BOOKS

शुक्रवार, 27 जून 2014

TOPICS ALREADY HAVE BEEN WRITTEN

टॉपिक जो अब तक आप पढ़ चुके है


  1. सफलता में दृढ़ इच्छाशक्ति  का महत्व
  2. अंग्रेजी के खण्ड की तैयारी के लिये कुछ टिप्स।
  3. पहला संवाद 
  4. विषयः- सफलता योग्यता निर्भीकता और साहस से मिलती है।
  5. विषयः- सफलता योग्यता निर्भीकता और साहस से मिलती है। (दूसरा भाग )
  6. विषयः- सफलता योग्यता निर्भीकता और साहस से मिलती है। (तीसरा और अंतिम  भाग )
  7. Topics for upsc interview 2014 in hindi
  8. तैयारी की शुरुआत कैसे करे
  9. 5 सबसे महत्वपूर्ण किताबे
  10.  गैर हिन्दी भाषी राज्य में JOB कर रहे हो तो
  11. चिंतक जी की कहानी पहला भाग
  12. चिंतक (भाग २ )
  13. चिंतक ( तीसरा और फिलहाल अंतिम भाग )
  14. असफलता के मायने 
  15. जाब करते हुये तैयारी
  16. कुछ महत्वपूर्ण  टॉपिक  जिन पर संघ लोक सेवा आयोग की नजर हमेशा रही है 
  17. हम कौन है ? 
  18. संगम साहित्य
  19. विश्व आर्थिक मंदी
  20. न्यू डील कार्यक्रम : 
  21. ताशकंद समझौता 1966
  22. जो परेशान है
  23. इलाहाबाद : पूर्व का आक्सफोर्ड वाला शहर 
  24. विषम परिस्थिति में कुछ कर दिखाने वाले लोग 
  25. इलाहाबाद पूर्व का आक्सफोर्ड (2)
  26.  दैनिक जागरण
  27. विषय : भाग्य साहसी का साथ देता है 
  28. दूसरा संवाद 
  29. आईएएस मुख्य परीक्षा के अनिवार्य अंग्रेजी पेपर के लिए 
  30. एक दिन आपका भी हो जाएगा 
  31. हर एक की यही कहानी है 
  32. वक़्त है  कुछ सफाई कर ली जाए 
  33. वो जो झंडा उठाये है हिंदी का 
  34. वो अब टॉपर है भाई।
  35. अच्छे लोग अभी भी बचे है। 
  36. २४ अगस्त के लिए कुछ टिप्स
  37. तीसरा संवाद
  38. पुरानी पोस्टों की सूची 

  • टॉपिक 39    आप टूटना मत मैंने भी ये दिन देखे है 


who are we /हम कौन है ?

आज बात करते है। हम कौन है ? हम वो है जो बीच में रहते है। मतलब यह कि हम उच्च वर्ग से नही है कि कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ सके। एसी लगे रूम में 10 से 15 घंटे पढ़ सके। न ही हम हाशिये पर खड़े लोग है कि जैसी जिंदगी है स्वीकार कर ले। हम उन में है जो अपना रास्ता खुद बनाते  है  संघर्ष करते है। जॉब भी करते है जिम्मेदारियाॅ भी उठाते है। साथ ही लगे होते है कि नही हमे कुछ कर दिखाना है। मै जानता हुँ आप कर सकते है।  हम इतने छोटे लोग है कि किसी से बताने की हिम्म्त नही होती है कि हम भी आईएएस की  तैयारी कर रहे है। डर लगता है कि लोग कही हॅस न दे। मित्रो हसे जाने का भय सभी को सताता है। पर क्या हसे जाने के चलते ही आप तैयारी नही करेगे।  लोगो को प्रेरित करना सभी को अच्छा लगता है। मुझे भी लगता है।मैंने बहुत से लोगो से बात की है कि तैयारी करने को जब कहता हू तो जबाब होता है कि नही यार अंपनी औकात नही है। मै इतने बड़े सपने नही देखता हूँ जबकि मै जानता हू कि वो सफल हो सकते है। उनमे प्रतिभा है। कुछ ऐसे भी लोग है जो कहते है कि जब तैयारी हो जायेगी तब फॉर्म डालेगे। मुझे लगता है कि जब तक आप फॉर्म नही डालेगे आप में तैयारी के लिए गम्भीरता नही आयेगी। पिछले दिनों मै एक ऐसे दोस्त के सम्पर्क में आया जो एयरफोर्स में जॉब करते हुए भी इस परीक्षा में सफल होने के कगार में है। ( आईएएस के इंटरव्यू में उसे 207 मिले है वो भी हिंदी माध्यम से।  फाॅर्स में अधिकारी नही है वो जो आराम से चैम्बर में बैठ कर पढ़ाई करता हो। वो सैनिक है ज्यादा क्या लिखू पर आप समझ सकते है कि वो कैसे इसमें लगा है। कभी उस पर विस्तार से बात करुगा उसका इंटरव्यू भी प्रस्तुत करुगा।
     

