बंजर
***************************** *****************
हमारे घर से कुछ दूरी पर एक प्लॉट है जो वर्षों पहले बाउंडरी करवाकर रिक्त छोड़ दिया गया था। अभी तक इसमें लम्बे-लम्बे कुश उगे थे। एक दिन अचानक जब ध्यान इस ओर गया देखा सारे कुश व अन्य तरह की घासें गायब। अब इस प्लॉट में एक झोपड़ी भी है और एक मजदूर फैमिली यहाँ रहने लगी है। दिनभर तो झोपड़े में सन्नाटा सा होता है ,शाम होते-होते यह फील्ड पर्याप्त चहल-पहल से भर जाती है। काफी वक्त से काउंट करने की कोशिश कर हूँ पर अभी तक ज्ञात न हो सका कि एक्चुअल में इस छोटे से झोपड़े में कुल कितने लोग रहते हैं।चाची ,मौसी ,बुआ ....... हर रोज नए -नए सम्बन्धी ;हँसते-खिलखिलाते चेहरे ..... कितनी समृद्धिशाली लगती है यह झोपड़ी !कितनी मजबूती से बंधे है ये एक दूसरे से ;कितने जानदार हैं इनके सम्बन्ध।इनकी तुलना में मुझे मेरी लाइफ बंजर सी नज़र आती है।छोटे से झोपड़े में इतने लोगो को आमंत्रित करने वाला ह्रदय हमारी तुलना में बहुत अधिक विशाल होता है। मुग्ध हो जाती हूँ यह देखकर कि १०० रूपये की आमद में से २० रूपये मौसी और उनके नवजात पोते व उसकी माँ का हाल -चाल जानने के लिए खर्च कर दिए जाते हैं और उस १५ मिनट की फोन वार्तालाप को अगले कुछ दिनों तक याद कर -कर के खुश होते हैं। अगले दिन फिर २० का रिचार्ज करायेंगे और मामा की खबर लेंगे। हममे इतनी सामर्थ्य कहाँ ........ हम तो पढ़े-लिखे कैलकुलेटिव हैं ....बगैर विशेष फायदे के कुछ भी इन्वेस्ट नहीं करते .......अपनी एक छोटी सी स्माइल भी नही। शायद इसीलिए ह्रदय बंजर रहा है .....आत्मीय सम्बन्धों का भयंकर आकाल सा ... ....
Written by :- (SDG)