BOOKS

कहानी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कहानी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020

Chandni chauk

#चाँदनी चौक 

मेरी उस पर नजर पड़ी ही थी कि वो पास आ गया,
"भाई, ले लो। market में 1900  का बिकता है, मैं 500 में दे दूंगा। 
"नहीं "मैंने power bank पर हल्की सी नजर डाल कर नजर फेर ली। 
" साहब Samsung का है , सस्ते में दे रहा हूँ। चोरी करके लाया हूँ। नशा करने जाना है.. ले लो आप।" 
"नहीं "
उसके हाथ में दो पेन ड्राइव सी दिख रही थी।
" भाई, सब ले लो 500 में "  
"नहीं" 
"अच्छा 400..300..200 में भी नहीं " 
" नहीं " इस बार भी बस इतना ही बोला। उस नकली सी दिखने वाली समान न मुझे जरूरत थी, न ही उसके इस विचार में सहयोग करने की इच्छा कि चोरी का सामान है, नशा करने जाना है . 
लालकिला के ठीक सामने बेशुमार भीड़ में मेरी नजरें से फिर कुछ तलाशने लगी।

© आशीष कुमार, उन्नाव । 
29 अक्टूबर 2020।

बुधवार, 22 जुलाई 2020

Judaai film

  " जुदाई" देखते हुए 

अभी टीवी (& पिक्चर्स)  पर यही फिल्म आ रही है, फिल्म देखते हुए कुछ याद आ गया। फिल्म में एक छोटा टेप रिकॉर्डर दिखाया गया है। एक दौर था तब यह मेरे सबसे प्रिय ईच्छाओं में एक था कि काश कभी इतने रुपए हो कि मै भी यह खरीद सकूं..
उस दौर में लोग इसे अपनी पैंट में फसा कर चलते थे। इसके साथ  भी आता था। एक दुक्के लोगों के पास होता था, बड़ी हसरतों से देखा करता था। ऐसा लगता था कि जीवन का असली सुख यही ले रहे हैं। 

समय बदला ..और पता ही न चला कब वो टेप रिकॉर्डर चलन से बाहर हो गए। फ़िल्म की तरह ही एक बड़ा सा Music system जरूर घर पर है..पर वो छोटा टेप रिकॉर्डर न ले पाया। अब फोन में सब कुछ आने लगा। Laptop (2012) की रैम 2 जीबी, फोन (2018) की 8 जीबी रैम.. कैसे बदलते जा रहे है हम।

 न जाने हमें अतीत से बड़ा ही मोह होता है.. कुछ दिनों से लालटेन व लैंप बहुत याद आ रहे हैं। मन में ख्याल आता है कि उनका ग्लास साफ करके शाम को आज भी जलाएं.. पर कहां ..कैसे .. वर्षो बीत (अहमदाबाद से दिल्ली )गए..बिजली की इस कदर आदत सी पड़ गई । न जाने कब से 5 मिनट की कटौती भी न हुई..क्या घर, क्या ऑफिस.. दूधिया सफेदी वाली चमक के बीच धुंवे से भरी वो किरोसीन के गंध वाली पीली धुंधली चमक बहुत याद आती है।

बहुत संभव है कि आज के 10 साल बाद, आज कि चीजे ऐसे ही याद आए.. 5 g से आगे 6g ,7g का दौर जाने कैसा होगा..कौन जाने मोबाइल का रिप्लेसमेंट भी आ जाये ..

©आशीष कुमार, उन्नाव
22 जुलाई, 2020।

रविवार, 3 मई 2020

OLD Days

   इमलियाँ पक चुकी हैं 

उस रोज शाम को टहलते समय सामने पेड़ पर निगाह गयी तो लगा कि जैसे कि तमाम इमली लटक रही हो। हालांकि यकीन न हो रहा था कि इतनी दूर , यहां की जलवायु में भी इमली का पेड़ भी हो सकता है। 

दूसरे दिन सुबह देखा तो यह इमलियाँ ही थी। कुछ तलाश करने पर कुछ पकी इमली भी पड़ी मिल गयी। उन इमली को ज्यों स्वाद के लिए मुख में रखा, मन बचपन की में खो गया।

