BOOKS

बुधवार, 31 दिसंबर 2014

PART: 1 वो कौन था ?

PART: 1 वो कौन था ?

बहुत मुश्किल से office से छुट्टी मिल पायी थी . Diwali का festival था . इसलिए ट्रेन में बहुत ज्यादा भीड़ थी . AC में टिकट कन्फर्म होने से रहा यही सोच कर sleeper में टिकट थी . अतिंम समय तक RAC ही बना रहा . समझ न आ रहा था कि सहयात्री कौन होगा और कैसा होगा .

समय से पहले ही स्टेशन पहुच गया था . बहुत साफ सुथरा station था . इन दिनों वाकई काफी साफ सफाई पर जोर दिया जाने लगा है . डिब्बे में जाकर अपनी सीट देखी . साइड सीट थी . ऐसा ही होता है जब आप की टिकट RAC में होती है . सामान के नाम पर एक bag था . कुछ दिनों के लिए ही घर जाना हो रहा था .
धीरे धीरे लोग आना शुरु हो गये . साथ ही वेंडर  , भिखारी  भी . ट्रेन चलने को हुई तब भी मै अपनी सीट पर अकेला था . अगले स्टेशन पर मेरी सहयात्री आयी . यह मेरी सोच से परे था . सोचा था कोई बन्दा होगा . सफर बातचीत  में कट जायेगा . पर यह कोई MBA की स्टुडेंट थी  और थोड़ी देर जता भी दिया . जब हो आयी तब उसके कान के फोन लगा था . मुझे सिल्वर एप्पल दिख था . कुछ देर बाद फ़ोन कान से हाथ में आ गया . अब शायद what app या फेसबुक पर वो बिजी थी . यह एक अवसर था मै  उसे अच्छे देख सकूँ।

किसी किसी के कपड़ो की पसंद कितनी अच्छी होती है। white color का एक लांग  सूट पहन रखा था।  मेकउप भी था पर बहुत सादा। एक छोटी सी बिंदी भी। बाल  बहुत सिल्की , काले, और लंबे।  सच कहूँ  को तो किसी के काले , सिल्की और अच्छे से सवाँरे बाल  मुझे जल्द ही मुग्ध कर देते है। मेरी नजर से वो लड़की बहुत खूबसूरत लग रही थी। मन हुआ कि  बातचीत शुरू  की जाय  पर ऐसा कुछ वजहों से रुक गया। एक तो वह बिजी थी दूसरा कोई भी मुझे तक ही अच्छा लगता है जब तक वो बोलता नही है। बोलने के बाद असाधारण लगने वाले बहुत कम ही है , यह धारणा  न जाने कब बन गयी।  खैर वो अपने में  बिजी रही और मै उसे अपनी किसी कहानी की नायिका समझ कर , उसके कपड़ो,  हाव भाव को देखने , समझने में व्यस्त।

रात के दस बज चुके थे। मौसम गुलाबी ठण्ड का था।  बगल  की सीट में कुछ सत्संगी लोग भजन जैसा कुछ गा  रहे थे।  दिक्क़त  तो सभी को हो रही थी पर कौन जा कर उनसे उलझे।  हम दोनों यात्री  सीट पर  , अपने पैर समेटे बैठे थे। समझ नही आ रहा था कि  रात  कैसे कटेगी ?
ठीक इस समय वो आया।  मेरी ही कद काठी और उम्र का था। सीट के पास  आते ही बोला " यह मेरी सीट है। " मैंने लड़की की ओर  हैरानी से देखा।  वो जरा सा विचलित नजर आई।  उसने request कि  उसे अगले स्टेशन पर उतरना है इसलिए कुछ देर उसे बैठे रहने दे पर हमारा नया यात्री बहुत सख्त मिजाज का लगा।  उसने  तुरंत उस लड़की को सीट से उठा दिया। मै  हैरानी से ये सोच रहा था कि  यह लड़की कितनी तेज है उसने बाहर लगी लिस्ट से देख लिया होगा कि  मेरी सीट कहाँ  तक खाली  है ?

मेरा नया सहयात्री बेहद चुस्त और smart लग रहा था।  उसने एक overcoat पहन रखा था।  उसके पास एक ब्रीफ़केस था।  उसने बैठकर मेरी और देखा। ऐसा लगा वो आँखों  से तोल  रहा था।  पर यह तो मेरी  आदत थी।  मै  भी उसकी आँखो  में आँखे  डाल कर उसको जानने की   कोशिस  की।लगभग २ मिनट तक यही चला। मुझे लगा आज मुझे कोई मिला है जो असाधारण है।  उसने चेहरे पर बगैर कोई भाव लाये  पूछा " पियोगे ".
मैंने भी उतनी ही उदासीनता से जबाब दिया " मै  पीता  नही। "  यह बगैर जाने कि  वह किस चीज के पीने  की बात कर रहा है। शायद  सिगरेट , या शराब की बात कर रहा होगा मैंने सोचा। पर हो सकता है वो tea या पानी पीने  के लिए पूछा हो। जाने दो वैसे भी ट्रैन में अजनबियों का  कुछ खाना - पीना नही चाहिए खासकर ऐसे stranger से जो मुँह  से ज्यादा आँखो  से बोलता हो।
कुछ देर उसने अपने कोट से एक cigarette निकाली।  अब हद हो गयी थी।  ट्रैन में सिगरेट-------. अब तो टोकना ही पड़ेगा।  उसने सिगरेट मुँह  लगाई और यह क्या यह अपने आप कैसे जल गयी ? कोई धुँआ  नही क्या यह इलेक्ट्रिक सिगरेट थी पता नही पर अब मुझे अपने सहयात्री से सतर्क रहना था।  क्यूकि उसकी हरकते बहुत अजीब लग रही थी।  

( कहानी  जारी है >>>>>>>)   © आशीष कुमार


सिविल सेवा की तैयारी के दौरान शिथिलता से कैसे बचे ?

बुधवार, 24 दिसंबर 2014

क्या फर्क पड़ता है ?

क्या फर्क पड़ता है ?


कुछ बहुत सामान्य सी घटनाये बहुत आसामान्य बन जाती है कम से कम 10 साल पुरानी घटना होगी पर मन से मिटी नही ।


शहर से गावं बस से जा रहा था काफी भीड़ थी । एक जगह नवविवाहित युवती बस में चढ़ी । भीड़ काफी थी मेरी सीट के सामने ही खड़ी हो गयी । मेरी नजर उसको देखते हुए कुछ सोचने लगी उसने साड़ी इतने अच्छे से पहन रखी थी उसका जरा भी हिस्सा नजर नही आ रहा था । आमतौर पर इस तरह से साड़ी को लपेटना जिसमे जरा भी पेट नजर न आये ग्रामीण क्षेत्र में आश्चर्य की बात थी । मै मन ही मन उसकी इस बात की प्रशंसा कि कितनी अच्छी है जिसे अंग प्रदर्शन कि जरा भी इच्छा नही है । पता नही मै क्या सोचने लगा था कि यह भारतीय संस्क्रति की प्रतीक है आदि आदि । 5 मिनट बाद उसने अपने ब्लाउज से पान मसाला निकाल कर अपने मुहं में डाला उसके रंगे दंत शेष कहानी बयाँ कर गये ।

इस लोक सभा के चुनाव में ड्यूटी करने के लिए SDM के साथ एक मीटिंग थी । जब उनसे मिलने गया तो अपने ही विभाग के एक साथी भी मिल गये । जूनियर थे । विभाग में जल्द ही आये थे । मीटिंग खत्म होने के बाद तय हुआ कि कुछ चाय पानी हो जाय । ये साथी बहुत स्मार्ट लग रहे थे । एकहरा बदन लम्बे बेहद गोरे और जुबान इतनी मीठी जैसे शहद । पास की tea शॉप पर हम दोनों पहुचे । तब तक साथी ने मुझे गोल्ड फ्लैक की डिब्बी मेरी और बढ़ाते हुए सिगरेट ऑफर की । ऐसे पल मेरे लिए बहुत दुविधा भरे होते है ऐसा नही कि मैंने कभी सिगरेट नही पी पर असहज महसूस होता है मना करू तो वो असहज फील करेगा । "पीता नही हूँ पर साथ दे सकता हूँ " ऐसा बोलना ज्यादा सुरक्षित होता है मेरे लिए ।


 इस विषय में विस्तृत व्याख्या फिर कभी आज to the point बात यह कि क्या फर्क पड़ता है आप क्या है और कहाँ है, आप कितना सुंदर दिखते है ? यह शायद मेरी नादानी नासमझी है जो नशेबाजी को रूप या कुरूपता से जोड़ बैठा । पर मुझे अपने स्मार्ट जूनियर को सिगरेट का लती (15-16 per day) देख बहुत दुःख हुआ ।उसने शुरु क्यूँ कि इस प्रकरण पर फिर कभी पर आपकी इस बारे क्या राय है ?

©आशीष कुमार 

Some interesting post on Facebook

फेसबुक पर कुछ मेरी रोचक पोस्ट


झील पर पानी बरसता है हमारे देश में 
खेत पानी को तरसता है हमारे देश में .
( बल्ली सिंह चीमा )
भारत और इंडिया में अंतर कविता के रूप में


कैसी विचित्र है यह जिन्दगी 

जिसे मै जीता हूँ
एक सडा कपडा जो फटता जाता है 
ज्यों ज्यों सीता हूँ

मन को समझाता हूँ 
क्रांति का पलीता हूँ
( शायद सर्वेश्वर की कविता )



जिन्दगी दो अंगुलियों में दबी
सस्ती सिगरेट के जलते टुकड़े की तरह है 
जिसे कुछ लम्हों में पीकर 
नाली में फेक दूँगा
(सर्वेश्वर )


घूँट घूँट
सायनाइड पीता हूँ
एक घिसे सोल के
फटे जूते का

टूटा हुआ फीता हूँ
(मन को समझाता हूँ क्रांति का पलीता हूँ )
प्रभाकर माचवे
पिछली कुछ पोस्टों की विषय वस्तु जरा हट कर रही है कुछ हुआ नही है मुझे बस हिंदी साहित्य पढ़ा जा रहा है । ये कविताये विसंगति बोध पर है जहा कलमकार को जीवन सारहीन लगने लगता है आजादी के बाद बहुत से लोगो को वैसा जीवन न मिला जैसा वह सोचते थे उसके प्रतिफलन में कुछ ऐसी कविताये लिखी गयी । आज भी उतनी ही प्रभावी है यह कविता की जीवन्तता है । आशा है प्रबुद्ध मित्रो को पसंद आ रही होंगी ।
मैंने उसको जब जब देखा
लोहा देखा
लोहा जैसे तपते देखा
गलते देखा ढलते देखा
मैंने उसको गोली जैसे चलते देखा 
(केदारनाथ अग्रवाल )
सोचो भला कवि के मन में क्या चल रहा होगा जब ऐसी कविता लिखी होगी ? निःसंदेह शोषित दलित मजदूर किसान
बह चुकी बहकी हवाये चैत की
कट चुकी पुले हमारे खेत की
कोठरी में लौ बढ़कर दीप की
गिन रहा होगा महाजन सेंत की
जनवादी कविता यहा पर शोषक महाजन की मुफ्तखोरी का चित्र है ।समय भले बदल गया पर आज भी मेहनतकश वर्ग पर मुफ्तखोर भारी है ।यह विडम्बना ही है कि सामाजिक असमानता बढती ही जा रही है । हमारी smvidhan की प्रस्तावना में , मौलिक कर्तव्य में इससे जुड़े लक्ष्य की पूर्ति कितनी हुई है यह समाज के हाशिये पर खड़े की बेबस मजबूर असहाय व्यक्ति से पूछिए ।
आदमी टूट जाता है एक घर बनाने में
तुम क्यों तरस नही खाते , बस्तियां जलाने में
(शायद बसीर बद्र )

