BOOKS

MS EXCEL लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
MS EXCEL लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 1 सितंबर 2014

टॉपिक:49 आप MS EXCEL के बारे में कितना जानते है ?


टॉपिक:49   आप MS EXCEL  के बारे में कितना जानते है ?

मेरे इंटर के दिनों के एक साथी दिल्ली में सिफ्ट कर  गए थे। काफी लम्बे अंतराल के बाद दिल्ली जाना हुआ तो उनसे मुलाकात हुई। निजी क्षेत्र में जॉब करते थे। पुराने अच्छे  मित्र आवभगत बहुत अच्छे से करते है मुझे बस स्टॉप पर रुकने को बोल दिया था वो जॉब से जब लौट कर आये तो मुझे साथ लेकर अपने कमरे ले कर गए। रास्ते में हरी ताजी सब्जी , दही (रायता के लिए ) खरीद कर गप्पे लड़ाते उनके कमरे पहुँचना हुआ। अगर आप किसी मेट्रो शहर जाओ तो यही मन करता है किसी रिश्तेदार के घर ठहरने के बजाय किसी सिंगल रह रहे दोस्त के पास ठहरने को मिले और होटल का खाना खाने के बजाय घर का बना खाने को मिले। मेरे साथ दोनों चीजे हो रही थी मन बहुत खुश था।  भाई , ने उस दिन क्या खाना बनाया था पहली बार मुझे रायता अच्छा लगा (मैंने उनसे इसे बनाने की विधि सीख ली ).

खाने के बाद असल मुद्दे की बात शुरू हुई मुझसे पूछा एक्सेल आता है ( वो माइक्रोसॉफ्ट के लोकप्रिय सॉफ्टवेयर MS EXCEL की बात कर रहे थे ) मैंने जी है आता है उसके बगैर किसी ऑफिस में काम नही हो सकता है। भाई बोलो "दिखाओ क्या क्या आता है "?  मुझे जो जो करना आता था वो उन्हें दिखाया। वो ख़ामोशी से चुपचाप देखते रहे। फिर बोले ये कुछ नही है अब मै तुम्हे दिखता हूँ एक्सेल क्या चीज है। भाई ने एक्सेल पर अपनी महारत दिखानी शुरू कि और मै हक्का बक्का उन्हें देखता रहा। कितनी ही शॉर्ट ट्रिक वो दिखाते गए। जब वो रुके तो मेरे मुँह से निकला "आपको तो बहुत ज्यादा आता है।" दोस्त ने मुझे ऐसे देखा जैसे मैंने कोई बच्चों वाली बात कर दी। वो बोले मुझे सिर्फ 0. 001 % ही आता है। फिर वो बहुत देर तक एक्सेल का गुणगान करते रहे। दरअसल वो MS EXCEL से बहुत ज्यादा प्रभावित थे। 

हाल में मै एक लम्बी यात्रा पर था। सफर में आपको सोचने का बहुत अच्छा वक़्त मिलता है अगर आप अकेले और ac डिब्बे में हो तो. मुझे ये घटना  बरबस याद आयी थी।  पिछली पोस्ट में मैंने आप पूछा था सफलता के सबसे जरूरी क्या होता है ? बहुत सारे दोस्तों ने जबाब दिए और सभी से पूर्णतः सहमत हूँ। किसी ने मेरी ही पुरानी पोस्ट से पॉइंट उठा कर कॉपी कर दिया। खैर , उस दिन ट्रेन में अकेले लम्बी यात्रा में मुझे एक बात पर बहुत ज्यादा सोचता रहा। मुझे भी कुछ ऐसी चीज मिली मुझे बहुत अनोखी लगी। दरअसल उस दिन मै प्रश्न पूछने में चूक गया था दरअसल मेरा मतलब था कि आप के पास से हर चीज छीन ली जाय या दूसरे शब्दों में कहु कि आप के पास कुछ न हो या फिर आप पैदा ही ऐसी जगह हुए हो जहां कुछ भी न हो। कोई धन नही , कोई संसाधन नही तब आप किस चीज पर जोर देंगे ? आप किसके बूते सफलता पायेगे। 

एक बार फिर आप से प्रश्न है। आज कुछ हिंट दे रहा हूँ आने वाले दिनों में उसके ही बारे में लिखने वाला हूँ और वो चीज सबके पास होती है बस हम उसके बारे जानते ही कम है हमे पता ही नही होता है इसके बारे में ठीक एक्सेल की तरह। 


( समझ में शायद  न आया हो मै किस बारे में बात कर रहा हूँ  कोई बात नही कुछ दिन इंतजार करिये एक रोचक और जरा लम्बा विषय है छोटी छोटी कड़ी में लिखने का इरादा है।  अगर सब कुछ ठीक रहा तो  आने वाली कुछ पोस्ट सबसे अहम साबित होने वाली है खास तौर पर उनके के लिए जो सबसे ज्यादा हताश है परेशान है जिनके सपने बहुत बड़े है पर संसाधन का आभाव है। पुराने मित्र जानते है मुझे अपना नाम सामने लाना पसंद नही तो प्लीज कोई भी कमेंट नाम से मत करिये। कई दोस्तों को पिछले कमेंट एडिट करवाना पड़ा मुझे खेद है।  बस अजीब लगता है सीधा सीधा अपने नाम को देखना। लिखने के बाद मै भूल जाना चाहता हूँ क़ि ये मैंने लिखा है। )

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...