मेरी बाग में इमली का बहुत पुराना पेड़ था।उसका तना बहुत मोटा था। मेरे दुबले पतले हाथों में वो क्या ही आता पर उसके बावजूद में मैं उस पर चढ़ जाता था। दरअसल इमली के पेड़ की डालियाँ बहुत ही ज्यादा मजबूत होती हैं। डाल पकड़ कर उल्टा होकर चढ़ना, किसी करतब से कम न था।

उसमें चढ़कर सबसे ऊपर जाकर मैं बैठ जाता था। वहाँ से सामने रोड साफ साफ नजर आती। इसमें कच्ची इमली बहुत लगती थी। उनको नमक के साथ खाना बड़ा स्वादिष्ट लगता था। पेड़ में कुछ रोग लग गया था। उसमें पकी हुई इमली शायद ही कभी अच्छी मिली हो। पकने के साथ ही वो इमली अजब तरीक़े से सूख जाती । 

बाद में पेड़ सूख गया। जब मेरी बी.एड.की फीस जमा करनी थी। पिता जी ने एक करीबी रिश्तेदार से 20 हजार रुपये उधार लिए थे। वैसे तो वो रिश्तेदार काफी सम्रद्ध थे पर उनसे इतंजार न हुआ। पिता जी ने कहा था कि जब मेरी fd टूटेगी तब वो रुपये लौटा देंगे। अगर दुनिया में रिश्तेदार इतने ही बढ़िया होते तो  उन पर इतने मजाक क्यों बनाये जाते..

हमारे रिश्तेदार अपवाद न थे, इतना चरस बोया कि पेड़ कटवा कर बेच दिए गए और उनके रूपये चुका दिए गए। इस तरह इमली का सूखा पेड़, मेरी पढाई की भेंट चढ़ गया।

अब कहने वाले कहते है कि मैं बड़ा घमंडी हो गया हूँ, किसी रिश्तेदार, नातेदारों से बात नहीं करता .. सच में.. ?
अक्सर लोग पर्दे के पीछे का सच जाने बगैर ही अपने  मत/ अनुमान स्थापित कर देते हैं। वैसे इमली के पेड़ पर चढ़ने के सुख किसने किसने भोगा है ?

© आशीष कुमार, उन्नाव 
3 मई, 2020 ( पोर्ट ब्लेयर)

बुधवार, 1 जनवरी 2020

2 पेन व डायरी

                                                           2 पेन व डायरी

कुछ दिन से वो चौकीदार अंकल बहुत याद आ रहे है। काफी साल पहले की बात है , वो हमारे पड़ोसी थे। उस घर में तमाम किरायेदार रहा करते थे। मेरा रूम , उनके सामने ही था। मस्त मौला आदमी थे। हमेशा कुछ न कुछ मजाकिया बातें किया करते थे। उनके कुछ छोटे २ किस्से याद आते हैं।

१.  पहला किस्सा वो था जिसमें वो एक ऐसे आदमी का जिक्र करते जो बिलकुल भी पढ़ा लिखा नहीं था। ऐसे लोग काफी गुनी होते हैं। उसने लोगों को देख देख कर कुछ बातें सीख ली। उन्हीं बातों में एक बात उस अनपढ़ आदमी ने यह भी सीखी। उसकी जेब में हमेशा दो पेन व एक छोटी पॉकेट डायरी जरूर होती। एक बारात में वो इस रूप में गया। अच्छे से बाल सवारे , साफ स्तरी किये हुए कपड़े, शर्ट की जेब में दो पेन , एक छोटी पॉकेट डायरी। उसी बारात में किसी लड़की ने इन सज्जन को देखा और उसके मन में बड़े मधुर विचार पनपे। लड़की पढ़ी लिखी व काफी समझदार थी। उसने हमेशा से सोचा था कि किसी पढ़े लिखे इंसान से प्रेम विवाह ही करेगी। अंकल खूब हसँते -हसँते  बताया करते थे कि इस तरह से एक अनपढ़ इंसान ने दो पेन व एक पॉकेट डायरी के सहारे सुंदर -पढ़ी लिखी समझदार बीवी पा ली।