घर सिर्फ मिट्टी, ईट , सीमेंट की संरचना नही होती वरन यह किसी की सपने , उम्मीद , मेहनत का जीवंत रूप होता है. इसलिए वजह चाहे जो हो , गलती चाहे जिसकी हो पर किसी का घर जलना या जलाना दोनों ही दुखद , मार्मिक होता है शायद कुछ ऐसे भी भाव रहे होंगे शायर के . समाज के प्रति ऐसे प्रतिबद्ध लेखन को ही मेरी नजर में वास्तविक साहित्य मानना चाहिए . बाकि तो बाजारवाद है ( हाफ गर्लफ्रेंड का बाजार गर्म है पर मेरी पढने की इच्छा कम ही हो रही है . किसी ने पढ़ लिया तो बताना कुछ है भी या यू ही )

मुक्ति का दिन

अगर सब कुछ ठीक रहा तो आज शाम को मै मुक्त ( ऑफिस से छुट्टी पास ) हो जाऊंगा . पिछले २ सालो में पहली बार ५ दिन से अधिक दिनों के लिए घर ( उन्नाव , उत्तर प्रदेश ) जा रहा हूँ .अक्सर मुझे ये सुनने को मिलता है कि बदल गया हूँ , बहुत भाव खाने लगा हूँ . इन सब की वजह केवल यही है कि पुराने दोस्तों को वक्त ही नही दे पाता था . घर में सारी छुट्टी खत्म हो जाती थी .
इस आभासी दुनिया से बहुत से दोस्त बने है . इस पहले भी मेरी मित्रो की सूची बहुत लम्बी रही है . अक्सर सब से वादा करके भी मिल न सका . अपने प्रिय शहर इलाहाबाद , जॉब लगने के बाद चाह के न जा पाया . पुराने ऑफिस (BSA OFFICE UNNAO, PCDA , LUCKNOW & KGBV , BANGERMAU ) के साथी भी नाराज है . नाराज क्या सम्बन्ध शून्य ही हो गये . पर अब वक्त आ गया है कि कुछ हद तक सभी आत्मीय जनों की नाराजगी दूर कर दूँ .

मै हर किसी से मिलना चाहता हूँ , इलहाबाद , लखनऊ , उन्नाव , मौरावां , के सभी साथियों के कुछ पलो के लिए ही सही पर मिलना चाहता हूँ .दिवाली के बाद में इलहाबाद आने की योजना है,लखनऊ वाले दोस्तों से उससे बाद,UNNAO के दोस्त तो जब चाहे .
अगले माह के मध्य तक छुट्टी पर हूँ . आशा है आप भी पहल करेगे .और हा अगर कोई दोस्त आपको समय नही देता या आप से मिलने नही आता तो इसका मतलब हमेशा बदल जाना नही होता . हर कोई अपने पुराने दिन , पुराने दोस्त , पुरानी जगहों को याद करता है बस वह आज के महानगरीय जीवन के चलते समय नही दे पाता .

नोट : इन सभी मुलाकातों में चाय , नास्ता , मेरी और से ही रहेगा . तो फिर मिलते है किसी सडक , चाय की दुकान पर . याद किया जाय कुछ पुराने दिनों को , यकीनन मन की थकावट को दूर करने का इससे अच्छा तरीका नही होता है . व्यक्तिगत बाते यथा फोन no इनबॉक्स में प्लीज .BE HAPPY IT'S FESTIVAL SEASON ............WISHING YOU ALL FOR DIWALI IN ADVANCE .......GOOD DAY




चलो एक बार फिर से घूमने चले.……………।

चलो एक बार फिर से घूमने चले....


पढ़ाई के दिनों में जब कभी बाहर निकलना हुआ तो बस   exam  के सिलसिले में।   Lucknow , Delhi , Allahabad  और जबलपुर में एग्जाम दिए तो साथ में वहाँ  दर्शनीय स्थल tourist place  भी देख लिए। केवल घूमने के लिए कही  निकलना तो जॉब में आने के बाद शुरू  हुआ खासकर जब से अहमदाबाद , गुजरात में पोस्टिंग हुई। पिछले साल नल सरोवर से शुरुआत हुई  और कच्छ  की  white desert  वाली यात्रा तो जीवन के सबसे यादगार थी।

इस बार भी plan  बन गया है बहुत जल्दी प्लान बनाया गया है सिर्फ ४ दिनों सारी  प्लानिंग की गयी।  बहुत ज्यादा रोमांचित महसूस कर रहा हूँ। दोस्तों के साथ घूमने का अलग ही मजा है।  एक दोस्त का काम है प्लान बनाना , दूसरा बजट देखता है और कुछ सम्पर्क सूत्र तलाशता है ताकि यात्रा में कोई असुविधा न हो।  मेरा काम है यात्रा अनुभव को शब्दबद्ध करना।  सभी लोग अपनी अपनी जम्मेदारी  बखूबी निभाते है और तब बनती है एक बेहतरीन यात्रा। न भुलाये जाने वाले पल।
   
यहाँ  की ठंड बहुत अच्छी है गुलाबी गुलाबी।  घूमने के लिहाज से बिलकुल मुफीद।  दीव , पलिताना , गिर की lion  सफारी , और न जाने क्या क्या। आप ने वो पंक्तियाँ  तो सुनी ही होंगी

सैर कर दुनिया कि ग़ाफ़िल , ये जिंदगानी फिर कहाँ  
जिंदगानी गर रही तो ये नौजवानी फिर कहाँ। 

शुक्रिया  दोस्तों ,इतना अच्छा प्लान बनाने के लिए।  अकेले तो मै  घूमने से रहा सच में ऐसे  दोस्त न  हो तो कभी शायद  ही निकलना हो पाता।

मंगलवार, 23 दिसंबर 2014

हिंदी साहित्य पहला पेपर ( सिविल सेवा मुख्य परीक्षा २०१४)

हिंदी साहित्य पहला पेपर  ( सिविल सेवा मुख्य परीक्षा २०१४) >

अगर साफ न दिखाई पड़ रहा हो तो डाउनलोड कर के देखे .


सोमवार, 22 दिसंबर 2014

टॉपिक : ५२ तीसरा संवाद


          प्रिय दोस्तों बहुत दिनों बाद आप से   रूबरू हो रहा हूँ। अरसा हो गया  आप से बातें किये  हुए।  सोचा था कि   हर ५००  लाइक के  गुणक में आप से संवाद करुगा पर बहुत व्यस्त रहा , इसके चलते आप को 26  सितम्बर के बाद से नई , टॉपिक वाली पोस्ट पढ़ने को नही मिली।  इस बीच कुछ लोग ने मेसेज भी किया कि  बहुत दिन हो गए कोई स्टोरी पढ़ने को नही मिली।  दोस्तों , अब इंतजार खत्म हुआ आप जितना पढ़ने के लिए बेकरार थे उससे ज्यादा मै  लिखने के लिए  बेचैन था।  हर रात  मै  यही सोचा करता हूँ कि  मुझे क्या क्या लिखना है ?

लिखना सच में बहुत अजीब होता है।  बहुत बार एक बार में आप बहुत अच्छा , रोचक लिख सकते है तो कई बार घंटो लिखना और काटना ------  ।  जब कभी मै  सोचता हूँ इतने बड़े और अच्छे लोग मेरा मतलब प्रतिभाशाली लोग इस पोस्ट को पढ़ेंगे तब जरा सा नर्वश  महसूस करने लगता हूँ आपको पता है यहाँ  काफी नामचीन लोग है।  मैं दो लोगो का जिक्र कर रहा हूँ एक साथी kbc  के बड़े विनर है दूसरे देल्ही  के नामचीन कॉलेज के प्रोफेसर --------। ऐसे बहुत से लोग है जिनको यहाँ देखकर वाकई हैरानी होती है मैंने शुरू  के ५० लोगो से सिवा  किसी को पेज लाइक  करने के लिए बाध्य नही किया बस  स्वतः लोग आते गए। 

शुक्रिया , दोस्तों आपके यहाँ होने के लिए।  मेरे पुराने दोस्त जानते है मैंने आज तक कभी भी चलताऊ , सूचना  नही पोस्ट की। मेरी कोशिस हमेशा रही है आपको वो दूँ जो आपको कही  नही मिलता है।  अनुभव----- सूचना  से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है और यही चीज है जो आपको कोई देना नही चाहता है। इसी लिए इस पेज को मै अलग मानता हूँ। 

खेद के साथ कहना पढ़ रहा है पिछले दिनों दो लोगो को ब्लॉक करना पड़ा। जैसे जैसे लोग बढ़ेंगे ये चीजे शुरू  होनी ही है। वजह आप से शेयर कर लूँ  , कभी कभी लोग कमेंट में पोस्ट से इतर  बात करते है या कभी कभी किसी पेज या ब्लॉग का लिंक दे कर प्रचार करते।  ऐसे लोगो की यहाँ जगह नही , प्लीज सॉरी।  कोई भी चीज कितनी अच्छी क्यू न हो उसको प्रचार के माध्यम से थोपना मेरे ख्याल से उचित नही है। आप में गुणवत्ता होगी तो लोग स्वतः आपको महत्व देंगे। 

नया साल आने वाला है कुछ नई चीजे की जाय। मुझे ठीक याद नही कितने लोगों  ने मुझसे तैयारी करने के सम्बन्ध में संपर्क किया। सभी के एक जैसे प्रश्न थे मुझे टिप्स दे दो , किताबे बता दो , आपके पास नोट्स है क्या-----या ऐसे ही कुछ।  सच कहूँ  मै  कुछ और अपेक्षा कर रहा था।  मुझे लगता लोग वो क्यू नही पूछते जो सबसे जरूरी है।  खैर कुछ दिन हुए , किसी ने मुझसे  सम्पर्क किया और ठीक वही  प्रश्न पूछे  जिनकी मै  अपेक्षा कर रहा था। 

मैंने कई बार कोशिस  की है यहाँ  पर   आप सक्रिय सहभागिता करे पर अफ़सोस -----। आप एक बात बताये लाइक  करने से या nice  पोस्ट लिखने से आपको वाकई कुछ फायदा होता है।  पिछले माह मैंने कई answer लिख कर पोस्ट किये।  अपने बहुत अच्छा रिस्पांस दिया , शुक्रिया। पर ज्यादा अच्छा होता कि  आप भी एक आंसर लिख कर अपलोड करते।  मुझे पता था कि  मेरे आंसर बहुत ज्यादा अच्छे नही है पर मुझे लिखना था बगैर यह सोचे कि  लोग क्या कहेंगे। बहुत टाइम लगता है इसमें मुझे पता है पर इससे गुजरे आप पार  नही पा  सकते है।  

एक बार फिर , उत्तर लेखन अभ्यास फिर शुरू करने का इरादा है। अगर आपको प्रतिभाग करना है तो आपका भी स्वागत है। मै आपको एक सॉफ्टवेयर बताउगा।  उसको अपने एंड्रॉयड  मोबाइल में डाउनलोड करके आप बहुत आसानी से अपने नोट्स में लिखे आंसर , अपलोड कर सकते है।  शुरुआत इस साल के सिविल सेवा ( मुख्य ) परीक्षा के प्रश्नो से करनी है। 

कुछ पुराने वादे  भी पूरे  करने है।  मैंने एक पोस्ट में आपसे पूछा था कि  सफलता के लिए सबसे जरूरी क्या होता है ? आप ने अपने अपने उत्तर भी पोस्ट किये थे पर मैंने अपना जबाब न दिया था।   मैंने वादा  किया था कि  एक मोटिवेशनल सीरीज लिखूँगा।  लिखने का मन बनाया पर मन ठीक से तैयार न था उस तरह की पोस्ट लिखने के लिए मन बहुत शांत और स्थिर होना बहुत जरूरी है। व्यस्त तो मै हमेशा  ही रहता हूँ पर इस साल जून से लेकर अगस्त तक , जिंदगी बहुत उथल पुथल से भरी रही। कुछ सबसे चुनौती भरा समय था अब जाकर कुछ मौसम शांत हुआ है सब कुछ ठीक रहा तो वो मोटिवेशनल सीरीज जल्द पूरी करनी है।  

