Read hindi books, novel, article, motivational, success story, pdf, romantic hindi poem, hindi quotes, shayri, geet, travelling, mystery story series, self learning, kitchen garden, tricks for learning, social media, love stories, what app status, wallpaper, great lines, hindi essay, Upsc preparation, competition, government job, hobby, self help developing, history, gaav ki khani, deep love poem, lovers poem, books summary, investment, sharemarket, earning money, time management, health fitness
BOOKS
गुरुवार, 25 मई 2017
India's progress in infrastructure project
सोमवार, 8 मई 2017
Essay
अगर ऐसा होता तो भारत जैसे विकाशसील देशों के लिए काफी मुश्किल भरा होता क्यूकि इन देशों में एक बड़ा बाजार बन्द हो जाता ।
आशा की जा सकती है कि अब विश्व में बदलाव आएगा यह देखना रोचक होगा कि जर्मनी में मर्केल की जीत होती है या नही ।
मंगलवार, 24 जनवरी 2017
Hindi sahitya for ias mains : Novels
आईएएस के लिए हिंदी साहित्य में कुल 4 novel पढ़ने है ।
गोदान - प्रेमचंद्र
दिव्या -यशपाल
मैला आँचल -रेणु
महाभोज - मन्नू भण्डारी
चारों नावेल अपनी विषयवस्तु , भाषा शैली , उद्देश्य की दृष्टि से सरस, रोचक , प्रभावी व अनूठे है । इनका रचनाकाल भी उक्त क्रम में ही है । गोदान में भारतीय किसान की महागाथा , दिव्या में नारी स्वत्रंत्रता , मैला आँचल में भारतीय गावँ तथा महाभोज में राजनीति , खोखले लोकत्रंत की विद्रूपता का मार्मिक , सजीव , जीवंत सरस व मन पर अमिट प्रभाव छोड़ने वाला वर्णन है ।
शुक्रवार, 27 मई 2016
यशपाल का " झूठा सच"
- भारत विभाजन की मार्मिक अभिव्यक्ति
- दो भागो मे -1 वतन और देश 2 देश का भविषय
- प्रमुख पात्र - जयदेव पूरी ,उसकी बहन तारा , उसकी प्रेमिका कनक , मास्टर राम लुभाया , इनके बड़े भाई राम ज्वाला , डा. प्राणनाथ ,
- पहला भाग लाहौर की कथा है तो दूसरे में दिल्ली
- सम्प्रदायिक दंगे , उसकी पृवत्ति कथा का सटीक विवरण है।
- यशपाल जी ने कलम को माध्यम बना कर अपने भोगे यथार्थ को उकेरा है
- इस नावेल में तत्कालीन समाज के हर पहलू पर नजर डाली गई है।
- स्त्री विमर्श की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण
- श्यामा जो की ३३ की होकर भी अविवाहित है उसका सम्बन्ध डे से है जोकि विवाहित है 3 बच्चों का पिता भी है।
- इस नावेल की भाषा बहुत सरल और प्रवाहमयी है . कथानक बहुत लम्बा होते हुए भी उबाऊ नहीं है क्योंकि भाषा जनजीवन की भाषा है।
शनिवार, 14 नवंबर 2015
Problems of Rural India
· रोजगार Employment के अवसर की कमी
· संस्थागत स्वास्थ्य सुविधाओ की कमी
· संस्थागत financial Service वित्त सेवाओ का आभाव
· समान्य जागरूकता का आभाव जिसके चलते वह स Government द्वारा चलाई जा रही Schemes का लाभ नही ले पाता है .
· Agriculture , अब लाभ का जरिया न होकर मजबूरी
· Technology व् प्रयोगों से दूर वह आज भी परम्परागत ज्ञान और तकनीक के आधार पर जीविका चला रहा है .