२.  अंकल ने मुझको लेकर एक भविष्यवाणी की थी कि देखना आशीष तुम एक दिन बहुत बड़ी नौकरी पाओगे। जब मैं उनसे पूछता कि ऐसा क्यों लगता है तो कहते कि तुम इतनी मोटी -२ किताबें जो पढ़ते हो। मैं बहुत मुस्कुराता और कहता कि ये तो फालतू के नावेल हैं , जो बेरोजगार खाली इंसान समय गुजारने के पढ़ा करते हैं। उन दिनों गोर्की का मां, शरत बाबु का देवदास, टालस्टाय का वॉर एंड पीस, कामु का प्लेग जैसी किताबें मेरे बिस्तर पर पड़ी रहती। रूसी भाषा के कुछ अनुदित नावेल 700-800 पेज के हुआ करते थे। बाद के तमाम सालों में मुझे अंकल वो तर्क याद आता रहा कि जो मोटी 2 किताबें पढ़ सकता है वो बड़ी नौकरी करेगा।

तो अब कहानी खत्म करू, नहीं कहानी तब तक खत्म न होगी जब तक आपको यह न बता दूँ कि अंकल चौकीदार जरूर थे पर रात में भी वो अपनी शर्ट में दो पेन व एक छोटी डायरी लेकर जाया करते थे।

(1 जनवरी 2020, दिल्ली)
© आशीष कुमार, उन्नाव

गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016

DUM LGA KE HAISA


कल की रात गरबे के शोर में गयी . रात २ बजे तक सोसेइटी में अर्केरस्त्त्र बजता रहा . न तो मै उसे देखने गया ओर न ही सो पाया . इसे ही विडंबना कहते है . खैर आज मुझे कल की तरह से रात नही गुजरने थी .  इस लिए लगा कि अच्छा होगा लैपटॉप पर कोई फिल्म देखते हुए टाइम गुजारा जाय . 


दम लगा के हैएशा , इसे काफी पहले देख चूका था उस समय भी अच्छी लगी थी पर आज बहुत ही अच्छी लगी . बहुत ध्यान से देखा . हर पहलू पर नजर गयी . फिल्म इतनी सजीव लगती है कि ऐसा लगता है कि अपने ही आस पास की बात है , अन्शुमान खुराना , विक्की डोनर के समय से मुझे अलग लगने लगा था . मस्त , बिंदास ओर उसके बोलने की स्टाइल बिलकुल अलग है . भूमि का भी अभिनय बहुत सजीव है . संजय मिश्रा , हमेशा तरह जबरदस्त अभिनय करते है . संजय मिश्र के बारे में मेरे प्रयोगधर्मी दोस्त का कहना है कि वो अपने दम पर पूरी पिक्चर को उठा देते है . संजय मिश्र को नही जानते अरे वही " DHODHU JUST CHILL "  वाले . पूरी फिल्म आप को बांध कर रखने में कामयाब है बस शर्त यह कि आपको इस तरह की फिल्म पसंद आये . शाखा , का प्रसंग , उससे जुडी शुद्ध हिंदी बेहद रोचक लगती है . फिल्म का हर प्रसंग , बहुत जीवंत व सजीव है . 

फिल्म में प्रसंग  बेमेल विवाह का है . बेमेल विवाह , आज के समय कि कटु सच्चाई है . लगभग हर कोई इससे गुजरता है . समझदार , एडजस्ट कर लेते है बाकि अभिशप्त जीवन जीने के लिए बाध्य रहते है . साहित्य में भी इस मुद्दे पर खूब लिखा गया है . मोहन राकेश की कहानी " एक ओर जिन्दगी " ओर राजेंद्र यादव कि कालजयी कहानी " टूटना " में भी कुछ इस तरह का प्रसंग है जहाँ नायक , अपने बेमेल विवाह के चलते , दोहरे जीवन जीने के लिए बाध्य दिखाई देते है . फिल्मे में अच्छी बात है कि अंत सुखद है ऐसा कही से नही लगता कि यह सुखद अंत थोपा हुआ है . चीजे धीरे धीरे ही सुलझती है . फिल्म में सबसे मार्मिक द्रश्य वो है जो प्रेम के द्वारा आत्महत्या करने के प्रयास के बाद आते है . आप महसूस कर सकते है कि प्रेम कैसे पनपता है . आपको भी प्रेम की अनुभूति होती है .

मैंने कही पढ़ा था कि राजेद्र यादव का उपन्यास " सारा आकाश " , हर किसी नवविवाहित को पढ़ लेना चाहिए . इस उपन्यास पर फिल्म भी बनी है . मैंने यह नावेल पढ़ा तो जरुर है पर काफी पहले और बस टाइम पास की नजर से . इस नावेल में राजेंद्र ने भी दिखलाया है कि नई शादी के बाद , आपस में सामजस्य बनाना काफी कठिन होता है ओर इसके चलते शुरु के दिनों के आनंद से दंपत्ति वंचित रह जाते है . 