बुधवार, 25 जून 2014

SOME TIPS FOR IAS PRE



काफी लोगो ने Message  किया है २४ अगस्त के लिए कुछ टिप्स दे दीजिये। सोच काफी दिनों से रहा था पर समझ में नही आ रहा था कि हिंदी मीडियम के लिए क्या टिप्स हो सकते है। इस साल मेरिट और नंबर को देख कर एक चीज समझ में आती है। जहाँ इंग्लिश मीडियम ( iit ,iim ) csat में १६० अंक आसानी से ले आते है वहीँ हिंदी के लिए १३० अंक लाना मुश्किल होता है। इसमें कोई संदेह नही है कि आप का पहला पेपर अच्छा हो जाता है। १०० अंक तक आप मेहनत से जुटा सकते है। पर याद रखे पहला पेपर कितना ही तैयार कर ले रोल दूसरे पेपर  का ही ज्यादा रहेगा।

दूसरे पेपर के हर भाग के लिए आप अच्छे से तैयारी करे। मै उन लोगो के लिए लिख रहा हूँ जो काफी अच्छे होते हुए भी मैन्स देने से वंचित रह जा रहे है। एक बहुत रोचक बात यह है कि पैरा के प्रश्न कितना भी अच्छे करे मेरे विचार से ५० प्रतिशत ही सही कर पा रहे है। इसलिए पैरा को बहुत सावधानी से करे। हिंदी के प्रेमी होने के बावजूद आप इंग्लिश को avoid न करे। इंग्लिश वाले पैसेज पूरे पुरे सही करने का प्रयास करे। (अब इसके लिए कोई टिप्स मत मागना आपको पता है करना क्या है किसी अच्छी बुक से जम कर practice करें   ) . गति बहुत मायने रखती है और अभ्यास से गति मिलेगी। अगर किसी कोचिंग का टेस्ट सीरीज मिल जाये तो उसे समय देखकर हल करे। करिअर लांचर की टेस्ट सीरीज अच्छी है।

अब और क्या कहु मेरे साथ एक दोस्त है हिंदी से है पिछले साल pre में २७९ मार्क्स लाये है। इस ब्लॉग  की पोस्ट भी नियमित पढ़ते है। जब कभी अगर जानना चाहो कि कैसे तयारी करते हो तो मुस्करा कर कहेंगे सर मै तो २ दिन पढ़ कर दे आता हूँ। मुझे उनके जबाब से बहुत गुस्सा आती थी पर अब लगता है कि वो सही है और कोई यह ठीक ठीक नही बता सकता है कि करना क्या है। मेरा मतलब है कि टॉपर की बात या टिप्स आप पर भी लागू हो जाये जरूरी नही। ब्लॉग  को मैंने सामूहिक सहभागिता के लिए बनाया था पर कोई भी अपना अनुभव शेयर करने की जहमत समय की कमी के चलते नही उठा पा रहा है।

हिंदी में अच्छे नंबर से pre पास करने वालो , टिप्स न बताने के लिए जनता आपको माफ़ नही करेगी। भाई , और क्या लिखू समझ न आ रहा है। mrunal के वेबसाइट को देखते रहे वहाँ अच्छे टिप्स मिल जायेगे।
एक बड़ी टिप्स आप के लिए यह हो सकती है
फेसबुक और व्हाट एप का प्रयोग बंद कर दे अगर सच में पास होना है। मेरी शुभकामनाये आप के साथ है।

(पोस्ट बहुत अनमने और जल्दी में लिखी गयी है फिर आशा है आप अपने मतलब की चीज निकाल लेंगे।  अगर आप से अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है तो आगे भी कुछ ऐसी पोस्ट की उम्मीद कर सकते है।) 

रविवार, 22 जून 2014

अच्छे लोग अभी भी बचे है। / BOOK LIST BY A TOPPER

अच्छे लोग अभी भी बचे है। 



कल एक बहुत पुरानी PROBLEM  का हल मिल गया है।FACEBOOK  पर मुझे एक ऐसा GROUP मिल गया है जहाँ पर IAS की तैयारी से जुडी हर तरह की MATERIAL उपलब्ध है। नोट्स की PDF FILES मुफ्त में उपलब्ध है। यही नही उस PAGE का एडमिन , हर किसी की सहायता करने के लिए खुशी खुशी उपलब्ध रहता है। बहुत से लोग आईएएस का मक्का कहे जाने वाले MUKHERJI NAGAR नही जा सकते है। उनको वह DELHI से अच्छी COACHING NOTES पोस्ट करवा देता है। और तो और उसने अपना फ़ोन नंबर भी सार्वजानिक रूप से उपलब्ध करा रखा है।


