BOOKS

Time Management लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Time Management लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 11 फ़रवरी 2017

DO NOT WASTE YOUR TIME



मैंने समय को  नष्ट किया था अब समय मुझे नष्ट कर रहा है . - नेपोलियन 


                   प्रिय दोस्तों , कैसे है आप . आप ने शायद उपर लिखी पंक्ति पहले भी पढ़ चुके है . उक्त बात है बहुत अच्छी पर उसे अमल में ला पाना काफी कठिन है . मैंने भी इसे काफी पहले पढ़ा था पर अब जा कर मुझे इसका अहसास हो रहा है . बहुत बहुत ज्यादा व्यस्त जिन्दगी हो गयी है . 

                  पिछले दिनों अपना फेसबुक अकाउंट फिर से डीएक्टिवेट कर दिया क्युकि लोगों के पास बहुत सी क्वेरी रहती है उनको अवॉयड करना अच्छा नही लगता . पहले भी ऐसा कर चूका हूँ बगैर बताये चले जाना अच्छा नही होता पर यही एक तरीका है जिससे मै दूर हो पाता हूँ . व्हाट एप भी बंद करने का मन होता है पर कुछ ऑफिस के काम उसके बगैर नही हो पाएंगे इसलिए रुका हूँ  यहाँ पर भी लोगों के मेसेज उनदेखा करना पड़ता है . कुछ लोग हर रोज गुड मोर्निंग के मेसेज सेंड करते है . एक रोज तो चिंतक जी ने मुझे टोक ही दिया " क्या यार , गुड मोर्निंग का जबाब भी नही देते " . अब इसका कोई जबाब नही था . 

                 अब जाकर लगता है कि मैंने कितना समय नष्ट किया है . २ साल तक ऑफिस में मेरे पास कोई काम नही था . ३ सेक्शन का काम दिया गया पर मै उनसे निपटता गया . पर अब तो हालत यह है कि ऑफिस कि कुछ फाइल घर पर लाने लगा हूँ . सबसे अजीब बात यह है कि मै अक्सर ३ से ४ घंटे कार में  गुजारता हूँ . इसमें मै कुछ पढने की कोशिश करता हूँ तब वो दिन बहुत याद आते है जब मै फालतू में कई घंटे लैपटॉप में फिल्म देखने में गुजार देता था . 

                      अपने गीतकार नीरज का नाम जरुर सुना होगा . उनका कई साल पहले एकल काव्य पाठ सुना था उन्नाव में . उसमे उनकी कही एक बात याद रह गयी . उन्होंने बताया कि अपनी जवानी में यानी ३० की उम्र में वो किसी के प्यार में बुरी तरह से पागल थे ( वैसे उनकी प्रेमिका कौन है यह बात किसी से छुपी नही , मै भी उनको जानता हूँ आगरा वाली ) . खूब चाहा पर उससे शादी न हो सकी . बाद में नीरज जी अपनी कविताओ से खूब प्रसिद्ध हो गये . उस दिन अपने काव्य पाठ में उनकी सीख थी कि जवानी में अगर वक्त न बर्बाद न किया होता तो साहित्य को और भी बहुत कुछ दे दिया होता . 


                     कहने को बहुत कुछ है पर उस पर फिर कभी , प्रसंगवश यह समय वैलेंटाइन डे का है . एक राज की बात बताता हूँ मैंने काफी पहले एक बहुत सुंदर प्रेम कथा लिखी थी . काफी सालो से सोचता हूँ कि इस बार VALENTINE DAY में उसे पोस्ट कर दूँ पर हर बार यह सोच कर रुक जाता हूँ कि  अभी उसका वक़्त नही आया है। अभी मैंने अपने लिए कुछ विषयो पर यथा प्रेम , राजनीती , धर्म पर लिखने से रोक रखा है पर आने वाले समय में इस पर जरूर लिखूंगा।  

कॉपीराइट - आशीष कुमार 

सोमवार, 9 जनवरी 2017

Time is money

आपका समय आपका कीमती  धन है ।

प्रिय दोस्तों, यह बात आप ने पढ़ी या सुनी होगी पर आज एक नए सिरे से समझाता हूँ । मान लीजिये आप कोई नौकरी कर रहे है तो आपको सैलरी किस बात की दी जाती है , आपके समय के लिए । अब आप अपनी योग्यता, क्षमता, काबिलियत का विश्लेषण करें और देखे कि आप को आपके दिए गए समय के अनुरूप सैलरी मिल रही है कि नही । ऐसा तो नही है कि आप योग्य ज्यादा हो और छोटी चीजों से समझौता किये हो । अगर ऐसा है तो उन चीजों से निकलने की कोशिस करने में पूरी जान लगा दे वरना ताउम्र घुट घुट कर मरते रहेंगे ।

