दोस्तों , आज एक मित्र ने सुबह मुझे message किया कि कुछ वैकल्पिक विषय के लिए टिप्स दू . वो uppcs का मैन्स लिखा था . मुझे जहाँ तक सुनने में आया है कि uppcs में इस बार बहुत कम नंबर मिले है . इस पोस्ट को लिखने से पहले ही बता दू uppcs या और कोई स्टेट का एग्जाम हो उसकी मार्किंग पैटर्न का कोई भरोसा नही है .
- optional subject में अच्छा स्कोर आये इसके लिए यह बहुत जरूरी है कि आप उस विषय में पूरी दक्षता रखते हो .
- आपके पास कुछ न कुछ नया होना चाहिए . आप यह भी कह सकते है कि कुछ सब्जेक्ट का कोर्स तो हमेशा एक रहता है तो नया क्या लिखा जाय. मेरा कहने का मतलब है आपकी प्रस्तुति , अन्य लोगो से अलग होनी चाहिए .
- इसके लिए आपको BASIC BOOKS पर ध्यान देना चाहिए . अक्सर लोग इस जगह मात खा जाते है .
- COACHING के NOTES भले कितने ही अच्छे और शार्ट क्यू न हो उनको पढ़ कर आप ज्यादा उम्मीद न करे क्यू कि सभी वही पढ़ते है और एक जैसा ही लिखते है .
- विषय में मास्टर बनने की कोशिस करे . हर पहलू पर विचार करे .
- हर रोज उस पर लिखने का अभ्यास करे .
- सभी टॉपिक कवर करे . सिलेक्टेड पढने से भी आप कमजोर रह जाते है .
- मेरे विचार में विषय कोई भी आपको उसको टॉपिक वाइज कम से कम ५ दफे पढना ही चाहिए .
- मैंने यह भी सुना है uppcs में कुछ सब्जेक्ट काफी अच्छा स्कोर देते है . यह एक फालतू की बकवास सी है . आप देखा देखी अगर अपने सब्जेक्ट बदल देते है तो समझ लीजिये आप गर्त में गये .
- जो भी चुने उसको हमेशा के लिए चुने . तभी आप मास्टर बन पायेगे . कुछ वक्त भले लगे पर जब आपकी सब्जेक्ट पर कमांड होगी आपका स्कोर भी लाजबाब होगा .
- Try to write answer everyday based on old year papers.
- Be a master in language . No matter you are from Hindi medium or English medium , just become expert.
- If you have opportunity , try to check you answer by your seniors , mentor , teacher. ( you can send me on my email- ashunao@gmail.com or your can post your answer in comment. )
- Try to get IGNOU material on your subject. In my view , those are best notes.
- When you write your answer in exam hall , be specific , to the point.
- Do not write waste things , due to this sometimes examiner become irritated.