BOOKS

tips . experience लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
tips . experience लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 20 मई 2018

Experience

2 साल तक न्यूज़पेपर तक नहीं पढोगे

एक ips मित्र ( 2014 , up कैडर) से , अपनी सफलता के बाद हाल में ही अहमदाबाद में मिलने का अवसर मिला। उन्होंने तमाम बातों के साथ एक बड़ी अनुभव की बात कही।बोले अब दो साल तक न्यूज़पेपर तक पढ़ने का मन न होगा।

बड़ी पकी हुई बात थी। 11 अप्रैल को interview के बाद से कुछ भी न पढ़ा। रिजल्ट 27 अप्रैल को आया, उसके बाद न्यूज़पेपर भी बंद करा दिया वजह सब पेपर खोले तक न गए थे।
समय समय की बात है ,वरना मैं लगतार योजना, कुरुक्षेत्र मैगज़ीन तक लेने वाला व्यक्ति हूँ, आम तौर पर लोग इन्हें रेगुलर नही लेते।fully updated रहता था। अब तमाम ताम झाम में व्यस्त हूँ, देश दुनिया मे क्या हो रहा है, मुझे न के बराबर जानकारी है। खैर , फर्क क्या पड़ता है।

वैसे मैं इस बीच मे अपना पुराना नशा , नावेल पढ़ने की आदत को फिर से जीवित कर रहा हूँ और हाथ मे 'मुझे चाँद चाहिए' फेम सुरेन्द वर्मा का नया नावेल " दो मुर्दो के लिए गुलदस्ता" पढ़ रहा हूँ जो मेरे कमिश्नर साहब ने पढ़ने के लिए दी है।

आशीष, उन्नाव।।

शनिवार, 12 मई 2018

Success

सफलता

सफलता के लिए सबसे जरूरी होता है खुद पर विश्वास होना। असफ़लता , सफलता का एक अभिन्न अंग है। असफल होने पर आपको खुद ही खड़ा होना पड़ेगा। ऐसे समय मे अपने पर यकीन बनाये रखना बड़ा काम आता है। हर सफल व्यक्ति को हमेशा से यह अहसास होता है कि वो जरूर सफल होगा।

अगर विषम हालात हो तो भी आप सफल हो सकते है हाँ थोड़ा टाइम जरूर लग सकता है। निरन्तर लगे रहे । खरगोशों को आगे जाने दीजिए। अपने पिछड़ने का अफसोस न करिये। धर्य व अथक मेहनत का कोई विकल्प नही है।

© आशीष - सिविल सेवा 17 में चयनित

गुरुवार, 15 सितंबर 2016

Experience Matter


पुराने पाठको को शायद मेरी एक लघुकथा याद हो -संत और बेरोजगार । उसमें विजय जी कहानी थी । वास्तव में विजय जी काल्पनिक पात्र न होकर , एक वास्तविक पात्र है । विजय जी , मुझसे एक बात कहा करते थे कि आशीष अनुभव की कोई किताब नही होती है । उनके कहने का मतलब यह था कि हर चीज आप किताबों से पढ़कर नही पा सकते ।
आज अनुभव के बारे में ही बात करते है । अनुभव , सच में ही बहुत काम की चीज है । इसका आपकी उम्र, परिवेश,लिंग से कोई लेना देना नही है । अनुभव सभी को होते है -अच्छे, बुरे ,खट्टे , मीठे , तीखे , कसैले, लिजलिजे ।
बहुत बार , अनुभव हमें खामोश कर जाते है और बहुत बार यह हमें जीने की वजह दे जाते है । experience को लिखते रहना चाहिए । हर चीज से कुछ न कुछ सिखने लायक होता है ।

शुक्रवार, 17 जून 2016

Important book for environment




  • वैसे मैंने जुरुरी किताबों पर पहले भी पोस्ट कर चुका हूँ , एक जरूरी बूक बताने को भूल गया था। ईराक भरूचा की environment  वाली बूक बहुत ही सरल और सटीक  है।  
  • लगभग सारे प्रश्न इसमें छुपे है।  
  • यह पुस्तक इसलिए भी जरूरी है क्युकी इसके आधार पर बहुत से एस्से लिखे जा सकते है।  
  • अगर आप जल्दबाजी में इसे पढ़े तो आपको कुछ भी नहीं मिलेगा। 
  • इसलिए बहुत सरल तरीके से अंडरलाइन करते हुए पढ़े आपको मजा आएगा।  

सोमवार, 11 अप्रैल 2016

Frontline , ECONOMIC & POLITICAL WEEKLY , INDIAN EXPRESS

FRONTLINE

frontline को पहली बार इलहाबाद में एक दोस्त के पास देखा था . उस समय मुझे इंग्लिश पढने काफी मुश्किल होती थी . पर दोस्त प्रतिभाशाली था इसलिए मैंने भी बगैर कुछ ज्यादा सोचे विचारे FRONTLINE खरीदने लगा . 
जब मै लखनऊ में आर्मी में जॉब करता था तब इसका चस्का बहुत ज्यादा लग गया . हर १५ में इसको खत्म करके , अगले अंक का इंतजार करता था . धीरे धीरे इसको पढ़ते पढ़ते मै इंग्लिश में सहज होने लगा . मैंने इसे तब लेना शुरु किया था जब इसका दाम २० रूपये हुआ करता है . अब तो इसकी कीमत ६० रूपये हो गयी है . अब भी कभी कभार इसे ले लेता हूँ पर नियमित नही . इसके लेखो से मुझे इतना लगाव है कि मेरे पास ३५ से ४० पुराने अंक होंगे . बहुत बार रूम पार्टनर ने कहा बेच दो अब कभी इनको पढ़ पाने का वक्त नही मिलेगा मुझे भी पता है कि उन्हें शायद ही कभी पढ़ सकू . 