रविवार, 8 नवंबर 2015

HOW TO MOTIVATE YOURSELF

              हमारे जीवन में बहुत बार , ठहराव आ जाता है। हम चाह कर भी अपना पूरा focus अपने TARGET पर नही कर पाते है। इसकी वजह कुछ भी हो सकती है, पर हार कर बैठ जाना ठीक नही। आज आप को कुछ ऐसे TIPS बताने जा रहा हूँ जो आप को उस समय बहुत काम आयेगे जब आप हताश , मायूस , असफल महसूस करने लगते है। 

  1. एक कागज और कलम ले और किसी ऐसी जगह चले जाय जहाँ आप सकून से बैठ कर अपने बारे में सोच सके। 
  2. अब आप सबसे पहले उस कागज में अपनी PROBLEMS को लिखिए। जो कुछ भी झेल रहे हो उसे कागज पर उतार दे। हर चीज मसलन पिता से अनबन , EXAM में असफलता , रिश्तेदारों के ताने , प्रेम सम्बन्ध ( LOVE RELATIONSHIP)  के तनाव , अपने लक्ष्य , अपनी बुरी आदते ( BAD HABBITS )हर चीज को लिख डाले। 
  3. अब उन चीजों को लिखे जो चीजे आप लिए पॉजिटिव है सोचे कि आप के पास तो फिर अच्छा माहौल है कितने ही लोग चाह कर भी तैयारी नही कर पाते है , समय उन्हें मजबूर कर देता है कि तुम घर की जिम्मेदारी उठाओ। 
  4. इन दोनों टिप्स का अपना महत्व है। पहले से आप तनाव मुक्त होंगे और दूसरे से अपने आप को थोड़ा POSITIVE बनाने की कोशिस करे। 
  5. अपने अंदर एक बदलाव ( CHANGE ) महसूस करे। 
  6. हर वक़्त यह महसूस करे कि अब आप की भीतर एक सकारात्मक ऊर्जा ( POSITIVE ENERGY) है जो आपको हमेशा उत्साहित करती रहेगी।  (
  7. आप के आस पास कोई ऐसा जरूर होगा जो आपकी , आपकी मेहनत (STRUGGLE) की कद्र करता होगा। उनसे मिलने जाइए। मै जब हताश , मायूस , असफल महसूस करता तब एक अंकल के घर चला जाता था। वो बहुत अच्छी पोस्ट पर जॉब करते थे और हमेशा यही बोलते थे कि मेहनत करते रहे एक न एक दिन जरूर सफलता मिलेगी। 
  8. अगर कोई न मिले तो मेरे blog पर visit करें। आपको कुछ नया करने की प्रेरणा जरूर मिलेगी। कृपया लगातार हमारे touch  में बने रहने के लिए इसे  Email से follow करे।    
  9. कुछ नई अच्छी किताबे ( Motivational Books ) खरीदे। 
  10. अपने आप कुछ अच्छा और सकून देने वाला काम खोजे। हर वक़्त पढ़ना पढ़ना आप को उबा देता है इसलिए थोड़ा time अपने लिए निकाले । 
  11. नए सिरे से टाइम टेबल बनाये उसे Follow करे।  
  12. कुछ hobby  develop करें। कुछ भी जो आप को पसंद हो उसके लिए समय निकले। उसे अपनी ताकत ( Power)बनाये। 
  13. भाग्य साहसी का साथ देता है
  14. छोटे बच्चो के साथ खेले। अजीब टिप्स है पर है बहुत बढ़िया। उनके साथ आप खेल कर आप अपने तनाव को बहुत कम कर सकते है। उन्हें कुछ खुशी दे और वो आपको भैया या दीदी बुला कर आपको तनाव से बहुत दूर ले जायेगे। 
  15. आजकल लोग बहुत हद तक नास्तिक हो गए है।   आप बगैर किसी चाह के अपने धर्मस्थल ( मंदिर , मस्जिद , गुरुद्वारा चर्च  आदि ) जाये। कुछ देर वहाँ शांति से , मन को विचारों के प्रवाह के से हटकर खुश  होने की कोशिस करे। 
  16. एकांतवास का महत्व 
  17. तनाव दूर करने ,टहलना ( Walking)  भी बहुत अच्छी चीज है। 
  18. आप अपनी बात हम से मेल ( ashunao@gmail.com)  पर भी share  कर सकते है .समय मिलेने पर आपको अच्छी और नेक सलाह जरुर दे सकुगा . 