अब आप को लगता होगा कि ऐसा कौन फालतू आदमी है जो अपना TIME ऐसे ही बर्बाद कर रहा है तो आपको बता दू कि वह iit से पढ़ा है। इस बार आईएएस में उसका चयन हुआ है। मै सच में उनसे बहुत अभिभूत हुआ हूँ मेरा उनको हार्दिक नमन।

इससे पहले मै आपको उन तक पहुँचाऊ कुछ निवेदन है।

आप एक चीज का जबाब दे लोग पेज या ग्रुप क्यू बनाते है। मेरे विचार से सहभागिता के लिए। आप है कि सिर्फ लेना चाहते है पर किसी को सहयोग नही करना चाहते है। आप उनके ग्रुप या पेज में जुड़ते है तो अच्छी बात है पर इससे भी और अच्छी बात है कि आप उसमे सक्रिय योगदान दे। मैंने देखा है कि एडमिन ही हर कमेंट का जबाब देने के लिए बाध्य होता है क्या। अरे भी अगर आप पुराने मेंबर है तो नए कि जिज्ञासाओं को आप कॉपी पेस्ट से भी शांत कर सकते है। किताबे की लिस्टअक्सर हर कोई पूछता है और लगभग हर जगह इसके बारे में पोस्ट आप पढ़ चुके होते है तो आप कम से कम इतना तो कर ही दीजिये यकीन मानिये एडमिन का भार काफी हल्का हो जायेगा। और नए लोगो को भी अपनी जिज्ञासा को पर्सनल पूछने के बजाय ग्रुप या पेज पर सार्वजानिक तौर पूछने से ज्यादा अच्छा  SOLUTION  मिल सकता है। पेज के एडमिन से भी अच्छे लोग आपकी समस्या का हल दे सकते है।





इससे पहले आगे बढू , हिंदी प्रेमी साथी के लिए थोड़ा सा निराशाजनक बात यह है कि जिस ग्रुप और एडमिन से मै मिलवाने जा रहा हूँ वो इंग्लिश मीडियम से है। अभी हमे उस वक़्त कर इंतजार है जब ऐसा ही काम कोई हिंदी के लिए करेगा।



खैर अब आप स्वागत करिये राज का। यहाँ पर मै उनकी एक पोस्ट , कॉपी पेस्ट कर रहा हूँ (साभार ) . जिसमे आपको लगभग हर चीज उनके बारे में पता चल जाएगी। और हाँ मेरी इस पोस्ट पर अपनी टिप्पड़ी या सुझाव देना मत भूलियेगा। शुक्रिया।

How to make a good time table for ias prepration
Most Important topic for ias ( Economy )
Civil service exam 2014 result
How to revise your notes during ias prepration ?
Website List for IAS Preparation for Hindi Medium
civil service (P) 2015 : what to DO in last 15 days
Directive principles of state policy in hindi
Part of Indian Constitution in Hindi


