BOOKS

bhagidari bhawan lucknow लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
bhagidari bhawan lucknow लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 6 मई 2016

Reason for success

सफलता की वजह
मै घूम फिर कर चिन्तक जी पर ही आ जाता हूँ....क्या करू उनके जैसे बहुत कम ही लोग है....उनकी जुबान में जादू है .. बड़े से बड़ा प्रेरक वक्ता भी वह जादू मुझ पर वो असर नही डाल सकता है जो उनकी बात में मुझे मिल जाता था...
एक शाम हॉस्टल में ( भागीदारी भवन ) में उनके पास बैठा था उन्होंने यह बात पूछी की नौकरी क्यों पाना चाहते हो.. मैंने कहा पैसे मिलेंगे ..आराम रहती है..आदि 
वो बोले आज से एक नयी नजर से सोचो ..सोचो अगर तुम सरकारी नौकरी पा जाते हो तो तुम्हारे पिता को कितनी इज्जत मिलेगी... माता पिता ..आपके पैसे कभी नही चाहते है ..वो चाहते है कि आप की वजह से उन्हें सम्मान मिले..

मेरे दिमाग में यह बात बैठ गयी .. पिता जी उच्च शिक्षित थे..पर बेरोजगार..सारा जीवन संघर्ष में कटा था.. ३ बेटे थे पर उम्मीद किसी से नही थी.. बहुत ज्यादा नकारात्मक सोचते थे... 
उस रोज चिंतक जी की बात मुझे हर वक्त याद रही...मुझे अपने पिता को रेस्पेक्ट दिलानी है....गावं में इस बात की बहुत चर्चा रहती है कि अमुक का बेटा क्या करता है...

यकीन मानिये...जैसे मुझे सेंट्रल गवर्नमेंट में जॉब मिली.. पिता जी को गाव में अपने आप महत्व मिलने लगा...जैसे जैसे सफलता बड़ी होती गयी..पिता जी को बहुत खुशी मिलने लगी.. गाव में इस बात की मिसाल दी जाने लगी कि उनको देखो ..बेटो को पढ़ाने में उम्र निकल गयी पर..अब कितना अच्छा return मिला है..पिता जी की असमय ही २०१० में मौत हो गयी..पर उनके आज तीनो ही बेटे जॉब में है ..और बड़ी जॉब के लिए जुटे है...
दोस्तों... आप भी आज से इस तरह से सोचे कि अगर आप सारा टाइम भले पिता - माता की सेवा न कर सके हो पर उन्हें ऐसी सफलता दे कि दुनिया गर्व से कहे .वो आपके माता पिता है... और इस प्रेरणा के लिए चिंतक जी के आभारी जरुर रहियेगा....यह उनका ही कांसेप्ट है.......

मंगलवार, 3 मई 2016

Funny Hindi Story : Shodhk Ji





वैसे आप शोधक जी के बारे में पहले भी पढ़ चुके है पर उस समय उनका नाम मैंने नही बताया था . पुराने पाठकों को याद होगा एक बार मै इलहाबाद गया था तो एक दोस्त के पास ठहरा था . वह दोस्त सारी रात महेश वर्णवाल वाली भूगोल की किताब पढ़ते रहे थे . याद आया ...

तो वही  मित्र है शोधक जी . इनसे भी अपनी मुलाकात भागीदारी भवन में हुयी थी . जब पहली बार इनसे मिला तो कुछ खास नही दिखा मुझे . शोधक जी कुछ ज्यादा ही सावले थे और हमारी सामान्य सी फितरत होती है कि अक्सर हम गौर वर्ण को स्मार्ट और चतुर समझते है . मेरी एक आदत है जो शायद बुरी है पर मै उसे बहुत अच्छी मानता हूँ वो है चीजो को हलके में लेना .
Funny  Hindi  Story  by  ias ki preparation hindi me
शोधक जी को भी हल्के में ले लिया फिर क्या था शोधक जी अपने विराट व्यक्तित्व से मुझ जैसे मूढ़ बालक से परिचय करवाया . वो इतिहास विषय में इलहाबाद विश्विद्यालय के topper थे . फिर उन्होंने मुझसे कुछ प्रश्न इतिहास के पूछे - जैसे गाँधी जी को जिस रिवाल्वर से मारा गया उसका कोड क्या था ? गाँधी जी किस जहाज से गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने गये थे ? गाधी जी ने कब से लंगोटी पहनना शुरु किया ( आशय यह कि कब से एक कपड़े पर रहने लगे ) .

जिस दिन मुझसे यह प्रश्न पूछे गये उसी दिन मै समझ गया कि यह गुरु जी भी अपने काम के आदमी है . आपको पता ही है 16 - 17 की आयु से मेरी कुछ चीजे प्रकाशित होने लगी थी . सोचा और गुरु जी मजाक मजाक में कह भी दिया एक दिन आप पर मै कहानी लिखुगा और सारी दुनिया आपको पढ़ेगी .

