काफी दिनों बाद , पाउलो कोएल्हो को पढ़ने जा रहा हूँ। उनके उपन्यास अलकेमिस्ट ने मेरे व्यक्तिगत जीवन में बड़ा गहरा प्रभाव डाला था, जोकि मैंने पहली बार लखनऊ के भागीदारी भवन के पुस्तकालय में पाया था।
वैसे पिछले मैंने विनोद कुमार शुक्ल का प्रसिद्ध उपन्यास ' दीवार में एक खिड़की रहती थी ' पढ़ा। उसकी समीक्षा, मेरी उस नावेल के प्रति समझ लिखना बाकि है।
प्रसंगवश यह दोनों नावेल और शुक्ल जी का नॉवेल और भी हिंदी की प्रसिद्ध किताबें, मैंने अपनी अकादमी के पुस्तकालय में आग्रह करके मंगवाया है, धीरे धीरे उनको पढ़ना जारी रखूँगा।
Read hindi books, novel, article, motivational, success story, pdf, romantic hindi poem, hindi quotes, shayri, geet, travelling, mystery story series, self learning, kitchen garden, tricks for learning, social media, love stories, what app status, wallpaper, great lines, hindi essay, Upsc preparation, competition, government job, hobby, self help developing, history, gaav ki khani, deep love poem, lovers poem, books summary, investment, sharemarket, earning money, time management, health fitness
BOOKS
hobby लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
hobby लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शुक्रवार, 7 जून 2019
Brida
शनिवार, 9 दिसंबर 2017
Vyas prize Mamta kaliya
ममता कालिया जी को व्यास सम्मान दिया गया है । पिछले दिनों उनके एक नावेल दौड़ के बारे में लिखा था ।
व्यास सम्मान उनके नावेल दुखम सुखम् के लिए दिया गया है, आपको अगर यह नावेल पढ़ने की इच्छा हो तो आप गूगल में hindisamay की वेबसाइट पर जाकर उपन्यास सेक्शन में ममता कालिया लिंक पर पा सकते है, दौड़ भी वहाँ पर उपलब्ध है ।.
जल्द ही मैं भी उसे पढ़ने वाला हूँ, आप भी पढ़े और अपनी राय दे तो अच्छा लगेगा ।Ias की तैयारी करने वाले अक्सर अपनी हॉबी को लेकर बहुत sure नही होते । अगर आप भी किसी दुविधा से गुजर रहे हो तो मेरी राय माने और अपनी हॉबी रीडिंग नावेल बना ले , हिंदी या अंग्रेजी अपनी सुविधानुसार । नावेल मैं बताता रहूंगा काफी नावेल ऑनलाइन pdf में free में ही मिल जायेगे ।
इस हॉबी की सबसे खास बात यह है कि ias या pcs में सेलेक्ट न भी हुए तो आपको ज्यादा दुःख न होगा क्योंकि नावेल रीडिंग , आपके जीवन में , आपकी सोच में अलग किस्म का बदलाव लाएगी ।
आशीष, unnao।
मंगलवार, 12 जनवरी 2016
What is your hobby?
यह एक पुरानी पोस्ट है जो बस ड्राफ्ट बन कर पड़ी थी । जैसा कि मैंने पहले बताया है कि मेरे पास समय की बहुत किल्लत है , और मैं लिखने से ज्यादा दिन दूर नही रह सकता । इसके बीच का रास्ता यह है कि छोटी और अधूरी पोस्ट लिखता रहूँ । यह इसी तरह की पोस्ट है । लिखा कम है समझना ज्यादा ☺
आप में बहुत से लोगो ने कई हॉबी लिखी है जो सुनने में अच्छी और रोचक है.........पर सोचिये यह सब आप बोर्ड के सामने लिख कर फस सकते है....आपको मेरी एक पुरानी पोस्ट याद होगी जिसमे मैंने इंटरव्यू के बारे में लिखा था........तो अच्छा होगा किसी एक को टॉप पर रखिये और उसमे मास्टर बनिए......परफेक्शन होगी तो आपकी होबी बहुत अच्छे मार्क्स दिला सकती है.... मै अपनी कहू तो मै चेस में कॉलेज का कप्तान था यूनिवर्सिटी लेवल पर खेला...बैडमिन्टन भी अच्छी खेल लेता हूँ....डांसिंग में भी काफी अच्छा हूँ... लम्बे समय तक रनिंग भी की है.. खाना भी बहुत अच्छा बना लेता हूँ , ऐसी बहुत सी चीजे है जिनमे मै एक्सपर्ट हूँ...पर इनको मै हॉबी नही मानता........क्युकि यह चीजे बस मुझे पसंद है....हॉबी तो राइटिंग को मानता हूँ..क्युकि बहुत बार जब आईएएस मैन्स के पेपर दे रहा होता हूँ तो उसके बीच में मुझे ख्याल आता है क्यों यार......इसमें उलझे हो....राइटिंग करो उसमे मजा है संतुष्टि है.......