*Since many of you have asked me why i m helping UPSC Aspirant Preparaing from Outside Delhi and Remotest Areas of India and what i m getting by sending them Delhi's coaching material via courier at very less than the private courier rate.. So i m again Explaining.
...................................Since flipkart is some what cheaper .. so i suggested everyone in the post iteself to order books from flipkart to save money . And abt coaching notes if u hv frnd in Delhi then ask her/him to buy for u the latest material or else shopkeeper will sell u the old /fake notes.. nd if u dont have , then only i will help u ( Since have lots of ideas abt which material is best for preparation coz I m also Preparing for UPSC and Given Interview Twice, This year too) ..
....................................Well i dont get ne thing Financially but some people like our maid or kabadiwala ( A Boy who got education in Jama Masjid Madarsa nd now cant get a Job in this World Thx to Religion based Politics ) get extra work like Parcel packaging nd Parcel couriering nd earn some 100 Rs for that particular day when i need them for that work and in a month earns extra 1000/- just for half nd hour work for 10 days.. i think its good.. ( btw U r paying for it nd cost is included in the courier charge just by extra 5 Rs nd Govt Postal Service Helps. ) while i personally go to makret to buy the material for the authenticity bcoz i stay in the same Area... i hope this will explain u abt my intention..
.................................nd why i m helping outsiders coz i kno UPSC has become unfair competition in country like India bcoz of coachings no matter what, helps Student in Delhi , While For most of the Remote Town Aspirants UPSC is the only option left to change the life of Their generation in Their family .. so just trying to make it fair...
............................."nd for those who cant afford i m trying to upload material free of cost so thr is no issue like money making..."
.......................Thats why I again and again post my Material related post in Group like UPSC nd Vajiram coz these groups have lots of members while our group doesnt.. So if possible You also post the same post when u get time.. or atleast suggest someone our page who really needs the material ..thats all i think i m clear now.. Now Padho Dost logo Acche Din Aane Wale hai
Well this is the link I kno most of u are Searching for
https://www.facebook.com/groups/abwf4india/698359990205925/
******************************************************************************************************Again Sharing Some Suggestion for Outside Delhi UPSC 2014 Aspirant so read fully if u find imp for you or else u can avoid also.
.................................Btw Sorry for not replying to everyone's query coz got busy in my CSE 2013 interview As I promised.
…………………………………..So those Aspirant Staying outside Delhi and can not afford to come Delhi and especially lacking UPSC Material or guidance.. So I hv decided to help u guys coz of so many material request nd guidance for UPSC preparation.. So I had put the material list again which i have used in my preparation ( English Medium ) ( Read Fully for details how to get material and how to avoid shopkeeper selling old/unused/fake material)
My suggestion for important material of Delhi UPSC coaching & Courier channel...
(A) Following are the books You can buy directly from flipkart 10-15 rs cheaper than Delhi; [ Prelims(P)+Mains(M)]
1. Certificate Physical and human geography book by Gochen Leong [ v.v.imp for [P+M]]
2. Indian Geography book by khullar ( Best Standard Refrence Book but hard core Geography) [ v.v.imp for [P+M]]
3. Orient Blackswan Atlas book ( Must have one) [ v.v.imp for [P+M]]
4. History of Modern India by Spectrum book( Must read 2-3 times) [ v.v.imp for [P]]
5. Indian struggle for Independence by Bipin Chandra book( Must Must ..) [ v.v.v.imp for [P+M]]
6. Indian Since In¬dependence by Bipin Chandra book( Important no doubt) [ v.v.imp for [M]]
7. India After Gandhi by Guha book ( Imp but Optional ) ( Good for M)
8. . World history by Jain & Mathur book( Must only Source) (v.v.v.v Imp for M)
9. Indian Polity by M. Laxmikant book( V. Imp) ( v.v.vimp P+M)
10. Indian Parliament by S. Kashyap book( v.good but I never Read it ) [M]
11. Spectrum Art & Culture [ v.v.v imp [M]
.
(B) Different but Must Buy Coaching Material of 2014 batch Best for Prelims + Mains preparation ( How to get real material read till last line)
1. Must Read News Paper The Hindu and Netvibes link from my group (and its up to u only so cant help)
2. Vajiram & Ravi current affairs booklet total 7 volume [P+M]
3. Vision IAS Current Affairs from Sep,13 to April,14 has come till now [P+M]
4. Vision IAS 22 Topic booklet covering GS I , II , III , IV ( v.v.v imp [M])
5. Indian Polity Notes of SriRam Coaching [v.v.v.v.v imp P+M]
6. Economy Class notes of Sriram coaching Printed Notes ( v.v.v.v imp [P+M])
7. . Indian Art and Culture class notes by Nitin Singhnia.. ( V.V.V.good with any standard refrence book)[M]
8. Ethics material by PragatiIAS (V.V. Good) [M]
9. Environment Shankar IAS Acdemy ( Hv 2 read Prprly once bt nt sufficient w/o newspaper reading )[P+M]
10. Indian Polity Class notes 2014 by Vajiram & Ravi.. ( V imp)[P+M]
11. Science & Tech ( newspaper/magazine only don’t buy nething )
12. IGNOU material ( of Social issues/Environment/Internaional Issues/Polity/ Ethics) Etc….(will help if Read once)( costly so download freely from internet)
.
(C ) Must Read NCERT if u r even thinking of clearing UPSC.
1. NCERT Geography XI/XII( imp but optional can download online too but take printout)[P+M]
2. The Story of civilization Volume II , Contemporary World History old NCERT ( Must Read 2-3 times){M]
3. Anciect/ Medivial / Modern Indian History old NCERT ( Must read many times){P+M]
4. . Indian Constituion at work NCERT / Indian politics after Independence/Contemporary world politics ( v.v. Imp)[P]
5. Economic NCERT (XI/XII) ( Read twicemust )[P]
.
(D) Now best Test Series Q.paper for CSAT or mains 2014
1. CSAT Aptitude Mock Test Papers by Career Launcher ( If u r week in CSAT)
2. CSAT Paper I mock test series by Direction or CL coaching..( have it useful)
3. Vajiram & Ravi/ Direction/VisionIAS mix test papers ( v.v.v. imp for Paper I+II in prelims)
.
(E)Now these are for Optional only so choose ur optional very carefully/ for books talk in msg..
1. Public Administration Synergy Class Notes ( Best for Paper I)
while pawan sir notes are good for Paper II
2. Geography Neetu Singh Class Notes ( Best)
3. History hemant jha coaching class Notes ( Best)
4. Political Science class notes of Vajiram & Ravi (best)
5. Sociology class notes of Upendra coachig ( Best)
6. Philosophy class notes by Patanjali ( Best)
7. Psychology class notes by Mukul Pathak (Best)
8. Zoology by Evolution coaching..( only english medium)
9. U can msg me for other optional / optinal books so not making here the list lengthy
.
So My Suggestions Regarding material purchase are :
--> Buy Books from Flipkart coz some what cheaper then Delhi and authentic too But for coaching material if u urself can come and buy then it wud be best or else if u really want my help for guidance or material then just msg me in fb i will try my best to help . And for Those who had asked me for material chk my wall post for ur material receipt nd other authentication or U can download Freely whatever material i had , uploaded in this Group :Indian Administrative Service (RazKr) 's File Section [ Search in Google] You can drop msg in fb inbox for proper reply or sms me @ 9958840847 only if its sort of emergency . if u want ne other help call me if i m free will pick ur call for sure..




