BOOKS

शुक्रवार, 11 नवंबर 2016

That old man :how sad


वो बुढा आदमी



पिछले दिनों मेरा kanpur से Ahmedabd bus से आना हुआ . हैरान मत हो इतने लम्बे सफर के लिए भी बस चलती है ओर बहुत बार यह रेल से कम समय भी लेती है . festival season था इसलिए यही पकडनी पड़ी . २५ से २७ घंटे के सफर में बस बहुत जगह रूकती हुयी चलती है .

ऐसे ही एक जगह (होटल ) पर  बस  रुकी थी . सभी लोग जल्दी से उतर रहे थे . किसी को चाय पीने की जल्दी थी तो किसी को हल्का होना था . मै भी जल्दी से wash room की ओर गया . hotel अच्छा था . बाथरूम काफी साफ था . उसी समय मैंने कुछ ऐसा देखा जो बहुत ही वीभत्स था .

एक बुढा आदमी कमोड के निकलने वाले पानी को हाथो में लेकर , अपना मुह धो रहा था , साथ ही साथ देसी स्टाइल में कुल्ला भी कर रहा था . जाहिर है वो आदमी कमोड और वाश बेसिन में फर्क नही कर पा रहा था . दरअसल उन्ही कमोड के बगल में , एक wash basin भी लगा था ओर लोग वहा मुह धो रहे थे . शायद उस बूढ़े आदमी को लगा कि कमोड भी इसी लिए बने है वैसे भी उनमे उपर से पानी गिर रहा था जिसे वो आदमी अपने हाथो के सहारे रोक कर अंजुरी भर रहा था .

ऐसे में किसी को टोकना , उसे अपमानित करने सरीखा होता है वो आदमी भडक सकता है पर मुझसे रहा न गया . मैंने उसे बोला यह क्या कर रहे हो . नीचे मूत रहे हो और उपर के पानी से कुल्ला कर रहे हो . उस आदमी ने मेरी ओर देखा और बगैर कुछ कहे वाशरूम से निकल आया .

भारत में काफी दिनों से स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है . मेरी समझ में साफ - सफाई की समझ के लिए लोगों को शिक्षित करना बहुत जरूरी है . वो आदमी , अपने मुह की सफाई तो कर रहा था पर अनजाने में शायद कुछ बीमारी को invite कर रहा था .


- by Asheesh kumar 

Finally, chintak ji joined his Department

अंततः चिंतक जी अपना विभाग ज्वाइन कर लिया



             बहुत सी उथल पुथल वाली खबरों के बीच चिंतक जी  ने 2 नवंबर को अपना पद ग्रहण कर लिया ।बहुत से रोचक अनुभव भी शेयर किया । अब उनके पास जियो सिम भी है और बहुत तेजी से तकनीक ग्रहण कर रहे है
पता नही ,जब वो अपनी सारी कहानी पढ़ेंगे तो क्या रियेक्ट करेंगे ।

मंगलवार, 8 नवंबर 2016

When i gave 100 rupees to a drinker

मैंने एक शराबी को 100 रूपये क्यों दिए ?


पिछले साल आईएएस mains के ethics वाले पेपर में एक question था .कोई ऐसी घटना लिखो जो नैतिक रूप से सही हो पर कानूनी रूप में गलत .कोई ऐसी घटना लिखो जो कानूनी तौर पर सही  हो पर नैतिक रूप में गलत . जटिल प्रश्न था आप सोचे और कि इसका क्या उत्तर हो सकता है एक घटना मैं share कर रहा। हु।


इसी दीवाली के दिन के बात है । घर गया था । सुबह अपनी बाग से बागवानी कर लौट रहा था तो रास्ते में वो दिख गया ।  वो मुझसे एक क्लास आगे पढ़ता था पढ़ने में काफी अच्छा था पर बाद में संगत गलत पड गयी ।हम देश दुनिया की चर्चा करते थे . साथ साथ cheap novel भी पढ़ा करते थे ।

Job  लगने के बाद वही एक ऐसा था जो मुझसे दुआ सलाम करना जारी रखा बाकि लोगो की नजर में अब मै घमंडी , बड़ा आदमी , reserve person हो गया हूँ .  जब कभी गाँव जाता हूँ तो सामने पड़ने पर भाई नमस्कार हो जाता है । मुझे पता है कि अब वो देसी wine खूब पीने लगा है । उसके पिता ने  भी उसका रोज का खर्च फिक्स कर दिया है कि उसे रोज 50 रूपये दे दिए जाते है , चाहे दारु पिए या जुआँ खेले । उसका परिवार भी काफी परेसान रहता है पर अब इतनी देर हो चुकी है कि उसका कोई हल नही । उसके छोटे भाई की marriage भी कर दी गयी है ।

