नोटबंदी के १ साल
नोटबंदी के एक साल पूरे हो गए है। इतना समय किसी योजना का सटीक विश्लेषण करने के लिए काफी होता है। नोटबंदी के लाभ और हानि को लेकर विद्वान एक मत नहीं है। नोट बंदी के होने वाले लाभों में सबसे महत्वपूर्ण से कुछ कर-आधार का बढ़ना , बैंको के पास काफी मात्रा में पूंजी जमा होना , कर अनुपालन की दर बढ़ना को माना जा सकता है। निश्चित ही इन बिंदुओं के आधार पर नोटबंदी का कदम भारत की इकोनॉमी के लिहाज से काफी लाभदायक रहा है। आयकर विभाग के पास बहुत विशाल मात्रा में डाटा इकठ्ठा हो गया है जरूरत है उसका सही विश्लेषण कर, कर चोरी करने वालो को पकड़ना और उनको सख्त सजा देना। आयकर विभाग प्रोजेक्ट इनसाइट जैसी योजना के जरिये बड़ी लगन से जुटा है।
अगर नोटबंदी के दूसरे पहलू की बात की जाय तो नोट छापने की लागत , लगभग 99 प्रतिशत नोटों का वापस आना दिखलाता है कि इस कदम के काफी उद्देश्य पूरे न हुए। नोटबंदी भारत के असंगठित क्षेत्र के लिए बेहद घातक रही है। बहुतायत छोटी फर्म बंद होने की कगार में आ गयी। इसका असर बेरोजगारी पर पड़ा साथ ही कृषि पर दबाव भी बढ़ा। चूँकि कृषि , उद्योग अन्योन्याश्रित होते है इसके चलते भारत की विकास दर निम्नतर स्तर पर आ गयी है। उम्मीद की जा रही थी कि भारत 2017 में लगभग 9 प्रतिशत की दर से विकास करेगा पर यह 5.7 प्रतिशत पर ही आगे बढ़ रहा है। डिजिटल पेमेंट के लिए कई तरह के कदम यथा भीम एप , प्रोत्साहन जैसे लकी ग्राहक योजना आदि के बावजूद इसका प्रचलन उम्मीद से कम हो रहा है। शुरू के दो महीनों की तेजी को छोड़ दे तो भारतीय , डिजिटल पेमेंट के लिए अनिच्छुक दिखते है।
समग्रतः नोटबंदी के 1 साल बाद भारत अपनी पूर्ण क्षमताओं के बावजूद भले ही कई तरह की चुनौतियों से जूझ रहा है पर भारत की इकोनॉमी असंगठित से संगठित होने की ओर तेजी से बढ़ रही है। उम्मीद की जानी चाहिए कि यह भारत में समावेशी विकास में सहायक होगी।
आशीष कुमार
उन्नाव , उत्तर प्रदेश।