कॉल टू एक्शन सम्मेलन(27-28 अगस्त 2015)
यूनाइटेड नेशनल जनरल असेंबली के दौरान आयोजित होने वाली यूनाइटेड नेशन समिट टू अडॉप्ट दी पोस्ट 2015 डेवलपमेंट एजेंडा-2015 का प्रारम्भिक सम्मेलन था।
इसका आयोजन दिल्ली में किया गया।
भागीदार-
1.स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण मंत्रालय( भारत सरकार)
2. स्वास्थ्य मंत्रालय(इथियोपिया सरकार)
3.यूनिसेफ
4.बिल और मेलिंडा गेट फाउंडेशन
5.टाटा ट्रस्ट
6.यूएसएआईडी
इसका मुख्य उद्देश्य मातृत्व तथा शिशु मृत्यु दर को कम करना था। इसके लिए सभी राष्ट्रों के साथ भागीदारी को बढ़ाना, तकनीकों तथा प्रौधोगिकी का परस्पर एक दूसरे के साथ मिलकर प्रयोग करना।
इसमें भारत ने सभी राष्ट्रों को सहयोग करने के लिए कहा है भारत इससे पहले अपनी टेक्नोलॉजी को सार्क राष्ट्रों के साथ भी साझा कर चुका है।
सहस्र विकास से सतत विकास की तरफ एक बढ़ता कदम है।
इस सम्बन्ध में भारत द्वारा चलाये गए कार्यक्रम-
1.मिशन इंद्रधनुष
2.कायाकल्प योजना
3.विशेष नवजात देखभाल यूनिट (special newborn care unit)
4.मातृत्व तथा शिशु स्वास्थ्य ट्रैकिंग सिस्टम
5. स्वच्छ भारत मिशन
6.जननी सुरक्षा योजना
7.राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन
सम्मेलन में प्रमुख समझौते-
1.कॉर्पोरेट भागेदारी
2.स्वास्थ्य वित पोषण
3.नवाचार
4. समाजिक दायित्व
5.पोषण
6.सफाई के क्षेत्र में विस्तृत चर्चा की गई।
PART: 2 हरी सिगरेट वाला आदमी
PART: 2 हरी सिगरेट वाला आदमी