BOOKS

कृष्णा सोबती लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कृष्णा सोबती लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 7 दिसंबर 2017

Daar se bichhudi : A novel By Krishna Sobti

डार से बिछुड़ी : कृष्णा सोबती जी का एक नावेल 





कृष्णा सोबती जी को इस साल (2017 ) ज्ञानपीठ अवार्ड दिया गया है। काफी पहले उनके कुछ नावेल पढ़े थे पर समझ न आये , वजह उनकी पंजाबी मिश्रित हिंदी। मुझे कुछ कुछ मित्रों मरजानी का कथानक याद भी है।  

आईएएस मैन्स के लिहाज से भी कृष्णा जी काफी महत्वपूर्ण है। इस साल भी उन पर टिप्पणी  पूछी गयी थी।राजेंद्र यादव द्वारा सम्पादित एक दुनिया समानांतर में भी उनकी एक कहानी  ' बादलो के घेरे ' संकलित है।  

कल उनका चर्चित नावेल , डार से बिछुड़ी पढ़ा।  इसमें पाशो की कहानी है। पाशो , खत्री परिवार में जन्मी होती है पर सारा जीवन उसे भटकना पड़ता है , उसकी माँ शेखों के घर भाग जाती है , इसके चलते पाशो को उसके मामा , मामी बहुत तंग करते है। पाशो एक दिन घर छोड़ कर भाग जाती है , पहले शेखो के घर , फिर बूढ़े दिवान एक घर।  वहां उसे एक बच्चा होता है पर बूढ़े दीवान मर जाते है तो उस बूढ़े दीवान का भाई शोषण करता है और उसे बेच देता है। पाशो , अब जिस घर जाती है वहां पर एक बूढ़ा और उसके 3 बेटे होते है। मझला बेटा पाशो को महत्व देता है। इस दौरान चिलियाँ वाली लड़ाई (1849) शुरू हो जाती है , फिरंगी और पंजाबी लोगों के बीच। एक रोज मझला भी मारा जाता है। पाशो भटकती रहती है। अंत में , उसे उसका भाई , माँ मिल जाती है। तमाम संघर्ष , शोषण के बाद नावेल का सुखद अंत दिखाया गया है। नावेल पढ़ते समय मुझे यशपाल कृत दिव्या याद आया। दिव्या भी इस तरह भटकती और अंत में मारिश के साथ सुखद अंत होता है।  

( चित्र में कृष्णा जी का एक और नावेल ऐ लड़की का भी दिख रहा है। उसको भी पढ़ चूका जल्द ही उस पर भी लिखूंगा ) 

अशीष कुमार 
उन्नाव , उत्तर प्रदेश।  

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...