BOOKS

book lists for ias mains लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
book lists for ias mains लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 10 दिसंबर 2016

BOOKS LIST, TIPS, STRATEGY FOR PHILOSOPHY IAS MAINS ( HINDI ME )



प्रिय दोस्तों , आपने  ने बहुत बार मुझसे वैकल्पिक विषय के बारे में पूछा है।  मैंने बहुत से लोगो को हिंदी साहित्य के लिए बोला पर कुछ लोगो को यह कठिन लगता है।  इसलिए आज आपके लिए एक बहुत अच्छे सब्जेक्ट  के बारे में बताने जा रहा हूँ।  यह आईएएस के लिए सबसे लघु सब्जेक्ट माना जाता है . यह सब्जेक्ट है दर्शन शास्त्र . यह लेख मेरे एक मित्र के दिए गये सुझाव के आधार पर लिखा गया है . वह आईएएस के कई मैन्स लिख चुके है तथा १ इंटरव्यू भी दे चुके है . जल्द ही वह सफल भी होंगे ऐसी मुझे आशा , विश्वास है . हमारे पाठको के लिए यह सुविधा भी है कि वह उनसे आईएएस से जुडी टिप्स के लिए मेल भी कर सकते है . उनका मेल मै लेख के अंत में उपलब्ध करा दूंगा . 

दर्शन शास्त्र

  •  पहला पेपर -  १. भारतीय दर्शन  २. पाश्चात्य दर्शन 
  • दूसरा पेपर  -   १. सामाजिक राजनीतक दर्शन २. धर्म दर्शन 

  1.  अन्य विषयों की तुलना में छोटा पाठ्यक्रम लेकिन विषय वस्तु पर गहराई आवश्यक है . 
  2.  अच्छे नंबर लाने के लिए अभ्यास बहुत जरूरी है . 
  3. सभी दर्शनों का तुलनात्मक अध्यन जरूरी है . 
  4. भारतीय दर्शन की पाश्चत्य दर्शन से तुलना करने का अभ्यास जरूरी है . 
  5. भारतीय दर्शन में कई संस्कृत के श्लोक अगर लिख दिए जाये तो अंक बहुत ही उम्दा मिलते है . 
  6. कुछ टॉपिक एक बार पढने से शायद समझ में न आये पर धीरे धीरे आपको ज्ञान होने लगता है .
  7. इस विषय को दोबारा याद करने में सबसे कम समय लगता है . 
  8. इस विषय को लेने से , इसमें दक्ष होने से आप में तार्किकता आती है जिसका लाभ निबंध , अन्य पेपर भी पढ़ता है . 

जरूरी किताबे 


  1.  भारतीय दर्शन की रुपरेखा -  H. P. SINHA 
  2. पाश्चत्य दर्शन   -  याकूब मसीह 
  3. समकालीन पाश्चत्य दर्शन - बी. के. लाल 
  4.  धर्म दर्शन - वेद प्रकाश वर्मा 
  5. सामाजिक राजनीतक दर्शन - ओ.पी. गाबा 
  6. पंतजलि या इग्नाइटेड माइंडस के प्रिंटेड नोट्स 


दोस्तों , हिंदी माध्यम के लिए कुछ सबसे अच्छे विषयों में एक दर्शन शास्त्र के लिए जरूरी टिप्स और बुक्स आपको कैसी लगी बताना जरुर . जिन लोगो को आईएएस / दर्शन शास्त्र से जुडी अन्य कोई हेल्प चाहिए तो आप इस kundanex@gmail.com  पर कॉन्ट्रैक्ट कर  सकते है .


सोमवार, 27 जून 2016

PREPARATION TIPS FOR ECONOMICS




इकोनॉमिक्स लगभग हर किसी के लिए काफी कठिन सब्जेक्ट पड़ता है।  आज आप से वो बुक्स शेयर कर रहा हूँ जो मैंने पढ़ी है।  

  1.  दत्त & सुंदरम 
  2. डा. लाल & लाल 
  3. रमेश सिंह 
  4. प्रतियोगिता दर्पण का अतिरिक्तक 
  5. NCERT की बुक्स 
  6. इकनोमिक सर्वे 


इसके अलावा आप MRUNAL PATEL के VIDEO  भी देख सकते है काफी अच्छे है।  

शुक्रवार, 17 जून 2016

Important book for environment




  • वैसे मैंने जुरुरी किताबों पर पहले भी पोस्ट कर चुका हूँ , एक जरूरी बूक बताने को भूल गया था। ईराक भरूचा की environment  वाली बूक बहुत ही सरल और सटीक  है।  
  • लगभग सारे प्रश्न इसमें छुपे है।  
  • यह पुस्तक इसलिए भी जरूरी है क्युकी इसके आधार पर बहुत से एस्से लिखे जा सकते है।  
  • अगर आप जल्दबाजी में इसे पढ़े तो आपको कुछ भी नहीं मिलेगा। 
  • इसलिए बहुत सरल तरीके से अंडरलाइन करते हुए पढ़े आपको मजा आएगा।  

