BOOKS

स्वामीनाथन समिति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
स्वामीनाथन समिति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 29 जुलाई 2018

Budget

कैसा रहा आम बजट 

इस वर्ष का बजट कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण है। किसान , गरीब पर क्रेन्द्रित इस बजट ने समय की मांग के अनुरूप कई महत्वपूर्ण फैसले लिए है। देश में पिछले कुछ वर्षो से किसान सबसे ज्यादा पीड़ित व उपेक्षित रहा है। सरकार ने किसानों को उनकी फसल की लागत का डेढ़ गुना मूल्य देने की बात कही है। स्वामीनाथन समिति (2006 ) के अनुसंशा के अनुरूप , इस फैसले को दूरगामी कदम माना जा रहा है। किसानों के लये ऋण 10 लाख करोड़ से बढ़ा कर 11 लाख करोड़ दिए जाने की बात की गयी है।  आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों को हर साल 5 लाख रूपये का चिकित्सा बीमा दिए जाने की घोषणा काफी उत्साहजनक है। 46 उत्पादों पर कॉस्टम ड्यूटी बढ़ा कर सरकार ने घरेलू क्षेत्र को मदद देने का प्रयास किया है। इसका असर रोजगार सृजन पर भी पड़ेगा। शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के मद्देनजर कई बेहद अहम कदम उठाये जाने की बात कही गयी है। समग्रतः यह आम बजट , आम लोगों के लिए बेहद खास रहा है।  

आशीष कुमार 
उन्नाव , उत्तर प्रदेश।  

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...