मैंने एक बार आने वाली पोस्टो के बारे में लिखा था।  उसमे एक टॉपिक था " जिंदगी के साथ प्रयोग मत करे " . उसकी भी काफी समय  पहले किसी  ने माँग  की थी।  टॉपिक काफी उलझन भरा है पर कुछ सुलझाने की कोशिस  करुँगा।बातें  बहुत सी है उनका अंत नही है।  बहुत दिनों बाद मुखातिब हो रहा हूँ तो ऐसा होना  स्वाभाविक है।  आशा है पुरानी आत्मीयता बनी रहेगी। आप बताइये कैसे है और क्या चल रहा है ? आप के लिए अच्छे , सुखद , खुशनुमा समय की शुभकामनाओं  के साथ विदा -----। बहुत जल्द ही एक रोचक , प्रेरणादायक पोस्ट के साथ मिलता हूँ।   

A post regarding Vodafone ad

वोडाफ़ोन के बहाने 

कुछ चीजे कभी कभी इतनी चौका जाती है कि पूछिए मत . एक साथी को ऑफिस में वोडाफ़ोन कि नयी कॉलर tune के लिए इतना ज्यादा  बेचैन देखा  , बहुत देर तक सर्च करते रहे पर अंततः हार मान कर बोले " भाई जो भी हो है बहुत मस्त tune "मुझे भी वोडाफ़ोन के तीन नये ऐड याद आ गये . इतने अच्छे और हट कर है कि चाहे जितना देखो उबन नही होती .मुझे वो पुराने ऐड याद है जिसमे एक छोटा कुत्ता हमेशा आपके पास कुछ जरूरत की चीज लेकर खड़ा रहता था . खास कर वो जिसमे एक छोटी सी लडकी को चोट लगी होती है और डॉगी बैंडेज का बॉक्स  लेकर खड़ा रहता था .

फिर आये जूजू . क्या कमाल का कांसेप्ट था . कितनी तरह के वो ऐड बनाये गये थे . आम  तौर पर लोग ऐड आने से उबते है पर मुझे इतने ज्यादा भाए कि यू ट्यूब पर कितनी ही बार देखा .इन दिनों तीन नये ऐड आ रहे है वोडाफ़ोन के . तीनो थीम बहुत हट और बहुत अलग है .पहले में एक गली में बैंड बजाने वाला  आदमी कुछ बजा रहा होता है लोग उसे अनसुना कर रहे है फिर वो आदमी ढेर सारे यंत्रो को मिलकर कुछ अलग और नये अंदाज में पेश करता है और इस बार भीड़ उसे सुनने के लिए जमा हो जाती है . इस भीड़ में एक आदमी है हरे रंग का चश्मा लगाये . उसकी हँसी की स्टाइल ही अलग है .

दूसरा वोडाफ़ोन के ऐड उसी हरे चश्मे वाले व्यक्ति से शुरु होता है इस बार एक जूस बनाने वाली बड़ी सी लकड़ी की मशीन है सारे गावं वाले अपने अपने घरो से फल लाकर देते है . एक व्यक्ति एक संतरा जिस भाव से देता है उसको आप महसूस करिये . खैर जूस तैयार होता है और डॉन ( हरे चश्मे वाला व्यक्ति ) उसको चखता है चारो तरह खामोशी है फिर एक जर्बदस्त शोर उठता है जूस लाजबाब है काश थोडा हमे भी चखने को मिलता ...

तीसरा और मेरी नजर में सबसे बेहतरीन ऐड वो है जिसमे एक चोटहिल व्यक्ति एक गावं पहुचता है वहां के गाव वाले उसकी सेवा , आवभगत करते है उनका पंखा भी बहुत अलग है और अंत में एक गाड़ी आती मैंने आज तक वो गाड़ी नही देखी है बड़े से पहिये है और उसमे बीच में बैठ कर आपको अपने हाथो से उसे चलाना है . मैंने इसके बारे में खूब सोचा ऐसा लगा प्राचीन समय में शायद ऐसी गाड़ी चलती रही होंगी ..... आज के समय भी वैसी गाड़ी कहा चलती है ? आपको कोई जानकारी है क्या ?

तीनो ही ऐड अपनी पुरानी और अलग थीम के चलते मन में कुछ ऐसे बैठे कि एक पोस्ट ही लिख डाली . वैसे तीनो से ही आपको बहुत सीख मिलती है .

पहले से ....... सफल होने के लिए लाइफ में आप को हट कर और मौलिक सोचना होगा

दुसरे से  ....... साथ मिलकर ही आप अलग तरह का स्वाद ले पायेगे .

तीसरे से ..... कभी कभी अजनबी लोगो को अपनी सेवा , आवभगत से हैरान से कर के      

                  देखिये ..आपकी जिन्दगी की उबन दूर हो जाएगी .

गुरुवार, 25 सितंबर 2014

if you are Girl , this is specially for you /.टॉपिक 51 : दो शब्द आधी आबादी के नाम

टॉपिक 51 :   दो शब्द आधी आबादी के नाम 


कहा जाता है सिविल सेवा में , प्रश्न के अर्थ समझ ले यानि कि वो क्या पूछना चाह रहे है तो आप आधा प्रश्न हल चुके।  सिविल सेवा में आधी आबादी का मतलब महिला से है। एक निबंध भी अभी पूछा गया था " कामकाजी महिला की दोहरी जिम्मेदारी"  .  आज कुछ मै पेज की आधी आबादी के लिए कुछ लिखने जा रहा हूँ।  यदपि मुझे ज्यादा पता नही क्या लिखना है फिर  भी मै लिख रहा हूँ क्यकि आधी तो नही पर यहाँ पर इस पेज पर  पांचवा हिस्सा उनका है। लगभग २०० लोग (female) इस पेज से जुड़े है। कई दिनों से सोच रहा था कि उन पर केंद्रित कुछ लिखा जाय आखिरकार उनके भी कुछ सपने है , कुछ महत्वकांक्षा है , कुछ कर गुजरने की।  जब नारी केंद्रित कुछ निबंध या लेख लिखना होता है हम इन लाइन्स से शुरआत करते है 

"नारी तुम केवल  श्रद्धा हो , पियूष स्रोत सी बहा करो " 

( यहाँ ऐसा कुछ नही है लिखने जा रहा हूँ जो है साफ और स्पष्ट है )इस विषय पर विविध आयाम है पर मै पेज पर सिर्फ इस आयाम को ले रहा हूँ कि यदि आप फीमेल है तो तैयारी कैसे करे या फिर इससे जुडी समस्याऐ। हमारे समाज में आज कितनी प्रगति हो चुकी है फिर भी फीमेल की  जगह , उसके प्रति सोच , नजरिया अभी पुराना और संकीर्ण है। मै बड़े शहरों , महानगरो की बात नही कर रहा हूँ। महानगरो में  सोच में काफी बदलाव आ चूका है। यह नारी काफी हद तक स्वत्रंत है , आत्मनिर्भर है और इसके चलते डिसीजन लेने के लिए भी स्वत्रंत है।

मै छोटो शहरों , गांव की बात  रहा हूँ। हाशिये पर खड़ी युवा नारी की बात कर रहा हूँ क्यूकी ये असली भारत का प्रतिनिधित्व करती है। यहाँ भी उसके सपने है , वो अपने पैरो पर खड़ी होना चाहती है। वो भी आत्मनिर्भर होकर अपने जीवन का स्वत्रंत निर्णय लेना चाहती है। पर उसे दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ता है एक और उसे न ठीक से अवसर दिया जाता है पढ़ने का या कुछ करने दूसरी और जल्द से जल्द उसकी शादी कर के उसकी सीमित आजादी को और सीमित  कर दिया कर दिया जाता है। परेंट्स की ऐसा करने की अपनी वजह होती है। 
मेरी खुद की कोई बहन नही है पर मैंने अपने परिवेश , उन घरों में जहाँ टूशन पढ़ाता था वहाँ पर लड़का और लड़की के प्रति  भेदभाव को बहुत बारीकी से देखा है महसूस किया है।

 छोटी छोटी चीज में भेदभाव। क्या कोई ऐसा भी घर है जहां इसके विपरीत होता हो जहां लड़की को अच्छे स्कूल में पढ़ाया जाता हो लड़के को कमतर स्कूल में पढ़ाया जाता हो। या फिर लड़की को एक बार फेल होने पर उसे दुबारा पढ़ाया जाता हो  लड़के को फेल होने पर घर बैठा दिया जाता हो। है न अजीब बाते पर सोचो पढ़ कर ही अजीब लग है पर आज भी छोटे शहरों और कुछ हद तक बड़े शहरों में इससे मिलती जुलती समस्याओ को आज ' आधी आबादी ' को फेस करना पड़ रहा है। 

किरण बेदी , कल्पना चावला जैसे लोगो की कहानी सबके जुबान पर रहती है पर क्या हमें उपर वर्णित उन करोङो युवा नारियों की स्थिति , उनकी दशा से आँख बंद कर लेनी चाहिए। हर माँ जानती है उसकी बेटी ही उसके प्रति वास्तविक लगाव रखती है उसे ही उसकी सबसे ज्यादा परवाह है फिर भी वह ( माँ ) बेटी और बेटे में कही न कही भेदभाव कर ही बैठती है और शायद इससे बेटी को सबसे ज्यादा चोट पहुँचती है। कभी किसी पोस्ट में कुछ वास्तविक उदाहरणों से इस बात को साबित करुगा आज अपने मूल विषय पर वापस लौटते है। 

मान लीजिये  आप भी इन्हीं सब के बीच में है और कुछ करना चाहती है तो कैसे शुरुआत करेंगी ? जब कोई लड़का ऐसी स्थिति में होता है तो मै उसे आत्मनिर्भरता के कुछ टूशन पढ़ाने के लिए लिए सलाह देता पर आप शायद घर घर जाकर टूशन न पढ़ा सके। आप कोई स्कूल या कोचिंग में कुछ टाइम दे सकती है। अपने आस पास कोई दीदी को तलाशिये जो सफल हो वो आपके लिए सबसे अच्छी मागर्दर्शक होगी। शुरुआत छोटी परीक्षा से करे। सरकारी टीचर या बैंक में शायद आपको सबसे जल्दी सफलता मिल जाये। और एक बार आप कही छोटी जगह पर सफल हो जाये तो अपनी तैयारी बंद न करे आगे बढ़ने के लिए , बड़ी परीक्षा के लिए तैयारी करते रहे।

हर राज्य में सिविल सेवा के लिए निशुल्क आवासीय कोचिंग चलती है पर इस बारे में ज्यादातर लोग अनभिज्ञ रहते है।   लखनऊ में समाज कल्याण विभाग की कोचिंग है , यहाँ   अहमदाबाद में 'स्पीपा' है , गांधीनगर में 'ममता'। मेरे ख्याल से हर राज्य में ही ऐसी ही व्यवस्था होगी।( प्लीज अगर आप ऐसी किसी सुविधा के बारे में जानते है या वहाँ रहे है तो प्लीज कॉमेंट में शेयर करे ) और एक बार आप ऐसी जगह में एंट्री कर गयी तो आप के लिए सारी मुश्किले आसान हो जाएगी। 

(और क्या लिखु वैसे भी  स्त्री विमर्श में माना गया है कि एक नारी ही नारी की व्यथा को बेहतर तरीके से व्यक्त कर सकती है। सोचे हुए यथार्थ से , भोगा  हुआ यथार्थ ज्यादा प्रामाणिक, जीवंत  होता है फिर जैसा मुझसे बन पड़ा लिखा।  अपने कुछ सुधी पाठक जनों से भी अपेक्षा है कि वह भी इस विषय पर अपने विचार दे कि कैसे एक युवा नारी  और किन किन समस्याओं का सामना कर रही है और वह इन परिवेश में रहते हुए , आगे बढ़  कैसे बढ़ सकती है। )