इन को दूर करने के लिए सरकार द्वारा किये गये उपाय
मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015
IAS MAINS 2015
सोमवार, 21 सितंबर 2015
CALL TO ACTION
PART: 2 हरी सिगरेट वाला आदमी
मंगलवार, 15 सितंबर 2015
fort william college/ फोर्ट विलियम कॉलेज
- १८०० में लार्ड वेलेजली द्वारा स्थापित
- अंग्रेजो को INDIAN LANGUAGE के ज्ञान पाने में सहायता हेतु
- प्रशासन , कानून , तथा खड़ी बोली के बारे में शिक्षा दी जाती थी।
- कर्मचारियों की नैतिक दशा सुधारना , देश की भाषा , रीति -रिवाज से परिचित करना , उन्हें ADMINISTRATION में कुशल बनाना इसका AIM था
- कंपनी भाषा नीति जोकि फ़ारसी पर आधारित थी , अब हिंदी को IMPORTANCE देने लगी थी।
- १८२५ में विलियम प्राइस ( हिंदी विभाग के प्रमुख ) ने पहली बार हिंदी भाषा को हिंदुस्तानी से अलग एक प्रमुख भाषा के तौर पर स्वीकारा।
- १८२६ में इससे जुड़े प. गंगा प्रसाद शुक्ल ने हिंदी भाषा का एक शब्दकोष तैयार किया।
- १८०७ में बाइबिल का हिंदी अनुवाद प्रकाशित हुआ।
- १९५४ में डलहौजी के समय इसे CLOSE कर दिया गया।
- उल्लेखनीय है कि हिंदी के प्रारंभिक विकास में , इस कॉलेज ने महती भूमिका निभाई।
- एकांतवास का महत्व
गुरुवार, 10 सितंबर 2015
Payment Bank
भुगतान बैंक भुगतान बैंक में बैंकिंग प्रणाली की सभी विशेषतायें नही होती।एक अधिकृत भुगतान बैंक केवल जमाये स्वीकार( केवल चालू खाता तथा बचत खाता)करता है तथा पैसे भेजने में मदद करता है। ये कभी भी उधार की सुविधा प्रदान नही करता है।इन बैंको की स्थापना भारत में वित्तीय समावेशन को बढ़ाने के लिए की गई है । इसका प्रमुख लक्ष्य स्थानांतरित श्रमिक तथा असंगठित समूह के कर्मचारियों छोटे व्यापारी तथा निम्न आय वाले लोग हैं। नचिकेत मोर कमेटी की अनुसंशाओं पर भुगतान बैंको की स्थापना का निर्णय लिया गया। नियम- 1.न्यूनतम पूंजी -100 करोड़ रुपए 2.प्रथम 5 वर्षों के लिए प्रवर्तकों का हिस्सा कम से कम 40% हो,10 वर्षो तक 30%तथा 12 वर्षों तक 26%हो 3.निजी बैंको पर लागू विदेशी प्रत्यक्ष निवेश से सम्बंधित नियम समान रूप से लागू 4.वोट के अधिकार का प्रयोग से सम्बंधित नियम आर बी आई द्वारा नियमित किये जाते है। 5. 5% से अधिक के किसी भी अधिग्रहण में आर बी आई की अनुमति अनिवार्य 6.डायरेक्टर की नियुक्ति आर बी आई के दिशा निर्देश के अनुसार की जायेगी। 7.ये बिल स्वीकार कर सकता है। 8. ये गैर बैंकिंग गतिविधियों के लिए सहायक कंपनी नही रख सकते। 9. भुगतान बैंकक ग्राहक से 1 लाख से अधिक जमा स्वीकार नही कर सकते। 10.इन्हें 'भुगतान बैंक' शब्द का प्रयोग करना अनिवार्य है ताकि ये अन्य बैंको से भिन्न प्रतीत हों। 11. बैंक डेबिट कार्ड जारी कर सकते है लेकिन क्रेडिट कार्ड नही। 12. भुगतान बैंक को सीआरआर तथा एसएलआर को बनाये रखना होता है अन्य सभी बैंको की तरह। 13. भुगतान बैंक किसी व्यापारिक बैंक के सहायक के रूप में हो सकते है
दो शब्द आधी आबादी के नाम
रविवार, 6 सितंबर 2015
Act East Policy
भारत की एक्ट ईस्ट पालिसी
पूर्वी क्षेत्र में बॉर्डर समस्याओं का हल करने में पिछले कुछ दिनों में भारतीय सरकार काफी हद तक सफल हुई है ,ये भारत की ACT EAST POLICY के तहद भी देखा जा सकता है की पूर्वी क्षेत्र अब स्थायित्व की और बढ़ रहा है।
सरकार द्वारा किये गए अहम प्रयास
1. बांग्लादेश-
