अधूरी यात्रा।
हुलासखेड़ा पुरातात्विक स्थल 5km
बहुत आराम से drive कर रहा था, घर पहुँचने की कोई जल्दी न थी। ख्याल आया चलो देखकर आते है क्या है वहाँ।
लोथल (गुजरात) को देख चुका था, पता था पुरातात्विक स्थल किस तरह के होते हैं..हाईवे से कट लेकर 2 किलोमीटर पहुंचा तो सामने दो रास्ते थे। जैसे कि हमेशा होता है, गलत रास्ते पर बढ़ा ..और घूम घाम के फिर उसी हाईवे के पीछे पहुँचने वाला था, अब लगा कि पूछ ही लेता हूँ ..सामने एक bike मैकेनिक की दुकान थी ..2 ..3 लोग थे वहाँ।
कार के शीशे गिरा कर पूछा ..
"भइया इधर कहीं खुदाई --वुदाई हुई है क्या ..?"
" हाँ ..भइया उधर नहर के किनारे -किनारे खुदाई हुई तो है ..मिट्टी भी पड़ी है साइड में "
" अरे नहीं.. कोई पुरातात्विक स्थल है क्या पास में..घूमने की जगह..लोग आते होंगे "
अब कठिनाई सी लगी कि इनको कैसे समझाया जाय।
"नहीं ऐसा तो कुछ न है..एक temple है मेला लगता है वहाँ.." एक सज्जन बोले।
" तुम राजा महाराजा के time की खुदाई के बारे में पूछ रहे हो क्या ..हां वही है " बाइक बना रहे लड़के ने कहा।
मैंने जल्दी से हां कहते हुए कार बढ़ा ली। इस बार तिराहे से दूसरे रास्ते पर बढ़ा। 100 मीटर भी न गया होऊंगा.. पक्के रास्ते पर छोटे 2 स्वीमिंगपूल बने थे, जिनपर बरसात पर पानी भरा था। वर्षो बाद ऐसे आलौकिक दृश्य से साक्षात्कार हो रहा था।
ठीक एक दिन पहले लखनऊ में एक car wash करने वाले ने इनर क्लीनिंग, डीप क्लीनिंग के नाम पर कार धुलाई के 1000 रुपये का चूना लगाया था। अभी सामने वाले स्वीमिंगपूल में अपने सफेद कार को नहलाने की इच्छा न हुई।
कार मोड़ रहा था कि एक बाइक वाला आते दिखा। मुझसे रहा न गया फिर से पूछा
" आगे कहीं खुदाई वुदायीं हुई है क्या.."
"खुदाई...! वो आगे एक कच्चा रास्ता है उस पर तो मिट्टी डाली गई है..बाकी ये रास्ता आगे ठीक है..ये थोड़ा सा ही खराब है.."
अब जितना जल्दी हो वापस लौट लेना चाहिए.. सोचते हुए मैं हाईवे पर लौट आया, वही जहां हरे रंग के बड़े से साइनबोर्ड पर सफेद पेंट से लिखा था
हुलासखेड़ा, पुरातात्विक स्थल दूरी 5 किलोमीटर..
©आशीष कुमार, उन्नाव।
18 अगस्त, 2021।