BOOKS

thougt process लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
thougt process लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 23 मार्च 2017

IMPACT OF SOCIAL MEDIA ON YOUTHS : HINDI ME



सोशल मीडिया का युवा पर प्रभाव


अगर आज के समय को गति का युग कहे तो गलत न होगा। हर चीज में गति है। सोशल मीडिया ने पुरे विश्व को बदल कर रख दिया है। कहते है आवाज में एक ताकत होती है।  सोशल मीडिया के माध्यम से युवा तक हर चीज की पहुँच सुनिश्चित हुयी है ।

बुधवार, 21 दिसंबर 2016

Some real problems




कभी कभी मै सोचता हूँ कि क्यू दिनो दिनों विषमता बढ़ती जा रही है। सरकार की सैकड़ो स्कीम चल रही है पर उनका समाज पर प्रभाव नही दिखता है।  अगर  इनसे जुडी रिपोर्ट का अवलोकन करे तो पाएंगे कि  आजादी के बाद धन , पूंजी कुछ सीमित  वर्ग तक ही इकठा होती रही। इन सब के पीछे बहुत सी वजह है पर मैंने एक चीज विशेष तौर पर महसूस किया है कि  इस बढ़ती विषमता के पृष्ठ में सबसे बड़ी वजह आम  लोगो तक खास ज्ञान की पहुँच  न होना या सिमित होना है।  

उदाहरण के तौर पर मैं बहुत रोचक बात बताता हूँ।  सिविल सेवा के एग्जाम में मुझे बहुत लंबा अनुभव रहा है।  मैंने बहुत बार इस एग्जाम में ऐसी चीजो से जुड़े प्रश्न देखे है जो समाज में प्रचलित होने में २ या ३ साल लग गए। कहने  आशय  यह कि  जैसे पिछले साल आईएएस के प्री  एग्जाम में li-fi से जुड़ा प्रश्न पूछा गया था।  अब यह तकनीक इतनी एडवांस है कि  भारत में इसे प्रचलित होने में ५ साल से कम क्या समय लगेगा।  इसी तरह काफी पहले wi fi  के बारे  में पूछा था जो अब हर व्यक्ति तक पहुच गयी है।  

हलाकि इस तरह के उदाहरण ज्यादा सटीक नही होते है क्योंकि सिविल सेवा , सर्वोत्तम का चयन करती है पर अगर कोई आम व्यक्ति इसकी तैयारी  करता है और उस तक सर्वोत्तम ज्ञान की पहुँच नही है तो इसमें उसका क्या दोष है ? 

इससे तो यही लगता है कि सिविल सेवा जोकि विषमता दूर करने का एक बड़ा , बढ़िया माध्यम हो सकता है पर वो हो न पायेगा।  अब हर कोई the  hindu , test series , english  में expert नही हो सकता है इन सब के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार की आर्थिक दशा बहुत अच्छी  हो।  

इसी लेख में आप उन कारणों को भी खोज सकते है जो कि  हिंदी / क्षेत्रीय भाषा में  चयन के निरन्तर गिरते स्तर का कारण  है।  



By - आशीष कुमार।  

मंगलवार, 8 नवंबर 2016

Air pollution in delhi


             Delhi की हवा बहुत खराब हो गयी है । इस खबर को सुनकर मुझे बहुत से ख्याल आते है , एक आने वाले समय में शुद्ध हवा भी बिकेगी । दूसरा जैसे 2 प्रदूषण बढ़ेगा बहुत से नए प्रकार के bussiness शुरू होंगे । जैसे air filter, mask जैसी चीजे आने वाले समय में important चीजे बन जाएँगी । 

              शायद अपने भी एक news सुनी हो चीन में एक innovative person ने शुद्ध हवा बेचने का धंधा शुरू किया है । वह जंगल में जाकर , अपने विशेष टैंक में शुद्ध हवा भरता है और शहर में वो हवा थोड़ी थोड़ी बेचता है । लोग इसे पसन्द भी कर रहे है । भारत में भी इस तरह की चीजें शुरू की जा सकती है । 
              एक और चीज , यह समस्या भी गरीबो के लिए ही ज्यादा नुकसान दायक होगी । सक्षम लोग अपने घरों में एयर फ़िल्टर लगवा लेंगे , मास्क खरीद लेंगे । लग्जरी कार से खूब pollution करेंगे , बस आम जनता ही विकास की कीमत चुकायेंगे ।

By - asheesh kumar

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...