आपका समय आपका कीमती धन है ।
प्रिय दोस्तों, यह बात आप ने पढ़ी या सुनी होगी पर आज एक नए सिरे से समझाता हूँ । मान लीजिये आप कोई नौकरी कर रहे है तो आपको सैलरी किस बात की दी जाती है , आपके समय के लिए । अब आप अपनी योग्यता, क्षमता, काबिलियत का विश्लेषण करें और देखे कि आप को आपके दिए गए समय के अनुरूप सैलरी मिल रही है कि नही । ऐसा तो नही है कि आप योग्य ज्यादा हो और छोटी चीजों से समझौता किये हो । अगर ऐसा है तो उन चीजों से निकलने की कोशिस करने में पूरी जान लगा दे वरना ताउम्र घुट घुट कर मरते रहेंगे ।