BOOKS

योजना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
योजना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 31 अगस्त 2018

letter


योजना का सामाजिक सशक्तिकरण पर क्रेन्द्रित अगस्त 2018 का रोचक अंक मिला। हमारे समाज के समुचित उत्थान के लिए यह सबसे जरूरी है कि समाज की कमजोर कड़ी पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाय। देखा जाय तो महिलाएं , बच्चे , दिव्यांग व बुजुर्ग समाज के सबसे भेद्य कड़ी है। वर्तमान सरकार ने इन वर्गों के समावेशी विकास हेतु कई महत्वपूर्ण योजनाओं यथा प्रधानमंत्री जन धन योजना , सुगम्य भारत अभियान , प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की शुरुआत की है। इनके जरिये हम समावेशी विकास हासिल कर सकेंगे जोकि सामाजिक सशक्तिकरण की नींव माना जाता है। वस्तुतः तेज विकास के तब तक कोई मायने नहीं है जब तक हम विकास के लाभ को समाज के हाशिये पर खड़े लोगों तक न पहुंचा सकें। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी ने भी हमेशा इसी बात पर जोर दिया है कि सबका साथ , सबका विकास। योजना के इस अंक में समाजिक सशक्तिकरण के लिए जरूरी कई पहलुओं पर रोचक , सारगर्भित जानकारी मिली। तमाम शोधपरक लेखों से सुसज्जित यह अंक संग्रहणीय बन पड़ा है।  

आशीष कुमार , उन्नाव , उत्तर प्रदेश।  

गुरुवार, 17 जनवरी 2013

HOW TO CONTINUE YOUR PREPARATION IN HINDI WORKING IN NON HINDI STATE



              अगर आप गैर हिन्दी भाषी राज्य में JOB कर रहे हो तो हिन्दी की सामग्री  (HINDI MATERIAL)मुश्किल से मिल पाती है। अगर सौभाग्य से आप के शहर में कोई कोई ऐसा विक्रेता है भी तो आप नियमित तौर पर वहा जा नही सकते। योजना(YOJANA),कुरूक्षेत्र जैसी मूलभूत पत्रिकायें आपको शायद की मिल सकें। इस लेख में उक्त समस्याओं से निपटने के लिये कुछ सुझाव प्रस्तुत है। यह लेख उन मित्रों के लिये भी समान रूप से सहायक होगा जो दूर दराज के परिवेश में रह है। जहाॅ तैयारी का न तो महौल है न ही सहायक सामग्री की उपलब्धता।


1. सर्वप्रथम आप योजना , कुरूक्षेत्र का कोई अंक खरीदे। उसमे सदस्यता फार्म (SUBSCRIPTION FORM )  मिल जायेगा। आप ने निश्चित ही इसे देखा होगा पर शायद ही आपने विचार किया हो यह आप की एक बडी समस्या का हल है। क्योंकि इसे भरना बहुत उलझन भरा लगता है साथ भी यह डर लगता है पता नही समय से डाक से पत्रिका मिल भी सकेगी। दोस्तों , इसको आप भर कर पास के डाकघर(POST OFFICE) चले जाइये। 100 रू का पोस्टल आर्डर लीजिये। वछित जानकारी भर कर भेज दीजिये। दूसरे या तीसरे माह से आप के ये पत्रिकायें घर पर प्राप्त होने लगेगीं। 


2. अगर आप की साहित्य में अभिरूचि है तो आप इस सूची में आजकल पत्रिका को भी शामिल कर लीजिये। प्रकिया पूर्व जैसी ही है। तीनों पत्रिकायें  भारत सरकार के प्रकाशन विभाग (PUBLICATION DIVISION) से निकलती है । इनका मूल्य सामग्री की तुलना में नगण्य है। तीनों ही पत्रिकाओं का घर पर पाने का स्वानुभव है। बहुत ही अच्छा महसूस होता है नयी पत्रिका को पाकर। 


3. विज्ञान प्रगति को भी ऐसे मगा सकते है  इनको मगाॅना इस मायने में आसान है क्योकि ये पोस्टल आर्डर (POST ORDER) को स्वीकार करती है जिसको बनवाने में सिर्फ 5 मिनट लगते है।

4. इसको साथ ही आप इण्टरनेट से भी बहुत सा मैटर डाउनलोड कर सकते है। बहुत जल्द आपको मैं इसके बारे में बताउॅगा। मेरी एक सलाह है आप डाउनलोड की हुई सामग्री को हार्ड कापी में ही  पढे। 

5. आप कही भी जाॅब कर रहे हो समय निकाल कर दिल्ली के मुखर्जी नगर का चक्कर लगाते रहे। इलाहाबाद में भी आप को न्यूनतम दामों में सिविल सेवा की हिन्दी में प्रमाणिक सामग्री मिल जायेगी। दिल्ली में आप को कुछ नामचीन कोचिग संस्थानों के नोटस की कापी आसानी से मिल जायेगी।


6. आज के दौर में इण्टरनेट के माध्यम से भी आप हिन्दी में नामचीन पुस्तके मगाॅ सकते है। यह सब बहुत आसान है। सबसे अच्छी बात यह है कि आप को भुगतान HOME DELIVERY    के बाद करना है। 

आपको ये पोस्ट कैसी लगी ? कृपया टिप्प्णी करना न भूले।  आप  धन्यवाद 

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...