दोस्तों , इन दिनों एक क्रांति की शुरुआत हो गयी है अरे वही JIO . वास्तव में आने वाले समय में सूचना तक पहुच ही सबसे महत्वपूर्ण बात होने वाली है . कहने का आशय यह है कि जो सुचना तक जल्दी पहुचेगा वही आगे रहेगा . JIO ने इस दृष्टि से बहुत बढिया काम किया है इसने 5 करोड़ लोगों तक निशुल्क डाटा पहुचा कर , विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को इन्टरनेट का लाभ पहुचाया है .
आज की पोस्ट , उन दोस्तों के लिए जो अपने मोबाइल पर u TUBE चलाने में सक्षम है . दोस्तों , इन दिनों u tube पर बहुत से अच्छे लोग आ गये है जो हिंदी माधयम के लिए बहुत ही हेल्प फुल है . सोचो आपको कोई hindu पेपर का विश्लेष्ण , हिंदी में बता दे तो कितना लाभ होगा . बाकि बात आप खुद चैनल पर जाकर देख ले .
- TheMrunalPatel : मृणाल पटेल का नाम बहुत सुना होगा . उनका चैनल मुझे सबसे ज्यादा पसंद है यह अलग बात है कि वो बहुत चुनिन्दा विडियो डालते है पर उनकी क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती है .
- only ias :_ इस चैनल से अभी हाल में ही परिचय हुआ है। बहुत ही अच्छे तरीके से हिंदू पेपर को रोज हिंदी में पढ़ कर जरूरी बातें शेयर किया जाता है।
- Study Lover :- ये चैनल भी the hindu पेपर को हिंदी में पढ़ कर बताता है पर कुछ दिनों से यह स्टॉप है।
- Sandeep Maheswri :- इसके विडिओ अपने जरूर देखे होंगे। ये उभरते हुए मोटिवेशनल स्पीकर है। इनको आप अपना फ्लो बनाये रखने में use क़र सकते है।
- Rajya Shabha TV :- मेरी नजर में सबसे बेहतरीन , उपयोगी चैनल है। इसके ज्ञान विज्ञानं , देश देसान्तर मेरे पसंदीदा कार्यक्रम है।
एक चैनल आपको बोनस की तरह बता रहा हूँ अच्छा बहुत है पर अंग्रेजी में है। इसे भी देखना।
- Taget gs :- ये चैनल अभी स्टार्ट up जैसा है। सबसे अच्छी बात है कि इसके विडिओ छोटे और to the point होते है।
आपको कुछ चीजे और बता दूँ। इन चैनल को सब्स्क्रिब कर ले। इससे जब नए विडियो आएंगे आपको आपके मोबाइल में नोटिफिकेशन मिल जायेगा। मोबाइल में u tube का app मोस्टली होता ही है। न हो तो प्ले स्टोर से ले ले।
पोस्ट कैसी लगी , जरूर बताना। आने वाले दिनों में कुछ ऐसी और बहु उपयोगी पोस्ट लिखूंगा। अगर आपकी नजर में कोई अन्य उपयोगी चैनल हो या अपना कोई चैनल शेयर करना हो तो कमेंट में लिख सकते है।