BOOKS

history book list in hindi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
history book list in hindi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 23 दिसंबर 2015

Grand Book list of history for ias ~ pcs preparation

डिअर फ्रेंड्स इतिहास बहुत ही रोचक scoring   subject है। मुझे history में गहरी अभिरुचि रही है ।
काफी दिनों से history के लिए book लिस्ट की माँग की जा रही थी आज इस बारे में ।  
1  मैंने ncert books के बारे में देर से जाना पर आप देर मत करे । पहले ncert से ही history पढ़े ।
2 इससे आपका basics तैयार होगा । 9 से 12 कक्षा की बुक्स सबसे महत्वपूर्ण है ।
3 प्राचीन भारत के इतिहास के लिए jha श्रीमाली की बुक  k.c. श्रीवास्तव की बुक्स अच्छी है हलाकि kc  बहुत बड़ी है पर फैक्ट के लिए सबसे अच्छी ।
3 मध्यकालीन भारत के लिए हरिश्चंद्र वर्मा की बुक्स सतीश चन्द्र की बुक्स सबसे अच्छी लगी
4 आधुनिक भारत में बहुत सी बुक्स है । विपिन चंद्र ,b.l. grover , सुमित सरकार  राम लखन शर्मा की बुक्स बहुत अच्छी है । सुमित सरकार की आधुनिक भारत नाम से बुक आती है यह मेरी सबसे पसन्दीदा बुक रही है । इसको पढ़ कर आपको नई इतिहास दृष्टी मिलेगी ।
5  विश्व इतिहास में बक्शी का नाम सबसे ज्यादा है । अखिल मूर्ति की भी अच्छी बुक अच्छी है । मानिक लाल गुप्त की कम चर्चित पर बहुत सटीक किताब विश्व् इतिहास पर आती है । अगर मिल सके तो जरूर देखे ।
6  आजादी के बाद भारत के इतिहास के लिए विपिन चंद्र और रामचंद्र गुहा की बुक हिंदी में आती है ।
7 इनके अलावा आप स्प्रेक्टम की बुक ले सकते है । 

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...