प्रिय दोस्तों , आपने ने बहुत बार मुझसे वैकल्पिक विषय के बारे में पूछा है। मैंने बहुत से लोगो को हिंदी साहित्य के लिए बोला पर कुछ लोगो को यह कठिन लगता है। इसलिए आज आपके लिए एक बहुत अच्छे सब्जेक्ट के बारे में बताने जा रहा हूँ। यह आईएएस के लिए सबसे लघु सब्जेक्ट माना जाता है . यह सब्जेक्ट है दर्शन शास्त्र . यह लेख मेरे एक मित्र के दिए गये सुझाव के आधार पर लिखा गया है . वह आईएएस के कई मैन्स लिख चुके है तथा १ इंटरव्यू भी दे चुके है . जल्द ही वह सफल भी होंगे ऐसी मुझे आशा , विश्वास है . हमारे पाठको के लिए यह सुविधा भी है कि वह उनसे आईएएस से जुडी टिप्स के लिए मेल भी कर सकते है . उनका मेल मै लेख के अंत में उपलब्ध करा दूंगा .
दर्शन शास्त्र
- पहला पेपर - १. भारतीय दर्शन २. पाश्चात्य दर्शन
- दूसरा पेपर - १. सामाजिक राजनीतक दर्शन २. धर्म दर्शन
- अन्य विषयों की तुलना में छोटा पाठ्यक्रम लेकिन विषय वस्तु पर गहराई आवश्यक है .
- अच्छे नंबर लाने के लिए अभ्यास बहुत जरूरी है .
- सभी दर्शनों का तुलनात्मक अध्यन जरूरी है .
- भारतीय दर्शन की पाश्चत्य दर्शन से तुलना करने का अभ्यास जरूरी है .
- भारतीय दर्शन में कई संस्कृत के श्लोक अगर लिख दिए जाये तो अंक बहुत ही उम्दा मिलते है .
- कुछ टॉपिक एक बार पढने से शायद समझ में न आये पर धीरे धीरे आपको ज्ञान होने लगता है .
- इस विषय को दोबारा याद करने में सबसे कम समय लगता है .
- इस विषय को लेने से , इसमें दक्ष होने से आप में तार्किकता आती है जिसका लाभ निबंध , अन्य पेपर भी पढ़ता है .
जरूरी किताबे
- भारतीय दर्शन की रुपरेखा - H. P. SINHA
- पाश्चत्य दर्शन - याकूब मसीह
- समकालीन पाश्चत्य दर्शन - बी. के. लाल
- धर्म दर्शन - वेद प्रकाश वर्मा
- सामाजिक राजनीतक दर्शन - ओ.पी. गाबा
- पंतजलि या इग्नाइटेड माइंडस के प्रिंटेड नोट्स
दोस्तों , हिंदी माध्यम के लिए कुछ सबसे अच्छे विषयों में एक दर्शन शास्त्र के लिए जरूरी टिप्स और बुक्स आपको कैसी लगी बताना जरुर . जिन लोगो को आईएएस / दर्शन शास्त्र से जुडी अन्य कोई हेल्प चाहिए तो आप इस kundanex@gmail.com पर कॉन्ट्रैक्ट कर सकते है .