कैसे कारगर हो स्वास्थ्य बीमा योजना ?
स्वास्थ्य बीमा योजना की सफलता के लिए इससे जुड़े हितधारकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रहेगी। विशेषकर अस्पताल। चुकि हमारे पास इस योजना के पहले अनुभव यही बताते है कि कई अस्पतालों में 30000 रूपये को हासिल करने के लिए तमाम फर्जी ऑपरेशन तक भी कर दिए गए। अब तो 5 लाख रूपये है तो इस पहलू पर काफी सतर्क रहना होगा। सोशल ऑडिट , रियल टाइम मॉनिटरिंग , लाभार्थी के खाते में सीधे लाभ का वितरण, आधार का उपयोग काफी हद तक फर्जीवाड़े पर लगाम लगा सकती है। इस बड़ी योजना में क्रेन्द्र के साथ साथ राज्यों को भी उत्साहपूर्वक शामिल होने पर ही इसे सुचारु रूप से लागु किया जा सकेगा और वास्तव में समाज को सामाजिक सुरक्षा मिल सकेगी। इसके साथ साथ हमें स्वच्छ वातावरण , शुद्ध पेयजल , पौष्टिक भोजन , स्वास्थ्य जागरूकता आदि पर भी जोर देना होगा ताकि हम बीमार ही कम पड़े और अस्पताल जाने की नौबत कम आये।
आशीष कुमार
उन्नाव , उत्तर प्रदेश।