फिल्म के कुछ सीन से मुझे अपने बी.एड. के एक दोस्त याद आ गये . उनकी शादी , काफी पहले ही हो गयी थी तो वह अपने प्रसंग , हम बच्चो को बहुत मजे से सुनाते थे उम्र तो उनकी भी मुश्किल से २१ या २२ रही होगी पर अंतर यह था कि वह कक्षा के सीमित विवाहित परुष में एक थे . एक प्रसंग यह था कि रात में वो अपनी वाइफ का वेट करते थे वो अपने कमरे में होते हुए भी कान बाहर दिए रहते थे . अनुमान लगाते रहते कि अब वो बर्तन धुल रही होगी , अब अपनी सास के पैर दबा रही होगी . जैसे ही वो सारे काम खत्म करके आती , मेरे साथी जल्दी से अभिनय करते हुए सोने लगते . वाइफ कहती " सुनो जी , सो गये हो क्या ? " मित्र ,अपनी मीचते हुए कहते " क्या हुआ ". ब्स यही उनके विवरण रुक जाते . सच में , वो कमाल का दोस्त था . सम्पर्क टुटा हुआ है अगर कोई बाराबंकी का हो तो उसे यह स्टोरी पढ़ा देना . उसने LLB भी कर रखा था . कोई खजुरिया बाग एरिया का नाम बताया करता था . अब तो मुझे उसका नाम भी याद नही आ रहा है . बी.एड. हम दोनों ने दयानंद कॉलेज , बछरावां , रायबरेली से किया था . 



अब बस बाकि बाते फिर कभी ........................


ALL RIGHTS RESERVED - Asheesh Kumar 




सोमवार, 26 सितंबर 2016

A boy with 3rd grade : motivational story

लड़का गाँधी डिवीजन वाला

शीर्षक पढ़ कर शायद आपको समझ में न आये कि मैं क्या कहना चाहता हूँ पर आप उसकी कहानी पढ़े यकीनन आप उससे बहुत कुछ सीखेगें ।

मेरी उससे दोस्ती कब हुयी यह ठीक से याद नही पर एक समय उससे मेरी सबसे गहरी पटती थी । हम दोनों को ही सस्ते , घटिया नावेल पढ़ने का शौक था । केसव पण्डित , रीमा भारती, वेद प्रकाश , गुलज़ार, और न जाने कितने ही नावेल हम दोनों आपस में शेयर कर पढ़े । दरअसल यह नावेल आपस में पूरा गाँव ही पढ़ता था पर खरीदता कौन था यह कभी जान न सका । सब आपस में ही लेन देन चलता था । किसी को कुछ नावेल दो उससे बदले में दूसरे ले लो ।

हम दोनों के पिता ही टीचर थे । मेरे प्राइवेट , उसके सरकारी । हमारे पिता जी से उनके पिता जी की खूब पटती थी । पिता जी से ही पता चला कि उसके पिता उससे बहुत परेसान रहते है   । उससे तरह तरह से जलील भी करते है । चूँकि वह 10 और 12 दोनों ही कक्षा में तृतीय डिवीजन से पास हुआ था इसलिए उसे गाँधी डिवीजन से पास है कहकर उसके पिता चिढाया करते थे । गाँधी डिवीजन का मतलब आज समझ में आता है कि गाँधी जी सदा तीसरे क्लास के डिब्बे में चलते थे इसीलिए उस लड़के के पिता उसे गाँधी डिवीजन के नाम से चिढ़ाते  और जलील करते थे ।  वो मुझसे 1 क्लास आगे था ।
उस लड़के ने काफी स्ट्रगल किया । घर में काफी संपत्ति होने के बावजूद , बीच में किसी फैक्ट्री में भी काम करने लगा । मेरा उससे संपर्क काफी पहले टूट गया था । मेरी नौकरी काफी पहले गयी थी और जॉब में आने के बाद मैं काफी रिज़र्व रहने लगा था । रिज़र्व रहने की वजह थी अभी मुझे और आगे तैयारी करने थी । यारी दोस्ती के लिए चाह कर भी समय नही था ।

