BOOKS

magical tips लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
magical tips लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 16 सितंबर 2016

Set your priority list

काफी दिनों से मुझे मोटिवेशनल पोस्ट लिखने के लिए रिक्वेस्ट आ रही थी। मै इस समय ट्रेन म इ सफर कर रहा हूँ बस बैठे बैठे इस पोस्ट का  विचार आया । आशा है पोस्ट यह सबके लिए उपयोगी होगी ।

पायः हम सबकी लाइफ बहुत व्यस्त होती है । समझ में नही आता कि हमारा time कहा चला जाता है । ऐसे में आपके लिए एक बेहद उपयोगी टिप्स बता रहा हूँ आप हर रात सोने से पहले , अगले दिन के लिए plan बना ले । ज्यादा लम्बी चौड़ी लिस्ट नही बस 7 काम जो सबसे जरूरी हो । इससे ज्यादा नही , न ही इससे कम । इन कामों को प्राथमिकता के आधार पर नंबर दे दे । अगले दिन उन सबको जरूर पूरा करे और रात में उनका review करे ।
कहा जाता है कि कोई काम 21 दिन तक लगातार किया जाय तो habit बन जाती है । ऊपर वाली टिप्स अपना कर देखिये । बहुत कुछ बदलाव जरूर महसूस करेंगे ।

Written by -Asheesh kumar

शुक्रवार, 25 दिसंबर 2015

New year 2016 resolution : tips and suggestions



            नया साल आने वाला है । यह समय है अपने लिए कुछ नए लक्ष्यों को साधने का । एक समय था जब मैं नए साल की शुरुआत में खुद से  कुछ promise करता था ।

कुछ अजीब और अनोखे संकल्प जैसे इस साल मुझे कोई फ़िल्म नही देखनी । और वाकई मैंने उस पुरे साल कोई फ़िल्म नही देखी । इससे मेरे पैसों से ज्यादा मुझे अपना सैकड़ो घंटे टाइम बचाने की ख़ुशी थी । tv और picture hall में average  40 से 50 movies  देख ही डालता था ।
एक साल मैंने target किया कि मुझे इस साल कोई भी sarkari naokri हासिल ही करनी है और उस year हर तरह की government job के लिए apply किया । हर month मेरे exam ही चलते रहते कभी kanpur तो कभी lucknow तो कभी allhabad कितनी ही जगह कितने ही सेण्टर । उस साल की मेहनत का मीठा फल अगले साल मिला मुझे कुछ अंतराल में 3 अलग अलग छोटी बड़ी जॉब मिली ।
यह सब आज बतलाने का मकसद अपने पाठकों को यह समझना कि संकल्प में बहुत शक्ति होती है खासकर new year resolutions में
आप भी 2016 के लिए अपने लिए कुछ नए प्रॉमिस करे ।
1  कुछ ऐसे संकल्प जिससे आपका भी टाइम बचे ।कुछ भी जो आपमें फालतू आदत हो उसे खत्म करिये ।
2 कुछ नया सीखने का प्रॉमिस करे ।
3 salman khan की wanted का dailog याद है न एक बार जो मैंने commitment कर दी तो अपने आप की भी नही सुनता  । बस सारा साल यही भाव रखना है ।
4 अपने संकल्प शेयर करे इससे आप पर उन्हें पूरा करने का दबाव बना रहेगा ।
5.  मैं भी अपने संकल्प आप से शेयर कर रहा हु अगले साल मुझे 20 popular non fiction books पढ़नी है । जैसे अमर्त्य सेन  की development as a freedom .  
6. मुझे इस साल HTML, HTML जैसी tecnical लैंग्वेज , सीखनी है वो भी इंटरनेट की मदद से अपने आप । जैसे ही ये मेरे वादे पुरे होंगे आप से मैं शेयर करूँगा और इन दोनों के बारे में बताऊंगा ।
7 . Blogging तो चलती रहेगी मैं कोशिस करूँगा कि कुछ बहुत अच्छी post लिखू ताकि 2017 में अपनी motivational book publish करा सकूँ । क्या आप मेरी बुक पढ़ना पसंद करेंगे ?
8 . अगर आप में कुछ नया करने का हौसला तो फिर आप भी अपने इरादे कमेंट के जरिये सार्वजनिक करिये न ।
9 •  जल्द ही मैं कुछ नए साल के लिए करने लायक resolution list भी लिखने वाला हु ।
10 .  अगर आप में जूनून है तो कुछ भी मुश्किल नही है बस जुनूनी बनिए ।
आपको यह पोस्ट कैसी लगी ? Please  tell .

गुरुवार, 10 दिसंबर 2015

Magical tips for mains

अक्सर जब हमें exam देना होता है हमें बहुत घबराहट होती है । ऐसा लगता है जैसे सब कुछ भूल गया हो। इस problem से निपटने के लिए इस टिप्स को अपनाये ।

सफलता के अचूक सूत्र
1. आप mains के matter को अनवरत लिखने बैठ जाये ।
2. इससे आपको confidence मिलेगा ।
3. साथ ही आपको लिखने की practice भी हो जायेगी ।
4 . बेहतर होगा आप उसी pen से लिखे जिससे आपको एग्जाम में लिखना है ।
5. speed में  लिखने की प्रैक्टिस करें ।


Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...