BOOKS

EK SARABI KI KHANI लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
EK SARABI KI KHANI लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 8 नवंबर 2016

When i gave 100 rupees to a drinker

मैंने एक शराबी को 100 रूपये क्यों दिए ?


पिछले साल आईएएस mains के ethics वाले पेपर में एक question था .कोई ऐसी घटना लिखो जो नैतिक रूप से सही हो पर कानूनी रूप में गलत .कोई ऐसी घटना लिखो जो कानूनी तौर पर सही  हो पर नैतिक रूप में गलत . जटिल प्रश्न था आप सोचे और कि इसका क्या उत्तर हो सकता है एक घटना मैं share कर रहा। हु।


इसी दीवाली के दिन के बात है । घर गया था । सुबह अपनी बाग से बागवानी कर लौट रहा था तो रास्ते में वो दिख गया ।  वो मुझसे एक क्लास आगे पढ़ता था पढ़ने में काफी अच्छा था पर बाद में संगत गलत पड गयी ।हम देश दुनिया की चर्चा करते थे . साथ साथ cheap novel भी पढ़ा करते थे ।

Job  लगने के बाद वही एक ऐसा था जो मुझसे दुआ सलाम करना जारी रखा बाकि लोगो की नजर में अब मै घमंडी , बड़ा आदमी , reserve person हो गया हूँ .  जब कभी गाँव जाता हूँ तो सामने पड़ने पर भाई नमस्कार हो जाता है । मुझे पता है कि अब वो देसी wine खूब पीने लगा है । उसके पिता ने  भी उसका रोज का खर्च फिक्स कर दिया है कि उसे रोज 50 रूपये दे दिए जाते है , चाहे दारु पिए या जुआँ खेले । उसका परिवार भी काफी परेसान रहता है पर अब इतनी देर हो चुकी है कि उसका कोई हल नही । उसके छोटे भाई की marriage भी कर दी गयी है ।

अब वो जब भी सामने पड़ता है तो हम दोनों ही कतराते है। इस बार उसने मुझे दूर से देख कर रुक गया।  जब मैं  पास पहुँचा तो मुझे अंदाजा  लग गया था कि  क्या होने वाला है।  वो पास आकर बोला , भाई DIWALI है।  तो मैंने कहा  बोलो क्या कर  दू..... मैंने भाई की ओर  देखते हुए कहा  शाम तक इनके लिए एक देसी बोतल जुटा  देना। पर उसने मना  कर  दिया।  उसका मन था कि उसे रूपये दे दूँ. मैंने कहा  घर आना दे दूंगा।  

शाम के बजाय वह  २ घंटे बाद ही दरवाजे पर आ गया।  मैंने उसे देखते ही जल्दी से १०० रूपये दे दिए। उसके चेहरे पर जो भाव थे उन्हें मैं  देखना नही चाहता था। जाहिर है उसे बहुत संकोच , अफ़सोस हो रहा होगा। उसने कुछ कहा  भी पर मैं  सुन न सका।  मैं  चाहता था कि  वो बस  चला जाय क्योंकि वो  पल मेरे लिए बहत भारी थे।  

दोस्तों , आप अपनी राय  दे क्या यह गलत था या सही . 


BY- ASHEESH KUMAR 

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...