नोट : अगर आप भी हिंदी प्रेमी है तो PLEASE इस ब्लॉग को अपने मित्रो को शेयर करे , पोस्ट को फेसबुक पर SHARE , ईमेल सब्क्रिप्शन ले और सबसे जरूरी अपने महत्वपूर्ण कमेंट देना मत भूले। आप की राय मेरे लिए महत्वपूर्ण है।  यह मुझे और अच्छे POST लिखने के लिए प्रेरित करेगी। 

अगर आप तैयारी करने में नये है तो आपको कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक जो कि आईएएस की परीक्षा में बहुत महत्व रखते है नीचे दिए गये लिंक पर मिल जायेगे . इनको पढना न भूले . 








गुरुवार, 19 जून 2014

वो अब टॉपर है भाई।

वो अब टॉपर है भाई।

फेसबुक एक आभासी दुनिया है जिसके अपने कुछ फायदे और कुछ नुकसान है। यहाँ पर आप ऐसे लोगो से जुड़ सकते है जिनसे आप वास्तविक दुनिया में शायद कभी न मिल पाये। अपने रूचि के अनुरूप लोगो की गतिविधियों पर नजर रख सकते है।   . 
  पिछले दिनों सिविल सेवा का रिजल्ट आया। नए टॉपर सामने आये और लोगों  ने उनसे जुड़ने का प्रयास शुरू कर दिया। कई लोगो की तरह मैंने भी कुछ को रिक्वेस्ट भेजी। मेरी उम्मीद के विपरीत , मेरी रिक्वेस्ट सभी ने एक्सेप्ट कर ली (पिछले जन्मो के कुछ अच्छे करम होंगे वरना हम जैसे हजारो है )। खास तौर से पहले रैंक पर चयनित GAURAV AGARWAL की एक्सेप्टन्स मेरे लिए सच में बहुत खुशी और हैरानी भरी रही। सबके अपने अपने कारण होते है। हर साल मै कुछ लोगो से जरूर जुड़ने का प्रयास करता हु ताकि उनकी टॉपर बनने के बाद की गतिविधियों से रूबरू होता रहू मेरे लिए इसी में प्रेरणा छुपी होती है। 
मै बहुत  विनम्रता से कुछ  निवेदन विशेष कर CIVIL SERVICE के नए खिलाड़ियों से  करना चाहता हूँ कृपया अन्यथा मत लीजियेगा   
१. आप भी प्रयास करें कुछ लोगो से जुड़ जाये। अगर आप कोई टॉपर एड नही करता तो आप उसे फॉलो कर सकते है। एड न करने की कुछ वजह ये हो सकती है - अपने अपनी प्रोफाइल पिक वास्तविक न लगाई हो , या फिर आपके टाइम लाइन पर कुछ ऐसी पोस्ट हो वो उसे उचित न लगे। 
२. प्लीज , किसी भी टॉपर से ऐसे प्रश्न न करे वरना आपको जबाब शायद ही मिले। 
आप ने कितने घंटे पढ़ाई की थी ?
 नोट्स कैसे बनाया था ? 
मुझे कुछ टिप्स दे दीजिये (सबसे गुस्सा दिलाने वाला प्रश्न )
सी सैट क्या है (मुझे आज किसी ने मैसेज करके  यही पूछा था  )
कौन सी पेन से लिखू ? 
कितने बजे तक रात में पढ़ना चाहिए ? 
क्या खाते थे ? ( मजाक कर रहा हूँ पर हो सकता है कोई जिज्ञासु सवाल कर सकता है )

अब लाख टके का सवाल है कि टॉपर से पुछू क्या ? मेरी समझ से कुछ नही। उनसे कुछ मत पूछिये । लम्बे समय से वह जी जान लगा कर , पढ़ रहे थे उन्हें आराम करने दीजिये। बेहतर हो आप अपने आस पास उन लोगो को तलाशिये जो टॉपर होते होते रह गए हो यकीनन वह किसी टॉपर से ज्यादा अच्छे से बता सकते है कि करना क्या है ?(अगर आपकी सेवा से प्रसन्न हुए तो वरना ये लोग भी आपको महत्व देने से रहे। चलो एक टिप्स मै बता देता हूँ इस आभासी दुनिया में किसी भी व्यक्ति की नजर में आना है तो उसकी हर पोस्ट प्रसाद समझते हुए शेयर करिये , लाइक और कमेंट   का जमाना गया। शेयर करना ठीक वैसा ही जैसे स्कूल में गुरूजी के पैर छूना। )

अगर आपके १० आईएएस और २० आईपीएस फेसबुक पर दोस्त है तो.…………………………………………जबाब दो तो ………………………। 


बुधवार, 18 जून 2014

क्या दया दुःख का कारण है ?