उसकी खबर मुझे मिलती रही । मुझे ऐसा लगने लगा कि शायद वह भी गाँव की भीड़ में गुम हो जायेगा । पर नही ऐसा नही हुआ।

पिछले दिनों मुझे पता चला कि उसको इक काफी अच्छी सरकारी नौकरी मिल गयी है । एक पल को यकीन न हुआ पर जिसने मुझे खबर दी उसके मुताबिक वह पिछले 2 सालों से शहर में गोपनीय तरीके से तैयारी में लगा था इतना जुनून था कि किसी भी त्यौहार में घर नही आया था।

संपर्क में न होने के बावजूद , मुझे बहुत ख़ुशी हुयी । अभी हाल में घर गया था तो सामने दिख गया पर चाह कर उससे बात न हो पायी वजह भी अजीब थी । दरअसल वो बाइक लिए नल के पास खड़ा था और मैं कार से उधर से निकला था । अगर मैं उसे आवाज देता तो मुझे पता है कि वह जरूर भड़क जाता मैं उसे बहुत अच्छे से जनता हूँ उसमे बहुत ज्यादा ही स्वाभिमान भरा है । शायद किसी दिन हम दोनों किसी रोज अपने आवरण को हटा कर , मिले और सुरेन्द्र मोहन पाठक के नए नावेल पर डिस्कस करे।

दोस्तों, उसने अभी हाल में ही नौकरी पायी है । आज जब हर तरफ 1st डिवीजन का हर तरह बोल बाला है तब भी गाँधी डिवीजन वाले अच्छी नौकरी पा रहे है । इसलिए आप भी बस जुट जाइए । हा , अपनी सफलता की खबर मुझे जरूर देना । सफलता की कहानियां पढ़ने के लिए यहां पर बहुत से पाठक इंतजार करते रहते है ।

Copyright -Asheesh kumar

Dear friends, please give your feedback. मेरा मानना है कि हर किसी की अपनी  कहानी होती है । आप भी अपनी कहानी मुझे मुझे mail करिये ashunao@gmail.com पर । आधी अधूरी ही भेज दीजिये , पूरी मैं कर दूंगा ।

मंगलवार, 9 जून 2015

वो भूरी आखो वाला लड़का

वो भूरी आखो वाला लड़का

HIGH SCHOOL  में मेरे सबसे कम अंक ENGLISH  में आये थे और इंटर में सबसे ज्यादा अंग्रेजी में तो इसकी वजह मेरे अंग्रेजी के सर थे जिनके पास मैंने अंग्रेजी की कोचिंग की थी। ये वो दौर था जब मुश्किल  से लोग प्रथम पास होते थे। सारा साल मै कहता रहा कि अंग्रेजी में कोई ५० अंक से ज्यादा लाये  तो वो RECORD तोड़ देगा।
लघु कथाः गिरगिट
जब रिजल्ट आया तो मै सेकंड डिवीज़न पास हुआ पर मेरे अंग्रेजी में ६८ मार्क्स थे और ये सारी क्लास में सबसे ज्यादा था। सच कहु जैसा कि सर ने बताया इतने अंक पिछले कई सालो में नही आये थे। मै इसे अपने सर का आशीर्वाद ,मानता हूँ। मेरे वो आइडियल थे मुझे साहित्य में रूचि  उनसे ही पैदा हुई थी। मौरावां की LIBRARY  में कितनी ही शाम नावेल   गुजरी थी।
अगले साल सर ने  अपनी कोचिंग में इसके लिए मुझे PRIZE  दिया गया। यह के कांच के बॉक्स में  क्रत्रिम फूल थे।  उन दिनों यही GIFT चलते थे। जब मैने गिफ्ट ले कर वापस बेंच में आकर बैठा तभी किसी ने बोला “ बेटा , तुमने बस एक अंक से   मुझे पिछाड़ दिया , वरना ये प्राइज मेरा था। “ ये वो लड़का था जो सारा साल TEST में TOP   करता रहा पर असली एग्जाम में सिर्फ १ अंक से हार गया था। उसकी आँखे भूरी थी। गोरा था। उसकी WRITING बहुत अच्छी थी। हमेशा अपने आप को अच्छा दिखाने की कोसिश करता था। शायद जब वो ११ कक्षा में था   तभी से टूशन पढ़कर खर्च निकला करता था। उन दिनों सब गरीब थे चाहे हम हो  या वो।

