BOOKS

पाठकों की ओर से लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पाठकों की ओर से लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017

A thank u mail from my dear reader.......




कहते है नेकी कर और नदी में डाल . मैंने अपने  facebook page pr जो profile pic लगा रखी है वो आप जरुर पढना बहुत जोश दिलाने वाली है . अपने काफी व्यस्त दिनचर्या से समय निकल कर आने की एक खास वजह है . कुछ रोज मुझे एक विशेष मेल मिला मेरे ही शहर से था , मुझे काफी हैरानी हुयी कि वहां का भी कोई मुझे पढ़ता है . उन्होंने एक उत्तर लिख कर भेजा था यह वाकई बहुत खास बात थी , मुझे १००० से अधिक मेल तो मिले ही होंगे पिछले ४ सालो में पर सब आलतू फालतू ही मसलन किताब बता दो , कोचिंग बता दो आदि आदि ईमानदारी से कहूँ तो मै इस तरह के मेल के जबाब देता हूँ पर पुरे मन से नही  . मैंने कई बार चाहा है कि लोग आंसर लिखे उन्हें मै देखू और रिव्यु दू . वास्तव में यह मेरे से कुछ सीखने का सबसे अच्छा तरीका है . मुझे इसमें खुशी होगी पर यह काम काफी कठिन है . 

उक्त वर्णित मेल में एक बहुत ही खुबसुरत लिखावट में पीडीऍफ़ में एक उत्तर लिखा था और अपेक्षा की गयी थी कि मै देख लू . प्रिय पाठको , इस तरह की स्थिति मेरे लिए वाकई बहुत ही सुखद होती है . ऐसा लगता है कि मेरा लिखना सफल हो रहा है सच कहूँ तो लगता है कि लोक सेवा करने के लिए जरूरी नही कि आईएएस ही बना जाये . अपनी असफलता में भी सार्थकता महसूस होती है . खैर लम्बी बात करने का वक्त नही है . पढ़ते रहिये , साथ जुड़े रहिये . आपके लिए उनके उतर पिक में उपलब्ध करा रहा हूँ . अगर लिखावट पसंद आये तो आप भी दो शब्द लिख कर आनंद कुमार जी का मनोबल जरुर बढ़ाना .  साथ में नीचे उनका मेरा नाम मेल भी है . साभार 







सर आपने मेरे मेल का उत्तर दिया , इसके लिए कोटिशः धन्यवाद॥
सर मैं आपके फेसबुक पेज "IAS की प्रिपरेशन हिंदी में" के माध्यम से आपसे जुड़ा रहा हूँ। सर आपको उन्नाव में , बीघापुर क्षेत्र में कौन नहीं जानता । अगर थोड़ा भी सीरियस एस्पिरेन्ट है तो वो आपके ब्लॉग और फेसबुक पेज दोनों को फॉलो करता है।

सर , आपके लेखों में एक विशिष्ट प्रकार की ऊर्जा निहित होती है । उनको पढ़ने से मन को बड़ा सुकून मिलता है । आपके लेख सदैव ही एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर जाते हैं। 

सर बस कुछ करना चाहता हूँ , इसी उद्देश्य से तैयारी शुरू की , तो पहला उत्तर लिखने की कोशिश की और आपसे चेक करवाने और प्रतिपुष्टि प्राप्ति का इच्छु था।

सर सिविल के लिए विगत एक वर्ष से कुछ सीमित संसाधनों के साथ अध्ययनरत हूँ , अब मैन्स की तैयारी के साथ ही बाकी तैयारी करना चाहता हूँ । 

बस आशीष सर आपका मार्गदर्शन और आशीष प्राप्त होता रहेगा तो निश्चित ही मैं अपने लक्ष्य को स्पर्श कर सकूँगा।

धन्यवाद सर 
आपका 
आनन्द कुमार


=========================================================================================


इस ब्लॉग को काफी लोग पसंद करते है , मुझे गूगल प्लस में फालो भी करते है और प्राय मेरे पोस्ट शेयर भी करते रहते है . आप सभी लोगों का हार्दिक आभार . हिंदी में ब्लॉग लिखना बहुत समय जन्य कार्य है . सभी जगह को मिलाकर ५०० से अधिक पोस्ट हो गयी है . अगर संभव हो तो आप पोस्ट को पढ़े , टिपण्णी करे , शेयर भी करे , प्लीज . शेयर करने के लिए पोस्ट के लास्ट में काफी आप्शन है फेसबुक पर भी शेयर कर सकते है . thank u very much . I welcome more answer writing & ur mail. my mail is ashunao@gmail.com. 

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...