वास्तव में सदियों पहले कूचबिहारके राजा और रंगपुर के महाराजा जब शतरंज की बिसातें चलते थे तो दांव पर लगते थे - गांव। दोनों रियासतों के सैकड़ों गांव एक दूसरे की रियासत में मौजूद थे। फिर मुगलकाल में इन गांवों की सीमा को लेकर विवाद बना रहा। ऐसे 1713 विवादित क्षेत्र बने रहे। भारत (और पाकिस्तान) की स्वतंत्रता के बाद बंटवारा तो हुआ पर पूर्वी पाकिस्तान के कई इलाके भारत में और भारत के कई इलाके पूर्वी पाकिस्तान में बने रहे। यहीं से 'छिटमहल' या ENCLAVE की समस्या शुरू हुई
बांग्लादेश के साथ हुए LAND BOUNDARY AGREEMENT के प्रभाव-
1. अवैध आवाजाही तथा अवैध व्यापार पर रोक लगेगी
2. इससे शरणार्थियों का मुद्दा हल होगा तथा दोनों देशों के लोगो में आत्मविश्वास बढेगा।
साथ ही भारत का भी अन्य देशो के साथ सीमा संबधित मुद्दों को हल करने में CONFIDENCE बढेगा तथा ये उदाहरण के रूप में प्रस्तुत होगा।
3. ये परिवहन की समस्या का भी हल करने में HELPFUL होगा। इससे उत्तर पूर्वी भारत में RAIL ,समुद्री तथा सड़क यात्रा कम खर्चीली तथा कम समय की होगी
उदाहरण के लिए हल्दिया से चिटगॉन्ग पोर्ट तक की यात्रा चिकन नैक से सड़क यात्रा के बजाए काफी किफायती होगी।
WILL POWER
2. भूटान-बांग्लादेश-भारत-नेपाल कनेक्टिविटी एग्रीमेंट
जून में हुए बैठक के अनुसार इस क्षेत्र में यात्रियों तथा माल की सुरक्षित आवाजाही के लिए सड़क मार्ग को दुरुस्त किया जायेगा जिससे सम्पूर्ण क्षेत्र के आर्थिक विकास में मदद मिलेगी तथा सद् भावना का विकास होगा।
3. नागालैंड शांति समझौता
नागालैंड का शांति समझौता ऐसे समय में हुआ है, जब दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों के साथ भारत अपने रिश्तों को नए सिरे से परिभाषित कर रहा है। उधर का रास्ता पूर्वोत्तर से होकर गुजरता है, जो देश का सबसे संवेदनशील इलाका है।
नेशनल सोशल काऊंसिल ऑफ नागालैंड(NSCN- IM) और सरकार के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर किया गया. माना जाता है कि इस अहम शांति समझौते के बाद नार्थ ईस्ट में हालात को काबू करने में सरकार को काफी हद तक सफलता मिलेगी. एनएससीएन (आईएम) नेता टी. मुइवा ने समझौते पर हस्ताक्षर के बाद कहा कि हम एक दूसरे को समझने, नये संबंध बनाने के लिए नजदीक आये हैं।
4. त्रिपुरा से AFSPA का हटाना
काफी लंबे समय से चले सिविल सोसाइटी तथा सरकार के मध्य इस संघर्ष में सिविल सोसाइटी की विजय हुई तथा इस ACT को हटाने में सफल रहे।
5 भारत से थाईलैंड तक सड़क मार्ग-
ये भी भारत सरकार की एक्ट ईस्ट पालिसी का ही एक हिस्सा है जिसमे सड़क मार्ग द्वारा भारत-म्यांमार-थाईलैंड को जोड़ा जायेगा। जो तीनो ही देशों की ECONOMY के लिए महत्वपूर्ण होगा तथा आपसे सौहार्द भी बढेगा ।
SAVE MONEY EARLIER, ENJOY LIFE IN FUTURE
मंगलवार, 1 सितंबर 2015
ONE RANK ONE PENSION ( POINT WISE NOTES )
# अर्थ-
* एक रैंक एक पेंशन का मतलब अलग-अलग समय पर रिटायर हुए एक ही रैंक के दो सैनिको को समान पेंशन देना
* बिना रिटायरमेंट की तिथि पर विचार किये।
फ़िलहाल रिटायर होने वाले को रिटायरमेंट के समय जो नियम है उसी के अनुसार पेंशन मिलती है।
* मतलब ये हुआ की अगर कोई सैनिक 20-25 साल पहले समान रैंक से रिटायर हुआ है और जो आज रिटायर हुआ है उससे पहले रिटायर होने वाले की पेंशन काफी कम होगी।
