BOOKS

नई दिल्ली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नई दिल्ली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 9 जून 2020

Sikshk Bhrti

शिक्षक भर्ती

यूँ तो अब सिविल सेवा में आखिरी प्रयास व चयन के बाद से अपना प्रतियोगी परीक्षा से इस जन्म में नाता खत्म हो गया। फिर भी गाहे बगाहे कुछ कुछ मिल ही जाता है लिखने को। 

पिछले कुछ दिनों में या सालों में देख रहा हूँ मैं शिक्षक भर्ती। आपको पता है कि मैं भी इस शिक्षक भर्ती में जाल में फंसा था। 2007/08 में बछरावां से बीएड किया और कुछ समय बाद भर्ती आ गयी। 

भर्ती प्रक्रिया कमाल की थी। मेरिट जिलेवार बनी थी। चक्कर लगाने वाले लोग इस जिले से उस जिले कॉउंसलिंग कराया करते थे। अपनी मेरिट इस कदर निम्न थी कि किसी जिले में नाम आना तो दूर कॉउंसलिंग का भी नंबर न लगा।यहाँ तक कि सीतापुर जैसे जिले में जहाँ रिकॉर्ड संख्या में भर्ती होती रही हैं।

मेरिट के बारे में क्या ही बोलूं ? इसका खामियाजा पिता जी भी भुगते थे। उनके समय बीएड के लिए 6 व 12 अंको वाला सिस्टम चलता था। फर्स्ट वाले को 12, सेकंड को 6।

खैर इस पोस्ट को लिखने के पीछे उन लोगों को मोटिवेट करना है जो मेरिट लिस्ट में न आये इसके बावजूद कि वो प्रतिभाशाली हैं। दरअसल इस तरह की चयन प्रकिया तमाम रूप में सबके लिए सटीक न हो सकती है। आप किस सब्जेक्ट (सँस्कृत/इंग्लिश/मैथ) से ग्रेजुएट हैं, किस यूनिवर्सिटी(कानपुर/इलाहाबाद/लखनऊ) से पढ़े बड़ा मायने रखता है। ऐसे में हताश होने की जरूरत नहीं है।

मुझे रिस्तेदारों/मित्रों/पड़ोसियों के इतने ताने मिले कि मजबूरी में सर के बल वाली मेहनत करनी पड़ी.. उसके बाद तो नौकरियों की लाइन लग गयी।
तैयारी इतनी शानदार कि क्या ssc, बैंक, रेलवे , pcs व UPSC हर जगह के एग्जाम निकलने लगे।

अब मेरे साथ ऐसा हुआ है तो आपके साथ भी हो सकता है आखिर मैं भी शिक्षक भर्ती में असफल व्यक्ति रहा हूँ। आप भी शरू हो जाइए। सुना है कोई BEO  का एग्जाम अगस्त में होना है। तो शिक्षक भर्ती के राग/ कोर्ट कचहरी को छोड़िये सीधे शिक्षकों के बॉस बनने का अवसर आपके सामने हैं, सर के बल पढ़ना शुरू करिये..टाइम पास बहुत हुआ..ज्यादा ही जोश हो तो आईएएस का एग्जाम है अक्टूबर में .. प्री के लिए इससे बढ़िया समय कभी न मिलेगा.. करके दिखाए.. आईएएस बनने के लिए मेरिट की जरूरत नही होती है ..समझ गए न ..


© आशीष कुमार, उन्नाव 
(सिविल सेवा परीक्षा 2017 में सफल,
उपजिलाधिकारी(प्रशिक्षु), नई दिल्ली)
09 जून, 2020।

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...