशीष कुमार
उन्नाव , उत्तर प्रदेश।  

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...