Delhi की हवा बहुत खराब हो गयी है । इस खबर को सुनकर मुझे बहुत से ख्याल आते है , एक आने वाले समय में शुद्ध हवा भी बिकेगी । दूसरा जैसे 2 प्रदूषण बढ़ेगा बहुत से नए प्रकार के bussiness शुरू होंगे । जैसे air filter, mask जैसी चीजे आने वाले समय में important चीजे बन जाएँगी ।
शायद अपने भी एक news सुनी हो चीन में एक innovative person ने शुद्ध हवा बेचने का धंधा शुरू किया है । वह जंगल में जाकर , अपने विशेष टैंक में शुद्ध हवा भरता है और शहर में वो हवा थोड़ी थोड़ी बेचता है । लोग इसे पसन्द भी कर रहे है । भारत में भी इस तरह की चीजें शुरू की जा सकती है ।
एक और चीज , यह समस्या भी गरीबो के लिए ही ज्यादा नुकसान दायक होगी । सक्षम लोग अपने घरों में एयर फ़िल्टर लगवा लेंगे , मास्क खरीद लेंगे । लग्जरी कार से खूब pollution करेंगे , बस आम जनता ही विकास की कीमत चुकायेंगे ।
By - asheesh kumar