शिक्षक दिवस
आज अपने सभी Readers को मै teachers day की शुभकामनाएं देना चाहता हूँ। वास्तव में कबीर ने जो गुरु के बारे में कहा है कि वो भगवान से भी बड़ा होता है। मैंने यह बात बहुत अच्छे से महसूस की है।
कभी कभी सोचता हूँ कि अगर मुझे वो न मिले होते तो मैं कहाँ होता। मैंने हमेशा से एक बात कही है कि सदगुरु पर आंख बंद करके आस्था रखे. अगर आपका गुरु का चयन उचित है तो आप को असीम success मिलने से कोई रोक नहीं सकता।
उनका हमेशा सम्मान करें।
उनकी शिक्षा के प्रति कृतज्ञ रहे।
उनके प्रति सेवा भाव रखे।
- आशीष कुमार, उन्नाव।