इतिहास में बहुत से वाद चलते है यथा - मार्क्सवाद , राष्टवाद ,साम्राज्यवाद . इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने गुरु जी से कहा आप ने एक नये दृष्टिकोण से इतिहास को पढ़ा है इसलिए आपको लंगोटीवाद का प्रणेता घोषित करता हूँ . और जब तक मै भागीदारी भवन में रहा गुरु जी को लंगोटीवाद के नाम पर परेशान करता रहा . 

अगर आप को कभी लंगोटीवाद के बारे में पूछा जाये तो आप भी समझ लीजिए और समझा दीजियेगा . लंगोतिवाद वाद का सरल शब्दों में आशय यह है कि इतिहास को बहुत बारीकी से पढना खासतौर पर तथ्यों पर बहुत ज्यादा जोर देना . इसे शोधक जी ने विकसित किया है . 



( Dear readers hope u like this post .  Keep reading . In future you will read more post on Shodhk ji . ) 


बुधवार, 9 मार्च 2016

chintak ji and an ips' mother

चिंतक जी और एक  IPS की माँ

भागीदारी भवन, लखनऊ  की बात है चिंतक जी घर गये थे लौट कर आये तो बहुत मुदित थे उनकी खुशी राज मुझे कुछ रोज बाद पता चला जब चिंतक जी ने मुझे hostel की तीसरी मजिल पर छत पर शाम के समय बताया कि अब वो एक ips के  direct tuch में रहने वाले है . . उनकी बातो से पता चला कि लौटते समय चितंक जी को ट्रेन में एक महिला मिली थी उस महिला ने जब चितंक जी पूछा क्या करते हो तो चितंक जी बताया “ मै ias की तैयारी कर रहा हूँ ... “ उस महिला ने खुश होते कहा मेरा बेटा भी काफी लम्बी तैयारी के बाद अभी जल्द ही ips बना है इस समय ट्रेनिंग पर है ..” चिंतक जी यह सुनकर बहुत खुश हुए और उनसे , उनके बेटे का नंबर ले लिया .

चितंक जी के पास उन दिनों मोबाइल तो था नही सो उस नंबर को कागज पर बहुत सहेज कर रखे थे . मुझसे बोले अगर तुम चाहो तो यह नंबर दे सकता हूँ पर वो ips किसी से  ज्यादा बात नही करते . मैंने मना कर दिया कि मेरी हिम्मत नही है और मेरे को इसमें कुछ फ़ायदा ही नही दिख रहा है ..

चिंतक जी उन व्यक्तियों में है जो रणनीति बना कर काम करते है .. सफल लोगो के से बात करना ..उनकी एक रणनीति का एक हिस्सा है .. उन दिनों तो ias और ips में चयनित लोगो से मिल पाना और बात कर पाना बेहद कठिन था और फेसबुक का भी ज्यादा चलन नही था .
एक शाम , किसी से मोबाइल मांग कर चितंक जी उस ips को फ़ोन लगाया .. चिंतक जी से उस ips ने बहुत सीमित बात करके यह कहा कि वह बहुत व्यस्त है और फ़ोन काट दिया . चिंतक जी इससे दुखी नही हुए उनको पता था कि ips ऐसे ही होते है रिज़र्व nature के .


chintak ji  &  AN IPS'S  MOTHER  BY IAS KI PREPARATION HINDI ME

मैंने कई बार लिखा कि जिन्दगी में बहुत से अजीबोगरीब चमत्कार होते है . बमुशिकल २० बीते होंगे एक सुबह चितंक जी अख़बार लेकर मेरे पास भागते हुए आये .. एक खबर को दिखाते हुए पढने को बोला ..
खबर यह थी कि हजरतगंज , लखनऊ थाने में एक फर्जी ips को पकड़ा गया . वो ips तब पकड़ा गया जब वह थाने पर अपना रोब दिखाते हुए बोला कि मै ips हु मुझे   चलकर shopping करवाओ  .....पता चला वो फर्जी ips ने इंटरव्यू तो दिया था पर उसमे फ़ैल हो गया था पर उसने अपने घर में भी नही बताया और यही बोला कि वो ips बन गया है .. उसका यह नाटक ७ या ८ महीने से चल रहा था ..
कहने कि जरूरत नही यह खबर उसी ips की थी जिससे चिंतक जी बात की थी . दुख की बात यह थी वो बेचारी माँ भी , अपने लडके की करतूतों से अनजान थी .
पिछले दिनों भी एक खबर फर्जी ias की निकली थी जिसमे कोई लडकी मसूरी में काफी दिनों तक फर्जी आधार पर ट्रेनिंग भी कर डाली थी .

चिंतक जी से जुडी पुरानी पोस्ट यहाँ पर पढने के लिए क्लिक करिये .

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2016

That day at charbagh railway station

मदद कही से मिल सकती है

वो भागीदारी भवन , Lucknow के दिन थे . बहुत ही तंगहाली मुफलिसी में गुजर रहे थे . hostel  में ज्यादातर लोग इलहाबाद से थे , उनसे बहुत से चीजे सीखी . आपको याद हो मेरी चिन्तक जी से यही मुलाकात हुई थी . इसी जगह पर रह कर मैंने सिखा कि पढाई के लिए कितना त्याग किया जा सकता है .

