BOOKS

TOPPERS TIPS लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
TOPPERS TIPS लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 9 जनवरी 2017

Time is money

आपका समय आपका कीमती  धन है ।

प्रिय दोस्तों, यह बात आप ने पढ़ी या सुनी होगी पर आज एक नए सिरे से समझाता हूँ । मान लीजिये आप कोई नौकरी कर रहे है तो आपको सैलरी किस बात की दी जाती है , आपके समय के लिए । अब आप अपनी योग्यता, क्षमता, काबिलियत का विश्लेषण करें और देखे कि आप को आपके दिए गए समय के अनुरूप सैलरी मिल रही है कि नही । ऐसा तो नही है कि आप योग्य ज्यादा हो और छोटी चीजों से समझौता किये हो । अगर ऐसा है तो उन चीजों से निकलने की कोशिस करने में पूरी जान लगा दे वरना ताउम्र घुट घुट कर मरते रहेंगे ।

शनिवार, 10 दिसंबर 2016

BOOKS LIST, TIPS, STRATEGY FOR PHILOSOPHY IAS MAINS ( HINDI ME )



प्रिय दोस्तों , आपने  ने बहुत बार मुझसे वैकल्पिक विषय के बारे में पूछा है।  मैंने बहुत से लोगो को हिंदी साहित्य के लिए बोला पर कुछ लोगो को यह कठिन लगता है।  इसलिए आज आपके लिए एक बहुत अच्छे सब्जेक्ट  के बारे में बताने जा रहा हूँ।  यह आईएएस के लिए सबसे लघु सब्जेक्ट माना जाता है . यह सब्जेक्ट है दर्शन शास्त्र . यह लेख मेरे एक मित्र के दिए गये सुझाव के आधार पर लिखा गया है . वह आईएएस के कई मैन्स लिख चुके है तथा १ इंटरव्यू भी दे चुके है . जल्द ही वह सफल भी होंगे ऐसी मुझे आशा , विश्वास है . हमारे पाठको के लिए यह सुविधा भी है कि वह उनसे आईएएस से जुडी टिप्स के लिए मेल भी कर सकते है . उनका मेल मै लेख के अंत में उपलब्ध करा दूंगा . 

दर्शन शास्त्र

  •  पहला पेपर -  १. भारतीय दर्शन  २. पाश्चात्य दर्शन 
  • दूसरा पेपर  -   १. सामाजिक राजनीतक दर्शन २. धर्म दर्शन 

  1.  अन्य विषयों की तुलना में छोटा पाठ्यक्रम लेकिन विषय वस्तु पर गहराई आवश्यक है . 
  2.  अच्छे नंबर लाने के लिए अभ्यास बहुत जरूरी है . 
  3. सभी दर्शनों का तुलनात्मक अध्यन जरूरी है . 
  4. भारतीय दर्शन की पाश्चत्य दर्शन से तुलना करने का अभ्यास जरूरी है . 
  5. भारतीय दर्शन में कई संस्कृत के श्लोक अगर लिख दिए जाये तो अंक बहुत ही उम्दा मिलते है . 
  6. कुछ टॉपिक एक बार पढने से शायद समझ में न आये पर धीरे धीरे आपको ज्ञान होने लगता है .
  7. इस विषय को दोबारा याद करने में सबसे कम समय लगता है . 
  8. इस विषय को लेने से , इसमें दक्ष होने से आप में तार्किकता आती है जिसका लाभ निबंध , अन्य पेपर भी पढ़ता है . 

