BOOKS

रानी लक्ष्मीबाई किला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रानी लक्ष्मीबाई किला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 23 जुलाई 2018

Purandar Fort (02), Pune

पुरन्दर का किला नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा (02 )

आशीष कुमार 

बाला जी के मंदिर के मंदिर से निकले तो पास के पहाड़ी पर काले काले बादल घिर आये थे, मन में थोड़ी चिंता भी बढ़ी। नवनाथ जी बता चुके थे कि इधर बारिश आती है तो कई कई दिन तक लगातार होती रहती है। मुझे भोर (पुणे का एक तालुका ) में दो दिन हो चुके थे अभी तक तो सब ठीक था। जब गया उसके पहले तक बारिश हुयी थी। खैर बारिश होगी तब देखा जायेगायह सोच कर आगे बढ़ गए। 

रास्ता काफी उतार -चढ़ाव , घुमावदार था। मदिंर से थोड़ा आगे बढ़ने पर ही ऊपर पहाड़ी पर किले की काला ढांचा दिखने लगा था। बहुत दुँधला था। इससे पहले मैंने इलहाबाद का किला (अकबर) , दिल्ली का लाल किला (शाहजहाँ ), रानी लक्ष्मीबाई का किला ( झांसी ), विजय विलास पैलेस ( कच्छ गुजरात , यहाँ पर हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग हुयी थी ) , सिटी पैलेस ( उदयपुर) , आगरा का लाल किला देख चूका था। इन सबमें लक्ष्मीबाई का किला /महल सबसे दुर्गम और रोमांचक लगा था। सिटी पैलेस काफी भव्य है और टिकट सबसे ज्यादा महँगी  है।

पुरन्दर की संधि (1665 ) के बारे में आप सब ने पढ़ा ही होगा। यह वही जगह थी। मन में बहुत रोमांच था कि उन्हीं जगहों में घूम रहा हूँ जहाँ लगभग 350 वर्ष पहले शिवा जी के नेत्तृत्व में मराठों ने मुगलों को दर्जनों बार कड़ी चुनौती थी।  इतिहास में मुझे मराठों का समय सबसे रोमांचककारी लगता है। बचपन में एक कहानी पढ़ी थी " गढ़ आया पर सिंह गया " शायद यह ताना जी की कहानी थी , जिसमें वो रस्सी की मदद से किसी किले को जीत लेते है पर अपनी शहादत की कीमत पर। शिवा जी के बचपन की तमाम कहानी भी पढ़ी है। बड़ी ही कम उम्र में उन्होंने तमाम किले जीत लिए थे।  अब जब अपनी आँखों से ऐसे किले देखने जा रहा था तो महसूस हुआ कि इन किलों को जीतना सच में बहुत ही कठिन था। कठिन क्यों था यह आगे बताऊंगा अभी अपनी यात्रा आगे बढ़ाये।  




यहाँ प्रवेशद्वार से आप किले की धुंधली तस्वीर देख सकते है
(यहाँ प्रवेशद्वार से आप किले की धुंधली तस्वीर देख सकते है )



रास्ता काफी सकून भरा था , भीड़ न थी। चारो तरफ हरियाली थी। खेतों में एक्का दुक्का लोग काम करते नजर आ रहे थे। किला दिखा गया था पर काफी ऊंचाई पर था। पहाड़ी जगहों में दुरी का अनुमान लगाना कठिन है पर कम से कम ४ किलोमीटर के घुमावदार रास्ते में पहाड़ पर चढ़ने के बाद , मिल्ट्री का चेक पॉइंट मिला। आज  ज्यादातर किले सेना के अधीन हैं। नवनाथ ने बताया कि पहले यह किले के दूसरे भाग में थे अब यहां तक इन्होने अपनी मौजूदगी बना ली है। पहले नीचे से ऊपर आने के लिए कोई रोड न थी। लोग ऊपर आने में भी आधा दिन लगा देते थे। 





(ऊपर सेना के पॉइंट से आगे बढ़ने के बाद )



सेना ने बाहर ही बाइक रुका दी और हम पैदल ही आगे बढ़े। ऊपर करीब 500 मीटर दूर किले की दीवारे अब स्पष्ट होने लगी थी। आगे एक और सेना का पॉइंट मिला। यहाँ हम से हमारे हथियार ( मोबाइल ) के लिए गए। बड़ा कष्ट हुआ कि अब आगे कैसे तस्वीरें निकाली जाएँगी। खैर अब अपनी चढ़ाई शुरू हुयी। एकदम खड़ी चढ़ाई , कोई सीढ़ी नहीं , बस पथरीला रास्ता। जोश था , खूब तेजी से चढ़े और थोड़ी ही देर में पस्त हो गए। बाहर से कही कोई गेट नजर नहीं आ रहा था.जंगली पेड़ , पौधों के बीच में हम गुजर रहे थे। बमुश्किल  5  फिट चौड़ा ही  रास्ता होगा। रास्ते में एक जगह एक दादा अपने पोते से के साथ मिले , वह वापस लौट रहे थे और उस जगह रुक का सुस्ता रहे थे। उस जगह पर बिलकुल खड़ी चढ़ाई पर एक शार्ट कट रास्ता था. 20 फिट की खड़ी चढ़ाई चढ़ो या फिर 50 मीटर घूम कर आओ। हमारे मेजबान ने कहा- सर चढ़ना मुश्किल और जोखिम भरा है और थक भी जाओगे। मैंने कहा मै जरूर चढूँगा। महानगरों में इस तरह की  दीवालों चढ़ने के लिए 100/200  रुपए ले लेते है और रस्सी का सहारा भी होता है। नवनाथ इकहरे शरीर के है और उनके लिए यह बहुत आम बात थी। पलक छपकते ही बगैर कोई सहारा लिए , ऊपर चढ़ गए। मैं भी चढ़ा , धीरे से बैठ कर। दोनों ही लोग जूते पहने थे। मुझे जूतों के फिसलने का डर था।


(ज़ूम करने बाद , समझ सकते है कि यह काफी उचाई पर है )


ऊपर नवनाथ बोल रहे थे  कि सर नीचे मत देखना। मेरा जरा भी पैर फिसलता तो काफी नीचे गिरता , मौत तो नहीं पता पर उठने लायक न बचता , इतना निश्चित था। बिलकुल चिपक कर , पत्थर पकड़ कर ऊपर चढ़ा और धीरे धीरे ऊपर पहुँच गया। सांस बहुत जोर से चल रही थी , ऐसा लगा कि 1 किलोमीटर की दौड़ लगा ली हो। खड़ा हुआ और आगे बढ़ा वजह आज रात में ही पुणे से फ्लाइट थी और मुझे कम समय में ज्यादा घूमना था। अगर सुस्ताने लगता तो पूरा किला देखा पाना मुश्किल था। थकान होने के बावजूद बहुत मजा आ रहा था। मैं अपने दोस्तों को मिस कर रहा था , सोच रहा था वो होते और मजा आता। 

जारी>>>>> 

© आशीष कुमार , उन्नाव। 

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...