 Dipawali का Festival  था . कोई इलहाबाद अपने घर नही जा रहा था . मै भी नही जाना चाह रहा था क्यूकि मेरे पास बहुत कम रूपये बचे थे . घर आने जाने में १०० रूपये तक खर्च हो जाने थे . दोपहर तक मै अनिश्चय में था कि घर जाऊ या यही रह कर दिवाली मना लू . शाम होते होते , घर जाने की ललक खूब जागी. मैंने अपना एक बैग लिया और चारबाग रेलवे स्टेशन पहुच गया .

टिकट काउंटर में बहुत लम्बी लम्बी लाइन लगी थी . मै भी एक लाइन में लग गया . मेरे आगे ४०/४५ आदमी रहे होंगे . तभी एक नेपाली जोकि फौजी ड्रेस में था , मेरे पास आकर कुछ कहने लगा .. उसको कोई टिकट कैंसिल करानी थी , जल्दी में था और चाह रहा था कि उसे टिकट खिड़की पर सबसे पहले लग जाने दिया जाय . उसने अपनी मजबूरी बताई कि उसकी वाइफ कही दूसरी जगह वेट कर रही है और उसे जल्दी से जाना है . उसने बोला कि मै लाइन में सबसे से पूछ कर आगे जाना चाहता हूँ ..ताकि उसे कोई गाली न दे ..उसके अनुसार यहाँ के लोग बहुत गन्दी गन्दी गाली देते है ..
मै तो लाइन में बहुत पीछे था मुझे क्या फर्क पड़ता मैंने मुस्कराते कहा भाई जरुर ले लो आपको जल्दी है तो ले लो ... मैंने देखा वो नाटा , गोरा फौजी लाइन में लगे कुछ और लोगो की सहमती लेता हुआ ....आगे तक गया ...
अच्छा ...अगर को कोई लखनऊ या उत्तर प्रदेश को अच्छे से जानता हो तो आसानी से अनुमान लगा सकता कि लाइन पर सबसे आगे आदमी ने ..उस फौजी को क्या जबाब दिया होगा ..

“ घुसो @#%$ के ...लाइन में आओ ..ये कहानी और किसी से पेलना ....” ऐसा ही कुछ जबाब रहा होगा क्यूकि मैंने पीछे से देखा कि आगे माहौल गर्म होने लगा ...  लम्बी लाइन में लगे भले से भले आदमी का मूड भी अल्टर हो जाता है ..

भारत में गाली – गलौच बेहद आम बात है ..आम जन जीवन से लेकर साहित्य ( कासी का असी –कशीनाथ सिंह ) , सिनेमा (  gangs of wasseypur) में यह रची और बसी है .. इनके प्रयोग से प्रयोगकर्ता कुछ विशेष हनक महसूस करता है ..
मुझे हैरानी तब हुई जब वो गोरखा फौजी जो कि गाली न देने की दुहाई दे रहा था.... तैश में आकर गाली देने लगा .. उसकी टिकट कैंसिल नही हो पाई तो वो लाइन में लगे लोगो को अपनी टिकट दिखा कर बोला ... लो इसे बत्ती बना कर अपनी @#$% में डाल लो ..” उसमे अपनी टिकट लपेट कर जमीन में फेक दी और गाली देता हुआ .. वहां से चला गया ..
इस संसार में सबसे जादुई चीज है दिमाग .. ...यह तमाशा तो बहुतो ने देखा पर दिमाग में घंटी मेरे तुरंत बजी ... मुझे टिकट cancellation  के बारे में पूरी तरह से पता नही था फिर भी मैंने जल्दी से वो टिकट उठा ली और लाइन में अपनी बारी की बहुत आराम से प्रतीक्षा की . अपनी बारी आने पर मैंने वो फौजी वाला टिकट .. clerk  को कैंसिल करने को  दिया मुझे लग रहा था कि वो कोई डिटेल या id मागेगा पर उसने बगैर कुछ बोले बताया कि २४० रूपये वापस होंगे ... मैंने उससे अपनी ख़ुशी छुपाते हुए ..एक उन्नाव के लिए टिकट मागी .. उनसे मुझे उन्नाव की टिकट से साथ २२५ रूपये वापस कर दिए ...
मेरी ट्रेन अभी भी कुछ देरी से थी . मै स्टेशन से बाहर आ गया .. मैंने बहुत गहरी सकून भरी साँस ली .. चारबाग के सामने कोने पर एक छोटी सी गुमटी है ...उसके बहुत सी स्वादिष्ट जायकेदार चीजे ..जैसे ब्रेड पकौड़ा , समोसे , छोले  भटूरा ..मिलती है .. . आज याद नही पर उस रोज जो कुछ भी खाया .. बहुत लजीज रहा होगा .

जयपुर में एक दोपहर

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...