जरूरी किताबे 


  1.  भारतीय दर्शन की रुपरेखा -  H. P. SINHA 
  2. पाश्चत्य दर्शन   -  याकूब मसीह 
  3. समकालीन पाश्चत्य दर्शन - बी. के. लाल 
  4.  धर्म दर्शन - वेद प्रकाश वर्मा 
  5. सामाजिक राजनीतक दर्शन - ओ.पी. गाबा 
  6. पंतजलि या इग्नाइटेड माइंडस के प्रिंटेड नोट्स 


दोस्तों , हिंदी माध्यम के लिए कुछ सबसे अच्छे विषयों में एक दर्शन शास्त्र के लिए जरूरी टिप्स और बुक्स आपको कैसी लगी बताना जरुर . जिन लोगो को आईएएस / दर्शन शास्त्र से जुडी अन्य कोई हेल्प चाहिए तो आप इस kundanex@gmail.com  पर कॉन्ट्रैक्ट कर  सकते है .


शुक्रवार, 16 सितंबर 2016

Set your priority list

काफी दिनों से मुझे मोटिवेशनल पोस्ट लिखने के लिए रिक्वेस्ट आ रही थी। मै इस समय ट्रेन म इ सफर कर रहा हूँ बस बैठे बैठे इस पोस्ट का  विचार आया । आशा है पोस्ट यह सबके लिए उपयोगी होगी ।

पायः हम सबकी लाइफ बहुत व्यस्त होती है । समझ में नही आता कि हमारा time कहा चला जाता है । ऐसे में आपके लिए एक बेहद उपयोगी टिप्स बता रहा हूँ आप हर रात सोने से पहले , अगले दिन के लिए plan बना ले । ज्यादा लम्बी चौड़ी लिस्ट नही बस 7 काम जो सबसे जरूरी हो । इससे ज्यादा नही , न ही इससे कम । इन कामों को प्राथमिकता के आधार पर नंबर दे दे । अगले दिन उन सबको जरूर पूरा करे और रात में उनका review करे ।
कहा जाता है कि कोई काम 21 दिन तक लगातार किया जाय तो habit बन जाती है । ऊपर वाली टिप्स अपना कर देखिये । बहुत कुछ बदलाव जरूर महसूस करेंगे ।

Written by -Asheesh kumar

रविवार, 27 दिसंबर 2015

how to improve your writing ?



दोस्तों , अच्छा लेखन सब को बहुत जल्दी  impress  करता है।  मोती जैसे अच्छर , सधी कलम सबको नसीब नही होती है।  अगर आप ने childhood  में अपनी लेखनी पर ध्यान न दिया तो पुरे जीवन अपनी गन्दी writing  से परेसान रहेंगे।  लोग मजाक में कहते है चींटे  की टांग जैसी राइटिंग है।  
आज कुछ बात आपकी राइटिंग सुधारने  के बारे में करते है। पहले ही बता दू यह काफी कठिन है पर अगर आप में चाह  है को किसी भी दौर में अपनी राइटिंग nice बना सकते है।  

  1. सबसे पहले tips  है आपको हर रोज कम से कम २ घंटे लिखना होगा।  
  2. बचपन में हम बांस की कलम से लिखा करते थे जिससे बहुत अच्छी राइटिंग बनती थी। आप वो दिन तो रहे नही। न ही उसे कोई उसे करता है। पर अगर आपको वाकई अच्छा लिखना है तो पुरानी तकनीक अपनाये।  यानि स्याही वाली कलम से practice  करे।  
  3. मेरे के मित्र जोकि assistant comm dent  है उसने मुझसे यह टिप्स शेयर की थी। आप क ख ग--------- फिर से लिखना शुरू  करे।  
  4. एक और चीज , हो सकता है आपकी कुछ अच्छर  ही अच्छे न बनते हो।  उनको short out  करे और उस पर ज्यादा प्रैक्टिस करे। 
  5. अगर possible  हो तो सस्ती कलम से कभी न लिखे।  
  6. कोई एक ही पेन जिससे आपको भाता हो उससे ही लिखे।  
  7. daily practice से आपकी राइटिंग जरुर अच्छी हो जाएगी।  
  8. पहले बहुत धीरे धीरे लिखे।  
  9. अपनी कलम में तेजी तभी लाये जब आपकी राइटिंग बहुत हद कर सुधर चुकी हो. 
  10. जब आप अच्छा लिखने लगे। आप अपनी speed बहुत तेज करे। 
  11. याद रखे आपका ज्ञान चाहे कितना स्तरीय हो अगर आपको उसको शुद्ध , साफ तरीके के ias / pcs  mains  में व्यक्त ही न कर पाये तो उसका क्या फायदा।  
  12. अगर आपकी गति तेज नही होगी तो आपके काफी प्रश्न छूट जाएंगे। इसलिए इस पर जरूर ध्यान दे।  
आपको यह post  कैसी लगी। कृपया अपनी राय comment के माध्यम से जरूर दे।  आप और किस बारे में पोस्ट चाहते है हमे बताये।  काफी लोग मुझे मेल करके अपनी problem शेयर कर रहे है। इसके बजाय अगर आप यही पर कमेंट करेंगे तो उसका reply भी जल्द दे सकूँगा और उसको काफी लोग भी पढ़ कर फायदा उठा सकेंगे।  