क्या दया दुःख का कारण है ?

बहुत सी बाते हमे तब तक समझ न आती है जब तक स्वम अनुभव न की जाय। दो बरस पहले यही अहमदाबाद की बात है। दीपावली के २ या ३ रोज पहले की बात होगी। मेरे रूम पार्टनर मनोज श्रीवास्तव शाम को ऑफिस से लौट कर आये तो काफी परेशान थे। मुझे लगा कि हमेशा की तरह ऑफिस की प्रॉब्लम होगी पर उनकी परेशानी का कारण कुछ और था। दरअसल जब वह पैदल घर लौट रहे थे कुछ कुछ अधेरा हो गया था। उन्होंने एक बुढ़िया को सड़क के किनारे मिट्टी की दिवाली बेचते देखा था। एक दीपक जला कर वह बुढ़िया अपने दोनों पैरो बीच सर गड़ाए बैठी थी। बुढ़िया की अवस्था और गरीबी उनके मन को बहुत द्रवित कर दिया था। मुझे बार बार यही कह रहा था कि पता नही आज रात उसके पास क्या कुछ खाने को होगा। उसकी दिवाली कैसे मनेगी। उस रोज मुझे मनोज की बात का ज्यादा कुछ असर न हुआ था मुझे लगा पता नही इनको क्यू ऐसी चिता होने लगी।
पर जब चीजे सामने आती है तब आप उनसे निरपेक्ष नही रह सकते है। ऑफिस के करीब मै भी रहता हु और पैदल ही आता जाता हूँ। अहमदाबाद का सबसे पॉश एरिया मेमनगर को माना जाता है चारो तरफ आसमान से बाते करती इमारते खड़ी है। सारे शहर के लोग यहाँ पर शॉपिंग करने आते है। देर रात तक चहल पहल बनी रहती है। यही मानव मंदिर के पास साम्राज्य टावर है १०, १० मंजिल के ५ , ६ ब्लॉक होंगे। अंदर स्वीमिंग पूल भी है। वीक एंड पर मैं भी वहाँ स्वीमिंग करने चला जाता हूँ। पर इस टॉवर के बाहर वो बैठता है. रोज तो नही दिखता पर जिस रोज दिखता उस रोज सारा दिन उसके बारे में सोचता रहता हूँ। इतनी कड़ी धूप में वो सारा दिन कोने में बैठा रहता है। कई बार एक फटी टाट की पल्ली तान लेता है और अपने ग्राहकों का इंतजार करता है। मै एक पोलिश करने वाले , चप्पल सिलने वाले की बात कर रहा हूँ। सामने एक मैदान से होकर जब भी गुजरता हूँ हमेशा सोचता हूँ यह दिन में कितने रूपये कमा पाता होगा। १०० रूपये या २०० इसके घर में कौन कौन होगा। तरह तरह के प्रश्न , मुझे भी उस रोज की तरह जब मनोज परेशान था उलझन होती है। समझ में नही आता ये विद्रूपता क्यू है। इस चका चौंध भरे शहर में इनका जीवन कैसी बीतता होगा। आखिर क्यू ये हाशिये पर है। ऐसे समय में मुझे निराला जी की प्रसिद्ध कविता "वह तोड़ती पत्थर " याद आती है शायद ऐसे ही कुछ मनोभाव रहे होंगे उनके मन में। ऎसे लोग से निरपेक्ष न रह पाने के एक वजह और भी। आप उन्हें इतनी मेहनत करते देखते है उनकी काम में तल्लीनता आप का ध्यान खीच ही लेती है। हो सकता है आज इस पोस्ट के भाव को पूर्ण रूप में न ले पर एक रोज आप भी ऐसे ही किसी को देख कर दिल में रो देंगे। न जाने कब ये विषमता और गरीबी खत्म होगी।

यह वो नही है पर उसका के साथी है। एक रोज उसके पास बैठ कर गुरुकुल रोड में गुजरने वाली bmw , ऑडी , मर्सडीज को देखते हुए ऊपर लिखे मनोभावों को महसूस कर रहा था