बुधवार, 24 सितंबर 2014

MOM /मंगल मिशन 2014

मंगल मिशन 2014


हमारे देश में कभी कभी गर्व के ऐसे क्षण आते है जब सारा देश सामूहिक रूप से खुशी का अहसास करता है। कल की यादगार सफलता कुछ ऐसी ही थी। हर जागरूक नागरिक इस ऐतिहासिक सफलता की खुशी को  अपने अपने तरीके से व्यक्त कर रहा था। सच में पहली ही बार में , इतने कम बजट में ऐसी सफलता अतुलनीय है। 
मुझे याद आता है पश्चिमी देशो द्वारा जारी किये जाने वाले कुछ सूचकांक। वैसे को कई है पर एक की बात करता हूँ भष्टाचार सूचकांक में भारत का स्थान ९४ था पिछले वर्ष। इसी तरह कई रिपोर्ट में पढ़ने को मिलता है कि भारत में कुपोषण की स्थिति , अफ्रीका के कुछ देशो भी बदतर है। ऐसे रिपोर्ट पढ़कर मन बहुत दुखी होता है। ये लगता है हमारे देश की छवि , वैश्विक स्तर पर कितनी खराब है ?
कल की सफलता को इस आयाम से भी देखा जाना चाहिए कि इसके चलते हमारे देश के प्रति बने पूर्वाग्रहों को तोड़ने में भी बहुत सफलता मिली है। चीन, जापान जहां असफल रहे वहां हम सफल है। 
वैज्ञानिको ने अपना काम , अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा दी है। इसी तरह जिस दिन समाज के हर अंग अपनी जिम्मेदारी को निभाने लगेंगे बगैर संसाधनो का रोना रोये उस दिन देश की गरिमा , उसकी अश्मिता के लिए बहुत महत्वपूर्ण पल होंगे। आखिरकार आने वाला कल हमारा है , ये सदी भारत की है।  

मंगलवार, 16 सितंबर 2014

Importance of seclusion (एकांतवास का महत्व)

एकांतवास का महत्व 



प्रतियोगी EXAM एक साधना है। आप इसके साधक। आज की दौड़ -भाग भरी LIFE में हम अपने लिए समय नही निकल पाते है। जब से संचार क्रांति हुई है हर कोई TECHNOLOGY में इतना रम गया है कि उसके सिवा उसे कुछ नजर नही आता है। what app  , Facebook  में कितना समय निकल जाता है पता ही नही चलता। पढ़ने को हम ५ , ६ घंटे पड़ते है पर बीच बीच में उक्त में अपना समय जाया करते रहते है। इसके चलते हम किसी विषय को पढ़ते हुए अपना चिंतन नही कर पाते है जोकि सिविल सेवा में सबसे जरूरी चीज मानी जाती है। आपका मौलिक चिंतन ही आपको अंतिम SUCCESS दिलाता है। 

आज कोई अकेला नही रहना चाहता है क्योंकि  अकेलेपन में ऊबन होती होती है और शायद इसी कमजोरी के चलते social sites का चलन तेजी से बढ़ा है। आज भीड़ में अलग दिखने वाले कम ही लोग दिखते है। पर जो अलग दिखते है है निश्चित ही वो एकांतवास का महत्व जानते है। 

केवल Civil Service ही नही आप किसी भी क्षेत्र में सफल होना चाहते है तो आप को अकेले रह कर स्वतः मौलिक चिंतन करना होगा। आपके लिए आपका सबसे अच्छा गुरु , मार्गदर्शक आप खुद ही है। आप खुद जानते है कि आप में कमी क्या है अपना MONEY , और कीमती TIME कहा जाया कर रहे है। मैंने अक्सर देखा है लोगो को सफलता के लिए सलाह मागते हुए पर आप विचार करिये कोई भी सफल व्यक्ति के तरीके हर किसी के लिए कैसे लागू हो सकते है ? आप उसकी सलाह को अपनाते है पर फिर आपको सफलता नही मिलती है वजह वही है आप के खुद के मौलिक चिंतन की कमी। 

एकांतवास के महत्व के चलते ही माता पिता उनके लिए Study Room अलग बनवाते है ताकि वो अपनी पढ़ाई पूरी एकाग्रता से कर सके। बड़े शहरों में Paid Study Room होते है वो आपको सिर्फ शांति से बैठकर पढ़ने का माहौल उपलब्ध कराते है। वहां पर आपको कोई वो आपको कोई पुस्तक या समाचार पत्र नही देते बस शांत वातावरण उपलब्ध कराने का पैसा लेते है। 

मैंने कही पढ़ा था और ये बाद स्वम् पर आजमा कर भी देखी पढ़ाई के लिए बंद कमरे से अच्छी कोई जगह नही। बस आप और आपकी किताबे। पढ़ते रहिये लगातार जब तक आप शिथिल  न हो जाये।हम कई बार ऐसा प्रयास भी करते है पर हमारा Smartphone हमारे एकांत को खत्म कर देता है। अभी ऊपर जिस Study Room का जिक्र किया है वहां पर मै देखता हूँ लोग साइलेंट मोड पर MOBILE पर व्हाट एप पर चैट करते रहते है अब भला बताइए आप का वहां जाने का क्या मतलब है ? अगर आप बंद कमरे में पढ़ाई की जगह Chatt कर रहे है तो तब तो हो गयी पढ़ाई ?


HOW TO START PREPARATION FOR UPSC

आज नौकरी के लिए बहुत ज्यादा चुनौतियां है। आप को  लोगो से अलग रह कर , विशेष रणनीति बनाकर ही पढ़ाई करनी होगी अन्यथा आप हमेशा सफलता से कुछ कदम दूर ही रहेंगे।आज से ही अपने लिए कुछ TIME निकलना शुरू करे। अपने अकेलेपन से प्यार करे। अपनी BOOKS से प्यार करे। अगर आप बोर हो तो भी Smartphone या Laptop से दूर रहे। बोरियत मिटाने के लिए भी कुछ मनोरंजक पत्रिकाये , Comix , Novel  पढ़े। कुल मिला कर आपको पढ़ना ही है। पढ़ाई को ही मनोरंजन का साधन बनाये।

क्या दया दुःख का कारण है ?

©Asheesh kumar, unnao

सोमवार, 1 सितंबर 2014

टॉपिक:49 आप MS EXCEL के बारे में कितना जानते है ?


टॉपिक:49   आप MS EXCEL  के बारे में कितना जानते है ?

मेरे इंटर के दिनों के एक साथी दिल्ली में सिफ्ट कर  गए थे। काफी लम्बे अंतराल के बाद दिल्ली जाना हुआ तो उनसे मुलाकात हुई। निजी क्षेत्र में जॉब करते थे। पुराने अच्छे  मित्र आवभगत बहुत अच्छे से करते है मुझे बस स्टॉप पर रुकने को बोल दिया था वो जॉब से जब लौट कर आये तो मुझे साथ लेकर अपने कमरे ले कर गए। रास्ते में हरी ताजी सब्जी , दही (रायता के लिए ) खरीद कर गप्पे लड़ाते उनके कमरे पहुँचना हुआ। अगर आप किसी मेट्रो शहर जाओ तो यही मन करता है किसी रिश्तेदार के घर ठहरने के बजाय किसी सिंगल रह रहे दोस्त के पास ठहरने को मिले और होटल का खाना खाने के बजाय घर का बना खाने को मिले। मेरे साथ दोनों चीजे हो रही थी मन बहुत खुश था।  भाई , ने उस दिन क्या खाना बनाया था पहली बार मुझे रायता अच्छा लगा (मैंने उनसे इसे बनाने की विधि सीख ली ).

खाने के बाद असल मुद्दे की बात शुरू हुई मुझसे पूछा एक्सेल आता है ( वो माइक्रोसॉफ्ट के लोकप्रिय सॉफ्टवेयर MS EXCEL की बात कर रहे थे ) मैंने जी है आता है उसके बगैर किसी ऑफिस में काम नही हो सकता है। भाई बोलो "दिखाओ क्या क्या आता है "?  मुझे जो जो करना आता था वो उन्हें दिखाया। वो ख़ामोशी से चुपचाप देखते रहे। फिर बोले ये कुछ नही है अब मै तुम्हे दिखता हूँ एक्सेल क्या चीज है। भाई ने एक्सेल पर अपनी महारत दिखानी शुरू कि और मै हक्का बक्का उन्हें देखता रहा। कितनी ही शॉर्ट ट्रिक वो दिखाते गए। जब वो रुके तो मेरे मुँह से निकला "आपको तो बहुत ज्यादा आता है।" दोस्त ने मुझे ऐसे देखा जैसे मैंने कोई बच्चों वाली बात कर दी। वो बोले मुझे सिर्फ 0. 001 % ही आता है। फिर वो बहुत देर तक एक्सेल का गुणगान करते रहे। दरअसल वो MS EXCEL से बहुत ज्यादा प्रभावित थे। 

हाल में मै एक लम्बी यात्रा पर था। सफर में आपको सोचने का बहुत अच्छा वक़्त मिलता है अगर आप अकेले और ac डिब्बे में हो तो. मुझे ये घटना  बरबस याद आयी थी।  पिछली पोस्ट में मैंने आप पूछा था सफलता के सबसे जरूरी क्या होता है ? बहुत सारे दोस्तों ने जबाब दिए और सभी से पूर्णतः सहमत हूँ। किसी ने मेरी ही पुरानी पोस्ट से पॉइंट उठा कर कॉपी कर दिया। खैर , उस दिन ट्रेन में अकेले लम्बी यात्रा में मुझे एक बात पर बहुत ज्यादा सोचता रहा। मुझे भी कुछ ऐसी चीज मिली मुझे बहुत अनोखी लगी। दरअसल उस दिन मै प्रश्न पूछने में चूक गया था दरअसल मेरा मतलब था कि आप के पास से हर चीज छीन ली जाय या दूसरे शब्दों में कहु कि आप के पास कुछ न हो या फिर आप पैदा ही ऐसी जगह हुए हो जहां कुछ भी न हो। कोई धन नही , कोई संसाधन नही तब आप किस चीज पर जोर देंगे ? आप किसके बूते सफलता पायेगे। 

एक बार फिर आप से प्रश्न है। आज कुछ हिंट दे रहा हूँ आने वाले दिनों में उसके ही बारे में लिखने वाला हूँ और वो चीज सबके पास होती है बस हम उसके बारे जानते ही कम है हमे पता ही नही होता है इसके बारे में ठीक एक्सेल की तरह। 


( समझ में शायद  न आया हो मै किस बारे में बात कर रहा हूँ  कोई बात नही कुछ दिन इंतजार करिये एक रोचक और जरा लम्बा विषय है छोटी छोटी कड़ी में लिखने का इरादा है।  अगर सब कुछ ठीक रहा तो  आने वाली कुछ पोस्ट सबसे अहम साबित होने वाली है खास तौर पर उनके के लिए जो सबसे ज्यादा हताश है परेशान है जिनके सपने बहुत बड़े है पर संसाधन का आभाव है। पुराने मित्र जानते है मुझे अपना नाम सामने लाना पसंद नही तो प्लीज कोई भी कमेंट नाम से मत करिये। कई दोस्तों को पिछले कमेंट एडिट करवाना पड़ा मुझे खेद है।  बस अजीब लगता है सीधा सीधा अपने नाम को देखना। लिखने के बाद मै भूल जाना चाहता हूँ क़ि ये मैंने लिखा है। )

सोमवार, 25 अगस्त 2014

SUCCESS STORY

टॉपिक : ४८     जैसे उनके दिन फिरे


दिल्ली में एक बहुत बड़ा अस्पताल है सफदरजंग। अप्रैल के एक उमस भरी सुबह ८ बजे मै वहां भटक रहा था वहां के स्टाफ ये यह पता करते हुए कि  मेडिकल कहाँ होगा ? धीरे धीरे कुछ और लोग भी दिखाई दिए। ९ बजे तक करीब ९-१०  लोग के बहुत पुराने कमरे इकट्ठे हो चुके थे। ये सभी सिविल सेवा का इंटरव्यू देने के बाद मेडिकल देने के लिए इकट्ठे हुए थे। आपको पता ही होगा जिस दिन आप इंटरव्यू देते है उसके दूसरे दिन ही निर्धारित अस्पतालों में सभी का मेडिकल टेस्ट ले लिया जाता  है।