बुधवार, 23 दिसंबर 2015

Grand Book list of history for ias ~ pcs preparation

डिअर फ्रेंड्स इतिहास बहुत ही रोचक scoring   subject है। मुझे history में गहरी अभिरुचि रही है ।
काफी दिनों से history के लिए book लिस्ट की माँग की जा रही थी आज इस बारे में ।  
1  मैंने ncert books के बारे में देर से जाना पर आप देर मत करे । पहले ncert से ही history पढ़े ।
2 इससे आपका basics तैयार होगा । 9 से 12 कक्षा की बुक्स सबसे महत्वपूर्ण है ।
3 प्राचीन भारत के इतिहास के लिए jha श्रीमाली की बुक  k.c. श्रीवास्तव की बुक्स अच्छी है हलाकि kc  बहुत बड़ी है पर फैक्ट के लिए सबसे अच्छी ।
3 मध्यकालीन भारत के लिए हरिश्चंद्र वर्मा की बुक्स सतीश चन्द्र की बुक्स सबसे अच्छी लगी
4 आधुनिक भारत में बहुत सी बुक्स है । विपिन चंद्र ,b.l. grover , सुमित सरकार  राम लखन शर्मा की बुक्स बहुत अच्छी है । सुमित सरकार की आधुनिक भारत नाम से बुक आती है यह मेरी सबसे पसन्दीदा बुक रही है । इसको पढ़ कर आपको नई इतिहास दृष्टी मिलेगी ।
5  विश्व इतिहास में बक्शी का नाम सबसे ज्यादा है । अखिल मूर्ति की भी अच्छी बुक अच्छी है । मानिक लाल गुप्त की कम चर्चित पर बहुत सटीक किताब विश्व् इतिहास पर आती है । अगर मिल सके तो जरूर देखे ।
6  आजादी के बाद भारत के इतिहास के लिए विपिन चंद्र और रामचंद्र गुहा की बुक हिंदी में आती है ।
7 इनके अलावा आप स्प्रेक्टम की बुक ले सकते है । 

शनिवार, 29 अगस्त 2015

Most Imporatant books for Hindi Literature ( Optional Subject for ias)

हिंदी साहित्य के जरूरी किताबे
1.       खड़ी बोली का प्रारंभिक स्वरुप – निलेश जैन
2.       आधुनिक साहित्य की pravatiiyn – नामवर सिंह
3.       कबीर –परमानंद श्रीवास्तव
4.       जायसी आकलन के आयाम- सदानंद शाही
5.       निराला रचित राम की शक्तिपूजा भाष्य –डा. सूर्य प्रसाद दीक्षित
6.       जयशंकर प्रसाद – विस्वनाथ प्रसाद तिवारी
7.       हिंदी आलोचना : बीसवी शताब्दी – डा. रेवतीरमण
8.       प्रसाद और श्कंद्गुप्त – डा. रेवतीरमण
9.       त्रिवेणी – आचार्य रामचंद शुक्ल
10.   मोहन राकेश और अषाढ़ का एक दिन – गिरीश रस्तोगी
11.   कबीर के सबद – डा, शुकदेव सिंह
12.   महाभोज मुल्यांकन के परिपेक्ष्य - सदानंद शाही
13.   भ्रमर गीत –सार- आचार्य रामचंद शुक्ल द्वरा सम्पादित
14.    इग्नू के नोट्स
15.    ११ और १२ की NCERT हिंदी साहित्य की किताबे
16.    दृष्टि कोचिंग के नोट्स
17.    क्रोनिकल के साल्व्ड पेपर
18.    आजकल ( मासिक पत्रिका ) 

चार उपन्यास
1.       गोदान – प्रेमचंद
2.       दिव्या – यशपाल
3.       मैला आंचल- रेणु
4.       महाभोज- मन्नू भंडारी

तीन नाटक
1.        भारत दुर्दशा – भारतेंदु हरिश्चंद
2.       स्कंदगुप्त  - जयशंकर प्रसाद
3.       अषाढ़ का एक दिन- मोहन राकेश


  • निबंध निलय- डा. सत्येन्द्र
  • कुरुक्षेत्र – दिनकर
  • भारत भारती – मैथलीशरण गुप्त






Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...