रविवार, 20 जुलाई 2014

Avoid such teacher for selection in ias

टॉपिक :  45 गुरु जो सिर्फ क्रॉनिकल पर भरोसा करते थे।

काफी दिनों बाद मित्र से मिलना हो रहा था। सप्ताहांत था। कुल तीन साथी  इक्क्ठा थे। मेजबान ने बताया कि अभी बड़े गुरु जी आ रहे है कुछ tips ले लिया जायेगा। मै खुश था पर मेरे दूसरे साथी बहुत ज्यादा खुश हुए। अभी तक एक बार भी आईएएस की pre परीक्षा में वो बैठे नही थे। सो खुशी से फूले नही समा रहे थे।

गुरु जी के बारे में हमारे मेजबान ने बहुत तारीफे कर रखी थी। यथा कि वो भले सफल न हुए हो पर बहुत पहुंचे हुए है। उनके पास बहुत अनुभव है। दिल्ली के कोचिंग में हमेशा टॉप किया है आदि आदि। खैर काफी इंतज़ार के बाद गुरु जी पधारे। साथी दौड़ कर चाय बनाने लगे। गुरु जी tea पीने के बाद गंभीरता से बैठ गए।


चुप्पी को मैंने ही तोडा। सर कुछ बताइए। (टिप्स जानबूझ कर नही कहा था क्यकि गुरु से टिप्स मांगना सबसे परेशान करने वाला प्रश्न होता है ) . सर , शांति से मेरी ओर देख कर चुप हो गए। मुझे लगा कि इनकी चुप्पी ही सबसे बड़ा टिप्स है। काफी देर बाद जब गुरु शुरू हुए तो लगातार टिप्स देते चले गए। गुरु भी job करते थे। सबसे पहले टाइम मैनेजमेंट time management पर ज्ञान दिया। जैसे कि वो एक हाथ से ब्रश करते थे तो दूसरे हाथ में क्रॉनिकल हुआ करती थी। Newspaper टॉयलेट में खत्म कर देते थे।  ऑफिस से lunch में निकल आते थे तो एक दो घंटे पढ़कर ही ऑफिस जाते थे आदि आदि।

मुझे आज उनकी याद यूँ ही नही आयी। दरअसल उनसे मिलने के कुछ ही समय  बाद  ही आईएएस का pre एग्जाम था। नए साथी ने गुरु की tips गाठ बांध कर रात दिन एक कर पढ़ाई करने लगे।  गुरु ने मूलमंत्र दिया था कि सिर्फ क्रॉनिकल पढ़ो।  साथी क्रॉनिकल पढ़ते रहे। ८ महीने की सारी क्रॉनिकल रंग डाली। 

जो एग्जाम दे रहे है उन्हें पता है कि आज कल pre में जरा भी करंट अफेयर्स नही आ रहा है। सो अंजाम वही हुआ जो होना था। साथी pre में न केवल धराशाई हुए बल्कि उनका मनोबल हमेशा के लिए टूट गया। मैंने पूछा क्या हुआ तो कहने लगे गुरु ने बर्बाद कर दिया। मैंने कहा  चलो गुरु से इस बारे में बात की जाय। खैर एक दिन फिर गुरु के साथ जमघट लगा। जब गुरु से इस प्रसंग में बात की गयी तो गुरु ने आँखे तरेरते हुए बोले मैंने तो मैन्स के लिए बोला था कि सिर्फ क्रॉनिकल पढ़ो।

अब ये ठीक से याद नही आ रहा है कि गुरु ने बोला था कि नही पर साथी का पूरा एक साल गया।  अंत कबीर के दोहे की पैरोडी से कर रहा हूँ। 

गुरु गोविन्द दोउ खड़े , काके लागु पाय 
बलिहारी गुरु आपकी क्रॉनिकल दियो बताय।

©आशीष कुमार ,उन्नाव



Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...