टेस्ट सारा दिन चलता रहा , सभी अंग पत्यंग जाँचने में शाम हो गयी। अंतिम टेस्ट के समय जो शायद आँख का था एक साथी ने एक पहल की। उसने कही से एक कागज लिया और सभी से बोला कि हम लोगो को बाद में भी टच में बने रहना चाहिए अपने अपने मोबाइल नंबर इसमें लिख दीजिये । मुझे अच्छा लगा क्यूकी सारे  दिन में  यही वो बात थी जिसमे कुछ अपनापन था वरना सभी अपने आप को आईएएस, आईपीएस  समझ कर गंभीरता का आवरण ओढ़ कर आने वाले भविष्य की तैयारी करने में लगे थे।   टेस्ट खत्म होने के बाद उस पन्ने की फोटोकॉपी करा ली गयी। मेरा मन था एक एक कप चाय साथ में हो जाय पर पहल करने की हिम्मत न पड़ी। 

जिस साथी ने कॉन्ट्रैक्ट लेने की पहल की थी उनके साथ ही निकला मेट्रो में। कुछ देर की बातचीत में घनिष्टता जन्म गयी। अपने उत्तर प्रदेश से ही निकले। मेट्रो में ही एक बड़ी रोचक बात बताई कि यह उनका दूसरा प्रयास था और दूसरा इंटरव्यू भी। मुस्कराते हुए बोले कि इस इंटरव्यू के लिए नई ड्रेस न बनवा कर पिछले साल वाली ही ड्रेस से काम चला लिया। ये बात इस लिए जिक्र कर रहा हूँ क्यूकी यह मेरा पहला इंटरव्यू था और मै अपने लुक और ड्रेस को लेकर बहुत परेशान था , कहा से लेना है , कहा से सिलवाना है आदि बातो में काफी पीएचडी की थी। गंतव्य पर पहुंच कर एक दूसरे को सफलता के लिए शुभकामनाये देते हुए विदा ली। 

मई (२०१२ ) में अंतिम रिजल्ट आया। ग्रुप में जो लड़का सबसे शांत था , उसने हिंदी माधयम से टॉप किया था। (उनकी कहानी फिर कभी ) . पहल करने वाले साथी और मेरा नाम उस लिस्ट में न था। कुल २ लोग ही सफल हुए थे।  उस ग्रुप के लोगो में कुछ लोगो से सम्पर्क कुछ दिनों तक बना रहा पर धीरे धीरे सम्पर्क टूट गया। बस उस साथी से सम्पर्क बना रहा। महीने दो महीने में बात हो जाती थी। सुविधा के लिए उन्हें इंस्पेक्टर साहब (पेज पर वास्तविक नाम लेना मना है और शेक्सपियर ने भी कहा है नाम में क्या रखा है ) नाम दे देता हूँ। वास्तव में वो इसी पोस्ट पर जॉब कर रहे थे।

एक रोज मैंने उनसे फोन पर बात की और पूछा क्या कर रहे है , भाई ( आज भी यही  सम्बोधन है मेरा उनके लिए  ) ने जबाब दिया झाड़ू लगा रहा हूँ। मैंने कहा झाड़ू तो भाई जरा नाराज हो गए बोले क्यों झाड़ू लगाना बुरी बात है क्या।  "अरे मेरा ऐसा मतलब नही था मै तो झाड़ू के साथ साथ बर्तन भी धोता हूँ"( छात्र जीवन की सबसे बड़ी विडंबना ) .मैंने जबाब दिया।  खैर अच्छा लगा। जीवन की वास्तविकता पर बात करना हमेशा अच्छा लगता है , कृत्रिमता कुछ पल के लिए खुशी दे सकती है पर वो चिर नही हो सकती। 

भाई ने अगले साल फिर इंटरव्यू दिया। इस बार उन्हें सफलता मिली। भारतीय राजस्व सेवा। जाहिर है इतने में संतुष्टि मिलने से रही। इस साल भी इंटरव्यू दिया था। रैंक में सुधार हुआ मुझे लग रहा था आईपीएस मिलेगा पर शायद ऊपर वाला उनके धर्य की परीक्षा ले रहा है। इस बार इनकम टैक्स में आ गए है। जब भी मै ये सोचता हूँ कि लगातार चार इंटरव्यू  वो भी एक टेंसन भरी जॉब के साथ उसमे भी छात्रों जैसा जीवन दिन प्रतिदिन के घरेलू काम , मन में यही आता है जब वो अंततः सफल है तो मैं क्यों नही  तो आप क्यों नही कर सकते है। 

बचपन में कहानी पढ़ी या सुनी होगी जिसमे अंत में आता था कि जैसे उनके दिन फिरे , सबके दिन फिरे। अंत में यही कहूँगा जैसे भाई के दिन फिरे , हर सघर्षरत युवा के दिन फिरे। भाई के लिए एक भी शुभकामना है अगली बार सीधा आईएएस ही मिले। (उन्हें आखिर में आईपीएस मिला इसके बाद एटेम्पट खत्म हो गए )


( प्रिय मित्रो , काफी दिनों बाद कुछ दिल दे लिख पाया हूँ आशा है पसंद आएगा। कुछ मानसिक उलझनों , जॉब की टेंसन , कैंडी क्रश को लेकर  काफी व्यस्त रहा हूँ।  मेरे मन में एक मोटिवेशनल सीरीज लिखने का प्लान है आप सभी से एक सवाल है किसी भी सफलता के लिए सबसे अनिवार्य तत्व क्या है। प्लीज केवल एक और सबसे जरूरी तत्व।सभी प्रतिभाग करे प्लीज्। काफी बौद्धिक और विविधता भरे लोग साथ भरे है आप से बेहतरीन जवाबो की उम्मीद रखता हूँ। साथ बने रहने के लिए धन्यवाद। )


इलाहाबाद : पूर्व का आक्सफोर्ड वाला शहर

गुरुवार, 24 जुलाई 2014

IAS AND STATE CIVIL SERVICES

टॉपिक ४६ 
आप क्या मारना पसंद करेंगे हाथी या चीटी ?


इससे पहले पेटा से जुड़े लोग हंगामा मचाये मै साफ कर दू ये शीर्षक सिर्फ प्रतीक मात्र है। पिछले माह शायद प्रतियोगिता दर्पण में एक इंटरव्यू पढ़ रहा था वही ये शीर्षक लिया है। दरअसल यहाँ पर हाथी का मतलब आईएएस से है और चीटी का मतलब PCS यानि प्रांतीय प्रशासनिक सेवाओ (MPSC, GPSC, HPSC, MPPCS, RAS etc.)  से है। उस इंटरव्यू में उस टॉपर से किसी ने कहा था कि जब आप हाथी मार सकते है तो चीटी क्यों मार रहे है ?

इस प्रश्न का कोई सर्वमान्य जवाब नहीं हो सकता है। क्या अच्छा है ? आईएएस और PCS एक साथ देना चाहिए या सिर्फ आईएएस ही टारगेट पर होना चाहिए। मै अपनी बात करू तो शुरू में न तो आईएएस के बारे में सोचता था न PCS के बारे में। बस ये लगता था कोई भी छोटी मोटी जॉब मिल जाय तो इस बेरोजगारी से राहत मिले। तैयारी के दिनों में धीरे धीरे मित्रो से परिचय हुआ तो आईएएस PCS  के बारे में भी सोचने लगा। शुरू के दिनों में मुझे सौभाग्य से कहु या दुर्भाग्य से कहु मुझे ऐसे गुरु मिले कि PCS से मन ही उचट गया। क्या क्या बातें बतायी जैसे इस में बहुत लेट में सलेक्शन होता है ? पोस्ट बहुत कम आती है। स्केलिंग होती है। रटने वालो का होता है। अमुक सर , ने ६ बार इंटरव्यू दिया पर चयन न हुआ। यहाँ जुगाड़ भी चलता है। अमुक सरनेम होगा तो जल्दी चयन हो जायेगा।  ये बच्चो का खेल नही है। ज्यादातर ३५ से ४० की उम्र चयन हो पता है। तुम्हारे बाल झड़  जायेंगे पड़ते पड़ते आदि आदि ( थोड़े बहुत अंतर के साथ यही समस्याये हर राज्य में है राजस्थान में भी कोर्ट में मैटर है। मध्य प्रदेश में सगे संबधी वाला विवाद , गुजरात में १० साल बार पोस्ट आई है )

  अच्छा इन गुरु से जो बातें पता चली वो अंशतः सत्य ही थी। हमारे उत्तर प्रदेश में आज भी २००८ या २००९ के कुछ रिजल्ट बाकि है। सोचिये २०१४ में ६ साल बाद भी रिजल्ट आना बाकि है। यही सब देख कर मै शुरू में PCS के फॉर्म भर कर भी नही देता था। शुरू ने कहानी ये रही की आईएएस का PRE निकल गया पर PCS में PRE से ही बाहर।  खैर बाद में कुछ LOWER और समीक्षा अधिकारी के PRE निकले तब तक मुझे सेंट्रल गवर्नमेंट में चुन लिया गया और PCS की कहानी रुक गयी। फॉर्म PCS का  हर बार भरा  पर देने का अब मन नही होता है।

आईएएस २०१० तो बहुत ठीक था। जमकर मेहनत करो और १ साल के भीतर चयन। PCS से ज्यादा पोस्ट भी आती थी।कितने ही रिक्शा वाले , मजदूर , किसान , सब्जी बेचने वालो के बेटे आईएएस बन गए। 

पर अब कहानी बदल गयी है। कल की दिल्ली की घटनाओं से मन बहुत खिन्न और उदास है। ये पोस्ट तो बहाना भर है कल की खिन्नता दूर करने की । मैंने हमेशा अपने परिचित से बड़ी सोच रखने को कहा है। पिछली पोस्ट ४४  में जिस साथी की बात कर रहा था उनसे हमेशा मै कहा करता था कि जब आईएएस बनने की क्षमता है तो क्यों PCS में पड़े हो आदि आदि। कितने ही लोगो से मैंने कहा था कि बहुत से लोग आईएएस को हौव्वा मानकर फॉर्म नही भरते है जबकि हर प्रतियोगी को आईएएस का फॉर्म जरूर भरना चाहिए चयन हो न हो पर आप उस स्तर तक सोचना तो सीख जायेंगे।

पर मौसम और समय बदल गया है। अब तो यही कह सकता हूँ कि मेहनत और सोच से ही काम नही चलने वाला है। समझदारी दिखने का वक़्त है। PCS में भी प्रयास करे खास कर जब आपके पास कोई जॉब न हो। और जो जॉब कर रहे है वो भी अगर मैनेज कर सकते है तो आईएएस के साथ साथ PCS के लिए प्रयास जारी रखे। हा मुझसे तो PCS की लम्बी तैयारी न हो पायेगी। 

( इस बात को लेकर अपने अपने बहुत से तर्क हो सकते है कुछ लोग PCS को आईएएस के लिए प्रैक्टिस के रूप में ले सकते है तो कुछ लोगो के लिए PCS , आईएएस से भटकाव भी है। आशा है आप अपनी सोच और उलझनों को शेयर करेंगे। न चाहते हुए भी अब २४ अगस्त के लिए शुभकामनाये। सर के बल खड़े होकर पढ़ाई शुरू करने का वक़्त आ गया है। एडमिट कार्ड सामने चिपका कर रात दिन पढ़ाई शुरू करिये। आपको एक पोस्ट से मतलब है।आंदोलन अपनी जगह है और एग्जाम अपनी जगह है।  सभी को हार्दिक शुभकानाए )

