प्रिय दोस्तों , कैसे है आप सभी। एक लम्बे अंतराल के बाद आप से मुखातिब हो रहा हूँ। पिछले माह ( अक्टूबर ) में मेरा एक पत्र योजना में प्रकाशित हुआ है। आप भी पढ़िए और बताइये कैसा है। पात्र में अंत में दो बहुत सुन्दर लाइन भी है जिनका उपयोग आप किसी भी निबंध /लेख /उत्तर में प्रयोग कर सकते है।
अगर यह पढ़ने में न आ रहा हो तो इसे डाउनलोड करके देख सकते है। धन्यवाद।