Dear friends आज पेपर 2 की तैयारी की बात करते है ।
1 इस पेपर में Constitution का बड़ा भाग है । इसलिए आपको शासन प्रणाली के बारे में गहरी समझ होनी चाहिए ।
2 इसके लिए m laxmikant वाली बुक बहुत useful है ।
3 इससे कई सारे टॉपिक कवर हो जायेगे ।
4 इस पेपर में भारत के पड़ोसी देशो के साथ सम्बन्ध के बारे में पूछा गया है ।
5 यह topic cover करने के लिए आपको daily newspaper पढ़ना होगा ।
6 ज्यादा बेहतर होगा। आप beginning से ही self brief notes point wise notes बनाते चले ।
7 इस पेपर में अक्सर government policy act & amendment पूछे जाते रहे है । इसके लिए आप policy research center / PRS की website पर visit कर सकते है ।
8 सिविल सेवा में इस पेपर में अक्सर सबसे कम नंबर दिए जाते रहे है । इसकी वजह इसकी जटिल प्रकति है ।
9 अपने answer में quality लाकर इस पेपर में भी अच्छे नंबर लाये जा सकते हैं ।
10 आप अपने answer में आर्टिकल अनुसूची important case जैसे kesvananda bharti , मेनका गांधी केस का जिक्र कर अच्छा score कर सकते है ।