रविवार, 20 जुलाई 2014

Avoid such teacher for selection in ias

टॉपिक :  45 गुरु जो सिर्फ क्रॉनिकल पर भरोसा करते थे।

काफी दिनों बाद मित्र से मिलना हो रहा था। सप्ताहांत था। कुल तीन साथी  इक्क्ठा थे। मेजबान ने बताया कि अभी बड़े गुरु जी आ रहे है कुछ tips ले लिया जायेगा। मै खुश था पर मेरे दूसरे साथी बहुत ज्यादा खुश हुए। अभी तक एक बार भी आईएएस की pre परीक्षा में वो बैठे नही थे। सो खुशी से फूले नही समा रहे थे।

गुरु जी के बारे में हमारे मेजबान ने बहुत तारीफे कर रखी थी। यथा कि वो भले सफल न हुए हो पर बहुत पहुंचे हुए है। उनके पास बहुत अनुभव है। दिल्ली के कोचिंग में हमेशा टॉप किया है आदि आदि। खैर काफी इंतज़ार के बाद गुरु जी पधारे। साथी दौड़ कर चाय बनाने लगे। गुरु जी tea पीने के बाद गंभीरता से बैठ गए।


चुप्पी को मैंने ही तोडा। सर कुछ बताइए। (टिप्स जानबूझ कर नही कहा था क्यकि गुरु से टिप्स मांगना सबसे परेशान करने वाला प्रश्न होता है ) . सर , शांति से मेरी ओर देख कर चुप हो गए। मुझे लगा कि इनकी चुप्पी ही सबसे बड़ा टिप्स है। काफी देर बाद जब गुरु शुरू हुए तो लगातार टिप्स देते चले गए। गुरु भी job करते थे। सबसे पहले टाइम मैनेजमेंट time management पर ज्ञान दिया। जैसे कि वो एक हाथ से ब्रश करते थे तो दूसरे हाथ में क्रॉनिकल हुआ करती थी। Newspaper टॉयलेट में खत्म कर देते थे।  ऑफिस से lunch में निकल आते थे तो एक दो घंटे पढ़कर ही ऑफिस जाते थे आदि आदि।

मुझे आज उनकी याद यूँ ही नही आयी। दरअसल उनसे मिलने के कुछ ही समय  बाद  ही आईएएस का pre एग्जाम था। नए साथी ने गुरु की tips गाठ बांध कर रात दिन एक कर पढ़ाई करने लगे।  गुरु ने मूलमंत्र दिया था कि सिर्फ क्रॉनिकल पढ़ो।  साथी क्रॉनिकल पढ़ते रहे। ८ महीने की सारी क्रॉनिकल रंग डाली। 

जो एग्जाम दे रहे है उन्हें पता है कि आज कल pre में जरा भी करंट अफेयर्स नही आ रहा है। सो अंजाम वही हुआ जो होना था। साथी pre में न केवल धराशाई हुए बल्कि उनका मनोबल हमेशा के लिए टूट गया। मैंने पूछा क्या हुआ तो कहने लगे गुरु ने बर्बाद कर दिया। मैंने कहा  चलो गुरु से इस बारे में बात की जाय। खैर एक दिन फिर गुरु के साथ जमघट लगा। जब गुरु से इस प्रसंग में बात की गयी तो गुरु ने आँखे तरेरते हुए बोले मैंने तो मैन्स के लिए बोला था कि सिर्फ क्रॉनिकल पढ़ो।

अब ये ठीक से याद नही आ रहा है कि गुरु ने बोला था कि नही पर साथी का पूरा एक साल गया।  अंत कबीर के दोहे की पैरोडी से कर रहा हूँ। 

गुरु गोविन्द दोउ खड़े , काके लागु पाय 
बलिहारी गुरु आपकी क्रॉनिकल दियो बताय।

©आशीष कुमार ,उन्नाव



शनिवार, 19 जुलाई 2014

STORY OF A REAL HERO

टॉपिक : 44
भविष्य ऐसे लोगो का है।

अभी तक में मेरी सारी पोस्टो में सबसे ज्यादा "टॉपिक 39 आप टूटना मत मैंने भी ये दिन देखे है" पढ़ी गयी है  . पोस्ट पढ़ कर एक साथी ने कहा अपने लगता है मेरी कहानी लिख दी। मै उनके ऊपर पोस्ट लिखने के लिए पहले से ही मन बना चुका था।  मेरे साथ चैट में उन्होंने इच्छा व्यक्त कि लिखने से पहले एक बार मै उनसे बात कर लू कुछ और भी है उनके जीवन में बताने के लिए। मेरा ज्यादातर लेखन अपने नजरिये पर आधारित रहा है यानि जो मैंने देखा और महसूस किया वही लिख दिया।पेज पर किसी का नाम लिखने से परहेज है सो उनका नाम भी नही लिख रहा हूँ  वैसे भी किसी कहा भी है कि नाम में क्या रखा है ?

पहले वो जो मैंने उनमे अलग देखा फिर उनकी सुनायी कहानी।मुझे सबसे ज्यादा हैरानी इस बात पर होती है कि वो एक साथ आईएएस , PCS और  STAFF SELECTION COMMISSION की तैयारी करते है और केंद्रीय सेवा में ८ से १०  घंटे नौकरी कर रहे है। अकेले रहते है मेरा मतलब वो घर में भी अपने सारे काम खुद ही करते है।

जब उनसे मुलाकात हुई थी तब वो STAFF SELECTION COMMISSION में अच्छी रैंक से चयनित हो चुके थे। अगले बरस उन्होंने तीनो जगह फिर से TRY किया। STAFF SELECTION COMMISSION में उन्हें होम कैडर मिल गया। PCS का इंटरव्यू दिया था और आईएएस में मैन्स लिखा था। अगर आप को  याद हो मैंने उनका जिक्र पहले भी पुरानी पोस्ट में कर चूका हूँ ये वही साथी है जिनके २०१३ में आईएएस की PRE  परीक्षा में 279 आये थे। सामान्य अध्ययन में 113   और सीसैट में 166 अंक थे।

 गम्भीर प्रतियोगी इन अंको को समझ सकते है कि किस लेवल का स्कोर है ? और सबसे बड़ी बात यह है कि PRE के पहले एक दिन की छुट्टी नही ली थी। कभी कभी हैरान होता हूँ क्या जन्मजात प्रतिभा इसे ही कहते है ? मुखर्जी नगर दिल्ली में कितने ही साथी रात दिन , तरह तरह  की टेस्ट सीरीज , क्लास नोट्स पढ़कर भी ऐसा स्कोर करने के लिए तरस जाते है।   हाल ही में उनसे मेरी बातचीत हुई थी मैंने पूछा ये सब कैसे मैनेज कर लेते हो ? फिर उनकी वही मुस्कान भरा जबाब सर , ऐसे है। 

आज वो एक अच्छी पोस्ट पर है। निकट भविष्य में आईएएस या PCS में उनका चयन होना निश्चित है। पर पुराने दिन उनके ऐसे न थे। बचपन में दिया (दीपक  जो मिट्टी के तेल से जलता है ) जला कर पढ़ा करते थे। गांव से जुड़े है। कई बार पढ़ते पढ़ते उनके बाल दिए में जल जाते थे।  हमेशा की तरह इस नायक की आर्थिक दशा बहुत खराब थी। घर में थोड़ी सी जमीन थी जिसे पहले गिरवी रखी गयी जो कुछ समय बाद कर्ज न चूका पाने की वजह से बिक गयी।

जैसा कि मैंने अपनी पोस्ट में लिखा था रिश्तेदार लोग ऐसे होनहार लोगो की मदद करने से साफ इंकार कर देते है। जब वो 10TH में कॉलेज टॉप किया तो उनकी माँ बहुत हसरत से अपने भाई से मदद मागने गयी तो मामा ने सख्त लहजे में जबाब दिया अगर आपके पास दम है तो आगे पढ़ाओ कब तक उधार ले कर पढ़ाओगी। इसे काम धंधे से लगाओ चार पैसे कमायेगा तुम्हे भी आराम मिलेगी। पर माँ तो माँ होती है वो भला अपने होनहार  बेटे को काम धंधे में लगा कर क्यू भविष्य बर्बाद करती।


उनकी कहानी बहुत लम्बी और प्रेरणा से भरी हुई है पर हर बात को लिखने के लिए न मेरे पास समय है और न आप के पास पढ़ने का वक़्त। संक्षेप में आगे बढ़ते है। अगर आप ईमानदारी से मेहनत कर रहे है तो रास्ते खुलते जाते है। वो अपने पढ़ाई के साथ साथ ट्युसन भी पढ़ाने लगे। उनके जुझारूपन को देख कर कुछ नेक दिल लोग सामने आये। एक दोस्त के भाई नौ सेना में थे उन्होंने अपना एटीएम कार्ड उन्हें सौप दिया। इस बीच बहुत उतार , चढ़ाव उनकी जिंदगी में आये। एक बार पैसे के लिए उनकी बहन ने अपनी झुमकी तक बेच दी थी। धीरे धीरे उनका भी समय बदलने लगा। वहीं पुराने मामा आज अपने भांजे को लेकर अपने समाज में डींगे हाकते है। 

अपने हमउम्र के लिए "सर" का सम्बोधन मुझसे नही निकल पाता है। लेकिन "सर" मेरी नजर में   आप ही वास्तविक नायक है (YOU ARE REAL HERO ) . जरूरी नही आप भविष्य में आईएएस ही बने पर भविष्य आपका है। आप की  कहानी बहुत से संघर्षरत युवा प्रतियोगी मित्रो को हमेशा जोश देती रहेगी।अब जब की आपकी कहानी यहाँ पर पोस्ट होने जा रही  है  बहुत से लोग जानने के इच्छुक है कि

" आप ये सब कैसे मैनेज कर लेते है ? "

( मित्रो अगर वो अपनी पढ़ाई का राज मुझसे शेयर करते है या नही भी करते है तो भी मै भविष्य में उनके मैनजमेंट को जरूर शेयर करुगा अपने नजरिये से। मै आप से अपनी पोस्ट शेयर करने को कभी नही कहता इस डर से की पेज पर गैरजरूरी भीड़ न जमा हो जाये पर इस पोस्ट के लिए दिल कर रहा है कि जितने लोगो तक ये कहानी पहुंच सके उतना ही बेहतर होगा।  उगते हुए सूरज को तो सभी पूजते है पर कभी कभी आने वाले समय के नायक को समय से पहले महत्व दिया जाना चाहिए। पोस्ट उनसे हुई बातचीत पर आधारित है।  ) 

सोमवार, 14 जुलाई 2014

How much hours study are good for ias preparation

टॉपिक:- 43 
सर ,कितने घंटे पढ़े ?


