BOOKS

ias 2017 pre tips लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ias 2017 pre tips लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 25 फ़रवरी 2017

IAS 2017 & UPPCS 2017 : COMPREHENSIVE PREPARATION



      प्रिय दोस्तों , रण भेरी बज चुकी है।  आईएएस और PCS दोनों एग्जाम की नोटिस एक ही दिन यानि 22  तारीख को आ गयी है।  आशा है आप सभी ने फॉर्म भर दिया होगा और चैलेंज स्वीकार कर लिया होगा।  वास्तव में इन एग्जाम की तैयारी करना अपने आप में एक कहानी होती है।  एक मजेदार वाकया बताता हूँ अपने एक मित्र , इस एग्जाम में लोअर रैंक में सफल हो चुके है। आगे के लिए अभी जूझ रहे है।  जिस दिन नोटिस आया उस दिन उनकी टिप्पड़ी थी " चलो एक साल फिर अपनी पेलवाते है " भाषा पर न जाये तो वास्तव में बहुत यथार्थ बात कही  थी।  जो इसकी तैयारी करता है वही जानता है कि झेलना क्या होता है।  

इस बार के रिजल्ट बहुत खराब रहा कम से कम हिंदी और क्षेत्रीय भाषा में।  पिछली बार कम से कम १५ से २० लोग परिचित इंटरव्यू देने वाले लोग इस बार बाहर हो गए।  मेरी समझ और सोच यह कहती है कि  इंग्लिश मीडियम ने GS में अच्छी लीड ली होगी।  खैर , छोड़ो अब आगे की बात सुनो।  
इसे लास्ट एटेम्पट मान कर एग्जाम दो।  मेरे एक साथी के अनुसार अगले से २ एटेम्पट कम कर दिए जाने की योजना है यानी पहले की तरह ४ / ७/जब तक AGE तब तक  प्रयास दिए जायेंगे। इस सुनी सुनाई बात से बस एक ही बात समझानी है कि इस बार अपनी सारी ताकत झोक दो।  

पोस्ट का शीर्षक पर ज्यादा ध्यान न दे। आईएएस पर ही फोकस करे।  


  1. सबसे पहले फॉर्म जल्दी से भर दे। ताकि दिमाग में लोड पड़ना शुरू हो जाये।  
  2. PRE के लिए विज़न की कर्रेंटली मैगज़ीन पढ़े। इस लिंक से डाउनलोड कर hindi_magazine सकते है। 
  3. कम से कम जून २०१६ से पढ़े।  
  4. इकनोमिक सर्वे हिंदी में ले। सॉफ्ट कॉपी यहाँ से डाउनलोड कर सकते है। HINDI ME ECONOMIC SURVERY 2016-17 
  5. इन दोनों चीजो को पढ़े मत , चाट जाईये।  यानि एक एक शब्द पर धयान दे।  
  6. करंट पर जोर दे पर ट्रेडिशनल को भूले मत।  
  7. भूगोल & HISTORY  NCERT से पढ़े।  
  8. लक्ष्मीकांत भी रटनी है।  
  9. OLD UPSC पेपर भी सॉल्व करे।  
  10. इन दिन कई कोचिंग की PRE की टेस्ट सीरीज ऑनलाइन मिल जाती है।  
  11. अच्छा होगा इन्हें आप प्रिंट करा ले साथ ही OMR भी ले।  इन्हें मक्सिमम सॉल्व करे।  


COPY RIGHT - ASHEESH KUMAR . 

शनिवार, 29 अक्टूबर 2016

How to prepare IAS 2017 pre


प्रिय दोस्तों , ias 2017  के लिए कुछ बातें नोट कर ले ।
1 नोटिस 22 फ़रवरी 17 को आएगी ।
2 फॉर्म 17 मार्च तक / को भरे जायेंगे ।
3  pre एग्जाम 18 जून 17 को होगा 
4 mains 28 ऑक्टूबर से शुरू होगा ।

सभी लोग अपना अपना mains के लिए subject चुन ले ।
पहले last years के पेपर देखे ।
सब्जेक्ट वही ले जो आप हैंडल कर सके ।
अभी दिसंबर तक अपना ऑप्शनल पढ़ते रहे ।
हो सके तो नोट्स भी बना डाले ।
जनवरी से ias pre 2017 के लिए पढ़ना suru करना ।
जरूरी बाते मैं समय समय पर share  करता रहूंगा ।

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...