इंटर करने के बाद मै दूसरी जगह चला आया और सारे दोस्त खो गए। बस कभी कभार किसी से कुछ पता चल जाता तो अच्छा लगता। मै उसे अक्सर मिस करता वजह शायद उसकी पतिद्वन्दिता थी। ये जानने का मन होता कि वो कहा होगा और क्या करता होगा।
FOR UNSUCCESSFUL PERSON
आप ने मेरी एक पुरानी पोस्ट पढ़ी होगी “आप एक्सेल के बारे में क्या  जानते है” जिसमे मै डेल्ही में एक पुराने दोस्त में मिलता हूँ काफी सालो के बाद। वहीं मुझे कुछ पता चला उस भूरी आँखो वाले साथी के बारे में। जिस दोस्त के पास रुका था वो उस लड़के का बहुत करीबी था उसने मुझे यूँ पूछा कि  तुम्हे वो याद है ? मै बहुत बेकरारी से बताया मै उसे बहुत याद करता हूँ। सच कहु मुझे उसकी बातें बहुत याद आती थी।पर उसके आगे की कहानी जानकर मुझे बहुत गहरा झटका लगा। दिमाग शून्य पड़ गया।

आगे की कहानी जैसा मेरे दोस्त में मुझे बताया

इंटर करने के बाद भूरी आँखो लड़का , KANPUR अपने भाई के पास चला गया। जहाँ वो दोनों भाई टूशन पढ़ा पढ़ा कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए जूझ रहे थे। मेरा सहपाठी पहले से ही बहुत खूबसूरत था पर कानपुर आकर वो और भी ज्यादा निखर गया। कसे मसल , भूरी आँखे , घुंघराले बाल और बहुत बहुत गोरा रंग। मतलब कि उस पर कोई भी लड़की फ़िदा हो सकती थी। जैसा कि दोस्त ने बताया वो अब बदल चूका था अब वो बहुत स्मार्ट लगता था और उन चीजो में पड़ गया जिनमे नही पड़ना चाहिए।

एक रोज DELHI वाले दोस्त , के पास ये भूरी आँखो वाला , एक विवाहित महिला ( उससे करीब १५ साल बड़ी ) को लेकर पहुंच जाता है , इस गुजारिश के साथ कि उससे कुछ रोज रुकने दे। ये क्या हुआ , कैसे हुआ और क्यों हुआ इसके जबाब कभी नही खोजे जा सकते है। बस प्रेम हो जाता है वरना जिस लड़के के पीछे खूबसूरत से खूबसूरत लड़कियां पीछे पड़ी हो वो अपने से उम्रदराज , शायद २ या ३ बच्चो के माँ के साथ प्रेम क्यों करेगा। उसने फसा लिया , फस गया , भगा लाया , भाग आया कुछ भी समझो बस दोस्त दरवाजे पर खड़ा था और मदद करनी ही थी। इस तरह के केस में पोलिस में केस भी दर्ज होता है। उधर उसका पति , उस महिला के बच्चे परेशान रहे होगे। मै बहुत हैरान था यह सब जानकर मुझे यकीन नही हो रहा था। हम दोनों ने कुछ अनुमान भी लगाये।
इलाहाबाद : पूर्व का आक्सफोर्ड वाला शहर
मसलन उस औरत का पति  पत्नी को TIME नही देता रहा होगा। ये शायद उसके बच्चो को पढ़ाता था। जहाँ तक उनके घर पर ही किराये पर रहता था। दुःख दर्द बाटते बाटते करीब आ गयी होगी। LOVE IS BLIND मुझे उसकी कहानी सुनकर महसूस हो रहा था। कोई सामाजिक नियम की परवाह नही , समझ नही आता था कि उन दोनों ने अपने पीछे छोड़े गए संसार की CARE क्यों न की।
जैसा कि अंदेशा था एक रोज पोलिस आयी उन दोनों को वापस कानपुर  ले गयी। वो भूरी आँखो लड़का बहुत जिद्दी और क्रोधी था। शायद किसी ने उसको कोई ताना मारा होगा। उसने फिनायल पी ली। जब उसकी तबियत बिगड़ी तो उसे HOSPITAL में भर्ती कराया गया। वो डेल्ही वाला लड़का , ENGLISH वाले सर सब लोग उसको अस्पताल  मिले और खूब समझाया। लड़का ठीक हो कर घर आ गया। पर कुछ रोज बाद  फिर उसने फिनॉल पी और इस बार बच न सका।
घटनाओ में कुछ इधर उधर  हो सकता है क्युंकि किसी तीसरे से सुनी है। यह SUICIDE की तीसरी घटना है जिसको मैंने शेयर किया और पहले भी लिखा था कि आत्महत्या करने वालों के साथ उनके राज चले जाते है बाकि सिर्फ अनुमान और कयास लगाये जाते है। मै स्तब्ध इसके बारे में सुनता रहा जब मैंने FEEL किया कि अब वो भूरी आँखो लड़का से कभी मुलाकात न हो पायेगी मुझे बहुत दुःख हुआ।  