यह ऐसा प्रश्न है जो हर कोई जानना चाहता है ? खास कर टॉपर से। और टॉपर के जबाब भी बहुत रोचक होते है। हाल में तो टॉपर ४ या ५ घंटे पढ़ने को बोलते है वरना एक ज़माने में कुछ ऐसे जबाब भी सुने है हमने। मुझे के इलहाबाद की मैडम याद आती है। अंडर ५ उनकी रैंक थी। उनके इंटरव्यू में पढ़ा था कि वो  ८ महीने या साल भर अपने स्टडी रूम से निकली ही नही। उनके मम्मी पापा ही उनके रूम तक खाना , जूस आदि पहुंचा दिया करते थे। वो १८ घंटे पढ़ा करती थी। खैर वो जमाना अलग था। समय लगता था। वैकल्पिक विषय तैयार करने में।
आज काफी कुछ बदल गया है। कम समय में लोग पढ़ कर रिजल्ट दे रहे है। जब से पेज बना है इस प्रश्न से मुझे कई बार रूबरू होना पड़ा है। आज भी किसी ने पूछा था कि सर कम समय में रिजल्ट दे सकते है। मेरा जबाब था कि पढ़ाई के घंटे बढ़ा कर। फिर अगला प्रश्न था कि कितने घंटे पढ़ना चाहिए ? इस जबाब जरा टेढ़ा था पर सच से भरा हुआ। मेरा जबाब था कि २४ घंटे में जितना कम समय अन्य गतिविधियों पर दे सके बाकि सारा टाइम अपनी स्टडी को दे। आप भी इस बात से सहमत होंगे कि जितने ज्यादा घंटे समय देंगे उतना ही अच्छा होगा। 
समय सबके पास २४ घंटे है। अब आप पर निर्भर करता है कि आप कितने घंटे फेसबुक को देना चाहते है और कितने घंटे अपनी स्टडी को। अगर आप जॉब में है ( इस पेज पर अधिकांश दोस्त जॉब करते हुए तैयारी कर रहे है। ) तो फिर आपको ज्यादा चुनौती का सामना करना पड़ेगा। क्युकि ८ घंटे तो आप जॉब में ही दे रहे है तो आप तो वैसे ही पीछे चल रहे है उनसे जो जॉब नही कर रहे है। बाकि १६ घंटे में आपको सब कुछ देखना है अपनी दैनिक गतिविधियाँ , सामाजिक सम्पर्क आदि आदि। 
ऐसे लोगो अपना मनोबल बढ़ाने के लिए कुछ जोशीली कहानियाँ पढ़ते रहना चाहिए। मैंने कुछ दिनों पहले नारायण मूर्ति के बारे में पढ़ा था कि वो अपने शुरुवाती दिनों में जब वो अहमदाबाद में रहा करते थे रात के ३ बजे तक अपने ऑफिस के लैब में कंप्यूटर पर काम सीखा करते थे और सुबह ६ या ७ बजे फिर से दूसरे दिन की सारी दिनचर्या शुरू कर देते थे
जब भी आप हताश होने लगे अपने से ज्यादा संसाधन हीन की ओर सोच ले कि वो कैसे मेहनत कर रहा है। यकीनन आप में नया जोश आ जायेगा। इस बार की प्रतियोगिता दर्पण में एक टॉपर ने बहुत अच्छी बात बताई है। उसने किसी टॉपर से पेरणा ली थी कि वह सारी रात बालकनी में बैठ कर पड़ेगी जब तक सफल नही हो जाती। 
इसलिए अब आज से ये प्रश्न पूछना बंद कि कितने घंटे पढ़ना चाहिए बस ये सोचे २४ घंटे में मै कितना कम समय अन्य जगह पर दू ताकि बाकि सारा समय पढ़ाई पर लगा सकू। 

(पेज अनुभव शेयर करने के लिए बनाया था पर मुझे आज तक किसी ने भी अपने अनुभव शेयर नही किये। आज हिम्मत दिखाते हुए इन प्रश्नो के जबाब शेयर करे। 
१. आप फेसबुक दिन में कितनी बार खोलते है ?
२. आप सारा दिन में कितनी देर मोबाइल और इंटरनेट में समय देते है ?
३. आप कितनी देर पढ़ाई कर रहे है ?
४. आप कितने घंटे अधिकतम पढ़े है ?
 मुझे आशा कम ही है फिर भी ईमानदारी से इनके जबाब दे। आज आपको भले अपनी सच बताने में भले शर्म लगे पर जल्द ही आप खुद ही समय की कीमत समझने लगेंगे। इसलिए सार्वजानिक रूप से से सच स्वीकारिये ) 


नोट : अगर आप भी हिंदी प्रेमी है तो प्लीज इस ब्लॉग को अपने मित्रो को शेयर करे , पोस्ट को फेसबुक पर शेयर , ईमेल सब्क्रिप्शन ले और सबसे जरूरी अपने महत्वपूर्ण कमेंट देना मत भूले। आप की राय मेरे लिए महत्वपूर्ण है।  यह मुझे और अच्छे पोस्ट लिखने के लिए प्रेरित करेगी। 









बुधवार, 9 जुलाई 2014

HINDI MOVEMENT FOR UPSC

TOPIC 42
निरपेक्ष कैसे रहा जा सकता है ?

पिछले दिनों कई मित्रो ने मुझे हिंदी से जुड़े आंदोलन की कई पोस्ट से मुझे टैग किया पर कमेंट करना तो दूर लाइक भी न किया पता नही क्यू। ऐसा लगता था कि इससे उदासीन ही रहू तो बेहतर है। वजह बेहद साफ है। मुझे डर लगता था  कि मन जो रोष भरा है उसे संतुलित तरीके से कैसे व्यक्त करू। 
कल शाम को एक मित्र से बातो बातो में लगा कि इससे निरपेक्ष कैसे रहा जा सकता है। दिल्ली में आंदोलन की कुछ तस्वीरें देखी जिसमे रात में सड़क पर साथी लेटे है। इन सबसे कोई कैसे और कब तक निरपेक्ष रह सकता है खास कर जब इसी बात की ताजी ताजी मार खुद खा चूका हो। 
हमारी भी कुछ सीमाये है। कुछ नियमो के अधीन है। इस लिए विशेष कर अपने इस पेज पर हमेशा संतुलित और अनुशासित पोस्ट की है। इस पोस्ट को भी बहुत चुन कर , नपे तुले शब्दों में लिखने का प्रयास कर रहा हूँ। मेरा विशेष निवेदन है कि प्लीज इस पेज की गरिमा बनाये रखना। गंभीर , अनुशासित टिप्पणी का स्वागत रहेगा। 

मन्नू भंडारी की नावेल महाभोज में एक पात्र है विशू। अपनी दशा भी कुछ वैसी ही है। हाल में जिस तरह से लोग अपने अधिकार की मांग कर रहे है वो तो होना  ही था। मै इतनी बारीकी से उस पर नजर नही रख पा रहा हूँ। अपने कुछ अनुभव जरूर शेयर करुगा और आप देखेगे की हिंदी की आयोग में इतनी दुर्गति क्यू है। 

सभी को लगता है कि हिंदी से  आयोग में इंटरव्यू दिया जा सकता है पर सच इससे इतर है। मेरा इंटरव्यू एक मैडम के बोर्ड में पड़ा था जिनके बारे में मशहूर है कि वो बहुत मूडी है। उनका पहला प्रश्न था कि what is conventional energy sources ?  आज मै केंद्रीय सरकार में कार्य कर रहा हूँ काफी हद तक इंग्लिश समझ और बोल सकता हूँ। पर उन दिनों मै ऐसा न था। मुझे कन्वेंशनल का मतलब समझ में नही आया। मैंने अनुमान से कहा कि आप नवीकरणीय ऊर्जा की बात कर रही है। मैडम  ने बहुत अजीब नजरो से देखा और कहा तुम्हे कन्वेंशनल का मतलब नही पता। खैर बात इतनी नही थी। रूम के कोने में दुभाषिया बैठा था। मैडम ने उनकी और देखा। उसने मेरी और देखते हुए कहा अरे कन्वेंशनल मतलब  कन्वेंशनल   …… . मैडम ने उसकी ओर और तीखी नजरो से देखा। तो वो अपने सर में हाथ मरते हुए बोला कि वो दिमाग में है पर जुबान में नही आ रहा है कि कन्वेंशनल  का हिंदी में मतलब क्या होता  है ?  अब बाकी आप पाठको पर छोड़ता हूँ कि हिंदी की आयोग में इस दशा पर क्या टिप्पणी करनी चाहिए। 
बातें बहुत सारी है धीरे धीरे लिखता रहूँगा पर जो लोग इस बार २४ अगस्त को pre देने जा रहे है उनसे यही कहुगा। आप उस पर ज्यादा या कहु पूरा ध्यान दे। वरना इस बार pre में ही बाहर हो गए तो हिंदी २६ से और कम पर सिमट जाएगी। अब अधिक दिन बचे नही है  और  बार pre मेरे अनुमान से सबसे कठिन होने वाला है। हाँ अगर आप इस बार pre में भाग नही ले रहे है और किसी के अधीन कार्यरत नही है तो इसमें जरूर प्रतिभाग करे। यह हमारी अस्मिता का प्रश्न है। इससे निरपेक्ष रह कर आप सकून से नही रह सकते। 
मुझे लगता है कि दिल्ली में बत्रा सिनेमा के बगल में कुछ साथी जमा हुए है। काश मै वहाँ एक भाषण दे पाता 
मांगो में मुझे कुछ सबसे जरूरी चीजो का आभाव दिख रहा है। सबसे बड़ी मांग होनी चाहिए आयोग में हिंदी से जुड़े लोगो को मेंबर बनाया जाये। आपको तो पता ही है हिंदी को आज इस दशा में में लाने के पीछे कुछ प्रयोगधर्मी लोगो का हाथ है। 
दूसरा सबसे जरूरी , हिंदी की जो कॉपी चेक करते है। उनको अपने दिमाग में भी यह बात लानी चाहिए कि १० अंक से सवाल में ८ अंक भी दिए जा सकते है। हिंदी में ऐसा पता नही क्यू है शुरू से देख रहा हूँ पूरे अंक देना अच्छा नही माना जाता है। इंग्लिश बोर्ड में ९५ या ९८ प्रतिशत अंक लाना बहुत आम बात है। हिंदी में इधर कुछ सालो में ९०, ९२ प्रतिशत अंक आने लगे है वरना पुराने दिन तो याद ही है आपको। मेरे कहने का मतलब बस इतना है कि हिंदी की कॉपी भी इंग्लिश की तरह कुछ उदार हो कर चेक की जानी चाहिए। 


( समय का बहुत आभाव है बहुत कुछ लिखा जाना शेष है फिर किसी रोज। कुछ लोग मेरे नाम को कमेंट में लिख देते है। प्लीज , पर्दे में ही मुझे रहने दे। नाम को आगे रख पुरे मन से न लिख पाउँगा।  )

















सोमवार, 7 जुलाई 2014

Think freely , Get extraordinary success

टॉपिक 41 

जरूरी है स्वतंत्र निर्णय 



LIFE में कई बार ऐसे मुकाम आते है जब आपको कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ते है। आप से कोई AGREE नही होता है न घर न परिवार न यार न RELATIVE । सभी आपको को आसान, परम्परागत रास्ता चुनने को कहते है सलाह देते है। परम्पराओ को तोडना आसान नही होता है। अगर आप लीक से हटकर OPTION को चुनते है तो आपको बहुत सा विरोध , तरह तरह कि बाते सुनने को मिलती है। आप के सामने या पीठ पीछे कहा जाता है कि पगला गया है , दिमाग खराब हो गया है, सटक गया है ( अवधी में) . और अंततः आप का COURAGE  खत्म हो जाता है। चाह कर भी आप अपने तरीके से नही जी पाते है। प्राय : दूसरो की WISHES का पालन करने में ही LIFE समाप्त हो जाता है।


 Rousseau ने लिखा है कि मनुष्य स्व्तंत्र पैदा होता है पर हमेशा जंजीरो में जकड़ा रहता है। हममे से कुछ लोग ही इन जंजीरो को तोड़ पाने का साहस जुटा पाते है। कभी ऐसे इंसान से आप मिले जिसने हमेशा परम्पराओं को तोडा हो। वह आपसे हमेशा यही कहेगा कि पहले पहल आपका खूब विरोध होगा पर जब आपके निर्णय सही साबित होने लगेगें सब आप के साथ आ जायगें।

एक उम्र तक हम अपने माता पिता के DISCIPLINE  में रहते है और रहना भी चाहिए। हमे पता नही होता है कि क्या उचित है और क्या अनुचित ? पर एक समय के बाद आपके विचारो में टकराव होना शुरू हो जाता है। पिता कहते है कि बेटा तुमसे न हो सकेगा ( गैंग्स ऑफ़ वसेपुर के रामधीर सिंह कि तरह ) .आप मन ही मन सोचते है कि तुम अभी देखना मै क्या कर दिखाऊगां।
Paulo coelho लिखते है कि आप तब तक स्व्तंत्र है जब तक आप विकल्प नही चुनते। एक बार आप ने विकल्प को चुना आप कि स्व्तंत्रता खत्म हुई। विकल्प कैसा ही हो आप को उसे सही PROVE करना ही होगा।
वो जो लीक पर चल रहे है या चलने जा रहे है उनसे सहानुभूति जतायी जा सकती है। और वो जो परम्पराओ को तोड़ कर , सबकी बातो ,सलाहो को अनसुना कर अपने अनुसार , अपनी शर्तो पर , अपने बनाये नियमों पर , चल रहे है या चलने जा रहे है उनसे क्या कहा जाय। …… दोस्त जिंदगी तो आप ही जी रहे हो बाकि तो सब केवल जिंदगी काट रहे है।



