डिअर फ्रेंड्स इतिहास बहुत ही रोचक scoring subject है। मुझे history में गहरी अभिरुचि रही है ।
काफी दिनों से history के लिए book लिस्ट की माँग की जा रही थी आज इस बारे में ।
1 मैंने ncert books के बारे में देर से जाना पर आप देर मत करे । पहले ncert से ही history पढ़े ।
2 इससे आपका basics तैयार होगा । 9 से 12 कक्षा की बुक्स सबसे महत्वपूर्ण है ।
3 प्राचीन भारत के इतिहास के लिए jha श्रीमाली की बुक k.c. श्रीवास्तव की बुक्स अच्छी है हलाकि kc बहुत बड़ी है पर फैक्ट के लिए सबसे अच्छी ।
3 मध्यकालीन भारत के लिए हरिश्चंद्र वर्मा की बुक्स सतीश चन्द्र की बुक्स सबसे अच्छी लगी
4 आधुनिक भारत में बहुत सी बुक्स है । विपिन चंद्र ,b.l. grover , सुमित सरकार राम लखन शर्मा की बुक्स बहुत अच्छी है । सुमित सरकार की आधुनिक भारत नाम से बुक आती है यह मेरी सबसे पसन्दीदा बुक रही है । इसको पढ़ कर आपको नई इतिहास दृष्टी मिलेगी ।
5 विश्व इतिहास में बक्शी का नाम सबसे ज्यादा है । अखिल मूर्ति की भी अच्छी बुक अच्छी है । मानिक लाल गुप्त की कम चर्चित पर बहुत सटीक किताब विश्व् इतिहास पर आती है । अगर मिल सके तो जरूर देखे ।
6 आजादी के बाद भारत के इतिहास के लिए विपिन चंद्र और रामचंद्र गुहा की बुक हिंदी में आती है ।
7 इनके अलावा आप स्प्रेक्टम की बुक ले सकते है ।