एक प्रेरणादायक विचार

© आशीष कुमार    

शनिवार, 3 जनवरी 2015

PART: 3 सफेद सूट वाली लडकी ?

PART: 3

सफेद सूट वाली लडकी   ?


मुझे पता नही क्या हुआ और मैंने ऐसा DECISION क्यू लिया बस  उस SATURDAY  कॉलेज से लौट कर घर जाने का मन न हुआ।  दिल ने कहा  ये घुटन भरी LIFE अब मै नही जी सकती।  एक ऐसी जिंदगी जिसमे मेरी कोई सहमति नही बस मॉम , डैड की मर्जी के अनुसार चलना। मै क्या करना चाहती हूँ उन्होंने कभी जानना ही नही चाहा।  दिल ने कहा  बस  इस उबन भरी जिंदगी से कही  दूर चली जाऊ जहां मै अपनी शर्तो पर जी सकु , 
स्कूटी STAND पर ही लगी रहने दी।  ऑटो पकड़ कर RAILWAY STATION चली गयी। मुझे पता नही था जाना कहा है।  बस पहले प्लेटफॉर्म पर पहली जो गाड़ी खड़ी थी उसी में चढ़ ली।  COACH के बाहर मैंने ऐसे सीट देख ली थी जहाँ  आसानी से कुछ देर बैठा जा सकता था।  मेरे पास TICKET नही था और चालाकी क्या होती है जानती भी नही पर जब आप अपनी धुन में होते है रास्ते अपने आप सूझने लगते है।  

सीट पर जाकर देखा एक लड़का बैठा था। मुझे देखते ही उसने  मेरे लिए आधी  सीट छोड़ दी।    ज्यादा तो नही पर मुझे इतनी समझ तो  आ  ही गयी थी कि  चिपकू लड़को से कैसे बचा जाय।  सीट पर बैठने से पहले अपना APPLE PHONE कान में लगा कर झूठे ही  फुसफुसाने लगी। इससे दोहरा असर होता एक उसको मुझसे जान पहचान करने का अवसर न मिलता दूसरा मै जताना चाहती थी कि  वो मेरे फ़ोन का SILVER C  वाला एप्पल का लोगो देख ले और समझ ले कि मै  कोई मामूली लड़की नही हूँ। आप सोच रहे होंगे मै किस तरह की लड़की हूँ।    आप मुझे गलत मत समझईये प्लीज जो सच्चाई है वही  बता रही हूँ।  
ये मेरी उम्मीद से परे  थे मुझे सीट पर बैठे ५ मिनट हो गए थे अभी तक उस लड़के ने  एक  बार भी  मेरे चेहरे पर नजर नही डाली थी।  मै अब अपने फ़ोन पर गेम खेलने लगी थी।  मै  चाहती थी कि  मै  व्यस्त दिखू  ताकि वो मुझसे चिपके नही। वो  अच्छी कद और शक्ल  का था।  उसकी एथलेटिक बॉडी को देख कर ऐसा  लगा   कि  किसी आर्मी या पोलिस में जॉब करता है।  कॉलेज के लड़को जैसा नही था।  कोई फैशन नही जैसे किसी छोटे शहर का हो।  मैंने एक  दो बार जब भी चोरी से उस पर नजर डाली वो मेरी ड्रेस  को घूर रहा था। वैसे मेरी ड्रेस घूरने लायक थी आज कॉलेज में BEAUTY CONTEST  था।  उसके लिए मैंने  वाइट कलर का FROCK SUIT पहना था। मेरी ड्रेस इतनी अच्छी थी कि  मै  बता नही सकती।  आम तौर पर मै  JEANS TOP पहनना पसंद करती हूँ।  मै  कम्पटीशन में जीत गयी थी।  मन में इतनी उलझन थी कि DRESS  चेंज किये बगैर मै  अपनी उस जिंदगी से भाग ली।