# 1973 के समय तक एक रैंक एक पेंशन के आधार पर ही पेंशन दी जाती थी, जिससे ARMY में पेंशन अन्य सेवाओं से कही अधिक थी।
* इसीलिए आर्मी में कार्यरत लोगो और अन्यसेवाओं में लगे लोगो को समानता प्रदान करने के लिए 1973 में इंदिरा गांधी की अध्यक्षता में तीसरे वेतन आयोग ने एक रैंक एक पेंशन की अवधारणा को समाप्त कर दिया।
*1973 के बाद जब भी कोई रिटायर होगा उसे रिटायरमेंट की तिथि को जो नियम कानून होंगे उसके अनुसार ही पेंशन मिलेगी।
* 2009 में फिर से एक रैंक एक पेंशन की अवधारणा को बल मिलने लगा।
* 2010 में 10 सदस्यों वाली संसदीय पैनल का गठन हुआ जिसे कोशियारी समिति ( koshiyari committee )के नाम से भी जानते है।
* इस समिति ने 19 दिसंबर 2011 को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमे एक रैंक एक पेंशन का समर्थन किया।
सैनिको का इसके समर्थन में तर्क है की जहाँ उनको 33 वर्ष की अवधि के बाद रिटायर कर दिया जाता है वही अन्य सेवा में लगे कर्मचारी जैसे सिविल सेवक आदि 55 से 60 साल तक वेतन प्राप्त करते है ।
सैनिको की रिटायरमेंट के बाद की ज़िन्दगी पेंशन के सहारे ही चलानी है।
*ये मुद्दा अभी इसलिए भी अभी बढ़ गया है क्योकि 2014 के लोकसभा चुनावो में इसे लगभग सभी बड़ी पार्टियो ने चुनावी मुद्दे के रूप में प्रयोग किया तक।
* पेंशन का भुगतान की वास्तविक कीमत का पता करना थोडा कठिन है।
सरकार ने जहाँ बजट 2015-16 में पेंशन के लिए 1000 करोड़ का अनुमान रखा है वहीँ इसका वास्तविक अनुमान 9000 करोड़ लगया जा रहा है। इस तरह से ये कहीं न कहीं राजकोषीय प्रबंधन पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा ।
* एक अन्य नकारात्मक प्रभाव यह भी हो सकता है की इस मांग के पूरा होने से अन्य सेवाओं में लगे कर्मचारी भी ऐसी ही मांगे उठाना शुरू कर सकते है।
* सैनिको पर इसका सकारात्मक प्रभाव होगा जो किसी भी देश के सैनिको के लिए बहुत आवश्यक है।
* इससे सैनिको का मनोबल बढेगा ।
चाणक्य जी ने कहा है-“ जिस देश के सैनिको को अपने अधिकारो के लिए स्वयं लड़ना पड़े इससे बड़ा उस देश का कोई दुर्भाग्य नही हो सकता ।"
UPSC INTERVIEW
ESSAY WRITING TIPS IN HINDI BY IRA SINGHAL , IAS TOPPER 2015
- टॉपिक के चयन बहुत समझदारी से करे .
- टॉपिक वही चुने जिस पर आप कई आयामों में लिख सकते है .
- दार्शनिक टाइप के टॉपिक में आपको ज्यादा लिखने के लिए कुछ नही होता है .
- इसलिए इस तरह के टॉपिक चुनने से बचे .
- निबंध में भाषा का काफी महत्व होता है।
- इसलिए किसी तरह के GRAMMER की गलती से बचे।
- सरल , सहज , जीवंत , प्रवाहमयी शब्दों के प्रयोग करे।
- SUBHEADING का पयोग कर सकते है , जैसा की उन्होंने GAURAV AGRAWAL BLOG ( २०१४ के टॉपर ) से सीखा था
- महत्वपूर्ण बिंदु को अंडरलाइन करे।
- जहाँ जरूरत हो चित्र , आरेख बनाये।
Featured Post
SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )
मुझे किसी भी सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...
-
एक दुनिया समानांतर संपादक - राजेंद्र यादव एक दुनिया समानांतर , राजेद्र यादव द्वारा सम्पादित नयी कहनियों का ...
-
निबंध में अच्छे अंक लाने के लिए जरूरी है कि उसमे रोचकता और सरसता का मिश्रण हो.........आज से कुछ लाइन्स या दोहे देने की कोशिश करता हूँ......
-
पिछले दिनों किसी ने इस बारे में रिक्वेस्ट की थी। आज मैंने कुछ टॉपिक्स जुटाने की कोशिस की है। भूगोल बहुत बड़ा विषय है। इसमें बहुत से टॉपिक ...