इरा सिंघल मैडम ने अपने IRA SINGHL BLOG पर जो टिप्स दिए है उनके आधार पर आपके लिए कुछ पॉइंट मैंने हिंदी में तैयार किये है। जैसा कि आप जानते है मैडम ने ESSAY में अंक बहुत ही अच्छे (160) रहे है। उनके टिप्स को आधार बनाकर आपको तैयारी करने पर आपको भी निबंध में अच्छे अंक मिल सकते है।
- टॉपिक के चयन बहुत समझदारी से करे .
- टॉपिक वही चुने जिस पर आप कई आयामों में लिख सकते है .
- दार्शनिक टाइप के टॉपिक में आपको ज्यादा लिखने के लिए कुछ नही होता है .
- इसलिए इस तरह के टॉपिक चुनने से बचे .
- निबंध में भाषा का काफी महत्व होता है।
- इसलिए किसी तरह के GRAMMER की गलती से बचे।
- सरल , सहज , जीवंत , प्रवाहमयी शब्दों के प्रयोग करे।
- SUBHEADING का पयोग कर सकते है , जैसा की उन्होंने GAURAV AGRAWAL BLOG ( २०१४ के टॉपर ) से सीखा था
- महत्वपूर्ण बिंदु को अंडरलाइन करे।
- जहाँ जरूरत हो चित्र , आरेख बनाये।