मंगलवार, 1 सितंबर 2015

ESSAY WRITING TIPS IN HINDI BY IRA SINGHAL , IAS TOPPER 2015

    इरा सिंघल  मैडम ने अपने IRA SINGHL BLOG पर जो टिप्स दिए है उनके आधार पर आपके लिए कुछ पॉइंट मैंने  हिंदी में तैयार किये है।  जैसा कि आप जानते है मैडम ने  ESSAY  में अंक बहुत ही अच्छे (160) रहे है।  उनके टिप्स को आधार बनाकर आपको तैयारी करने पर आपको भी निबंध में  अच्छे अंक मिल सकते है।  


  • टॉपिक के चयन बहुत समझदारी से करे . 
  • टॉपिक वही चुने जिस पर आप कई आयामों में लिख सकते है . 
  • दार्शनिक टाइप के टॉपिक में आपको ज्यादा लिखने के लिए कुछ नही होता है . 
  • इसलिए इस तरह के टॉपिक चुनने से बचे . 
  • निबंध में भाषा का काफी महत्व होता है। 
  • इसलिए किसी तरह के GRAMMER की गलती से बचे।  
  • सरल , सहज , जीवंत , प्रवाहमयी शब्दों के प्रयोग करे।  
  • SUBHEADING का पयोग कर सकते है , जैसा की उन्होंने  GAURAV AGRAWAL BLOG ( २०१४ के टॉपर ) से सीखा था 
  • महत्वपूर्ण बिंदु को अंडरलाइन करे।   
  • जहाँ जरूरत हो चित्र , आरेख बनाये।  

ANSWER WRITING TIPS BY IRA SINGHAL , IAS TOPPER 2015



      इरा सिंघल  मैडम ने अपने IRA SINGHL BLOG पर जो टिप्स दिए है उनके आधार पर आपके लिए कुछ पॉइंट मैंने  हिंदी में तैयार किये है।  जैसा कि आप जानते है मैडम ने मैन्स में अंक बहुत ही अच्छे रहे है।  उनके टिप्स को आधार बनाकर आपको तैयारी करने पर अच्छे अंक मिल सकते है।  



  • अपने उत्तर पॉइंट वाइज लिखे। 
  • अपने वैकल्पिक विषय में भी पॉइंट वाइज लिख सकते है।  
  • महत्वपूर्ण बिंदु को अंडरलाइन करे।  
  • भूमिका और उपसंहार लिखने की जरूरत नही। 
  • रंगीन पेन का उपयोग न करे। 
  • जहाँ जरूरत हो चित्र , आरेख बनाये।  
  • जो उत्तर आप जानते हो वही लिखे।  किसी भी प्रकार के तुक्के से बचे। 
  • गलत उत्तर लिखने से परीक्षक पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।  
  • शब्द सीमा की चिंता न करे। अगर आप मतलब की बात १०० शब्दों में लिख देते है तो  भी आपको अच्छे अंक मिल सकते है।  

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...