सोमवार, 16 जून 2014

वो जो झंडा उठाये है हिंदी का




सभी मित्र जो इस वर्ष सिविल सेवा में सफल हुए है उनको हार्दिक शुभकामनाये। हिंदी की क्या पोजीशन रही है अभी साफ नही है। मेरे दो परिचितों का चयन हुआ है जो कि हिंदी से है। एक १०७ रैंक पर है दूसरा २७० रैंक आस पास है। पहला आईएएस और दूसरा ips . दोनों ही मित्र पहले से भारतीय राजस्व सेवा में चयनित हो चुके थे। जब अपने किसी आस पास के साथी का चयन होता है बहुत अच्छा लगता है। मुझे बेहद खुशी है जिन मित्र का आईएएस के लिए चयन हुआ है उनसे दिल्ली में मुलाकात हुई थी। हो सकता है उनका किसी पत्रिका में इंटरव्यू भी आपको पढ़ने को मिले पर मै अपना दृश्टिकोण रखना चाहूंगा। वो बहुत ही सामान्य , सरल स्वभाव के लगे। पिछले वर्ष जबकि वह irs बन चुके थे उसके बावजूद उनके स्वभाव में कहीं भी इस बात का प्रभाव नजर नही आता। मुझे उनके बारे ज्यादा तो नही पता है पर कुछ चीजे जरूर बताना चाहूँगा। उनकी सफलता इस लिए भी खास हो जाती है कि वह शादी हो जाने के बाद भी इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए लगे रहे। उनको प्रदर्शन में जरा भी रूचि नही है। दिल्ली में एक कोचिंग में वो पढ़ते थे पिछले साल उनके सर ने कहा कि पत्रिका में इंटरव्यू देना है तो उन्होंने मना कर दिया। वजह आप समझ सकते है इससे उनका ध्यान भंग होता। वह ख़ामोशी से लगे रहे और अपने मुकाम को पा लिया। अगर आप को सर्वोच्च तक पहुँचना है तो खामोशी अख्तियार करना ही पड़ेगा। फेसबुक में एक pic में अक्सर दिख जाती है " मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे" . साथी के बगैर अनुमति के मै यहाँ पर लिख रहा हूँ इसलिए उनके नाम का उल्लेख नही कर रहा हुँ. अभी तक वह फेसबुक पर उपलब्ध नही है (वजह फिर वही है खामोशी से काम करने की आदत ). अब शायद वह यहाँ पर उपलब्ध हो अगर सम्भव हुआ तो आप सभी से जरूर परिचय करवाऊंगा और जो पत्रिका के इंटरव्यू में बाते सामने नही आ पाती है उनको सामने लाने का प्रयास रहेगा। हिंदी की उम्मीद जीवित रखने के लिए उनको बहुत बहुत धन्यवाद। 

फुटनोट :- प्रिय मित्रो , आपने इस पेज को लाइक किया , यहाँ की पोस्ट को पसंद किया अपने मित्रो को इस पेज के लिए invite किया , पोस्ट को शेयर करते है। इसके लिए आप का हार्दिक आभार। मुझे कई लोगो ने कहा आपका पेज सबसे अलग है यहाँ की पोस्ट सबसे अलग होती है आप इनमे कुछ करने की पेरणा पाते है। यह बाते ही मुझे लिखने के  लिए प्रेरित करती है। मेरे पास अक्सर कुछ मैसेज आते है मै लगभग सभी को जबाब देने का प्रयास करता हूँ पर कुछ चीजे मुझे लगता है साफ कर देना चाहिए। दोस्तों इन प्रश्नो के जबाब देना कठिन होता है 
१.  बेस्ट किताबे कौन सी है? 
२. बेस्ट ऑप्शनल कौन सा है या फिर मै कौन सा सब्जेक्ट लू ?
३. कौन सी कोचिंग बेस्ट है ?
४. मुझे कुछ ट्रिक्स बता दीजिये ?

लगभग सभी लोग जानते है कि  मैं न तो कोई विषय का एक्सपर्ट हूँ , न मेरी कोई कोचिंग है और सबसे बड़ी बात मै इस फील्ड में सफल नही हूँ। बस हिंदी से गहरा लगाव है लेखन का शौक है उसी का रिजल्ट यह पेज है। 
वैसे इसी नाम से एक ग्रुप और ब्लॉग  है।  ग्रुप में कुछ फाइल अपलोड करने की सुविधा रहती है और ब्लॉग में सारी पोस्ट टॉपिक वाइज आसानी से जल्दी पढ़ी जा सकती है। नए मित्रो से निवेदन है कि अपनी जिज्ञासा मैसेज करने के पूर्व शुरुआत से देख ले पेज पर असुविधा हो रही है तो ब्लॉग पर देख ले ,  ध्यन्यवाद। 

कुछ दोस्तों को मै विशेष रूप से ध्यन्यवाद देना चाहुगा जो लगातार मेरी पोस्ट को शेयर करते रहते है।   








