इस साल आईएएस मैन्स 2017 के एग्जाम में , एथिक्स के पेपर में महात्मा गाँधी द्वारा बताये गए ७ सामाजिक पाप पूछे गए है। बहुत से लोगो के लिए यह नया प्रश्न था। आज आपको भी उन ७ पापो के बारे में परिचय दे रहा हूँ।
- बिना सिद्धान्तों के राजनीति
- बिना काम के धन
- बिना अन्तःकरण के आराम
- बिना चरित्र के ज्ञान
- बिना नैतिकता के व्यापार
- बिना मानवता के विज्ञानं
- बिना बलिदान के पूजा
यह 1925 में गाँधी जी के समाचार पत्र ' यंग इंडिया ' में प्रकाशित हुए थे।