(खेद है  पोस्ट पुरानी है कुछ लोग इस पोस्ट को पहलें पढ़ चुके है [पर आशा करता हूँ आपको पसंद आएगी।  काफी वयस्त हूँ इसलिए कुछ नया न लिखा पा रहा हूँ।) 

मंगलवार, 1 जुलाई 2014

HOW TO FIGHT WITH YOUR POVERTY AND STRUGGLE

टॉपिक 39    आप टूटना मत मैंने भी ये दिन देखे है 

मुझे नही पता कि आप की  मेरी बारे  क्या राय है पर कुछ लोग मुझे अपने बहुत ही  पर्सनल बाते भी शेयर करते है पता नही ऐसा क्यू लगता है मेरे कुछ शब्द उनको बड़ी दिलाशा देते होंगे।  कल शाम  को फेसबुक पर किसी ने ये मैसेज था।  Sir i have faincial problm so hm khud hi padhte hai room ka kiraya bdi muskil se ho pata hai sir. ।   उसके जबाब में मैंने ये उत्तर दिया oh......maine bhi aise din dekhe h 6 sal ghr ghr ja kr tutuion pdhaya h........god pr faith rkho sb achha ho jayega....  मुझे लगता हैं कि उस साथी को जबाब पढ़कर काफी सकून मिला होगा।    उनके प्रश्न को पढ़ कर वो चीजे जिन्हें मै भूल चुका था फिर याद आने लगी। मै भी तो इसी दौर से होकर गुजरा हूँ। मैंने कुछ समय पहले अपने आत्मवृत में एक बहुत अनोखी बात लिखी थी पता मेरे आदर्श कौन है........ नही नही कोई महापुरुष नही। हर वो इंसान जिनके कड़े संघर्ष में सफलता पायी हो। 
अपनी बाते शेयर करने का वक़्त अभी पूरी तरह से  नही आया है पर कुछ कुछ बाते धीरे धीरे शेयर करते जा रहा हूँ बगैर यह जाने कि लोग क्या कहेंगे। 
मैंने ऐसा कुछ भी महान काम नही किया है पर इतना जरूर है कि जीवन  संघर्ष कर रहे साथी को कुछ सांत्वना जरूर दे सकता हूँ। 
एक अच्छी जगह पर पहुंच जाने पर लोग अपने संघर्ष , अपने अतीत को साझा नही करते है फिर मै कुछ लोगो के लिए संझेप में कुछ बातो का जरूर जिक्र कर रहा हूँ। मै एक बहुत छोटे गांव से हूँ , बहुत सामान्य परिवार से , और शायद आप को जानकर आश्चर्य होगा कि मेरे १० , १२ और B.SC. में क्रमश 53. 54.और 55 प्रतिशत   अंक मात्र है। पर मुझे कभी इस बात की परवाह नही रही है क्युकि जब लोग इन कक्षा में अपने परसेंटेज बना रहे थे मै कहानी , उंपन्यासो में जीवन तत्व को तलाश रहा था। मुझे पता था कि जब चाहूंगा जहाँ चाहूंगा पहुंच जाऊगा। मेरे जीवन का एक फलसफा है ढेर सारी किताबे समय से पहले ही पढ़ लेना। स्कूली किताबे पढ़ने में कभी मन ही नही लगा।  
खैर इन बातो को छोड़ते है मुझे उन लोगो से बहुत लगाव है जो ट्यूशन पढ़ा पढ़ा कर खुद तैयारी कर रहे है मै ने बहुत कम उम्र में पिता जी पैसे लेने बंद कर दिया था। ट्यूशन पढ़ा कर खुद ही  तैयारी करने में जो आंनंद है वो विरले ही जानते है। बहुत संतुष्टि मिलती है। 
एक बात लगे हाथ और कर लू हलाकि कि उन के बारे किसी और टॉपिक में बात करेंगे।  परिवार और रिश्तेदार। परिवार की बात नही कह सकता पर रिश्तेदार आप से खूब सहानभूति दिखायेगे हमेशा बोलेगे कि मुझे पता है ये  कुछ करेगा इसमें बहुत दम है  पर चंद रूपये आप उनसे माग कर देखिये भले ही करोड़ रुपए भरे हो पर वो आप से ज्यादा कंगाल बन जायेगे।  जीवन की कड़वी सच्चाई है ये। अपवादों को छोड़ दे तो सच्चाई यही  है। 
मै हमेशा एक बात पर जोर देता हूँ अगर आप ईमानदारी से मेहनत कर रहे है तो फल जरूर मिलेगा। मै भी जब संघर्ष कर रहा था कुछ लोग ऐसे दिलाशा देते थे जैसे आज आपको मै दे रहा हूँ तो मुझे लगता था कि ऐसे ही कहते है सब जगह पैसा चलता है आदि आदि। पर यकीन माने मैंने कभी कभी कोचिंग नही की पर रिजल्ट कितने दिए है पता है न (टॉपिक २६ दैनिक जागरण पढ़ ले ) . आप  मुझसे भी  ज्यादा रिजल्ट दे सकते है बस अनुशासित रहे। राजनीति , धर्म , जाति और प्रेम मोहब्बत जैसे विषय आप के लिए नही  है आप इनसे परे सिर्फ पढ़ाई पर फोकस रखे। 



( आशा है आपको पोस्ट पसंद आई होगी। कुछ व्यक्तिगत है पर उदेश्य आत्म प्रसंशा न होकर कुछ संघर्ष कर रहे दोस्तों को दिलासा देना है। आप से एक विशेष निवेदन है कोई प्रश्न पूछने से पहले पेज की सारी पोस्ट जरूर पढ़ ले। आपके प्रश्न का उत्तर ९० प्रतिशत मिल ही  जायेगा। सुविधा के लिए मैंने टॉपिक को नंबर दे कर व्यवस्थित कर दिया है।आप टॉपिक 38 में पहले प्रकाशित हो चुकी पोस्ट देख सकते है। जल्द ही भविष्य की आने वाली पोस्टो की सूची देने वाला हूँ.  पेज पर आप है हम से जुड़ने के लिए  आप का बहुत बहुत आभार )



नोट : अगर आप भी हिंदी प्रेमी है तो प्लीज इस ब्लॉग को अपने मित्रो को शेयर करे , पोस्ट को फेसबुक पर शेयर , ईमेल सब्क्रिप्शन ले और सबसे जरूरी अपने महत्वपूर्ण कमेंट देना मत भूले। आप की राय मेरे लिए महत्वपूर्ण है।  यह मुझे और अच्छे पोस्ट लिखने के लिए प्रेरित करेगी। 




















शुक्रवार, 27 जून 2014

TOPICS ALREADY HAVE BEEN WRITTEN

टॉपिक जो अब तक आप पढ़ चुके है


  1. सफलता में दृढ़ इच्छाशक्ति  का महत्व
  2. अंग्रेजी के खण्ड की तैयारी के लिये कुछ टिप्स।
  3. पहला संवाद 
  4. विषयः- सफलता योग्यता निर्भीकता और साहस से मिलती है।
  5. विषयः- सफलता योग्यता निर्भीकता और साहस से मिलती है। (दूसरा भाग )
  6. विषयः- सफलता योग्यता निर्भीकता और साहस से मिलती है। (तीसरा और अंतिम  भाग )
  7. Topics for upsc interview 2014 in hindi
  8. तैयारी की शुरुआत कैसे करे
  9. 5 सबसे महत्वपूर्ण किताबे
  10.  गैर हिन्दी भाषी राज्य में JOB कर रहे हो तो
  11. चिंतक जी की कहानी पहला भाग
  12. चिंतक (भाग २ )
  13. चिंतक ( तीसरा और फिलहाल अंतिम भाग )
  14. असफलता के मायने 
  15. जाब करते हुये तैयारी
  16. कुछ महत्वपूर्ण  टॉपिक  जिन पर संघ लोक सेवा आयोग की नजर हमेशा रही है 
  17. हम कौन है ? 
  18. संगम साहित्य
  19. विश्व आर्थिक मंदी
  20. न्यू डील कार्यक्रम : 
  21. ताशकंद समझौता 1966
  22. जो परेशान है
  23. इलाहाबाद : पूर्व का आक्सफोर्ड वाला शहर 
  24. विषम परिस्थिति में कुछ कर दिखाने वाले लोग 
  25. इलाहाबाद पूर्व का आक्सफोर्ड (2)
  26.  दैनिक जागरण
  27. विषय : भाग्य साहसी का साथ देता है 
  28. दूसरा संवाद 
  29. आईएएस मुख्य परीक्षा के अनिवार्य अंग्रेजी पेपर के लिए 
  30. एक दिन आपका भी हो जाएगा 
  31. हर एक की यही कहानी है 
  32. वक़्त है  कुछ सफाई कर ली जाए 
  33. वो जो झंडा उठाये है हिंदी का 
  34. वो अब टॉपर है भाई।
  35. अच्छे लोग अभी भी बचे है। 
  36. २४ अगस्त के लिए कुछ टिप्स
  37. तीसरा संवाद
  38. पुरानी पोस्टों की सूची 

  • टॉपिक 39    आप टूटना मत मैंने भी ये दिन देखे है 


who are we /हम कौन है ?

आज बात करते है। हम कौन है ? हम वो है जो बीच में रहते है। मतलब यह कि हम उच्च वर्ग से नही है कि कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ सके। एसी लगे रूम में 10 से 15 घंटे पढ़ सके। न ही हम हाशिये पर खड़े लोग है कि जैसी जिंदगी है स्वीकार कर ले। हम उन में है जो अपना रास्ता खुद बनाते  है  संघर्ष करते है। जॉब भी करते है जिम्मेदारियाॅ भी उठाते है। साथ ही लगे होते है कि नही हमे कुछ कर दिखाना है। मै जानता हुँ आप कर सकते है।  हम इतने छोटे लोग है कि किसी से बताने की हिम्म्त नही होती है कि हम भी आईएएस की  तैयारी कर रहे है। डर लगता है कि लोग कही हॅस न दे। मित्रो हसे जाने का भय सभी को सताता है। पर क्या हसे जाने के चलते ही आप तैयारी नही करेगे।  लोगो को प्रेरित करना सभी को अच्छा लगता है। मुझे भी लगता है।मैंने बहुत से लोगो से बात की है कि तैयारी करने को जब कहता हू तो जबाब होता है कि नही यार अंपनी औकात नही है। मै इतने बड़े सपने नही देखता हूँ जबकि मै जानता हू कि वो सफल हो सकते है। उनमे प्रतिभा है। कुछ ऐसे भी लोग है जो कहते है कि जब तैयारी हो जायेगी तब फॉर्म डालेगे। मुझे लगता है कि जब तक आप फॉर्म नही डालेगे आप में तैयारी के लिए गम्भीरता नही आयेगी। पिछले दिनों मै एक ऐसे दोस्त के सम्पर्क में आया जो एयरफोर्स में जॉब करते हुए भी इस परीक्षा में सफल होने के कगार में है। ( आईएएस के इंटरव्यू में उसे 207 मिले है वो भी हिंदी माध्यम से।  फाॅर्स में अधिकारी नही है वो जो आराम से चैम्बर में बैठ कर पढ़ाई करता हो। वो सैनिक है ज्यादा क्या लिखू पर आप समझ सकते है कि वो कैसे इसमें लगा है। कभी उस पर विस्तार से बात करुगा उसका इंटरव्यू भी प्रस्तुत करुगा।
     

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...