सोमवार, 9 जून 2014

वक़्त है कुछ सफाई कर ली जाए

वक़्त है  कुछ सफाई कर ली जाए 

हर पतियोगी की तरह आपको भी पुस्तको और मैगज़ीन्स से बहुत गहरा लगाव होगा। योजना , कुरुक्षेत्र , विज्ञानं पगति , frontline , क्रॉनिकल , प्रतियोगिता दर्पण जैसी कितनी ही पत्रिकाऍ आपके स्टडी रूम की शोभा बढ़ाती होंगी। जनरल स्टडी के हर सेक्शन जैसी इतिहास , भूगोल , के लिए भी कई कई टेक्स्ट बुक होगी। इसके साथ आपके ऑप्शनल की भी बहुत सी बुक होंगी। ncert की बहुत सी फोटोकॉपी भी अनिवार्य रूप से होंगी ही। ऐसे में आपका स्टडी रूम बहुत भरा भरा लगता होगा। अच्छा लगता है कि जॉब चाहो जो मन हो वो पढ़ो। पर कई बार इस लगाव और चाव के चलते काफी दिक्क़ते भी फेस करनी पड़ सकती है। जरूरत के वक़्त वांछित पुस्तक नही मिलती है उसे खोजने में काफी वक़्त जाया करना पड़ता है न मिलने पर मानसिक तनाव अलग से कि किसी साथी ने उड़ा तो नही दी। 
अगर आप किस्मत के धनी है और वैसे भी धनी है तो अलग बात है नही तो प्रशासनिक सेवा में आने के लिए औसतन ४ से ५ साल लगना तय है। इतने समय में आप के पास इतनी पुस्तके जमा हो जाती है कि छोटा मोटा पुस्तकालय खोल ले। अगर इस बीच में आपको कमरा चेंज करना पड़े तो बोरे चाहे कितने ही लादना पड़े पर आपसे एक पुस्तक या मैगज़ीन छोड़ी नही जाती। मैगज़ीन या पुस्तक से न जाने कैसा लगाव होता है कि उन्हें बेचने का दिल नही करता वो भी कबाड़ी के पास। 
पर मित्र सफाई तो करनी ही होगी वरना एक रोज आपका यह लगाव बोरियत में बदल जायेगा। शुरुआत में आप पुरानी मैगज़ीन कि छटनी कर ले। मेरे अनुसार मासिक मैगज़ीन ६ माह से पुरानी रखने का कोई मतलब नही है। बेचना नही चाहते है तो अपने आस पास के किसी ऐसे लड़के को दे दीजिए जिसने अभी अभी इंटर पास किया हो यकीन मानिये उसके लिए यह बहुत अच्छा तोहफा होगा और आपको भी अच्छा लगेगा। उससे यह कहना मत भूलना कि हर सरकारी नौकरी का रास्ता इन मैगज़ीन से होकर जाता है। टेक्स्ट बुक को हटाना उचित न होगा पर उनमे भी छटनी की जा सकती है मान लीजिये अपने दर्पण का अर्थव्यस्था वाला अतिरिक्तांक २ साल पहले लिया था तो उसका वर्तमान में सीमित उपयोग होगा। इसी नजरिये से आप अपने स्टडी रूम की अव्यवस्था काफी हद तक कम कर सकते है। 
( पोस्ट कैसी लगी ? अपने अनुभव और सुझाव प्लीज हमसे शेयर करे।) 

बुधवार, 4 जून 2014

हर एक की यही कहानी है


         जिंदगी में और कुछ हो या न पर उसे व्यवस्थित होना बहुत जरूरी लगता है। हम में बहुत से लोग सब कुछ होने के बाद भी पूरी तरीके से अपनी मानसिक शक्तियों का प्रयोग नही कर पाते है उसकी वजह यही अव्यवस्था होती है। सबसे रोचक बात यह कि इसका आपकी आर्थिक स्थिति से कोई लेना देना नही होता है। बहुत बार या कहु ज्यादातर दोस्त जो अच्छी जॉब में है (मै भी इसमें शामिल हूँ ) का जीवन बहुत अस्त व्यस्त होता है। इससे कही बेहतर और व्यवस्थित जीवन जॉब को तलाश कर रहे मित्र जीते है। आप किसी भी जॉब कर रहे साथी से , जो कि अभी अपनी पढ़ाई जारी रखे है से इस बारे में बात कर के देखे फिर आप मेरी बात से शत प्रतिशत सहमत होगे। मुझे अपने एक साथी की बात याद आती है वो कहते है कि हम अपने आप को नष्ट कर रहे है। 8 घंटे की जॉब फिर घर आकर एक स्टूडेंट की तरह पढ़ाई करना , खाना बनाना और सारे काम करना। पढ़ाई अच्छे हो इसके लिए इस बात के बहुत मायने होते है कि आप किन परिस्थितियों में पढ़ रहे है। पोस्ट लिखते समय मेरे दिमाग में सबसे हाशिये में खड़े , संसाधनहीन दोस्त का ख़्याल रहता है। मै अच्छे से जानता हूँ कि आप को अपनी पढ़ाई के साथ साथ और भी बहुत सी चीजो से जूझना पड़ता है। बहुत बार आपका टैलेंट आपके आस पास के माहौल के चलते धीरे धीरे मंद पड़ने लगता है। इसलिए जरूरी है कि कैसे भी हो अपने उत्साह को बनाये रखे। बहुत बार आपको लगेगा की अब ये संघर्ष आप से झेला न जायेगा पर अपने आप को टूटने न दे। कोशिस जारी रखे।

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...