आमतौर पर हम सब में बहुत क्षमताये होती है पर हम एक साथ बहुत सी चीजों में अपनी ऊर्जा लगाते रहते है जिसके चलते हम बार बार असफल असफल होते रहते है ।
इसलिए अच्छा होगा जो सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य हो उस पर पूरी ऊर्जा लगाये । अपनी समस्त इच्छाओं को एक जगह पर क्रेंदित करने से सफलता से जल्दी मुलाकात होगी ।