FRONTLINE की खास बात यह है कि बहुत बार आईएएस की मुख्य परीक्षा में इससे सीधे सीधे सवाल आ चुके है . इंग्लिश मध्यम के बहुतायत छात्र इसको पढना पसंद करते है . 

THE INDIAN EXPRESS 


जब मेरी नौकरी अहमदाबाद में शुरु हुई तब मुझे हिंदी पेपर की बहुत दिक्कत हुई . कुछ दिन राजस्थान पत्रिका से काम चलाया पर उसमे विज्ञापन बहुत ही ज्यादा आते है और मतलब की खबर बहुत ही कम . इसी दौरान THE INDIAN EXPRESS से परिचय हुआ . पहले तो पेपर पढ़ पाना , उसे खत्म कर पाना बहुत कठिन लगता था पर अब हालत यह है कि इसके बगैर सुबह कुछ अच्छा नही लगता है . एक बार इंग्लिश पेपर पढना शुरु कर देते है तो आपको पता चलता है कि हिंदी के न्यूज़ पेपर का स्तर कितना न्यून है ..जनसत्ता को छोड़ दे तो किसी पेपर में सम्पादकीय भी काम चलाऊ होता है . आप यह तो पता ही होगा कि जनसत्ता और THE INIDAN EXPRESS एक ही ग्रुप से पेपर है . 

ECONOMIC & POLITICAL WEEKLY 

अब बात इस magzine की जाय . इसके बारे में सुना तो बहुत पहले से रखा था पर कभी खरीदा या पढ़ा नही . पिछले २ या ३ माह से इसे पढना शुरु किया और अब जा कर पता चला यह magzine सबकी बाप जैसी है . क्या जबरदस्त लेख आते है .. बहुत सरल इग्लिश जो आसानी से सबके समझ में आ जाये . मै तो इसके एक लेख को पढने में बहुत समय लगता हूँ वजह हर लेख इतना सटीक विश्लेष्ण करता है , शोधपरक , गुणवत्तापूर्ण आलेखों में इसका कोई जबाब नही . वैसे यह पत्रिका वैश्विक स्तर पर पढ़ी जाती है और एशिया में टॉप लेवल की रैंकिंग में है . इसमें सब कुछ अच्छा है बस एक ही चीज नकरात्मक है .इसका दाम , हर सप्ताह आती है और एक अंक की कीमत है ८०  रूपये . अब एक स्टूडेंट के लिए हर महीने ३२० रूपये खत्म कर पाना बहुत कठिन है . यह अलग बात है कि अपने दिमाग को बेहतरीन बनाने के लिए आपको magzine और न्यूज़ पेपर में बहुत ज्यादा इन्वेस्ट करना चाहिए . 



आप अपने अनुभव शेयर करना मत भूलना और कोई अच्छी , स्तरीय magzine आपकी नजर में हो तो मेरे ध्यान में लायिएगा . 

बुधवार, 23 दिसंबर 2015

How to prepare ias mains paper two ?

Dear friends आज पेपर 2 की तैयारी की बात करते है ।

1   इस पेपर में Constitution का बड़ा भाग है । इसलिए आपको शासन प्रणाली के बारे में गहरी समझ होनी चाहिए ।

2   इसके लिए m laxmikant वाली बुक बहुत useful है ।

3  इससे कई सारे टॉपिक कवर हो जायेगे ।

4  इस पेपर में भारत के पड़ोसी देशो के साथ सम्बन्ध के बारे में पूछा गया है ।

5  यह topic cover करने के लिए आपको daily newspaper पढ़ना होगा ।

6  ज्यादा बेहतर होगा। आप beginning से ही self brief notes point wise notes बनाते चले ।

7  इस पेपर में अक्सर government policy act & amendment पूछे जाते रहे है । इसके लिए आप  policy research center / PRS की website पर visit कर सकते है ।

8  सिविल सेवा में इस पेपर में अक्सर सबसे कम नंबर दिए जाते रहे है । इसकी वजह इसकी जटिल प्रकति है ।

9  अपने answer में quality लाकर इस पेपर में भी अच्छे नंबर लाये जा सकते हैं ।

10 आप अपने answer में आर्टिकल अनुसूची  important case जैसे kesvananda bharti , मेनका गांधी केस का जिक्र कर अच्छा score कर सकते है ।

Experiance is very important thing ...please collect it .


  1. अनभुव बहुत बड़ी और जरूरी चीज है .... कोई भी exam  हो उससे प्राप्त अनुभव बहुत काम के होते है ...जैसे ही एग्जाम देकर घर पहुचे ... अपनी कमजोरी और मजबूती और आगे की रणनीति .. अपनीdiary  में लिखे...
  2. कहा भी गया है - सफलता के बीज  के मौसम में ही बोये जा सकते है।  
  3. बस आपको अपनी असफलता के लाभ लेने की कला आनी चाहिए।  
  4.  अपने अनुभव के साथ दूसरे लोगो के अनुभव से सीखते रहे।  
  5. अच्छी और   motivational books  पढ़े।  
  6. हमेशा  positive  सोचे।  
  7. नोलन समिति के बारे में
  8.  हर वक्त सोचते रहे कि आपकी असफलता की वजह क्या है. 
  9. Always try to learn new things . 
  10.  work hard and do it like worship .
  11. Do not waste your time on unproductive things . 

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...