रविवार, 27 दिसंबर 2015
How to develop hobby ?
1. अभी पिछले महीने की ही बात है एक मित्र का फ़ोन आया । ias mains का daf भरना था उसमें hobby में क्या लिखूँ के बारे में सलाह चाहिए थी। काफी परेशान लग रहे थे क्योंकि उनकी कोई हॉबी थी ही नही । अपना पूरा टाइम पढ़ने में ही देते थे ।
2. देखा जाय तो यही हालात ज्यादातर लोगो की है हॉबी के नाम कुछ करने के लिए time ही नही है ।
3. विषय पर आगे बढ़े उससे पहले आईये जान ले क़ि वास्तव में हॉबी किसे कहते है ? हॉबी का सीधा और सरल अर्थ कोई भी ऐसी गतिविधि जिसे करने में कोई बाध्यता न हो जिसे करने में मजा आये । जिससे मन को ख़ुशी मिले ।
4 . एक example के तौर पर इसे ऐसे समझा जा सकता है मैं एक central government servent हूँ । ऑफिस में जो भी job करता हु उसके लिए मुझे salary मिलती है दूसरी और मैं अपना कीमती समय निकाल कर blogging करता हु जिसमे कोई पैसा नही मिलता कोई चाह नही । इसमें मन को बहुत आनंद मिलता है । जब किसी जरूरतमंद कोई मैं अपनी बातों से सांत्वना दिलाता हु तो उसकी हेल्प कर मुझे जो संतुष्टि मिलती है वो 50000 रूपये की जॉब से भी नही मिल पाती ।
5. अच्छा hobby ऐसी चीज है जो आप को कितनी भी ब्यस्तता हो उसके लिए टाइम निकलने के लिए ready कर लेती है । मेरी लाइफ बहुत busy है इसके बावजूद regular आपको पोस्ट मिलती रहती है तो बस इसलिए कि मुझे लिखने में मजा आता है ।
7. कई बार हॉबी से हमे किसी तरह भौतिक लाभ नही होता है इसके बावजूद मेरी personal thinking है कि यदि व्यक्ति की कोई हॉबी नही है तो वह व्यक्ति अधूरा है ।
8. Hobby का एक और भी पहलू है आप अगर अपनी हॉबी में मास्टर हो जाते है तो आप के पास मन की संतुष्टि के साथ income भी होने की अपार सम्भावनाये जग जाती है ।
9. इस दुनिया में सबसे संतुष्ट लोग वो है जो अपनी हॉबी को ही अपनी जॉब बना लेते है । इसका क्लासिक example चेतन भगत है जिन्होंने अपनी राइटिंग को ही अपनी जॉब बना लिया ।
10 . अगर अपने एक पुरानी पोस्ट पढ़ी तो upsc/ IAS के इंटरव्यू में हॉबी से जुड़े कुछ रोचक प्रसंग शेयर किये थे । उसे पढियेगा तब आप को हॉबी के महत्व का पता चलेगा ।
11 . हॉबी के लिएt time management बहुत जरूरी है । इस time मैं udaipur lake city में अपनी छूटी मना रहा हु . जैसे ही मुझे टाइम मिलता है अपनी पोस्ट को सोचता और लिखता हूँ ।
क्या आपकी भी कोई हॉबी है ? कृपया शेयर करे । किसी रोज कुछ लोकप्रिय हॉबी पर बात करेगे ।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
Featured Post
SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )
मुझे किसी भी सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...
-
एक दुनिया समानांतर संपादक - राजेंद्र यादव एक दुनिया समानांतर , राजेद्र यादव द्वारा सम्पादित नयी कहनियों का ...
-
निबंध में अच्छे अंक लाने के लिए जरूरी है कि उसमे रोचकता और सरसता का मिश्रण हो.........आज से कुछ लाइन्स या दोहे देने की कोशिश करता हूँ......
-
पिछले दिनों किसी ने इस बारे में रिक्वेस्ट की थी। आज मैंने कुछ टॉपिक्स जुटाने की कोशिस की है। भूगोल बहुत बड़ा विषय है। इसमें बहुत से टॉपिक ...