BOOKS

गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

with my eyes

मेरी नजर में तुम 

तुम्हारी सूरत
जैसे सौम्य मूरत

तुम्हारी आँखे
मीठा सा शर्बत

तुम्हारी नजर
कतई जहर

तुम्हारे काले बाल
जैसे रेशमी जाल

तुम्हारी मुस्कान
बसती मेरी जान

तुम्हारे लब
लाल गुलाब
तुम्हारी सांसे 
दहकती आग

तुम्हारी बातें
शुद्ध शहद

तुम्हारी कमर
नदी का मोड़

तुम्हारे पाव 
पीपल की छांव 

तुम्हारा बदन
अनमोल रतन

तुम्हारा अहसास 
नाजुक खरगोश

तुम्हारा प्यार
असीम ताकत

©आशीष कुमार, उन्नाव
28 अप्रैल 2021


सोमवार, 26 अप्रैल 2021

Unoccurred

अघटित

मेरी प्रिय
तुमको वो कविता लिख
रहा हूँ जो कई बार
लिखकर मिटा दी 


मुझे तुम वो अपने तमाम पत्र
फिर से लिख दो, 
जो तुमने तमाम बार लिखकर 
फाड् दिए थे।
दोहरा दो वो तमाम पल
जब तुमने मुझे फ़ोन करने के
लिए उठाकर 
फिर रख दिया था।

और हाँ उन्हीं कदमों को
फिर से गति दो
जो मुझसे मिलने के लिए 
बढ़ाकर रोक लिया था। 

© आशीष कुमार, उन्नाव।
26.04.2021

शनिवार, 3 अप्रैल 2021

खजोहरा

खजोहरा 

होली के अभी कुछ दिन ही बीते हैं, खजोहरा का विचार होली वाले दिन आया था। दरअसल एक गुरु जी सामने पड़ गए थे तो याद आया कि ये तो बहुत पीटने वाले अध्यापक थे अपने जमाने में। शिक्षक तो अभी भी हैं पर पता नहीं अब पहले की तरह से क्लास में पिटाई करते हैं कि नहीं। 

खजोहरा बचपन में किसी बड़े रहस्य की तरह था। क्लास के कुछ खुरापाती छात्र अक्सर इसके बारे में बात किया करते थे। खजोहरा के बारे में कहा जाता था कि जो कोई उसे छुएगा, उसे बहुत ज्यादा खुजली होने शुरू हो जाएगी। खुजलाते खुजलाते अंग लाल पड़ जायेगा।


Class में पीछे बैठने वाले छात्र, जिन पर हर गुरु जी कुछ ज्यादा ही पीटने के लिए उत्सुक रहा करते थे, अक्सर ऐसे plan बनाया करते थे कि किसी दिन खजोहरा लाकर गुरु जी की कुर्सी पर डाल देंगे, फिर गुरु जी की खुजली कर करके जो हालत पतली होगी, वो दर्शनीय होगी।

जैसा कि सार्वभौमिक तथ्य है कि क्लास में आगे बैठने वालों और पीछे बैठने वालों में कभी नहीं बनी, मेरी भी उनसे कभी नहीं बनी। गुरु जी के प्रिय विद्यार्थियों में हमेशा रहा पर खजोरहा के लिए न जाने क्यों उत्सुकता बनी रही।

हमेशा सोचा करता कि कैसा होता होगा खजोहरा। शायद एक बार गांव के पास जंगल में घूमते हुए किसी ने खजोहरा का पेड़ दिखाया था। कुछ काले भूरे रंग की रोयेंदार फली थी, बताया गया कि यही खजोरहा है। मैंने सोचा कि लोग इसको कैसे लेते होंगे, मान लो उसको खुद ही लग गया तो ? 

खैर खजोरहा के साक्षात प्रयोग तो न देखे पर उससे जुड़ी stories बहुत सुनता रहा कि अमुक को किसी ने खजोरहा डाल दिया था तो ऐसा हुआ वैसा हुआ ..आदि आदि। 

होली में अक्सर यह कयास लगाये जाते कि अमुक मोहल्ले वाले लड़कों के पास खजोरहा है, उनसे रंग नहीं खेलना, उनसे बचके रहना...हालांकि यह कयास कभी सच न साबित हुआ।

आज यह post लिखते वक्त भी यह संदेह हो रहा है कि वास्तव में खजोहरा जैसी कोई चीज सच में होती भी है या फिर यह किदवंती मात्र है। 

© आशीष कुमार, उन्नाव।
03 अप्रैल, 2021।

शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

Last Meeting

आखिरी मुलाकात

सुनों
एक दिन
अनायास ही कहोगी
कि अब यह हमारी
अंतिम मुलाकात है

याकि फिर 
एक रात देर में
करोगी आखिरी फ़ोन
बतलाने के लिए
कि अब न हो सकेगी
कभी हमारी बात 
उस दिन, उस रात
के संवेदनशील क्षणों 
में आपको जरा 
भी ख्याल न रहेगा
कि कैसे तुम
मिटा रही हो
एक अमिट प्रेम को

अपने सुखद भविष्य
के सुखद सपने
देखते हुए,
 जब तुम आखिरी
विदा लेने की
असफल कोशिस
कर रही होगी

उस वक़्त
मैं चुपचाप
खामोशी से
तुम्हारे उस 
आखिरी फैसले 
पर सहमति दूँगा
हमेशा की तरह

क्योंकि मैं
जानता हूँ
कि 
अनन्य प्रेम
को यूँ ही एकायक
खत्म न किया
जा सकता है

और प्रेम
में आखिरी
बात, मुलाकात
जैसा कुछ न होता है

सुनो प्रिय
तुम्हारे आखिरी
फैसले पर मेरी
खामोश सहमति
हमेशा बाध्य 
करती रहेगी

तुम्हें वापस
लौटने को
अनन्य प्रेम
की अनन्त, 
असीम गलियों में। 

©आशीष कुमार, उन्नाव
दिनांक- 02 अप्रैल 2021। 



Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...