ये  कैसी उलझन थी ? मै  चाहती थी कि  उसका ध्यान  मेरी तरफ भी  जाये  और  मै  उदासीनता भी दिखा रही थी। उसकी ख़ामोशी अखरने लगी थी।  ट्रैन के कोच की SIDE SEAT पर एक स्मार्ट लड़के एक साथ सीट शेयर कर रही थी और वो लड़का मेरी ड्रेस और बालो में ही उलझा रहे।  मै बात करने के लिए बेचैन हो रही थी।  पागल एक बार मेरे चेहरे पर भी नजर डाल  तो सही मेरी काली गहरी आखो में डुंब न जाये तो कहना।  न जाने कितने लड़को ने मुझसे बात करनी चाही पर मैंने उन्हें कभी भाव न दिया और आज जब मै तुम्हारे बारे में जानने के लिए बेचैन हो रही हूँ तब तू चुप बैठा है। मै  सच में बहुत ज्यादा उत्सुक हो रही थी आखिर ये शक्स है कौन ? 

शायद मै  ही पहल कर उस लड़के से बात शुरू  देती पर तभी  एक और घटना हो गयी।  मेरी  सीट के पास  एक   शख्स आ कर खड़ा हो गया। उसका चेहरा लोहे जैसा सख्त दिख रहा था। BLACK COAT और हाथ में ब्रीफ़केस लिए वो अजनबी किसी विलेन जैसा लग रहा था।  आते ही उसने मुझे सीट से उठा दिया।  मै अपना   बैग उठा कर आगे बढ़ आयी।  मेरे पास कोई विकल्प नही था।  रिजर्वेशन की बात छोड़ो  मेरी पास तो टिकट भी नही थी।  

मुझे  बहुत शर्मिदगी हो रही थी।  उस सहयात्री ने मेरे बारे में क्या सोचा होगा ? मै  कितनी घटिया लड़की हूँ  जो झूठ मूठ  ही उसकी सीट पर अपना अधिकार जता रही थी।  मै कोच में आगे बढ़ आई दरवाजे के पास अपना PHONE  चार्ज करने लगी।  TRAIN में बहुत भीड़ थी।  दिवाली की छुट्टी में सभी अपने अपने घर जा रहे थे।  और एक मै  थी जो अपना घर छोड़ कर जा रही थी।   मै  उस बारे में अधिक सोचना नही चाहती थी।  बस  मैंने जो निर्णय लिया था वो सही था मैंने अपने आप को समझाया।  

रात  के १२ बज रहे थे।  फ़ोन तो चार्ज हो गया था  खड़े खड़े मेरे पैर दुखने लगे थे पर मै  क्या करती मेरे पास उसी जगह खड़े रहने के सिवा  दूसरा विकल्प न था। गाड़ी रुक रही थी शायद कोई STATION आ रहा था।  तभी मैंने देखा मेरा सहयात्री , उस अजनबी साथ मेरी  ओर  चले आ रहे थे।  मै  घूम कर खड़ी हो गयी मै  उसकी नजरो का सामना कैसे करती  ?  

वो दोनों उतर  रहे थे। समझ नही आ रहा था कि  वो दोनों  परिचित है या अपरिचित।  दोनों में कोई बातचीत नही।  बस  अजनबी के पीछे मेरा सहयात्री चला जा रहा था।  मेरी SIXTH SENSE ने कहा  ' कुछ तो गड़बड़ है। '  मैंने अपना CHARGER  निकाल  कर बैग में रख लिया। मै  भी उस स्टेशन पर उतर रही थी।     
       
STORY OF A REAL HERO

( कहानी जारी है >>>>>>>) © आशीष कुमार

नोट : अगर आप भी हिंदी प्रेमी है तो प्लीज इस ब्लॉग को अपने मित्रो को शेयर करे , पोस्ट को फेसबुक पर शेयर , ईमेल सब्क्रिप्शन ले और सबसे जरूरी अपने महत्वपूर्ण कमेंट देना मत भूले। आप की राय मेरे लिए महत्वपूर्ण है।  यह मुझे और अच्छे पोस्ट लिखने के लिए प्रेरित करेगी। 

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...