निबंध में अच्छे अंक लाने के लिए जरूरी है कि उसमे रोचकता और सरसता का मिश्रण हो.........आज से कुछ लाइन्स या दोहे देने की कोशिश करता हूँ.......उनकी यथासंभव व्याख्या भी कुरूगा ....अपने नोट्स में इन्हें कॉपी करते चले.....
आज शुरुआत अदम गोंडवी जी के सुपरिचित दोहे/ शेर से........
" तुम्हारी फाइलो में गाँव का मौसम गुलाबी है .
मगर ये दावा झूठा और ये आकंडे किताबी है....." अदम गोंडवी
इसका मतलब बहुत साफ है.....इसमें नौकरशाही , सरकार की निष्क्रियता पर व्यंग्य किया है...
जब भी निबंध में ऐसा कुछ लगे आप अपनी भावनायो को इन लाइन्स से व्यक्त करिये.........
#निबंध के लिए -२
" क्या क्या बनाने आये थे क्या क्या बना बैठे
कही मंदिर तो कही मस्जिद बना बैठे
अरे हमसे अच्छे तो ये परिंदे है
जो कभी मंदिर पर जा बैठे .. कभी मस्जिद पर जा बैठे "
( अज्ञात )
बहुत अच्छी लाइन्स है जिनका मैंने बहुत बार प्रयोग किया है पर यह निश्चित नही है कि इसके किसने लिखा . अगर कोई जानता हो तो कृपया बताने का कष्ट करे.....
साम्प्रदायिकता पर जुड़े निबंध में इसे सही जगह फिट करिये..और अच्छे अंक पाईये........
" झील पर पानी बरसता है हमारे देश में
खेत पानी को तरसता है हमारे देश में " बल्ली सिंह चीमा
उक्त पंक्तियां बहुत ही उपयोगी है और इनका लगभग हर तरह के निबंध में प्रयोग किया जा सकता है। इन लाइन्स में यह कहने की कोसिश की जा रही है कि जहां जरूरत नहीं है वहां पर सेवा उपलब्ध है पर जहां सबसे ज्यादा जरूरत है वहां पर कोई सेवा उपलब्ध नहीं है। जैसे आईपीएल मैच के लिए ६० लाख लीटर पानी खर्च किया जा सकता है पर प्यास से मर रहे लोगो के लिए किसी को कोई सहानुभूति नहीं।
" गिरिजन , हरिजन भूखो मरते , हम डोले वन वन में
तुम रेशम की साड़ी पहने उड़ती फिरो गगन में "
( जनकवि नागार्जुन )
यह लाइन्स इंदिरा गांधी पर व्यंग्य की गई थी। जब बाढ़ पीड़ित लोगो को देखने नेता लोग हवाई दौरे करते है उस समय यह लाइन्स बहुत याद आती है। जैसे अभी हॉल में महाराष्ट में एक महिला नेत्री ने सूखा पीड़ित दौरे पर अपने सेल्फी खींचते पाई गई थी। कुछ इस तरह की भूमिका में उक्त लाइन्स आपके व्यंग्य को धार देंगी
काजू भुने प्लेट पर , व्हिस्की गिलास में
देखो उतरा राम राज विधायक निवास में
अदम गोंडवी इन लाइन्स का मतलब भी बहुत साफ है। जन प्रतिनिधो की समाज के प्रति असंवेदनशीलता , दोहरे चरित्र को दिखलाती इन लाइन्स में बहुत गहरा वयंग्य किया गया है।
एक बात और जब आपको इस तरह लाइन डालनी हो आप लिखये " प्रसंगवश यह पंक्तियाँ याद आती है.........."
( मेरे पास इस तरह की 200 से अधिक लाइन्स का कलेक्शन है जिसे मै समय मिलने पर पोस्ट करता रहूंगा। पाठक भी कमेंट में इस तरह की लाइन्स लिख कर सहयोग करे.......आप लाइन्स दीजिये ...व्यख्या मै कर दूंगा........thanks )
Nice sir,plz post remaining quotes. Thans
जवाब देंहटाएंNice quotes,please send me the remaining quotes.
जवाब देंहटाएंNice sir or remaining quotes send kriye
जवाब देंहटाएंI loved these lines...need more
जवाब देंहटाएंSir ...bahut hi upyogi lekh hai ....aap aur bhi lines post krein ..kripaya..
जवाब देंहटाएंMore please
जवाब देंहटाएंJaha dekhi tu hi tu h
जवाब देंहटाएंNa tere se bu na khusbu h
Ye quote app internet ke liye use kr sakte h
Nice.pls more
जवाब देंहटाएंSir ..plz quotes collection provide kare
जवाब देंहटाएंvery beautiful and helpful. Thanx a lot.
जवाब देंहटाएंvery beautiful and helpful. Thanx a lot.
जवाब देंहटाएंNibandh Hind
Sir please tell me where have u posted remaining quotes I need all quotes
जवाब देंहटाएंGreetings! Very helpful advice in this particular article!
जवाब देंहटाएंIt is the little changes that will make the most important changes.
Thanks a lot for sharing! content writing company in delhi
travel content writer in delhi