अब वो जब भी सामने पड़ता है तो हम दोनों ही कतराते है। इस बार उसने मुझे दूर से देख कर रुक गया।  जब मैं  पास पहुँचा तो मुझे अंदाजा  लग गया था कि  क्या होने वाला है।  वो पास आकर बोला , भाई DIWALI है।  तो मैंने कहा  बोलो क्या कर  दू..... मैंने भाई की ओर  देखते हुए कहा  शाम तक इनके लिए एक देसी बोतल जुटा  देना। पर उसने मना  कर  दिया।  उसका मन था कि उसे रूपये दे दूँ. मैंने कहा  घर आना दे दूंगा।  

शाम के बजाय वह  २ घंटे बाद ही दरवाजे पर आ गया।  मैंने उसे देखते ही जल्दी से १०० रूपये दे दिए। उसके चेहरे पर जो भाव थे उन्हें मैं  देखना नही चाहता था। जाहिर है उसे बहुत संकोच , अफ़सोस हो रहा होगा। उसने कुछ कहा  भी पर मैं  सुन न सका।  मैं  चाहता था कि  वो बस  चला जाय क्योंकि वो  पल मेरे लिए बहत भारी थे।  

दोस्तों , आप अपनी राय  दे क्या यह गलत था या सही . 


BY- ASHEESH KUMAR 

Air pollution in delhi


             Delhi की हवा बहुत खराब हो गयी है । इस खबर को सुनकर मुझे बहुत से ख्याल आते है , एक आने वाले समय में शुद्ध हवा भी बिकेगी । दूसरा जैसे 2 प्रदूषण बढ़ेगा बहुत से नए प्रकार के bussiness शुरू होंगे । जैसे air filter, mask जैसी चीजे आने वाले समय में important चीजे बन जाएँगी । 

              शायद अपने भी एक news सुनी हो चीन में एक innovative person ने शुद्ध हवा बेचने का धंधा शुरू किया है । वह जंगल में जाकर , अपने विशेष टैंक में शुद्ध हवा भरता है और शहर में वो हवा थोड़ी थोड़ी बेचता है । लोग इसे पसन्द भी कर रहे है । भारत में भी इस तरह की चीजें शुरू की जा सकती है । 
              एक और चीज , यह समस्या भी गरीबो के लिए ही ज्यादा नुकसान दायक होगी । सक्षम लोग अपने घरों में एयर फ़िल्टर लगवा लेंगे , मास्क खरीद लेंगे । लग्जरी कार से खूब pollution करेंगे , बस आम जनता ही विकास की कीमत चुकायेंगे ।

By - asheesh kumar

शनिवार, 5 नवंबर 2016

Silence

मौन सर्वोत्तम भाषण है अगर बोलना है तो कम से कम बोले । एक शब्द में काम चले , तो दो नहीं           -      गाँधी

बुधवार, 2 नवंबर 2016

4 most useful books for ias/UPSC


Ias की preparation के लिए जरूरी है अच्छी, गुणवत्तापूर्ण books पढ़ी जाय । पिछले दिनों मैंने अपनी study room के लिए कुछ बुक्स खरीदी है । कुछ आपके साथ शेयर कर रहा हूँ ।

1- पहली book ,  nitin sighaniya , ias द्वारा लिखी है art और culture की book है । nitin जी के notes लंबे समय से इंग्लिश मीडियम के स्टूडेंट के बीच बहुत फेमस रहे है । TMH publication क़ी बुक है । जरा सा मंहगी है पर बहुत अच्छी बुक है ।

2- दूसरी बुक drishti publication से निकली essay क़ी बुक है । खास बात यह है कि इसमें nishat jain , ias के लिखे 9 essay भी है जोकि इसे काफी उपयोगी बनाते है ।


3- तीसरी book भी drishti पुब्लिकेशन क़ी है  ecology & environment पर । अभी पढ़ी नही है पर एक dost की सलाह पर खरीद ली है ।

4- एक book और शेयर कर रहा हूँ नंदन नीलकेणी क़ी बुक emerging india का हिंदी अनुवाद । यह book सिविल से जुडी नही है पर इसको पढ़ने से आपका दिमाग खुलेगा ।

यह books जरा महंगी है पर मुझे लगता है इनमे निवेश करना बुरा न होगा । इन्हें ias 2017 pre के लिए जरूर पढ़े और अपना review भी बताना । आपकी नजर में कोई और book भी आई हो तो बताना ।

By -  asheesh kumar

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...